Best Shampoo for hair fall in hindi
आज मैं कुछ ऐसे शैम्पू के के बारे में बताने जा रहीं हूँ जिससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है। बाल झड़ने की समस्या आजकल आम बात हो गयी है।
लगभग सभी उम्र के लोग इससे प्रभावित है। स्त्री, पुरुष सभी इससे ग्रसित है। बाल झड़ने के तो कई कारण हो सकते है जिसकी चर्चा हम आगे करेगें उनमें से एक है सही शैम्पू का इस्तेमाल न करना।
यदि आपके बाल कमजोर है, टूट रहे है तो आपको अपने बालों के लिए एंटी हेयर फॉल शैम्पू का ही इस्तेमाल करनी चाहिए। ऐसी शैम्पू बालों को पोषण देने के साथ ही साथ उन्हें मजबूती भी प्रदान करता है जिससे हेयर फॉल की समस्या कम हो जाती है।
लेकिन सबसे पहले आपको हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे आपके बालों को उचित पोषण मिलेगी जिससे उनकी जड़े मजबूत बनेगे और वे कम झडेगे।
बाल झड़ने के कारण
1. वैसे तो बाल झड़ने के कई कारण है कुछ तो जनेटिक होते है यदि परिवार के दुसरे सदस्य इससे ग्रषित है तो अन्य सदस्यों में भी इसका प्रभाव दिखता है।
2. तनाव भी इसका एक मुख्य कारण हो सकता है चाहे वे भावनात्मक हो या शारीरिक।
3. किसी लंबी बीमारी से ग्रषित होना या कमजोरी का अनुभव करना।
4. अधिक शैम्पू का उपयोग एवं हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।
5. यह सबसे मुख्य कारण है आज कल के युवा का काफी परेशान होना। इसके अलावा वातावरण में मौजूद धूल-कण, बैक्ट्रीरिया, उनकी भाग दौड़ वाली जिंदगी आदि का सीधा असर बालों पर पड़ता है जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है।
आइये आज हम बात करते है कुछ ऐसे शैम्पू की जो हेयर फॉल की समस्या को काफी हद तक कम करते हैं। जिसके उपयोग से बालों में मजबूती आती है उन्हें उचित पोषण मिलता है।
1. मामाअर्थ अनियन हेयर फॉल शैम्पू
मामाअर्थ अनियन हेयर फॉल शैम्पू पूरी तरह से प्राकृति अवयवों से बना है। यह बालों को मजबूत एवं हेयर फॉल की समस्याओं के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।
इस शैम्पू में मुख्य रूप से सल्फर एवं एंटी-ऑक्सिडेंट गुणों से युक्त प्याज का तेल, विटामिन E, पोटाशियम एवं प्लांट केरोसिन आदि तत्व पाए जाते है जो बालों की समस्याओं को दूर करके उन्हें मजबूत करता है, स्वस्थ बनाता है जिससे बाल घने एवं चमकदार बनते है। यह शैम्पू पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है एवं सभी प्रकार के बालों के लिए सुरक्षित है। यह पूरी तरह से पैराबेन, सल्फेट एवं SLS फ्री है।
2. Himalaya anti hair fall shampoo
हांलाकि यह शैम्पू 100% नैचुरल नही है लेकिन यह हेअर फॉल की समस्या को काफी हद तक कम करता है। इसमें पाए जाने वाला मुख्य तत्व है भृंगराज जो बालों के ग्रोथ के साथ बालों को मुलायम एवं चमकदार बनाता है।
यह पैराबेन फ्री है। हिमालया एंटी हेयर फॉल शैम्पू एक सफल 2-इन-1 फार्मूला है जिससे हेअर फॉलिंग कम होने के साथ इन्हें भरपूर पोषण भी मिलता है।
पैराबेन फ्री यह शैम्पू बालों के रोमछिद्रों को उत्तेजित करता है जिससे बाल का विकास होता है और वे स्वस्थ, घना एवं लम्बा बनते है। बालों का रूखापन, रुसी आदि को दूर करने के लिए इस शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. क्लिनिक प्लस शैम्पू के फायदे – benefits of CLINIC PLUS shampoo in hindi
क्लिनिक प्लस शैम्पू हर प्रकार से बालों को सुरक्षा प्रदान करता है। जिससे बाल लम्बे घने एवं चमकदार बनते है। यह सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है।
इसके अनेक प्रकार के ब्रांड बाजार में उपलब्ध है। यह मल्टी विटामिन फार्मूला है इसमें पाए जाने वाले दूध प्रोटीन बालों को लंबा एवं स्ट्रांग बनाते है। दूध प्रोटीन बालों को 35 गुणा तक मजबूत बनाता है।
इसमें उन्नत दूध प्रोटीन सूत्र में एक आवश्यक प्रोटीन तत्व होता है जो बालों को धोने पर प्रत्येक बाल के कण कण में प्रवेश करता है और उन्हें पोषित करता है।
क्लिनिक प्लस शैम्पू बालों का गिरना 98% तक कम करता है इसमें पाए जाने वाले आवश्यक विटामिन्स, खनिज लवणों, शिकाकाई, रीठा एवं ऑवला के कारण यह बालों पर ज्यादा बेहतर ढंग से प्रभावी होता है।
4. Indulekha bringha anti hair fall shampoo
इन्दुलेखा शैम्पू पूर्ण रूप से प्राकृतिक अवयवों से बना है। इसमें भृंगराज, शिकाकाई, मेंहदी, नीम, तुलसी, आंवला एवं कई प्रकार की जड़ी-बूटियों का समावेश है जो बालों के लिए आश्चर्यजनक रूप से फायदेमंद होती है।
सबसे बड़ी बात है यह शैम्पू स्लिप्ट एंड्स को कम करती है और साथ हीं स्कैल्प को पोषित करती है।
यह रुसी की समस्या को भी दूर करती है। इसमें क्लींजर के गुण भी पाए जाते हैं। यह पूरी तरह से केमिकल फ्री एक आयुर्वेदिक शैम्पू है जो बालों को घना और लम्बा बनाता है, हेयर फालिंग की समस्या को दूर करता है और समय से पहले सफ़ेद होने से बचाता है।
इस शैम्पू का रंग चॉकलेट ब्राउन है, इसमें किसी प्रकार का रसायनिक कलर नही मिलाया गया है।
5. केराटिन शैम्पू के फायदे –benefits of keratin shampoo in hindi
बालों को घना मुलायम एवं चमकदार बनाने के लिए केराटिन शैम्पू का इस्तेमाल काफी हद तक ठीक है यह बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है इसमें मौजूद केराटिन प्रोटीन बालों में केराटिन की कमी के मात्रा को पूरा करता है जिससे बाल मजबूत बनते है।
यह घूंघराले बालों को भी कम करता है जिससे बालों में फ्रिज की समस्या कम होती है। बालों में हेयर डायर, कलर, हॉट रोलर के अधिक इस्तेमाल से अक्सर बाल रूखे और बेजान, कड़े एवं कमजोर हो जाते है ऐसे में केराटिन शैम्पू एक अच्छा विकल्प हो सकता है इससे बाल फिर से सही हो जाते है।
6. पैंटीन एडवांस हेयर फॉल सोल्युशन Pantene Hair Fall Control Shampoo
इस शैम्पू में मौजूद फर्मेटेड चावल एवं प्रो वी फार्मुला बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे बाल लम्बे, घने, मुलायम और चमकदार बनते हैं। यह बालों का टूटना एवं झड़ना कम करके ख़राब बालों को रिपेयर करता है।
इस शैम्पू के नित्य प्रयोग से बालों का रूखापन दूर होता है और एक अच्छी खुशबू आती है। इस कंपनी का दावा है की यह शैम्पू सिर्फ १४ दिनों में बालों का झाड़ना 98% तक कम करता है।
7. Dove हेयर फॉल रेस्क्यू शैम्पू DOVE Shampoo For Hair Growth
यह शैम्पू बालों को अच्छे से पोषण देने का कार्य करता है जिससे बालों को झड़ना एवं टूटना काफी हद तक कम होता है। यह बालों में जमीं गन्दगी, धूल, मिटटी, प्रदुषण आदि को दूर करके बालों को माॅइश्रराइज रखता है और उसे हेल्दी बनता है इसमें हेयर सीरम मिला होता है जो बालों की जड़ों तक जाकर उसे मजबूत बनता है।
also read:
Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और Review
Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वाश कौन से हैं