Garnier Vitamin C Face Wash side effects in hindi
अगर आप गार्नियर के विटामिन सी फेस वॉश का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो ये अर्टिकल आपके लिए हैं। बेशक इस फेस वॉश से आपके स्किन पर फ़ायदें होते हैं लेकिन अगर चेहरे पर सूट न करे तो आपको इसके साइड इफेक्ट का भी सामना करना पड़ सकता हैं।
साइड इफेक्ट भी सबको सामान्य तौर पर नहीं होता हैं, हर किसी को उनके स्किन टाइप के आधार पर होता हैं।
कभी किसी को severe यानी बिल्कुल हल्का साइड इफेक्ट होता है तो किसी के स्किन पे काफी गहरा असर पड़ता हैं। आपको कई प्रकार के स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
इसे भी पढें: क्या गार्नियर फेस वाॅश हानिकारक है? जानें Garnier face Wash ke Nuksan
ऐसे आमतौर पर Vitamin C face wash स्किन के लिए काफी अच्छा और हेल्थि माना जाता है क्योंकि विटामिन सी के होने की वजह से चेहरे पर ग्लो और brightening इफेक्ट आता है।
चाहे आपका कैसा भी स्किन टाइप हो, Vitamin C की जरूरत सबको होती है। वैसे तो गार्नियर के विटामिन सी फेस वॉश को कई फायदों की वजह से जानते हैं लेकिन अगर आपका स्किन सेंसिटिव है या इसमें उपयोग किये गए किसी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी है तो आपको इसे स्किप कर देना चाहिए वरना आपको इससे होने वाले साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए इस अर्टिकल में हम Garnier Vitamin C फेस वॉश से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
Toggle1. Garnier Skin Naturals Bright Complete Anti-Acne Cleansing Foam
अगर आपका एक्ने प्रोन स्किन है तो गार्नियर का ये फेस वॉश आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके रेगुलर उपयोग से आप एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
ये फेस वॉश ऐसे फॉर्मूला से बना है जो एक्ने के काऊस को रिमूव कर देता है और आपको क्लीयर स्किन देता है। लेकिन इस फेस वॉश के भी कुछ साइड इफेक्ट है जिनका सामना आपको करना पड़ सकता है अगर आपके स्किन पर ये सूट नहीं किया तो।
ये फेस वॉश मुख्य रूप से एक्ने पिंपल को रिमूव करने के अलावा एक्सेस ऑयल, clogged pores और स्किन में brightening इफेक्ट लाता है।
गार्नियर स्किन नैचुरल ब्राइट कम्प्लीट एंटी-एक्ने क्लिजिंग फोम के साइड इफेक्ट
- ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है। खासतौर पर ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए है।
- अगर चेहरे पर सूट न किया तो पिंपल को रिमूव करने की जगह और बढ़ा सकता है। कुछ लोगों को clogged pores ki समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिसमें पिंपल के साथ आपको blackheads और whiteheads की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
- स्किन में इरीटेशन, रेडनेस और स्पॉट्स होने की भी संभावना है।
- अगर इसमें उपयोग किये गए किसी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी है तो आपको अन्य समस्या भी हो सकती है।
- इसके साथ आपको hyperpigmentation की समस्या हो सकती है और अगर आपको पहले से ही चेहरे पर स्पॉट्स वगेरा है तो ये vitamin c फेस वॉश उसे और खराब बना सकता है।
- क्योंकि इसमें विटामिन सी है तो आपको फोटोसेंसिटिविटी का सामना करना पड़ सकता है। इसमें सनबर्न आता है तो अगर आपने संस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया तो आपका स्किन UV Rays के संपर्क में आ जायेगा।
2. Garnier Birght Complete Vitamin C Face Wash
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि ये फेस वॉश खास तौर पर स्किन में brightening इफेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Vitamin C के अलावा इसमें लेमन एक्स्ट्रैट् भी है जो चेहरे में ग्लोइंग इफेक्ट देने में मदद करता है।
इसके साथ ही इस फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। बाकी फेस वॉश की तरह गार्नियर का ये फेस वॉश भी आपके स्किन की सभी impurities को रिमूव करता है। और आपको बिल्कुल फ्रेश एवं रेडियन्ट स्किन देता है।
क्योंकि हर फेस वॉश हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करता तो साइड इफेक्ट इसके भी हैं। तो अगर गार्नियर का ये Bright Complete face wash आपके स्किन पर सूट नहीं किया तो नीचे बताये गए साइड इफेक्ट से डील करना पड़ सकता है।
गार्नियर ब्राइट कम्प्लीट विटामिन सी फेस वाॅश के साइड इफेक्ट
- क्योंकि इसमें फ्राग्रेंस है तो ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए suitable नहीं है। इसके अलावा अगर इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी है तो भी आपको इससे साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- कभी कभी इस फेस वॉश से आपका स्किन ड्राई भी हो जाता है। तो अगर आपका स्किन ड्राई है और ये फेस वॉश आपके चेहरे पर सूट न करे तो आपको इससे नुकसान ही होगा। आपका स्किन पहले से और ज्यादा ड्राई हो जायेगा।
- क्योंकि इसमें vitamin c फॉर्मूला है तो स्किन को काफी सेंसिटिव बना देता है, अगर आपका स्किन सेंसिटिव नहीं है फिर भी बना देने की संभावना है वो भी लंबे वक़्त तक। और अगर आपका स्किन पहले से सेंसिटिव हैं तो भी आपको इसके साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।
- Long term सेंसिटिविटी में रेडनेस और स्किन डैमेज आता है। रेडनेस में आपका पूरा स्किन लाल हो जायेगा और काफी लंबे वक़्त तक रहेगा, आसानी से रिमूव नहीं होगा। अगर आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना बंद भी कर दे, इसके बावजूद आपका स्किन रेड ही रहेगा। और स्किन डैमेज आस पास में मौजूद गंदगी से होती है।
- फेस वॉश चेहरे पर सूट न करे तो अधिक संभावना है कि आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे एक्ने, पिंपल, breakouts, whiteheads, blackheads इत्यादि।
- अगर इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी है तो आपको स्वेलिंग, इटचिंग और स्पॉट्स जैसी समस्याओं से जूझना पड़ेगा।
3. Garnier Men Turbo Bright Anti-Dullness Double Action Face Wash
गार्नियर का ये फेस वॉश double action फेस वॉश है है क्योंकि इसमें विटामिन सी के साथ चारकोल और आईसी क्ले है। हालाँकि ये फेस वॉश पुरुषों के स्किन के लिए है।
इसे उपयोग करने से आपका स्किन काफी अच्छी तरह से साफ हो जायेगा। जितनी भी गंदगी है चेहरे पर सब एक ही वॉश में रिमूव हो जाता है। वैसे तो पुरुष ज्यादा अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखते हैं, और बहुतों का तो स्किनकेयर बस फेस वॉश से शुरू होता है और उसी पे खत्म भी हो जाता है।
लेकिन उन्हें भी अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए ताकि उनका स्किन भी क्लीयर, clean और हेल्थि रहे। अगर आप पहली बार इस फेस वॉश का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको इसके साइड इफेक्ट से भी वाक़िफ़ होना चाहिए ताकि बाद में आपका स्किन पहले से ज्यादा डैमेज ना हो जाए।
अगर नीचे बताये गए साइड इफेक्ट से आप रिलेट कर पा रहे हैं तो आप इस vitamin c फेस वॉश को स्किप कर सकते हैं।
इसे भी पढें: Garnier men turbo bright anti pollution double action face wash: प्रदूषण मुक्त चेहरा और फ्रेश त्वचा के लिए
गार्नियर मेन टर्बो ब्राइट एंटी डलनेस डबल एक्शन फेस वाॅश के साइड इफेक्ट
- इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला कुछ स्किन टाइप वालों के लिए हार्ड साबित होगा। ऐसे में आपके स्किन में damages होने की काफी संभावना है।
- अगर किसी भी वजह से ये फेस वॉश आपके स्किन पर सूट नहीं किया तो आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि एक्ने, पिंपल, स्पॉट्स, और रेडनेस।
- इसके साथ ही स्किन इरीटेशन जैसे इटचिंग, स्वेलिंग और लाल दाग जैसी समस्या को भी झेलना पड़ सकता है।
- हालाँकि इसमें Vitamin C, clay और चारकोल है मगर फिर भी ये फेस वॉश आपके स्किन को sunburn मतलब UAV Rays से नहीं बचा सकता।
- अगर इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी है तो आपके स्किन पर reaction होने की पूरी संभावना है।
- और क्योंकि ये गार्नियर का प्रोडक्ट है तो इसमें फ्राग्रेंस तो होगा ही जो कि सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ज्यादातर अच्छा नहीं माना जाता है। अगर आपको किसी भी प्रकार के फ्राग्रेंस से परेशानी है तो आपको साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।
- क्योंकि विटामिन सी को एसिड की तरह यूज़ किया जाता है तो जब भी स्किन में विटामिन ज्यादा हो जाता है तो exfoliation होने की पूरी संभावना रहती है। Exfoliation की वजह से स्किन बेरिएर भी बुरी तरह से एफेक्ट हो जाता है। Breakouts भी होने लगते हैं।
देखा जाए तो Garnier के Vitamin C में बस उपर बताये गए वही तीन फेस वॉश आते हैं। इसके अलावा आपको गार्नियर के फेस क्रीम, moisturizer और serum मिल जायेंगे विटामिन सी के साथ। आप Vitamin C FaceWashes का इस्तेमाल तभी करे जब आपके स्किन को सच में इनकी जरूरत हो वरना आपको इसके साइड इफेक्ट से डील करना पड़ेगा और कुछ स्किन टाइप वालों के लिए ये साइड इफेक्ट भारी पड़ सकता है।
हालाँकि ये साइड इफेक्ट सिर्फ उन्हीं लोगों पर लागू होता है जिनके स्किन पर ये vitamin c facewashes सूट नहीं करेंगे क्योंकि ऐसे आमतौर पर इन vitamin C facewashes के अनेक फ़ायदें हैं। जैसे स्किन को ग्लोविंग से लेकर brightening करने तक। कुछ लोगों के स्किन पर ज्यादा भारी reaction नहीं होता है जैसे उन्हें बस ड्राईनेस, allergic reaction और रेडनेस जैसी समस्या होती है, ये सब लाँग टर्म साइड इफेक्ट में नहीं आता है।
लेकिन कुछ ऐसे साइड इफेक्ट भी है जो लाँग टर्म में आता है, ये असल में आपके स्किन के टेक्स्चर के उपर निर्भर करता है। इसके साथ ही अगर आपका स्किन केमिकल के इस्तेमाल से कितना आदि है वो भी देखना पड़ता है।
खैर, ये थे गार्नियर के vitamin c facewashes के कुछ साइड इफेक्ट। अगर आप इनका यूज़ करने जा रहे हैं तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करवा ले। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करे।
बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करे हमारे पेज को।
इसे भी पढें:
Garnier Skin Naturals Pure Active Neem Face Wash के फायदे, नुकसान एव॔ इस्तेमाल