Garnier Face Wash ke Nuksan

क्या गार्नियर फेस वाॅश हानिकारक है? जानें Garnier face Wash ke Nuksan

Garnier Face Wash ke Nuksan

जब भी आप गार्नियर के फेस वॉश या अन्य किसी स्किनकेयर प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते होंगे तो ज्यादातर आपको उस प्रोडक्ट के बारे में और उसके फायदों के बारे में ही ज्यादा अच्छे से बताया जाता है।

लेकिन ये जरूरी नहीं कि अगर आपको उस फेस वॉश से फ़ायदा हो रहा हो तो आपके दोस्तों को भी वही फ़ायदें होंगे। ऐसा न होने के बहुत से कारण है जिनमें मुख्य है आपके स्किन टाइप का सामान्य न होना और दूसरा हर स्किन की जरूरत एक सी नहीं होती।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम गार्नियर के फेस वॉश से होने वाली संभव नुकसान के बारे में जानेंगे तो अगर आप पहली बार गार्नियर के नीचे बताये गए facewashes में से किसी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें।

अगर नीचे बताई गयी साइड इफेक्ट से आपके स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो आप उस फेस वॉश को स्किप कर किसी दूसरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि गार्नियर के facewashes ऐसे आमतौर पर हानिकारक नहीं होते क्योंकि इसमें ऐसी फॉर्मूला का उपयोग नहीं किया जाता जिससे हमारे स्किन को किसी प्रकार की भारी समस्या का सामना करना पड़े।

मगर फिर भी जैसा कि आपको पता है हर प्रोडक्ट हर स्किन टाइप और लोगों पर सूट नहीं करता।

तो आज हम गार्नियर के कुछ ऐसे facewashes को देखेंगे जो काफी उपयोग में चल रहे है:

इसे भी पढें: Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Garnier Face Wash side effects in hindi

1. Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा कि ये vitamin c फेस वॉश है तो ज़ाहिर है इसका मुख्य काम स्किन में brightening और ग्लोइंग इफेक्ट देना ही होगा। ये Vitamin C face wash हालाँकि है काफी affordable और अगर आप स्कीनकेयर के मामले में नये हैं तो आप इससे शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है तो ये फेस वॉश आपके लिए फायदेमंद ही होगा लेकिन क्योंकि इसमें विटामिन सी है तो अगर ये इंग्रेडिएंट आपके स्किन में ज्यादा मात्रा में जाने लगा तो संभवतः आपको इसके नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढें: इंस्टेंट ब्राइटनिंग एवं ग्लोइंग स्कीन के लिए खास Garnier Bright Complete Vitamin C Gel Face Wash

गार्नियर ब्राइट कम्प्लीट विटामीन सी फेस वाॅश के नुकसान

  •  ये फेस वॉश ज्यादातर ऑयली स्किन टाइप वालों के लिए ही suitable है।
  •  बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें paraben जैसे हानिकारक पदार्थ का उपयोग किया गया है जो स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।
  •  इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आपके स्किन में इरीटेशन भी हो सकता है। खासतौर पर अगर आपका स्किन सेंसिटिव है तो आपका स्किन इरीटेट करेगा।
  •  रेडनेस, जलन और ड्राईनेस जैसी समस्या के फेस करने के ज्यादा संभावना है। अगर आपका स्किन पहले से ही ड्राई है तो इस फेस वॉश के उपयोग से संभावना है कि पहले से और ज्यादा ड्राई हो जाए खास कर के ठंड के वक़्त।
  •  इसमें फ्राग्रेंस भी है जो कि आमतौर पर अच्छा माना जाता है मगर कुछ लोगों को हल्के फ्राग्रेंस से भी बहुत एलर्जी होती है तो अगर आप भी इस कैटेगरी में आते हैं तो इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसान ही होगा।
  •  अगर ये फेस वॉश आपके स्किन पर सूट न करे तो स्किन से पिंपल रिमूव करने की जगह उल्टा आपको पिंपल दे देगा इसलिए खरीदने से पहले पैच टेस्ट जरूर करवा लें।

2. Garnier Pure Active Neem Face Wash

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसका मुख्य इंग्रेडिएंट नीम है जो कि नैचुरल है और स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। गार्नियर का ये फेस वॉश ऐसे तो स्किन को काफी तरीके से फ़ायदें देता है जैसे पिंपल और एक्ने को कंट्रोल करना, चेहरे को क्लीन करना और हेल्थि रखना।

लेकिन ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है। इसके साथ ही इसमें बेशक नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है मगर इसमें कुछ ऐसे केमिकल भी हैं जो किसी स्किन टाइप पर सूट न करे।

इसे भी पढें: Garnier Skin Naturals Pure Active Neem Face Wash के फायदे, नुकसान एव॔ इस्तेमाल

गार्नियर प्योर एक्टिव नीम फेस वाॅश के नुकसान

  •  ये सभी स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है। ज्यादातर ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन वालों को ही इसके उपयोग से फ़ायदा हुआ है।
  •  अगर आप किसी फोमिङ फेस वॉश की तलाश में हैं तो आप इस वाले फेस वॉश को स्किप कर सकते हैं क्योंकि इसका टेक्स्चर जेल के फॉर्म में आता है।
  •  देखा जाए तो इसमें बेशक नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इसके साथ ही इसमें SLES भी है जो स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।
  •  ऐसे आमतौर पर ये फेस वॉश आपके स्किन से पिंपल और एक्ने को रिमूव करने में हेल्प करता है लेकिन अगर ये आपके स्किन पर सूट नहीं किया तो इसका उल्टा हो सकता है।
  •  इस फेस वॉश का टेक्स्चर भी काफी स्लिप्पेरी और रनिंग है।
  •  इस फेस वॉश से स्किन के ड्राई होने की भी संभावना है और अगर आपको नीम से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।

3Garnier Skin Naturals Gentle Soothing Face Wash

अगर आपका स्किन टाइप भी नॉर्मल है तो आप गार्नियर के इस फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं। Orange fruit इस फेस वॉश का खास इंग्रेडिएंट है जो आपके स्किन में soothing इफेक्ट लाता है।

ऑरेंज के साथ इसमें आपको लेमन का एसेंस भी मिलेगा। कुल मिलाकर देखें तो इस फेस वॉश से आपको फ्रूटी स्मेल आयेगा।

हालाँकि इसके इतने फायदों के बाद, कुछ नुकसान भी है। तो अगर ये फेस वॉश आपके स्किन पर सूट न करे तो आपको नीचे बताये गए साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।

गार्नियर स्किन नैचुलर जेंटल सूथिंग फेस वाॅश के नुकसान

  •  ये सभी स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है, सिर्फ नॉर्मल स्किन वालों के लिए अच्छा है।
  •  इसमें फ्राग्रेंस है तो अगर आपको बिना फ्राग्रेंस वाली फेस वॉश चाहिए या आपको citrus खुशबू से एलर्जी है तो आपको नुकसान पहुँच सकता है।
  •  सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये फेस वॉश नुकसानदेह है, खासकर अगर आपको लेमन और ऑरेंज से एलर्जी हो तो।
  •  बेशक इसमें नैचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे लेमन और ऑरेंज का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इनके अलावा भी इसमें अन्य केमिकल फॉर्मूला का प्रयोग किया गया है जो स्किन के लिए अच्छे नहीं माने जाते।
  •  अगर आपका स्किन टाइप ड्राई कैटेगरी में आता है तो आपके लिए ये फेस वॉश अच्छा नहीं होगा। हालाँकि इसमें moisturizing प्रोपर्टी है लेकिन क्योंकि आपका स्किन पहले से ही ड्राई है तो ज्यादा संभावना है और ज्यादा ड्राई कर देने की।
  •  इसके साथ ही अगर आप इस फेस वॉश का उपयोग स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि blackheads और एक्ने को रिमूव करने के लिए कर रहे हैं तो आपके लिए नुकसान ही होगा क्योंकि इससे ये समस्याएं रिमूव नहीं होती।
  •  अगर बात करें इसके क्वांटिटी कि तो एक ट्यूब में काफी कम मात्रा होती है।

4Garnier Pure Exfoliating Face Wash

अगर हेल्थि स्किन चाहिए तो चेहरे को टाइम टू टाइम exfoliate करना चाहिए और आपको exfoliation के लिए बहुत से प्रोडक्ट या घरेलू उपाय मिल जायेंगे। अगर आपका स्किन टाइप combination से oily के बीच में आता है तो आप गार्नियर के इस exfoliating face wash का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये खास कर के इन्ही स्किन टाइप वालों के लिए बनाया गया है।

इस फेस वॉश में सोप फ्री फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है और ये अल्कोहल फ्री भी है। इस फेस वॉश का exfoliating एजेंट Eucalyptus leaf extract है।

इसकी सहायता से आपका स्किन काफी अच्छे से exfoliate होता है और जितने भी स्किन में डेड सेल्स है  वो सभी एक ही बार में रिमूव हो जाते जिससे चेहरा dull नहीं लगता। इतने सारे फायदों के अलावा भी इस फेस वॉश के कुछ नुकसान है जो नीचे बताया गया है।

गार्नियर प्योर एक्सफोलिएटिंग फेस वाॅश के नुकसान

  •  इस फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप के लोग नहीं कर सकते।
  •  अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो Eucalyptus leaf extract के अलावा इसमें बहुत सी केमिकल का इस्तेमाल किया गया है जो स्वाभाविक तौर पर स्किन के लिए अच्छा नहीं माना जाता।
  •  इसके साथ ही इसमें फ्राग्रेंस भी है। ऐसे आमतौर पर गार्नियर के प्रोडक्ट की स्मेल काफी pleasant रहती है मगर Eucalyptus की वजह से इस वाले की खुशबू लोगों को पसंद न आये इसकी ज्यादा संभावना है।
  •  क्योंकि इसमें फ्राग्रेंस है तो सेंसिटिव स्किन वाले इसका उपयोग न ही करें। इनके साथ ही अगर आपका स्किन केमिकल बर्दाश्त नहीं कर पाता है तो भी आपको इस फेस वॉश का उपयोग नहीं करना चाहिए वरना एलर्जी और reaction होने की संभावना है।
  •  केमिकल की वजह से ज्यादा संभावना है आपको इरीटेशन भी हो सकता है। जैसे चेहरे पर रेडनेस का आ जाना, इचिंग होना, स्पॉट्स आ जाना आदि।
  •  चेहरे पर सूट न करने पर आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे acne, blackheads और पिंपल जैसी चीजें हो सकती है।

और आखरी में
तो ये थे गार्नियर के टॉप 4  facewashes जो काफी commonly इस्तेमाल किये जाते हैं। जहाँ एक तरफ इनके कई फ़ायदें हैं तो वहीं दूसरी ओर इनके नुकसान भी है। हर स्किन टाइप पर एक समान स्कीनकेयर प्रोडक्ट सूट नहीं करता है इसलिए इतनी सारी variations भी हैं।

अगर फेस वॉश आपके स्किन पर सूट करे तभी इसे अपनी स्कीनकेयर रूटीन में शामिल करें वरना दूसरा कोई देखें।

खरीदने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करवा ले और इंग्रेडिएंट्स को चेक भी अवश्य कर ले। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारे पेज को सब्सक्राइब करें, नीचे कॉमेंट कर के बताये आपको इन चारों के अलावा और किस फेस वॉश के नुकसान के बारे में जानना है।

ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi

Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash in hindi | फायदे और नुकसान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart