Oily skin ke liye 10 best face wash

भारत में ऑयली त्वचा के लिए शीर्ष 10 फेस वाॅश-Oily skin ke liye 10 best face wash

Oily skin ke liye 10 best face wash

सिर्फ ऑयली स्किन वालों को ही पता है कि ऐसे डेली बेसिस पर अपने स्किन का ध्यान रखने में कितनी मेहनत लगती है। क्योंकि आपको ऐसा लगता होगा कि टाइम टू टाइम अपने चेहरे को साफ करें।

ऑयली स्किन वालों को अपने ही चेहरे में एक चिपचिपापन सा महसूस होता है जिसे चेहरे से रिमूव करना जरूरी होता है। अगर उसे रिमूव नहीं किया तो आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।

आपने ये भी नोटिस किया होगा कि ज्यादातर ऑयली स्किन टाइप वालों को ही एक्ने और पिंपल जैसी समस्या होती है। एक्सेस ऑयल के होने की वजह से आस-पास की गंदगी आपके फेस के तरफ आकर्षित होती है और चिपक भी जाती है और यही कारण है कि धीरे-धीरे आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करनी पड़ती है।

इसलिए ऐसे में आपको जरूरत है उन चिपकी हुई गंदगियों और एक्सेस ऑयल को चेहरे से रिमूव करने की। इसके लिए आपको अपने स्किन टाइप के अनुसार किसी फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करनी चाहिए।

हालांकि आपको एक दिन में 2-3 बार तो इसका उपयोग करना ही पड़ेगा क्योंकि असर ज्यादा लंबा नहीं होता है। फेस वॉश के अलावा आपको स्किनकेयर रूटीन भी फॉलो करना पड़ेगा ताकि आपकी स्किन रिफ्रेश रहे।

सबसे पहला स्टेप होता है चेहरे को वॉश करना इसलिए इस अर्टिकल में हम ऑयली स्किन टाइप वालों के लिए टॉप 10 फेस वॉश के बारे में डिस्कस करेंगे।

ऑयली स्किन के लिए 10 बेस्ट फेस वॉश

1.Cetaphil Oil Removing Foam Wash

ऑयली और सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए Cetaphil का ये फोम वॉश काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें deep cleansing फॉर्मूला भी है जो आपके स्किन को सारी impurities से आज़ाद करता है।

क्योंकि आपका स्किन ऑयली है तो चेहरे में एक्सेस ऑयल की समस्या तो होगी ही, ये फोम वॉश आपके चेहरे से उस unnecessary ऑयल को रिमूव करता है वो भी स्किन के नैचुरल बैरिएर को disturb किये बगैर। ये आपके स्किन को ड्राई भी नहीं होने देता है क्योंकि इसमें हाईड्रेटिंग फॉर्मूला है।

अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें zinc technology है जिससे स्किन में soothing इफेक्ट आता है। इसके साथ हाईड्रेटिंग glycerine, pH बैलेंस फॉर्मूला और भी अन्य इंग्रेडिएंट्स है जिसका पता आप इसके पैक में देख सकते हैं। हालाँकि ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए है लेकिन इसमें आपको हल्का सा सेंट मिलेगा। तो अगर आपको सेंट वगेरा से एलर्जी है तो आप इस फोम वॉश का इस्तेमाल न करें।

इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ है और paraben फ्री भी है। ये फोम वॉश ऐसे फॉर्मूला से मिलकर बना है जो स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों को डिफेंड करता है: ड्राईनेस, इरीटेशन, रफनेस, कमजोर स्किन बैरिएर और टाइटनेस।

2.Neutrogena Oil Free Acne Wash

ऑयली स्किन वालों के लिए Neutrogena का ये फेस वॉश भी काफी सही रहेगा। खासतौर पर ऑयली के साथ-साथ अगर आपका एक्ने प्रोन स्किन टाइप है तो आप इस फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं। ये फेस वॉश आपके फेस को रिफ्रेश तो करेगा ही, इसके साथ ही आपकी जो एक्ने, breakouts, पिंपल जैसी समस्याएं हैं उनको भी कम करेगा।

तो अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो Neutrogena Oil Free Acne Wash का उपयोग कर सकते हैं, इसका एक्ने ट्रीटमेंट फॉर्मूला काफी स्ट्रॉंग है। इसके साथ ही ये फेस वॉश एक ही वॉश में आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करता है, सभी impurities को बाहर निकालता है।

इन सब के साथ इस फेस वॉश में salicylic acid भी है जो आमतौर पर भी स्किन के लिए अच्छी होती है, खासतौर पर ऑयली स्किन वालों को इसकी जरूरत होती है।

 एक्ने रिमूवल के साथ आपके स्किन को सॉफ्ट एवं smooth भी बना देते हैं। बड़ी ही आसानी से स्किन को इरीटेट किये बगैर क्लीन कर देते हैं। इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला भी ऑयल फ्री और सेफ हैं तो आप इसे अपने रेगुलर यूज़ के लिए consider कर सकते हैं।

3.Himalaya Purifying Neem Face Wash

Himalaya Purifying Neem फेस वॉश मार्केट में काफी वक़्त से है और आज भी लोग इस फेस वॉश का उपयोग करते ही हैं। ये फेस वॉश को ऑयली और खासतौर पर पिंपल्स को रिमूव करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये जेल के फॉर्म में होता है और हरे रंग का होता है। मगर इसकी कंसिस्टेंसी स्लिप्पेरी तो बिल्कुल नहीं होती है, टिकाऊ होती है।

इसमें उयोग किये जाने वाले फॉर्मूला सोप फ्री होते है और बिल्कुल सेफ हैं, paraben जैसी हानिकारक पदार्थों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस फेस वॉश में नीम और हल्दी मुख्य इंग्रेडिएंट्स में से है, दोनों ही स्किन के लिए नैचुरली तौर पर फायदेमंद माने जाते हैं। नीम में anti-bacterial प्रोपर्टी है जो जो आपके स्किन को हेल्थि रखने के साथ-साथ पिंपल से भी बचाता है।

और हल्दी में anti-inflammatory प्रोपर्टी होता है जो स्किन को सॉफ्ट sooth बनाता है। इनके अलावा अगर आपको पूरी इंग्रेडियनस्ट की लिस्ट चाहिए तो आप इस फेस वॉश के पैक पर चेक कर सकते हैं।

हालाँकि इसमें भी आपको थोड़ी सेंट मिल जायेगी जो शायद सेंसिटिव स्किन वालों को सूट न करे मगर ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए अच्छा है ये।

4.Mamaearth Charcol Face Wash

Mamaearth का ये फेस वॉश ऑयल कंट्रोल के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें चारकोल के अलावा कॉफी भी है और दोनों ही चीज़ स्किन के लिए अच्छी होती है। इस फेस वॉश के उपयोग से आप स्किन की सभी impurities को रिमूव कर सकते हैं। इससे deep cleansing होता है।

ऑयली स्किन है तो ऑयल की समस्या तो होगी ही मगर इस फेस वॉश को खासतौर पर ऑयल कंट्रोल के लिए ही बनाया गया है और इसमें कॉफी के होने की वजह से आपके स्किन pore जो ढीले हो जाते है जिससे चेहरा झूलने लगता है वो टाइट हो जाता है। इसके साथ ही कॉफी के होने की वजह से आपके स्किन टोन में भी निखार आता है और आपका complexation ग्लो करने लगता है।

वहीं चारकोल के होने की वजह से इससे आपको deep cleansing इफेक्ट मिलता है। इसके होने वहीं चारकोल के होने की वजह से इससे आपको deep cleansing इफेक्ट मिलता है। इसके होने की वजह से आपके स्किन के सभी dirt, toxins, impurities और एक्सेस ऑयल रिमूव हो जाता है जिससे आपको काफी फ्रेश सा फील होगा।

इसके साथ ही mamaearth के इस फेस वॉश में paraben, silicons, Dyes और mineral जैसे हानिकारक पदार्थ नहीं है। तो ये फेस वॉश आपके स्किन के लिए सेफ है और आप इसका उपयोग डेली कर सकते हैं। इसे भी पढें: Mamaearth Face Wash in hindi इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए

5.Aroma Magic Neem & Tee Tree Face Wash

ये फेस वॉश आपके dull स्किन को फ़िर से नैचुरली ग्लोविंग कर देता है। इसका उपयोग आप deep cleanse करने के लिए कर सकते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें नीम और टी ट्री ऑयल है जो आपके चेहरे से पिंपल, एक्ने और blackheads जैसी समस्याओं से डील करने में हेल्प करता है। इसके अलावा इस फेस वॉश में Niacinamide भी है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

इस फेस को बनाने में हानिकारक फॉर्मूला का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसमें paraben, artificial fragrance, alcohol और किसी प्रकार के रंग का उपयोग नहीं किया गया है ताकि आपका स्किन सेफ रहे।

इस फेस के डेली यूज़ से आप एक्ने, पिंपल, ब्लैकहेड्स, इरीटेशन जैसी समस्या रिमूव हो जाती है। इसके साथ ही ये फेस वॉश आपके चेहरे को deep cleanse करता है और आपके pores को भी टाइट कर देता है।

6.Plum Green Tea Pore Cleansing Face Wash

Plum का ये फेस वॉश ऑयली स्किन वालों के लिए काफी अच्छा है और इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना आपको बहुत फ़ायदा देगा। अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ग्रीन टी, cellulose beads और glycolic acid मुख्य तौर पर है।

ग्रीन टी स्किन में पिंपल और एक्सेस ऑयल को कंट्रोल में रखता है, cellulose beads deep cleansing के लिए अच्छा है और glycolic acid डेड स्किन सेल्स के exfoliation में मदद करता है।

ऑयली के साथ-साथ एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए भी ये फेस वॉश फायदेमंद है। ये चेहरे से impurities को रिमूव करने के साथ स्किन को ड्राई भी नहीं करता है। डेली यूज़ ले लिए आप इसे consider कर सकते हैं।

7.Wow Skin Science Anti-Acne Face Wash

अगर आपका स्किन एक्ने प्रोन में आता है तो एक बार इस फेस वॉश का उपयोग जरूर करें। इसके साथ ही ऑयली स्किन वालों के लिए तो ये फायदेमंद है ही, इसमें bioactive cleansing फॉर्मूला है।

इंग्रेडिएंट्स में इसमें टी ट्री एसेंशियल ऑयल, नीम लीफ एक्स्ट्रैट, एलोवेरा एक्स्ट्रैट, मलबरी, Hyaluronic और salicylic acid है। इसके अलावा इसमें Vitamin B5 और E भी है।

ये फेस वॉश आपके स्किन से जुड़े सभी समस्याओं से डील करने में हेल्प करता है। और इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन सॉफ्ट और हेल्थि भी हो जायेगा। इसके साथ है इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स gluten और cruelty फ्री है।

8.Lotus Herbals Tea Tree & Cinnamon Anti- Acne Oil Control Face Wash

ऑयली और एक्ने कंट्रोल के लिए आप Lotus के इस फेस वॉश को भी consider कर सकते हैं। एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं के अलावा भी इसके कई फ़ायदें हैं। इसमें टी ट्री ऑयल के अलावा cinnamon यानी चंदन भी है जो आपके स्किन के लिए अच्छा है।

लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप इसे स्किन कर सकते हैं क्योंकि इसमें फ्राग्रेंस होता है। इसके साथ ही अगर आपको चंदन से एलर्जी वगेरा है तो आप इसका उपयोग न करें।

इसमें उपयोग किये इंग्रेडिएंट्स नैचुरल है जिसकी पूरी लिस्ट आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगी। ये स्किन के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है, अच्छी तरह से चेहरे को क्लीन करता है, breakouts से बचाता है और आपको flawless स्किन देता है।

9.CeraVe Foaming Facial Cleanser

वैसे तो ऑयली के साथ नॉर्मल स्किन टाइप वाले भी सेराव फोमिंग फेशियल क्लीन्ज़र का उपयोग कर सकते हैं। इसके टेक्स्चर की बात करें तो ये जेल के फॉर्म में आता है। ये एक जेंटल क्लींजर है जिसमें हानिकारक फॉर्मूला का इस्तेमाल नहीं किया गया है। अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ceramide, niacinamide और hyaluronic acid है जो आपके स्किन को प्रोटेक्ट करता है।

इस क्लींजर को अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना गलत नहीं होगा। इसके डेली उपयोग से आपको कुछ ही दिन में रिजल्ट्स दिखने लगेंगे। इसके साथ ही ये क्लींजर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी अच्छा है क्योंकि ये फ्राग्रेंस फ्री है।

10.Clean & Clear Essentials Foaming Face Wash

ऑयली स्किन वाले Clean & Clear फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं और आप में से बहुतों ने कभी-न-कभी तो इस फेस वॉश का उपयोग किया ही होगा। हालाँकि इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला केमिकल होते हैं मगर dermatologists द्वारा approved है तो स्किन के लिए सेफ माने जाते हैं। इसके साथ ही इस फेस वॉश के उपयोग से आपका स्किन भी ड्राई नहीं होता है।

चेहरे के unwanted ऑयल को रिमूव करता है और आपके स्किन को बिल्कुल फ्रेश बना देता है। इसमें सेंट होता है तो अगर आपका स्किन सेंसिटिव है या आपको फ्राग्रेंस बर्दाश्त नहीं होती तो आप इसे स्किप कर सकते हैं। ये काफी पॉकेट फ्रेंडली भी है तो यूज़ करने में आसानी होगी।

और आखरी में

तो ये थे ऑयली स्किन वालों के लिए टॉप 10 facewashes, आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से कोई सा भी choose कर सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और सभी ऑयली स्किन टाइप वाले दोस्तों के साथ इस अर्टिकल को share करना न भूले।

इसे भी पढें

Face wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care

Garnier face wash ke fayde : ताजगी और निखार के लिए आपके चेहरे की देखभाल

भारत में पुरूषों के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 फेस वॉश-Best face wash

लड़कों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन है?-टॉप 7 Best Face Wash for Men

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart