Garnier Serum benefits in hindi

चेहरे के लिए वरदान है ये टाॅप 6 गार्नियर सीरम-Garnier Serum benefits in hindi

Garnier Serum benefits in hindi

गार्नियर सिर्फ facewashes और haircoloring तक ही सीमित नहीं है, इसमें आपको स्कीनकेयर के अन्य प्रोडक्ट भी मिल जायेंगे और अगर बात स्कीनकेयर की कर ही रहे हैं तो serum को कैसे भूल सकते हैं।

फेस serum काफी मुख्य भूमिका निभाता है एक हेल्थि स्किन को पाने में। Serums को ले कर आपके मन में काफी सवाल भी होंगे खास कर के अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल करने जा रहे हो तो।

बहुत से लोग ऐसा भी करते हैं कि moisturizer का उपयोग करने के बाद serum का स्टेप स्किप कर देते हैं मगर दोनों को अगर कंपेयर करें serum में moisturizer के मुकाबले ज्यादा एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं। इसके साथ ही serum लिक्विड के फॉर्म में होता है जिससे serum को apply करने पर चेहरे में अच्छी तरह से मिल जाता है।
आपके स्किन के हर एक पोर में अच्छी तरह जाता है जो आपके डेड सेल्स को एक्टिव कर देता है जिससे आपका स्किन नैचुरेली ग्लो करता है और हेल्थि भी रहता है।

 इसलिए आज के अर्टिकल में हम गार्नियर के कुछ टॉप face serums के बारे में जानेंगे। इसमें भी आपको कई option मिल जायेंगे आप अपने स्किन टोन और प्रेफरेंस के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं।

टॉप 6 Garnier Serums और उनके फ़ायदें

1. Garnier Bright Complete Vitamin C Serum

अगर आपका चेहरा बाहर निकलने की वजह से बहुत ज्यादा dull हो गया या उसमें गंदगी आ गयी है तो आप गार्नियर के विटामिन सी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको इसका Vitamin C फेस वॉश का इस्तेमाल करना है, इसके बाद आपका चेहरा साफ हो जायेगा और serum apply करने से स्किन हाईड्रेटेड रहेगी।

ये anti-oxidant से भरा फेस serum को एक ही बार apply करने से आपके चेहरे पर brightness लाएगा। आपके चेहरे को साफ करने के साथ ही ये serum आपके स्किन से एक्ने मार्क और डार्क स्पॉट्स को भी रिमूव करता है।

गार्नियर के दावे के अनुसार मात्र तीन दिन में आपको इस serum के रेगुलर उपयोग का रिजल्ट आपके चेहरे पर दिखने लगेगा। अगर आप गार्नियर के इस Vitamin C Serum को अपने डेली स्कीनकेयर रूटीन में शामिल कर लेंगे तो आपको बिल्कुल कम effort में बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

इसके साथ ही इस serum को लगाने से आपको इंस्टेंट brightening इफेक्ट मिलेगा और इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स dermatologists द्वारा approved है और आपके स्किन के लिए भी सेफ है बिल्कुल।

इसमें vitamin c तो है ही, इसके साथ इसमें लेमन का भी एसेंस है जो आपके स्किन को फ़ायदा ही देगा।

ये serum भले ही लिक्विड फाॅम में आता है मगर इसका टेक्स्चर बिल्कुल भी ग्रीसी या चिपकु जैसा नहीं है और इसका टेक्स्चर आपके स्किन पर बिल्कुल भी हेवी नहीं लगेगा।

2Garnier Light Complete Vitamin C Booster Serum

ये गार्नियर का booster serum है जिसमें vitamin c का फॉर्मूला 30 गुना है। और इसके साथ इसमें भी lemon yuzu का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको इंस्टेंट ग्लो मिलता है।

गार्नियर का ये दावा है कि इस serum के इस्तेमाल करने भी भी 3 दिन में आपको फ़ायदा नज़र आने लगेगा। गंदगी की वजह से जो आपकी स्किन dull हो जाती है इस serum के उपयोग से चेहरे की सारी dullness रिमूव हो जायेगी और चेहरा फिर से ग्लो करने लगेगा।

इसके साथ ही अगर आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार के स्पॉट्स यानी दाग है तो ये serum धीरे-धीरे उसे भी कम करने लगता है। छोटे मोटे स्पॉट्स से लेकर डार्क स्पॉट्स और एक्ने मार्क को भी रिमूव कर देता है।

इस serum का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। लिक्विड फॉर्म में होने के बावजूद ये serum का टेक्स्चर बिल्कुल हल्का है और बिल्कुल भी ऑयली नहीं है जिससे चेहरे पर apply करने में बहुत जल्दी आपके स्किन के pores में मिल जायेगा।

इस serum को इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान है, आप इसे बड़ी आसानी से अपने स्कीनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इस serum के बेहतर फायदे के लिए आप गार्नियर का ही Light complete फेस वॉश और इसी का फेस क्रीम का इस्तेमाल करें।

3. Garnier Skinactive Hyaluronic Aloe Hydrating Serum

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये एक हाईड्रेटिंग serum है तो ज़ाहिर है ड्राई स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद होगा। क्योंकि इसमें hyaluronic acid, एलो वेरा और glycerine की फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है तो इसकी हाईड्रेटिंग प्रोपर्टी काफी स्ट्रॉंग है जो कि ड्राई स्किन वालों के लिए फायदेमंद होगी।

इस serum में vegan फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है और गार्नियर के अनुसार ड्राई के साथ ये serum सभी स्किन टाइप वालों के लिए suitable है और अगर आपका स्किन हाईड्रेटेड रहेगा तो स्किन में सॉफ्टनेस खुद ही आ जायेगी और हेल्थि भी हो जायेगा।

इसके साथ ही इस serum का स्किन को प्रोटेक्ट करने का लेयर काफी स्ट्रॉंग है, 10 गुना ज्यादा मजबूत है।

गार्नियर की बाकी serums की तरह इस वाले का भी टेक्स्चर काफी हल्का है तो इसे apply करने पर ये स्किन पर भारी भी नहीं लगेगा।

और इस serum में ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो moisture को स्किन में पकड़ के रखता है लंबे वक़्त तक।

4. Garnier Even & Matte Vitamin C Booster Serum

अगर आप डार्क स्पॉट जैसी समस्या से काफी परेशान है तो एक बार आपको गार्नियर के इस serum को ट्राई जरूर देना चाहिए। इस serum में मुख्य रूप से Niacinamide, Salicylic Acid और vitamin c का इस्तेमाल किया गया है। ये तीनों फॉर्मूला स्किन से डार्क स्पॉट्स को रिमूव करने में बहुत मदद करता है और चेहरे में ग्लोविंग इफेक्ट भी देता है।

गार्नियर के इस serum का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। खास कर के अगर आपका स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है तो जरूर इसका उपयोग करें।

इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला आपके स्किन के लिए सेफ है, सभी dermatologists द्वारा approved है। तो आप इस serum को अपने डेली स्कीनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

अगर बात करे इसके टेक्स्चर कि तो वो भी काफी हल्का है, बिल्कुल भी स्किन पे भारी सा महसूस नहीं होगा। हालांकि लिक्विड के फॉर्म में रहता है मगर स्किन के pores में बड़ी आसानी से घुल मिल जाता है।

इसके रेगुलर उपयोग करने से आपके स्किन में ग्लोविंग इफेक्ट आयेगा, आपका स्किन बिल्कुल ही सॉफ्ट और सप्पल हो जायेगा।

इसे उपयोग करने का तरीका भी काफी सरल है, इसके साथ ही आप इसका उपयोग दिन और रात दोनों वक़्त कर सकते हैं। तो अगर आप अपने डार्क स्पॉट्स से काफी परेशान है और बहुत से स्कीनकेयर प्रोडक्ट यूज़ कर के थक गए हैं तो इस serum को एक ट्राई जरूर दें।

5Garnier Skinactive AHA+BHA Charcol Serum

अगर आपका स्किन सेंसिटिव है तो आपको अपने स्कीनकेयर प्रोडक्ट को काफी देख के लेना पड़ता होगा ताकि बाद में आपको किसी प्रकार के एलर्जी और reaction का सामना न करना पड़े।

सेंसिटिव के साथ अन्य स्किन टाइप वाले लोग भी इसका उपयोग कर सकते हैं। गार्नियर का ये पहला चारकोल serum है, इसके साथ ही अगर आपका स्किन एक्ने प्रोन है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्योंकि इसमें Niacinamide + AHA + BHA है तो आपके स्किन के सभी एक्ने स्पॉट्स, blemishes और अन्य दाग-धब्बों को रिमूव करने में मदद करता है। इससे आपका चेहरा बिल्कुल smooth, क्लीयर और पहले से ज्यादा नैचुरेली निखरा हुआ लगता है।

AHA के होने की वजह से dull स्किन की exfoliation हो जाती है। BHA जो कि salicylic acid है वो आपके चेहरे से blemishes और गड्ढे को कम करने में मदद करता है। और Niacinamide आपके स्किन को soothe करने का काम करता है।

और आखिर में आता है चारकोल जो इसका मुख्य इंग्रेडिएंट है, इसके होने की वजह से स्किन के सारी impurities निकलती है और क्योंकि ये नैचुरल इंग्रेडिएंट है तो आपका स्किन भी हेल्थि रहता है।

6Garnier Bright Complete Night Vitamin C Serum

इसके पहले जितने भी serums बताये गए आप उनका उपयोग कभी भी कर सकते हैं मगर गार्नियर के इस वाले serum का उपयोग आपको केवल रात के वक़्त ही करना है।

इस serum में ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जो खासकर के रात के लिए ही है। आप जब भी रात में सोने से पहले आपका night स्कीनकेयर करे इस वाले serum को उसमें जरूर शामिल करें।

इस serum में 10% pure Vitamin C का फॉर्मूला है जिससे चेहरे पर ग्लोविंग इफेक्ट आयेगा और रात भर बड़े आराम से serum आपके स्किन के हर एक pore में अच्छे से जायेगा और सुबह उठते ही आप अपने स्किन पर  बेहतरीन रिजल्ट्स देख पायेंगे।

इसके साथ ही इस serum के उपयोग से आप अपने dull स्किन को ग्लोविंग और स्पॉटलेस बना सकते हैं। गार्नियर का ऐसा कहना है कि अगर आपको डार्क स्पॉट्स की समस्या है तो इस serum के पहले उपयोग से ही आपको रिजल्ट्स दिखना शुरू हो जायेंगे।

इस serum का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं और इसे उपयोग करने का तरीका भी काफी सरल है।

और आखरी में
तो ये थे गार्नियर के टॉप face serums, हालाँकि moisturizers की वजह से काफी लोग इसे ignore कर देते हैं मगर स्कीनकेयर रूटीन में इसे शामिल करना जरूरी होता है।

ये लिक्विड के फॉर्म में रहता है तो आपका क्रीम या moisturizer जिन स्किन pores में नहीं जा सकता, ये serum चला जाता है।

आप अपने स्किन प्रेफरेंस के हिसाब से इनमें से कोई सा भी ट्राई कर सकते हैं, सभी serums में बिल्कुल सेफ फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।

बाकी ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करे, नीचे कॉमेंट में अपने विचार व्यक्त करे और अपने दोस्तों के साथ भी इस अर्टिकल को जरूर share करें।

इसे भी पढें:

Garnier Vitamin C Serum Uses in hindi | ये है फायदे एवं उपयोग

Garnier Vitamin C serum in hindi इसके फायदे एवं रिव्यु

रुखी त्वचा करे ग्लो | Best Face Serum For Dry Skin in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart