gora hone ka face wash

Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वॉश कौन से हैं

Gora hone ka face wash

हमारी त्वचा कई कारणों से सांवली हो जाती है जैसे सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से धूल, प्रदुषण और कई बार मौसम में बदलाव की वजह से भी त्वचा की रंगत फीकी पड़ जाती है।

गोरा होने के लिए लोग कई प्रकार के उत्पादों का प्रयोग करते है उनमें से एक है फेस वॉश। बाजार में कई प्रकार के गोरा होने का फेस वॉश मौजूद है जो सांवली त्वचा को निखार कर उसे गोरा बनाने का कार्य करती है।

फेस वॉश के इस्तेमाल से त्वचा पर पड़े जमीं गन्दगी दूर होती है जिसे त्वचा की रंगत साफ़ होने लगती है और चेहरा गोरा लगने लगता है। इन फेस वॉश के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर पड़ी झाईयां, एक्ने, मुंहासे आदि भी दूर होते हैं और साथ ही साथ चेहरे भी प्राकृतिक रूप से ग्लो करती है।

इस आर्कटिकल के माध्यम से गोरा होने का फेस वॉश के लगभग 10 बेस्ट ब्रांड्स के बारे में बताने जा रही हूँ जिससे लोग काफी पसंद कर रहे है। आप अपनी त्वचा के अनुसार इन फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

also read : Garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्निअर फेस वॉश एवं इसके लगाने का तरीका

गोरा होने का फेस वॉश का चुनाव कैसे करें

Gora hone ka face wash के चुनाव के समय अपनी त्वचा को जरुर ध्यान में रखें। हर किसी की त्वचा अलग अलग प्रकार की होती है। अपनी त्वचा के अनुसार ही इन फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

बाजार में अलग अलग त्वचा के लिए अलग अलग प्रकार का फेस वॉश मौजूद है जो त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए बेहतर बनाता है जैसे-

  •  तैलीय त्वचा (oily skin) – ऐसी फेस वॉश जिनमें अतिरिक्त ऑयल सोखने की क्षमता है।
  •  ड्राई स्किन (dry skin) – ऐसी त्वचा के लिए माॅइश्चराइज़र बेस्ड फेस वॉश उपयुक्त होता है।
  •  सामान्य त्वचा (normal skin) – ऐसी त्वचा के लिये मुलायम एवं रिफ्रेशिंग फेस वॉश अच्छा होता है।
  •  सेंसिटिव त्वचा (sensitive skin) – इस प्रकार की त्वचा के लिए प्राकृतिक तत्वों से बने फेस वॉश अच्छा होता है। ऐसी त्वचा के लिए एंटी एलर्जिक फेस वाॅश भी उपयुक्त होता है।

Also read : सनटैन हटाने के आसान एवं प्रभावी तरीका  how to remove tan in hindi

गोरा होने का फेस वॉश के इंग्रेड़ीएंट्स पर ध्यान दें

फेस वॉश खरीदने के पहले हमें यह जानना जरूरी होता है की उनमें पाई जाने वाली इंग्रेडीएंट्स कैसी है। हमें वैसी ही फेस वॉश का चुनाव करनी चाहिए जो हमारी त्वचा के अनुकूल हो जैसे- गोरा होने वाले फेस वॉश का चुनाव करते समय यह अवश्य देख लें की

  •  उसमें मेलेलिन को नियंत्रित करने वाला तत्व मौजूद हो।
  •  प्राकृतिक तत्वों से बने फेस वॉश को प्राथमिकता दें।
  •  त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करने वाली सामाग्री जरूर हो।
  •  फेस वॉश साइट्रिक एसिड, नियासिनमाइड, ग्लिसिरिन एवं सैलीसिलिक एसिड बेस्ड हो।
  •  फेस वॉश खरीदने वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की इसमें सल्फेट्स एवं पैराबेस जैसे हानिकारक तत्व नही हो एवं फेस वाॅश आर्टफ़िशियल रंगों एवं प्रिजर्वेटिव वाले नही हो।

गोरा होने का फेस वॉश की गुणवत्ता

गोरा होने का फेस वॉश खरीदने से पहले इसकी गुणवत्ता काफी मायने रखती है। फेस वॉश हमेशा क्लिनिकली टेस्टेड होनी चाहिए। साथ ही इसकी पेकेजिंग भी जरूर ट्रेवल फ्रेंडली हो इस बात का खास ध्यान रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़े ; बेस्ट विटामिन सी सीरम | Vitamin C Serum beneficial for skin

आइये अब जानते है 10 बेस्ट गोरा होने का फेस वॉश

1. Brillare 100% Natural Real Vitamin C Face Wash

Gora hone ka Face Wash

* यह फेस वॉश पाउडर बेस में उपलब्ध है। यह 100% प्राकृतिक प्रोडक्ट है इसमें केमिकल बिलकुल भी नही है। यह त्वचा की डेड स्किन को हटाता है एवं ऑक्सीजन के स्तर को बढाकर नई स्किन को तरोताजा करता है।

* इसमें ऑरेंज फ्रूट पील पाउडर 60% पाया जाता है एवं ग्लिसिरिन भी है जो त्वचा को गहराई से साफ़ करके उसे चमकदार एवं मुलायम बनाता है, और त्वचा को ड्राई भी नही होने देता है।

* सल्फेट और पेरोफिन कुछ भी नही है। यह सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त होता है।

* यह बहुत ज्यादा माइल्ड सा फेस वॉश है। इसे इस्तेमाल करने पर यह झाग नही देता है किन्तु यह चेहरे की डस्ट, पाॅल्यूशन आदि दूर करता है।

* यह त्वचा पर हुए मुहाँसे एवं झाइयों पर भी असरदार होता है।

* यह मेलेनियन के स्तर को नियंत्रण करता है जिससे यह त्वचा को गोरा बनाने में सहायक होता है।

* इसमें पाए जाने वाले विटामिन C त्वचा के डार्क स्पॉट्स को धीरे धीरे कम करता है।

* 100% प्राकृतिक होने के कारण यह चेहरे पर नैचुरल ग्लो देता है।

* यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को भी दूर करने में कारगर है।

ब्रिलारे रियल विटामिन C फेस वाश कैसे यूज करें 

  • यह फेस वॉश पाउडर बेस होता है। सबसे पहले इसकी थोड़ी सी मात्रा हाथों में ले लें।
  • फिर इसमें पानी की कुछ बुँदे डालें।
  • दोनों हाथों से अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर गोल गोल घुमाते हुए लगाये।
  • थोड़ी देर हल्का हल्का मसाज करें।
  • फिर सामान्य पानी से अच्छे से धो लें।
  • किसी सूखे तौलिये से पोछ लें।

2. Lotus herbal white glow skin Whitening face wash

* त्वचा को साफ़ एवं गोरा बनाने का सबसे अच्छा फेस वॉश है इसमें सन टैनिंग, सनबर्न एवं हाइपर पिगमेंटेशन को कम करने की क्षमता होती है जिसकी वजह से त्वचा की रंगत साफ़ होने लगती है।

* एक प्रकार से यह हर्बल फेस वॉश है इसमें एलोवेरा जेल, पौष्टिक खनिज तत्वों, दूध, फलों का अर्क एवं कई प्रकार के एन्जाइमों से युक्त होता है।

* यह अतिरिक्त सीबम को नियंत्रित करता है जिससे त्वचा पर मुहाँसे, एक्ने आदि की समस्या दूर होती है।

* स्किन में होने वाले छोटी मोटी स्किन डैमेज को दूर करके त्वचा को स्वस्थ एवं ग्लोइंग बनाता है।

* इस फेस वॉश में किसी प्रकार का रसायन नही मिला होता है जिससे यह त्वचा के लिए किसी तरह का नुकसान नही पहुंचाती है। इसमें एंटी-सेप्टिक एवं एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाये जाते है।

* यह त्वचा के अन्दर जा कर अच्छी तरह से सफाई करता है जिससे त्वचा तरोताजा एवं दमकती हुई प्रतीत होती है।

* यह मेलेनिन को नियंत्रित करता है जिससे चेहरे की रंगत साफ़ होती है और त्वचा गोरा होने लगता है।

* यह फेस वॉश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है लेकिन खास कर ड्राई स्किन के लिए ज्यादा अच्छा है।

* इस फेस वॉश के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर दाग धब्बे दूर करके धीरे-धीरे रंगत में सुधार लाता है।

* इसमें पाए जाने वाले मिल्क एंजाइम एवं एलोवेरा जेल के कारण चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है और चेहरा गोरा बनता है।

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाटेनिंग फेस वॉश को यूज कैसे करें

  • सबसे पहले चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। यदि चेहरे पर मेकअप हो तो उसे रिमूवर से साफ़ कर लें।
  • फिर हाथो से थोड़ी सी फेस वॉश लेकर उसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर धीरे धीरे लगाते हुए 2-3 मिनट तक मसाज करें।
  • मसाज करने के बाद इसे साफ़ एवं सामान्य पानी से अच्छे से धो लें।
  • फिर सूखे तौलिये से पोछ कर सुखा लें।

3. Bioderma sebium foaming gel 

* यह फेस वॉश गोरा होने के लिए काफी अच्छा है।

* यह त्वचा पर जमी धूल कण, प्रदुषण को दूर करता जिससे त्वचा का निखार बढ़ता है और चेहरा ग्लो करता है।

* यह त्वचा की अतिरिक्त ऑयल को दूर करता है जिससे त्वचा में निखार आता है।

* इस फेस वॉश में मौजूद कॉपर सल्फेट एवं जिंक सल्फेट त्वचा के अन्दर गहराई तक जा कर पोर्स को साफ़ करके खोलता है जिससे त्वचा पर कील, मुहाँसे, एक्ने आदि की समस्या दूर होती है।

* इसे इस्तेमाल करने पर झाग कम होता है लेकिन चेहरा अच्छे से क्लीन एवं तरोताजा हो जाता है।

* यह फेस वॉश पैराबेन मुक्त है।

* यह स्किन की छोटी-मोटी डैमेज दूर करता है और एंटी सेप्टिक होने के कारण त्वचा के जर्म्स से भी सुरक्षित रखता है।

* इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट तत्व भी पाए जाते है।

* चेहरे पर हुए चिपचिपापन को दूर करता है। इसलिए यह ऑयली स्किन के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है।

* यह त्वचा को माॅइश्चराइज रखता है।

* इसके नियमित इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स, सनटैन भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और त्वचा ग्लो करने लगती है।

बायोडरमा सेवियम फोमिंग जेल यूज करने का तरीका

  • यह फेस वॉश जेल फॉर्म में होता है। इसकी थोड़ी सी मात्रा एवं कुछ बूँद पानी हाथों में लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाए। फिर दोनों हाथों से धीरे धीरे मसाज करें।
  • लगभग 3-4 मिनट के बाद चेहरा साफ़ पानी से धों लें।
  • एक सूखे साफ तौलिये से चेहरा अच्छे से पोछ लें।

4. Nevia Men dark spot reduction face wash

* पुरुषों के लिए यह फेस वॉश काफी बिकने वाला एवं रंग को गोरा करने का सबसे अच्छा है।

* ऑयली स्किन के लिए यह बहुत ही अच्छा ब्रांड है। इसे यूज़ करने से चेहरे से अतिरिक्त ऑयल दूर हो जाती है और चेहरा खिला खिला तरोताजा प्रतीत होता है।

* चेहरे से डार्क स्पॉट्स जो सनटैन या सनबर्न से प्रायः हो जाते है उसे यह दूर करता है।

* त्वचा की गहराई तक जाकर धुल प्रदुषण साफ़ करता है एवं स्किन टाइट करता है।

* इसमें विटामिन C, विटामिन E एवं विटामिन B3 होता है जो त्वचा को स्वस्थ रखता है।

* पिम्पल्स, एक्ने आदि को आने से रोकता है एवं इससे हुए दाग धब्बे को भी धीरे धीरे कम करता है।

* इसका नियमित इस्तेमाल से मेलेनिन भी नियंत्रित रहता है जिससे चेहरा साफ़ एवं गोरा लगता है।

* चेहरे से चिपचिपापन दूर करता है जिससे चेहरा हमेशा फ्रेश एवं सॉफ्ट लगता है।

* इस फेस वॉश का साइड इफ़ेक्ट बहुत कम देखने को मिलता है।

* बहुत ही किफायती दामों में उपलब्ध है जिससे सभी लोग इसे आसानी से खरीद सकते है एवं ट्रेवल फ्रेंडली product है।

निविया मेन डार्क स्पॉट्स रिडक्शन फेस वाश यूज कैसे करें 

* इस फेस वॉश को थोडी मात्रा में अपने हाथों पर लेकर पानी की कुछ बूंदों के साथ चेहरे पर अच्छे से लगाए।

* फिर दोनों हाथों से चेहरे पर गोल गोल घुमाकर मसाज करें।

* मसाज करने के बाद साफ़ पानी से धो लें।

* बेहतर परिणाम पाने के लिए इसे दिन में दो बार या धूप में कही बाहर जाने पर लगा सकते है।

5. Garnier Bright Complete VITAMIN C Face Wash

* चेहरे पर ब्राइटनेस लाने के लिए गार्निअर ब्राइट कम्पलीट फेस वॉश काफी अच्छा मन गया है। यह मुख्य सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

* इसमें ब्लैक स्पॉट दूर करने की क्षमता होती है क्योंकि इसमें निम्बू का रस एवं सैलिसिलिक एसिड पाए जाते है।

* महिलाओं की त्वचा के अनुकूल है। यह अतिरिक्त ऑयल दूर करती है जिससे चेहरे पर मुहाँसे एक्ने, चिपचिपापन आदि की समस्या दूर होती है।

* यह सनटैन एवं सनबर्न की समस्या को दूर करके मुहाँसे से होने वाले रेडनेस को भी कम करता है।

* गर्मी के मौसम में यह ज्यादा उपयुक्त होता है।

* यह एक किफायती एवं ट्रेवेल फ्रेंडली product है। यह त्वचा की अन्दर गहराई तक जाकर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाता है जिससे चेहरा साफ़ सुथरा गोरा नजर आता है।

* चेहरे की डलनेस को दूर करता है।

* इस फेस वाश को इस्तेमाल करने पर पूरे दिन चेहरे पर ताजगी भरी महसूस होती है।

* यह पैराबेन फ्री है।

और पढ़ें : garnier face wash ke fayde | ताजगी और निखार के लिए आपके चेहरे की देखभाल

गार्निअर ब्राइट कम्पलीट विटामिन C फेस वॉश को इस्तेमाल कैसे करें

* गार्नियर ब्राइट कम्पलीट विटामिन सी फेस वाॅश इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को साफ़ पानी से धो लें यदि चेहरे पर मेकअप लगा हो तो उसे रिमूवर से साफ़ कर लें और फिर थोडा सा पानी लगा लें।

* फिर अपने हाथों पर थोड़ी सी फेस वॉश लें और उसे पूरे चेहरे पर धीरे धीरे लगाए।

* अब दोनों हाथों से गोल गोल घूमाते हुए पूरे चेहरे पर 2-4 मिनट तक मसाज करें।

* कुछ देर बाद चेहरे को साफ़ पानी से अच्छे से धो लें।

* अब एक सूखे तौलिये से पूरे चेहरे को पोछ लें।

6. Mamaearth Ubtan Natural Face Wash

* यह फेस वॉश पूरी तरह से नैचुरल है। हल्दी, केसर, मुलेठी, नारियल तेल युक्त इस फेस वॉश में त्वचा को गोरा करने के सभी गुण है।

* सनटैन, सनबर्न, डार्क स्पॉट से त्वचा को छुटकारा दिलाता है। एक तरह से यह टैन रिमूवर की तरह कार्य करता है।

* इसमें मौजूद अखरोट के दानें त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।

* अपने एंटी एजिंग गुणों के कारण यह बढती उम्र के लक्षणों जैसे झुर्रियों, महीन रेखाएं आदि को कम करता है।

* यह फेस वॉश हाइपोएलर्जिक है जिससे यह सेंसेटिव स्किन के लिए भी उपयुक्त है।

* इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है और पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

* यह ऑयली स्किन के लिए सबसे बेस्ट है।

* इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है और चेहरा स्वस्थ एवं तरोताजा दिखाई देता है।

* पोर्स में कसाव लाता है और कील मुहाँसे, पिम्पल्स, एक्ने आदि से छुटकारा दिलाता है।

मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वॉश यूज कैसे करें

  • सबसे पहले चेहरे को साफ़ पानी से धो लें।
  • हाथों में थोड़ी सी फेस वॉश लेकर पूरे चेहरे पर गोल गोल घूमते हुए मसाज करें।
  • लगभग 1-2 मिनट मसाज करने के बाद साफ़ पानी से चेहरे को धो लें।
  • एक सूखे तौलिये से चेहरे को पोछ लें।

और पढ़ें : Mamaearth Face Wash in hindi इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए

7. Revlon Touch & Glow Advanced Fairness Face Wash

* रेवलॉन टच एंड ग्लो एडवांस फेस वॉश से चेहरा धोने पर इंस्टेंट फेयरनेस देखने को मिलता है। बस एक बार हीं इस्तेमाल करने पर आप अंतर देख सकते हैं।

* इसमें विटामिन B3, विटामिन C, विटामिन E, ग्लिसिरिन एवं मल्टीविटामिन पाए जाते है जो चेहरे को स्वस्थ तरोताजा एवं ग्लोइंग रखता है।

* यह त्वचा की गहराई तक जाकर पोर्स को साफ़ करता है और उसमें कसाव लाता है।

* यह डेड सेल को एक्सफ़ोलिएट करता है।

* इसमें मौजूद एंटी बैक्ट्रीरियल तत्व त्वचा से सम्बंधित छोटी मोटी समस्याओं को दूर करता है।

* यह चेहरे को माॅइश्चराइजड रखता है।

* यह फेस वॉश क्रीम की तरह होता है इसे यूज करने पर बहुत झाग होता है।

* ऑयली स्किन के लिए काफी उपयुक्त है।

* यह त्वचा की अतिरिक्त ऑयल को निकालती है जिससे पिम्पल्स की रोकथाम होती है।

* यह फेस वॉश किफायती दामों पर उपलब्ध है एवं ट्रेवेल फ्रेंडली है।

* यह मेकअप को हटाने में भी मदद करता है।

रेवलॉन टच एंड ग्लो एडवांस फेस वॉश यूज कैसे करें

  • यह फेस वॉश क्रीम की तरह थोडा गाढ़ा होता है।
  • इसे यूज करने के पहले चेहरे को पानी से गीला कर लें।
  • इसके बाद इसकी थोड़ी सी मात्रा हाथों में लेकर चेहरे पर थोड़ी देर मसाज करें।
  • फिर साफ़ पानी से अच्छे से धों लें।

8. Olay luminous brightening foaming cleanser

* ख़ास कर महिलाओं के लिए जिनकी स्किन ऑयली है यह फेस वॉश काफी यूजफुल है।

* इस फेस वॉश में त्वचा से अतिरिक्त ऑयल निकालने में मदद मिलती है।

* सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाव करता है।

* त्वचा को डीप क्लीन करता है एवं त्वचा पर होने वाले डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन को दूर करता है।

* त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करके फ्रेशनेस बनाए रखता है।

* इसमें ग्लिसिरिन, नियासिनामाईड और सिट्रिक एसिड पाए जाते है जो त्वचा को माॅइश्चराइजड रखता है एवं नैचुरल ग्लो देता है।

* स्किन के कॉम्लेकशन में सुधार लाता है।

* यह एक अच्छा मेकअप रिमूवर होता है इससे पिम्पल्स एवं एक्ने की समस्या से भी निजाद मिलता है।

* इसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की डलनेस दूर होती है।

ओले ल्युमिनस ब्राइटनिंग फोमिंग क्लेंसर फेस वॉश को यूज कैसे करें

  • इस फेस वॉश को लगाने के पहले चेहरे को पानी या गुलाब जल से थोडा गीला कर लें।
  • हाथों में फेस वॉश की थोड़ी सी मात्रा लेकर चेहरे पर अच्छे से लगाए।
  • फिर हल्के हाथों से धीरे धीरे चेहरे पर मसाज करें इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और चेहरा ग्लो करता है।
  • मसाज करने के बाद स्वच्छ पानी से धो कर एक सूखे तौलिये से पोछ लें।

9. POND’S white beauty spotless fairness face wash

* पॉडस व्हाइट ब्यूटी स्पॉटलेस फेयरनेस फेस वॉश एक बेस्ट फेस वाॅश है। यह दिन प्रतिदिन त्वचा को डबल ब्राइटनिंग एक्शन प्रदान करता है।

* यह फेस वॉश एडवांस विटामिन B3 फार्मूला के साथ आता है जिससे चेहरे को स्पॉटलेस फेयरनेस मिलती है।

* यह सभी तरह के स्किन के लिये उपयुक्त है एवं आसनी से बाजार में उपलब्ध और किफायती भी है।

* यह त्वचा की गहराई तक जाकर गन्दगी, अशुद्धता आदि को हटाता है।

* यह पूरी तरह से क्लिनिक्ली टेस्टेड है।

* यह त्वचा को एस्फोलिएट करता है जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है और त्वचा गोरा लगती है।

* यह चेहरे पर होने वाले डार्क स्पॉट्स, सनटैन, सनबर्न, डलनेस आदि को दूर करता है।

* यह बढती उम्र के लक्षणों को दूर करता है जिससे त्वचा स्वस्थ एवं तरोताजा लगती है।

* सीबम दूर करने मे सक्षम है।

* ट्रेवल फ्रेंडली है।

पॉड्स वाइट ब्यूटी स्पॉटलेस फेयरनेस फेस वॉश यूज कैसे करें

  • थोडा सा फेस वॉश हाथों में लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाए।
  • फेस वॉश लगाने के पहले चेहरे को पानी से थोडा गीला कर लें।
  • फिर अपने अँगुलियों की मदद से पूरे चेहरे पर गोल गोल घूमाते हुए मसाज करें।
  • फिर पानी से धों लें।
  • इसके बाद एक सूखे तौलिये से पोछ लें।
  • यदि सूखने के बाद त्वचा ड्राई होती है तब चेहरे पर थोड़ी माॅइश्चराइजर लगा लें।

10. Plum Green Tea Pore Cleansing Face Wash

* ग्रीन टी के अर्क से बना ये फेस वॉश साफ़ सुथरी एवं दमकती है त्वचा के लिए काफी कारगर है।

* एंटी-ऑक्सिडेंट से भरपूर यह फेस वाॅश एक्ने पर प्रभावकरी होता है।

* यह सोप फ्री होता है इससे त्वचा ड्राई नही होती है।

* इस फेस वॉश में ग्रीन टी के अलावा ग्लाइकोलिक एसिड एवं सेल्युलोज बिड्स होते है। सेल्युलोज बिड्स त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करने में मदद करता है एवं ग्लोइंग बनाता है।

* यह फेस वॉश पूर्ण रूप से प्राकृतिक है और पैराबेन फ्री है।

* त्वचा की गहराई तक जाकर त्वचा पर पड़े गन्दगी, प्रदुषण, अतिरिक्त ऑयल को दूर कर चेहरे को स्पॉटलेस एवं रिफ्रेशिंग का एहसास दिलाता है।

* कील मुहाँसे, डलनेस आदि को दूर करता है।

* डर्मेटोलोजिकली टेस्टेड product है।

पल्म ग्रीन टी पोर क्लींजिंग फेस वाश यूज कैसे करें

  • हाथों में थोड़ी सी मात्रा लेकर इसे पुरे चेहरे पर अच्छे से लगाए।
  • हल्के हाथों से मसाज करें।
  • फिर साफ सामान्य साफ पानी से धो लें।
  • एक सूखे साफ तोलिये से पोछ कर सुखा लें।
Conclusion

इस आर्टिकल का मुख्य उद्धेश्य त्वचा की देखभाल एवं इसके अच्छे से रख-रखाव के बारे में बताना है जिससे त्वचा ग्लोइंग लुक पा सके हम काले गोरे के भेदभाव का कोई समर्थन नहीं करते हैं।    

और पढ़ें :

गोरा होने के सर्वश्रेष्ठ फेसवॉश | Gora hone ke liye koun sa face wash lagaen

चेहरा करेगा ग्लो | Garmi me chehre ki dhekhbhal kaise kare

एड़ी फटने के कारण एवं उपाय | petroleum jelly se kare fati ediyo ka ilaj

Scroll to Top
Goldenwaymart