Face Cleanser for oily skin in hindi
अब गर्मियां आ गयी हैं तो ज़ाहिर है आपके चेहरे पर पसीने भी आयेंगे और हर स्किन टाइप की अपनी समस्याएं होती है।
मगर सबसे ज्यादा समस्या ऑयली स्किन वालों को होती है क्योंकि एक तो उनकी स्किन पहले से ही ऑयली होती है और पसीने और ह्यूमिडिटी की वजह से उन्हें और ज्यादा चिप-चिपा महसूस होने लगती है।
ऐसे में उन्हें बार-बार अपने अपने चेहरे को किसी क्लींजर से साफ करना पड़ता है।
लेकिन क्या होगा अगर हम कहे कि आपको अपने ऑयली स्किन के साथ बार-बार चेहरे को साफ नहीं करना होगा, बस पूरे दिन में केवल दो बार ही चेहरे को साफ करना है।
इसके लिए आपको बस अपने स्किन टाइप के हिसाब से क्लींजर को खरीदना है।
मार्केट में आपको ऑयली स्किन के लिए बहुत से क्लींजर मिल जायेंगे मगर आपको वही क्लींजर लेना है जो आपके चेहरे को सूट करे। खरीदते वक़्त इंग्रेडिएंट्स की जाँच अवश्य कर ले ताकि बाद में किसी प्रकार का साइड इफेक्ट न हो।
इसलिए इस अर्टिकल में आपको कुछ टॉप क्लींजर जो ऑयली स्किन के लिए लाभदायक है उनके बारे में बतायेंगे।
पूरा अर्टिकल पढ़ने के बाद आप अपने स्किन टाइप के लिए क्लींजर का चयन कर सकते हैं।
फेस क्लींजर फॉर ऑयली स्किन
1. Cetaphil Oily Skin Cleanser
अगर आपका स्किन एक्ने प्रोन है तो Cetaphil का ये क्लींजर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ये एक फोमिन्ग क्लींजर है जो आपके चेहरे की गंदगी को गहराई से साफ करता है और आपके स्किन को ड्राई भी नहीं होने देता है।
क्योंकि आपका स्किन ऑयली है, तो इस क्लींजर के इस्तेमाल से आपको अपने चेहरे पर चिप-चिप भी महसूस नहीं होगा।
इसके साथ ही इसके सहयोग से आप makeup भी निकाल सकते हैं और चेहरे के एक्सेस ऑयल के फ्लो को भी कंट्रोल करता है। अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ज्यादातर आर्टिफिशियल केमिकल का उपयोग किया गया है मगर सभी लैब से टेस्टेड है जिसकी वजह से आपके स्किन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
लेकिन अगर आपका स्किन सेंसिटिव है तो शायद ये क्लींजर आपके लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि इसमें फ्रैगरेंस होता है। इस क्लींजर का उपयोग आप हर रोज़ कर सकते हैं, ये आपके स्किन को बिल्कुल भी irritate नहीं करेगा।
2. Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser
ऑयली स्किन के लिए Neutrogena का ये क्लींजर अच्छा माना जाता है क्योंकि इसे लगाने से आपके चेहरे की गंदगी वगेरा तो निकलेगी ही, मगर ये आपके स्किन को फ्रेश और हेल्थि भी रखेगा।
एक ही वॉश में आप अपने चेहरे की धूल-मिट्टी, ऑयल और makeup को रिमूव कर देता है। इसके साथ ही ये आपके चेहरे के डेड सेल्स को भी रिमूव कर देता है ताकि आपका चेहरा dull न लगे।
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये क्लींजर जेल के फॉर्म में आता है और ये स्थिर तो बिल्कुल नहीं रहता है इसलिए इसे हाथ में निकालते के साथ आपको चेहरे पर लगाना होगा।
इसमें फ्रैगरेंस भी है तो खरीदते वक़्त आप जरूर चेक कर ले क्योंकि कुछ लोगों को इसकी खुशबु अच्छी नहीं लगी।
इसमें Salicylic acid है जो आपके चेहरे के इसमें Salicylic acid है जो आपके चेहरे के छिद्रों (unclog pores) को खोल देता है। इसके साथ ही ये क्लींजर आपके चेहरे से एक्ने और पिंपल को हटाने में भी सक्षम है और इसका उपयोग आप डेली के तौर पर कर सकते हैं।
अगर आप Neutrogena Deep Clean Facial क्लींजर का उपयोग करने की सोच रहे हैं तो आप एक अच्छे moisturizer का भी उपयोग अवश्य करें क्योंकि ऐसा न करने पर आपकी स्किन डीहाईड्रेटेड (dehydrated) हो जायेगी।
3. 2% Niacinamide Oily Skin Cleanser
अगर आपका स्किन ऑयली के साथ सेंसिटिव भी है तो Derma co का ये क्लींजर आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। ये क्लींजर ऐसे इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बना है जो कि नॉन इरीटेटिंग है।
अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें 2% Niacinamide, Ceramide extract, और Cica extract है। इन तीनों के होने की वजह से ये क्लींजर आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर पाता है, उसे ग्लोविंग बना पाता है, और उसे moisturized भी रख पाता है।
इसका टेक्स्चर जेल के फॉर्म में होता है और बड़ी आसानी से चेहरे में मिल जाता है। इस क्लींजर के इस्तेमाल से आपके चेहरे में जो एक्सेस ऑयल का फ्लो है, वो कंट्रोल हो जाता है।
इसके साथ ही आपके स्किन के pores को भी साफ कर देता है। बहुतों के मन में ये सवाल होता है कि इसको उपयोग करने से उनके स्किन बेरिएर खराब तो नहीं हो जायेंगे?
मगर ऐसा कुछ नहीं है, Derma co के इस क्लींजर को लगाने से स्किन बेरिएर को किसी भी प्रकार की नुकसानी नहीं होती है।
इसकी एक और खास बात ये है कि इस क्लींजर का असर लंबे वक़्त तक रहता है और आपके चेहरे को ड्राई भी नहीं होने देता है।
4. CeraVe Foaming Cleanser
CeraVe का ये फोमिन्ग क्लींजर ऑयली से लेकर नॉर्मल स्किन वालों के लिए है। इस क्लींजर में Hyaluronic acid है जो आपके चेहरे को हमेशा moist रखेगा, Ceramide के होने की वजह से आपका स्किन बेरिएर भी सेफ रहता है।
Ceramide आपके चेहरे के हाईड्रेशन को होल्ड करने का भी काम करता है और आखिर में इसमें Niacinamide है, जो आपके चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। ये एक anti inflammatory element है जो आपके स्किन को सुथिंग बनाता है।
इसके साथ ही इस क्लींजर के इस्तेमाल करने से आपके चेहरे में जो एक्सेस sebum उत्पन्न होती है वो कंट्रोल हो जाती है।
ये क्लींजर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी काफी सही है क्योंकि इसमें ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जिससे आपके स्किन को किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं झेलना पड़ेगा।
दूसरी वजह सेंसिटिव स्किन के लिए है कि ये क्लींजर फ्रैगरेंस फ्री है।
इसका टेक्स्चर भी काफी smooth है और इसका असर आपके चेहरे पर काफी लंबे वक़्त तक रहता है। इसके साथ ही CeraVe के इस फोमिन्ग क्लींजर का उपयोग आप डेली कर सकते है, ये काफी affordable भी है।
हालाँकि ये क्लींजर ऑयली और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अच्छा है मगर अगर आपको किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो इसका उपयोग आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसे भी पढ़ें : CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर
5. Garnier Skinactive Micellar Cleansing Gel Wash
गार्नियर का ये क्लींजर सेंसिटिव के साथ ऑयली स्किन वालों के लिए भी अच्छा है। इसे लगाने से आप अपने makeup को रिमूव कर सकते हैं और क्योंकि इसके उपयोग से आप अपने चेहरे से गंदगी, धूल-मिट्टी को भी साफ कर सकते हैं तो Garnier Skinactive Micellar Cleansing Gel Wash को आपको अपने डेली स्किनकेयर रूटीन। में शामिल कर लेना चाहिए।
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस क्लींजर का टेक्स्चर जेल के फॉर्म में आता है और काफी अच्छी तरह से आपके स्किन में भी मिल जाता है।
इसे वॉश करना भी काफी आसान है और इसमें किसी प्रकार का कोई फ्रैगरेंस भी नहीं है तो एलर्जी होने की संभावना भी नहीं है। ये क्लींजर आपके चेहरे को साफ कर उसमें एक नैचुरल और हेल्थि ग्लो देता है।
दूसरे क्लींजर की तरह ये Garnier Skinactive Micellar Cleansing Gel Wash आपके चेहरे को ड्राई नहीं होने देगा बल्कि आपके चेहरे रिफ्रेश होने में मदद करेगा।
अगर आपको breakouts की चिंता है तो ये क्लींजर उसे भी कंट्रोल कर लेगा और आपके चेहरे को बिल्कुल भी irritate नहीं करेगा।
अगर बात करें इंग्रेडिएंट्स कि तो इसके सारे इंग्रेडिएंट्स सेफ है, आपके स्किन को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे। पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आप गार्नियर के साइट पर देख सकते हैं।
हालाँकि ये paraben फ्री है मगर इसमें SLS है जो स्किन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है और कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि ये लिक्विड (liquid) लिपस्टिक को हटाने में असफल है।
6. Clean & Clear Morning Burst Skin Brightening Facial Cleanser
ये एक ऑयल फ्री क्लींजर है जिसका उपयोग आप डीप क्लींजिंग के लिए कर सकते हैं। अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि को लेमन, पापाया और कैफीन इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स में आते हैं।
हालाँकि ये क्लींजर ऐसे इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बना है जो सभी स्किन टाइप वालों के लिए suitable है मगर ऑयली स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये काफी अच्छी तरह से आपके चेहरे के dirt, impurities और ऑयल को रिमूव करता है।
रिमूव करने के दौरान आपके नैचुरल स्किन बेरिएर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। लेमन और पापाया के होने की वजह से आपके स्किन में brightening इफेक्ट आती है और आपके चेहरे के डेड सेल्स भी एक्टिव हो जाते है जिसकी वजह से चेहरे में निखार भी आता है।
मगर सेंसिटिव स्किन वालों को या अगर किसी को लेमन या पापाया से एलर्जी है है तो उनके लिए ये क्लींजर नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि इसकी फ्रैगरेंस में इन दोनों का भी सहयोग है।
इस क्लींजर का इस्तेमाल करना काफी आसान है और ये काफी ट्रैवल फ्रेंडली भी है। इसके रेगुलर उपयोग से आप अपने चेहरे पर बदलाव नोटिस कर सकते हैं। एक दिन में कम से कम दो बार इसका उपयोग करें और फिर देखे इसके रिज़ल्ट्स।
7. Dermalogica Dermal Clay Cleanser
इस क्लींजर का क्ले फॉर्मूला इसे ऑयली स्किन के लिए काफी एफेक्टिव बनाता है। इसके साथ ही इसमें Kaolin, Sambucus, Lemon और ivy है जो आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल को रिमूव करता है और आपके स्किन के टेक्स्चर को भी सुधारता है।
इसमें ककुम्बर और मेंथोल जैसी चीजों का भी मिश्रण है जो आपके चेहरे को रिफ्रेश रखने में मदद करता है।
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो वो काफी smooth है और बड़ी आसानी से स्किन में घुल जाता है। इसमें आपको citrus फ्रैगरेंस मिल जायेगी जो आमतौर पर काफी अच्छी है मगर सेंसिटिव स्किन वालों को इससे एलर्जी वगेरा हो सकती है।
ऑयली स्किन वालों को ये क्लींजर irritation या ड्राई नहीं होने देता। ये आपके चेहरे के pH को भी बैलेंस करता है और breakouts जैसी समस्या को भी कम करता है।
और आखरी में
ऑयली स्किन वालों के लिए ये 7 क्लींजर काफी एफेक्टिव है, आप अपने स्किन के प्रेफरेंस के हिसाब से अपने लिए बेस्ट क्लींजर का चयन कर सकते हैं। उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी।
इस पोस्ट को सब्सक्राइब और कॉमेंट जरूर करें और अपने ऑयली स्किन टाइप वाले दोस्तों के साथ भी share करें। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढ़ें ..
सर्वश्रेष्ठ 7 क्लींजर : Best Cleanser For Oily Skin in hindi