Garnier Vitamin C Face Wash ke Fayde

गार्नियर फेस वॉश विटामिन सी लगाने से क्या होता है? Garnier Vitamin C Face Wash ke Fayde

Garnier Vitamin C Face Wash ke Fayde

Vitamin C स्कीनकेयर रूटीन में काफी अहम हिस्सा निभाता है। स्किन हमारा किसी भी टाइप का हो, विटामिन सी की जरूरत होती ही है। लेकिन ऐसे सीधे तौर पर तो इसे ले नहीं सकते तो स्किनकेयर प्रोडक्ट के माध्यम से लेते हैं।

Vitamin C के फॉर्मूला के साथ कई स्किनकेयर प्रोडक्ट आते हैं जैसे फेस वॉश, फेस क्रीम, serum. आप अपनी स्किन की प्रेफरेंस के हिसाब से इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गार्नियर विटामिन सी फेस वॉश के फ़ायदें

गार्नियर में फेस वॉश में विटामिन सी फॉर्मूला के तीन फेस वॉश हैं। आप अपने स्किन टाइप और उसकी जरूरत को ध्यान में रख कर उस हिसाब से फेस वॉश का चयन कर सकते हैं।

Vitamin C आपके स्किन की सभी impurities, एक्सेस ऑयल को deeply clean करता है जिससे आपके स्किन में brightening और ग्लोविंग इफेक्ट आता है। विटामिन सी फॉर्मूला में antioxidants प्रोपर्टी भी होता है जिससे स्किन में हीलिंग इफेक्ट भी आता है।

आपको मार्केट में Vitamin C Facewashes बहुत सी मिल जायेगी लेकिन गार्नियर के विटामिन सी फेस washr में सेफ इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। सभी फॉर्मूला dermatologists द्वारा approved है।

इसके साथ ही गार्नियर विटामिन सी फेस वॉश में किसी प्रकार के हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को कोई नुकसान पहुँचे।

ऐसे आमतौर पर ये आपके स्किन के लिए हेल्थि है लेकिन अगर आपको इसमें उपयोग किये गए किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो आप इन्हें स्किप कर सकते हैं।

1. Garnier Skin Naturals Bright Complete Anti-Acne Cleansing Foam

गार्नियर के इस क्लींजर को थ्री इन वन भी कहा जाता है क्योंकि ये सबसे पहले तो आपके स्किन को deeply क्लीन करता है जिससे स्किन में मौजूद एक्सेस ऑयल भी एक ही वॉश में रिमूव हो जाता है।

इसके बाद ये फेस वॉश आपके स्किन से उन bacteria को रिमूव करता है जिनकी वजह से आपको एक्ने होने की संभावना रहती है, और आखिर में इससे आपके फेस को brightening इफेक्ट मिलता है।

बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें मिनरल, salicylic acid, Vitamin C और लेमन एसेंस है। मुख्य तौर पर ये फेस वॉश इन चारों के फॉर्मूला पर based है लेकिन इसमें और भी अन्य इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिसकी पूरी लिस्ट आपको गार्नियर के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी।

अगर आप एक्ने और पिंपल जैसी समस्या से गुज़र रहे हैं तो एक बार गार्नियर के इस फेस वॉश को ट्राई जरूर दे। ये खास कर के इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए बनाया गया है।

गार्नियर स्किन नैचुरल ब्राइट कम्प्लीट एंटी-एक्ने क्लिजिंग फोम के फ़ायदें

  •  एक्ने प्रोन और ऑयली स्किन टाइप वालों के लिए ये फेस वॉश काफी फायदेमंद हैं। यहाँ तक ही इसे बनाया ही गया है सिर्फ इन सो स्किन टाइप को ध्यान में रखकर।
  •  चेहरे से गहराई से सभी impurities रिमूव करने के साथ एक्ने और पिंपल को भी होने से रोकता है।
  •  बाहर धूप और pollution की वजह से चेहरा dull हो जाता है लेकिन इस फेस वॉश के उपयोग से आप एक ही वॉश में चेहरे को साफ कर सकते हैं जिससे dullness दूर-दूर तक नज़र नहीं आता है और आपका स्किन हेल्थि लगने लगता है।
  •  क्योंकि ये vitamin c फेस वॉश है तो स्किन में brightening effects तो आयेगा ही। इसके साथ ही स्किन ग्लोविंग भी हो जायेगी।
  •  इसमें antioxidant भी है जो आपके स्किन को हर उस चीज़ से बचा कर रखता है जिससे आपके स्किन को डैमेज होने की संभावना है। Antioxidants एजिन्ग की समस्या और डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता है।
  •  एक्ने के साथ इस फेस वॉश की मदद से आप स्पॉट्स वगेरा भी रिमूव कर सकते हैं और आपके स्किन को क्लीयर कर उसमें से रेडनेस वगेरा रिमूव करता है।
  •  रेगुलर इसका उपयोग करने से आपके स्किन टेक्स्चर में भी सुधार आयेगा।

2. Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash

गार्नियर का ये Bright Complete Vitamin C Face Wash सभी स्किन टाइप वालों के लिए है और इसे खास कर के स्किन में brightening इफेक्ट के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसे लगाने से आपके चेहरे में इंस्टेंट ग्लो आता है, हालाँकि ये permanently आपके फेस पर नहीं रहेगा इसलिए आपको इसका उपयोग एक दिन में कम से कम दो बार करना चाहिए।

बात करे इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें किसी भी ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो आपके स्किन को नुकसान दे। मुख्य तौर पर इसमें लेमन एक्स्ट्रैट् और vitamin c का इस्तेमाल किया गया है। ग्लोविंग स्किन पाने के लिए ये दो इंग्रेडिएंट्स काफी आवश्यक है।

और क्योंकि इसमें लेमन और vitamin c है तो इस फेस वॉश के उपयोग से आप अपने स्किन की सभी impurities को एक ही वॉश में अच्छी तरह से बाहर निकाल सकते हैं। अगर आपको अपने स्किन में ओइलिनेस की शिकायत है तो इसके उपयोग से वो भी रिमूव हो जाता है।

जब भी हमारा स्किन बाहर के वातावरण के संपर्क में जाता है तो उसमें गंदगी हमारे चेहरे पे चिपक जाती है जिससे हमारा स्किन dull हो जाता है। अगर वक़्त रहते इसे क्लीन नहीं किया गया तो आपको बहुत सी स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे एक्ने, पिंपल, रेडनेस, स्पॉट्स, और एजिन्ग। ऐसे में अगर गार्नियर के इस vitamin c फेस वॉश का उपयोग करेंगे तो इन सब समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा।

गार्नियर ब्राइट कम्प्लीट विटामिन सी फेस वाॅश के फ़ायदें

  •  ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।
  •  इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स dermatologists द्वारा approved है। स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है और इसमें हानिकारक पदार्थ जैसे silicon, paraben और alocohol का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  •  इसके उपयोग से आपके स्किन में brightening इफेक्ट आयेगा और आपका स्किन नैचुरेली ग्लो करेगा। इसके साथ इसकी मदद से आप अपने स्किन की सभी impurities को रिमूव कर सकते हैं।
  •  अगर आपके स्किन में एक्सेस ऑयल के उत्पाद की समस्या है तो इसे उपयोग करने से वो कंट्रोल हा जायेगा और एक्सेस ऑयल की वजह से आपको एक्ने और पिंपल वगेरा भी हो जाता है तो जैसे ही ऑयल कंट्रोल होगा, एक्ने की समस्या होने की संभावना भी कम हो जायेगी।
  •  क्योंकि इसमें Vitamin C है तो स्किन को hydrate रखेगा काफी लंबे वक़्त तक और अगर आपका स्किन hydrated रहेगा तो हेल्थि भी रहेगा। Hydration की वजह से स्किन बेरिएर भी बैलेंसड् रहेगा और आपके स्किन टोन में सुधार भी आयेगा।
  •  ये एक जेल फॉर्म वाला फेस वॉश है, जिसमें ज्यादा फोमिग़ नहीं होती है। मगर इसका थोड़ा क्वांटिटी ही काफी है आपके स्किन को कवर करने के लिए।
  •  सनबर्न की वजह से अगर आपको कोई समस्या है जैसे व्रिंकलेस या झुर्रियाँ का आ जाना तो इस फेस वॉश के हेल्प से आप उन समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं।

3Garnier Men Turbo Bright Anti- Pollution Double Action Face Wash

गार्नियर का ये फेस वॉश जैसा कि आपका पता है है सिर्फ पुरुषों के लिए है।(best face wash for men) इसमें केवल vitamin c नहीं बल्कि चारकोल और क्ले भी है, तभी तो इसे double Action फेस वॉश कहते हैं।

इस फेस वॉश की सहायता से आप अपने चेहरे को deeply clean कर सकते हैं। Pollution की वजह से चेहरे में इतनी impurities आ जाती जिसकी वजह से आपका चेहरा dull हो जाता तो ऐसे में अगर आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल करेंगे तो एक ही वॉश को आपके चेहरे को गहरी तरह से साफ कर बिल्कुल क्लीयर स्किन देगा।

अब सवाल आता है कि का ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए suitable है? तो इसका जवाब है हाँ, सभी स्किन टाइप वाले चाहे ऑयली हो या ड्राई हो इसका उपयोग कर सकते हैं और क्योंकि इसमें Vitamin C है तो ज़ाहिर है इसे इस्तेमाल कर के आपके चेहरे पर brightening इफेक्ट आयेगी।

इसके साथ है ये फेस वॉश आपके स्किन पर प्रोटेक्टिंग लेयर की तरह काम करता है जो आपके स्किन को हानि पहुँचाने से बचाता है और हेल्थि रिजल्ट्स देता है। इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स भी काफी सेफ है तो आप इसका इस्तेमाल भी डेली कर सकते हैं।

और इसे कैरी करना भी काफी आसान है क्योंकि ये एक छोटे से ट्यूब में आता है जो आसानी से कहीं भी फिट हो जायेगा।

गार्नियर मेन टर्बो ब्राइट एंटी डलनेस डबल एक्शन फेस वाॅश के फ़ायदें

  •  ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।
  •  इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स हानिकारक पदार्थ जैसे silicon और paraben से फ्री है। मुख्य तौर पर इसमें चारकोल और आईसी क्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ vitamin c फॉर्मूला तो है ही।
  •  इसमें फ्राग्रेंस भी काफी डिसेंट है।
  •  इसमें ऐसे फॉर्मूला हैं जो आपके स्किन को गंदगियों और pollution से होने वाली स्किन से जुड़ी नुकसान से बचाते हैं।
  •  चेहरे को deeply clean करते हैं।
  •  Vitamin C की वजह से स्किन में ग्लोविंग इफेक्ट भी आता है।
  •  अगर आपको अपने स्किन में एक्सेस ऑयल की शिकायत हैं तो इसके उपयोग से वो भी कंट्रोल हो जायेगा जिसकी वजह से आपका स्किन रिफ्रेश हो जायेगा।
  •  इसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं और ये फेस वॉश काफी पॉकेट फ्रेंडली भी है।

फिलहाल गार्नियर में Vitamin C कैटेगरी में बस ये तीन फेस वॉश आते हैं। आप अपने स्किन टाइप और उसकी जरूरत के हिसाब से कोई सा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेस वॉश के अलावा आपको गार्नियर में vitamin c formula के अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट मिल जायेंगे, आप इन facewashes के साथ एक ट्राई उन्हें भी जरूर दें।

हालाँकि खरीदने से पहले एक बार फेस वॉश के पूरे इंग्रेडिएंट्स की जांच जरूर कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार का कोई पछतावा न हो। हमारी सलाह माने तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, ज्यादा आसान होगा। इसके अलावा अगर आपको फ्राग्रेंस फ्री फेस वॉश की तलाश है तो आप इसे स्किप कर सकते हैं।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव भी जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें जिन्हें इनकी जरूरत है। बाकी ऐसी है जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart