Dag dhabbe htane ke liye kon sa face wash achcha hai
स्किन काफी सेंसिटिव पार्ट होता है, इसलिए इसका ध्यान भी हम सबसे ज्यादा रखते हैं और इस पर स्कीनकेयर प्रोडक्ट का उपयोग भी काफी सोच समझ के करते हैं ताकि हमारे स्किन को किसी प्रकार की एलर्जी वगेरा का सामना न करना पड़े।
स्पाॅटलेस और दाग धब्बों से रहित स्किन किसे नहीं चाहिए? आजकल तो कोरियन ग्लास स्किन का भी काफी ट्रेंड है। हर कोई उनके ग्लास स्किन का राज जानना चाहता है, लेकिन उनके राज़ का तो पता नहीं हम आपको कुछ ऐसे facewashes जरूर suggest कर सकते हैं जो आपके स्किन को बिल्कुल क्लीयर, स्पॉटलेस और दाग धब्बों से फ्री रखेगा।
हालांकि फेस वॉश चुनने में आपका स्किन टाइप और उनकी जरूरतें भी काफी मायने रखती है तो आप नीचे बताये गए फेस वॉश का इस्तेमाल तभी करें अगर वो आपके स्किन टोन के लिए सही हो और आपके लिए suitable हो।
फेस वॉश को डेली यूज़ में शामिल करने से पहले एक बार अपनी स्किन पर उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आप भी अपनी स्किन के दाग धब्बों से परेशान है और उनके लिए किसी suitable फेस वॉश की तलाश में है तो ये अर्टिकल आपके लिए है। आपको ओवरऑल कुछ टॉप facewashes के बारे में बताया जायेगा जो स्पॉटलेस स्किन के लिए बेस्ट है।
Table of Contents
Toggleदाग धब्बें हटाने के लिए टॉप 6 फेस वॉश
1. Cetaphil Daily Facial Cleanser
अगर आपका स्किन टाइप नॉर्मल से ऑयली के बीच में आता है तो ये फेस वॉश आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये फेस वॉश अच्छा माना जाता है।
ये एक डेली क्लींजर है और इसमें मुख्य तौर पर glycerine, Vitamin B3 & B5 का इस्तेमाल किया गया है जो स्किन को गहरी रूप से क्लीन करता है और उसे हेल्थि भी रखता है।
देखा जाए तो इसका टेक्स्चर जेल के फॉर्म में है, हालांकि अगर आपने cetaphil के प्रोडक्ट पहले यूज़ किये हैं तो आपको पता होगा इनके प्रोडक्ट में आपको फोम नहीं मिलता है। ये क्लींजर आपके चेहरे की सभी impurities को एक ही वॉश में रिमूव कर देता है। और अगर आपको pores या दाग धब्बों की समस्या है तो इसके रेगुलर उपयोग से वो भी कम होने लगता है।
Impurities को रिमूव करने के साथ-साथ ये क्लींजर आपके फेस हो हाईड्रेट करता है और आप इसके उपयोग से अपने makeup को भी रिमूव कर सकते हैं।
इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला आपके स्किन के लिए बिल्कुल सेफ और फायदेमंद है। क्योंकि ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है तो इसका फ्राग्रेंस नहीं है और इसमें paraben जैसे हानिकारक पदार्थ का उपयोग भी नहीं किया गया है।
2. Garnier Skin Naturals Light Complete Face Wash
ये एक फेयरनेस फेस वॉश है जिसका उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। खास कर के अगर आपका स्किन ऑयली है या एक्ने प्रोन है तो आपके स्किन टाइप के लिए ज्यादा suitable है।
इसमें मुख्य तौर पर Vitamin C और Lemon yuzu का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों इंग्रेडिएंट्स स्किन में इंस्टेंट ग्लो और फेयरनेस लाने का काम करता है।
अगर बात करें इस फेस वॉश के टेक्स्चर कि तो जेल के फॉर्म में होता है और इसमें एंटी oxidants प्रोपर्टी भी है जो आपके फेस के दाग धब्बों को भरने में मदद करेगा।
ये फेस वॉश exfoliation के लिए काफी सही है। इसकी मदद से आपकी स्किन बिल्कुल फ्रेश सी लगती है, impurities की वजह से चेहरा dull हो जाता है।
मगर इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आपके फेस में इंस्टेंट brightening आयेगी। आप इसका डेली उपयोग कर सकते है और क्योंकि ये सभी स्किन टाइप के लिए है तो इसे अपने डेली स्कीनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
हालांकि अगर आपको लेमन से एलर्जी है या आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसे साइड इफेक्ट होने की संभावना है।
इसे भी पढें: Garnier Light Complete Fairness Face Wash in hindi: प्राकृतिक चमक और ताजगी का अनूठा समाधान
3. Aroma Magic Neem & Tea Tree Face Wash
अगर आपका स्किन टाइप ऑयली या एक्ने प्रोन है तो ये फेस वॉश आपके लिए बेस्ट होगा। इसमें किसी भी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
तो अगर आप किसी ऐसे फेस वॉश की तलाश में है जिसमें कम केमिकल का इस्तेमाल किया गया है और नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हो तो आप Aroma के इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें Niacinamide, एलोवेरा, नीम ऑयल और टी ट्री एसेंशियल ऑयल है जो आपके स्किन के लिए काफी एफेक्टिव है। इस फेस वॉश के उपयोग से आप अपने चेहरे को deeply clean कर सकते हैं। इसके साथ अगर आप एक्ने और पिंपल जैसी समस्या से डील कर रहें हैं तो इसके मदद से वो भी खत्म हो जायेगा।
दाग धब्बों और blackheads जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाने में मदद करता है। अगर आपको किसी प्रकार का स्किन इरीटेशन है तो इस फेस वॉश को ऐसे फॉर्मूला की मदद से बनाया गया है जो आपके स्किन में soothing इफेक्ट लाता है।
इन सब के अलावा इस फेस वॉश में paraben और alcohol जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है।
अगर आपका सेंसिटिव स्किन है तो भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें किसी आर्टिफिशियल और केमिकल वाले फ्राग्रेंस का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
4. Biotique Papaya Deep Cleanse Face Wash
Biotique के इस फेस वॉश में नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, तभी ये exfoliation के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस फेस वॉश में काफी नैचुरल एक्स्ट्रैट फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है और इस फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं।
ये फेस वॉश आपकी स्किन को काफी गहराई से साफ करता है, सभी impurities को रिमूव करता है और डेड सेल्स को भी रिमूव करता है ताकि आपका चेहरा बिल्कुल हेल्थि और यंग लगे।
इसके साथ ही अगर आपको दाग धब्बों की चिंता है तो ये फेस उसके लिए भी काफी सही है, skin pores को भी क्लीयर कर देता है। तो Biotique के इस फेस वॉश का इस्तेमाल आप डेली कर सकते है।
वहीं बात करूँ इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें पपाया के साथ नीम और हल्दी भी है जो आपके स्किन को फ़ायदा देने में मदद करेंगे।
अगर आप किसी आयुर्वेदिक स्कीनकेयर प्रोडक्ट की तलाश में है तो एक ट्राई इस फेस वॉश को जरूर दें। इसमें केमिकल फॉर्मूला का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ये फेस वॉश आपके स्किन टोन में निखार लाने का काम करता है, अगर एक्ने जैसी समस्या है तो उससे भी छुटकारा दिला देता है, धूप की वजह से स्किन में जो टैनिंग आ जाती है (सनटैन) उसको भी रिमूव करता है।
5. Neutrogena Oil Free Acne Face Wash
अगर आपका स्किन टाइप ऑयली या एक्ने प्रोन है तो Neutrogena का ये फेस वॉश आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इसे खास कर के ऐसे ही स्किन टाइप वालों के लिए बनाया गया है। इस फेस वॉश को अल्कोहल फ्री फॉर्मूला से बनाया गया है और इसमें ऐसे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन को ड्राई नहीं होने देंगे।
इस फेस वॉश को लगाने से आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव हो जाता है जो पिंपल को बढ़ावा देने का एक मुख्य कारण है।
इसके अलावा ये फेस वॉश आपके चेहरे को deeply क्लीन कर देता है, आपके हर एक स्किन पोर को अच्छी तरह से साफ करता है ताकि आपको दाग धब्बों का सामना न करना पड़े।
इसमें फ्रूट एक्स्ट्रैट और salicylic acid है मुख्य तौर पर, अगर पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट चाहिए तो आप इसके ऑफिशियल साइट पर चेक कर सकते हैं।
इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूले हैं जो आपके स्किन को सुथिंग बना देंगे और उसे अच्छी तरह से नरिश भी कर देंगे। इसके साथ ये फेस वॉश आपको अपने चेहरे पर चिपचिपापन महसूस नहीं होने देगा क्योंकि इसका फॉर्मूला नॉन ऑयली है।
6. Plum Green Tea Pore Cleansing Face Wash
Plum का ये फेस वॉश ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद है। इसका glycolic acid आपके स्किन के सेल्स को डेड नहीं होने देता और जो पहले से डेड सेल्स पड़े हैं उनको तुरंत से रिमूव कर देता है, अगर रिमूव न किया तो स्किन dull हो जाती है। इसमें glycolic acid के साथ green tea और cellulose beads भी है।
ग्रीन टी के होने की वजह से आपका स्किन एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं से बचा हुआ रहेगा। इसके साथ ही चेहरे में जो भी एक्सेस ऑयल है, ग्रीन टी की वजह से वो भी कंट्रोल में रहता है। वहीं cellulose beads आपके स्किन के हर एक pore को deeply क्लीन करता है और आपके स्किन को सॉफ्ट रखने का काम करता है।
इस फेस वॉश को यूज़ करने का तरीका भी काफी सरल है, आप इसे अपने डेली स्कीनकेयर रूटीन में एड कर सकते हैं। एक दिन में कम से कम इस फेस वॉश का उपयोग दो बार करें ताकि इसका एफेक्टिव रिजल्ट आये।
तो ये थे टॉप 6 ऐसे facewashes जिसके उपयोग से आप अपने स्किन के दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं।
डेली यूज से पहले एक बार पैच टेस्ट करवा लें और इंग्रेडिएंट्स की जाँच भी करवा लें ताकि बाद में किसी प्रकार का कोई एलर्जी या reaction न हो।
ऊपर बताये गए सभी facewashes डेली यूज़ के लिए है और अगर एक बार आपके स्किन पर सूट कर गया तो आपको काफी फ़ायदा होगा इसका।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।