Best Hair Highlights
Same वही बाल, काफी बोरिंग हो जाता है न? इसलिए आप में से कई लोगों ने अपने बालों पे पहले भी बहुत कुछ try किया होगा। हालाँकि हमे अपने बालों पर कुछ-न-कुछ अलग सा try करते रहना चाहिए क्योंकि भीड़ का हिस्सा बनना किसे पसंद है, कुछ यूनीक करो ताकि लोगों की नज़र एक बार तो आप पर जरूर ठहरे।
अगर बात करें हेयर highlights कि तो बहुत सारी है मगर आप सभी highlights एक ही बार में यूज़ नहीं कर सकते। एक बार में एक ही highlight करवा सकते हैं।
इसलिए इस article में हम आपके लिए कुछ बेस्ट हेयर highlights ले कर आये हैं। जिसे आप अपने बालों के लिए चुन सकते हैं।
बहुतों का ऐसा भी मानना है कि hair highlights से बाल खराब हो जाते हैं, मगर ऐसा नहीं है क्योंकि highlights तो बिल्कुल makeup की तरह होता है।
जिस तरह makeup आपके चेहरे को आकर्षक बनाता है उसी प्रकार hair highlights आपके बालों को attractive बनाता है। ये hair highlights परमानेंट नहीं होता तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। और अधिक पढ़ें: गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare
1. Unicorn Hair Color Highlight
अगर आपके बाल छोटे हैं तो unicorn highlight आप पर सूट करेगा, हालाँकि आप करवाने से पहले एक बार trial जरूर ले ले क्योंकी बॉडी टेक्स्चर और skin tone भी मैटर करता है।
ये hair highlight पेस्टल पिंक, पर्पल और ग्रीन shades से मिलकर बना है। जैसे ही आप इस highlight को अपने बालों पर लगाओगे, आपके बाल बोरिंग से बिल्कुल आकर्षक और classy लगने लगेंगे।
अगर आपको unicorn का shade पसंद नहीं आया, तो दूसरा try कर सकते हैं क्योंकि इसमें और भी बहुत shades हैं और अगर आप चाहो तो अपने हिसाब से customize भी करवा सकते हो।
2. Honey Color Highlight
Honey कलर highlight काफी पॉपुलर है और आपने बहुतों को देखा भी होगा इस highlight के साथ। मगर जैसा कि हमने बताया कि कलर highlight skin tone को ध्यान में रख कर करना चाहिए, सब करवा रहे हैं तो आप भी करवा ले, ऐसे चक्करों में न पड़े।
अगर आपका नैचुरल टैन skin tone है, तो ये highlight आपके लिए ही बना है। आपके बालों पर ये highlight काफी अच्छा लगेगा और अगर wavy hair हो तब तो और भी shiny और warm लगेगा। अगर आप इसे बेसिक नहीं रखना चाहते तो इसमें कुछ रेड streaks को add कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें : Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू
3. Purple Color Highlight
बालों में पर्पल highlight काफी आकर्षक दिखेगा, अगर आप अपने बालों पर रेगुलर नहीं बल्कि थोड़ा अलग यानी यूनीक hairlight यूज़ करना चाहते हैं तो पर्पल को आप consider कर सकते हैं।
पर्पल पॉवर highlight में aubergine की भी अच्छी खासी मात्रा रहती है, जो आपके बालों को balanced look देता है। पर्पल highlight को बहुत लोग loud मानते हैं, मगर ऐसा नहीं है।
अगर आप पर्पल पॉवर highlight का इस्तेमाल करेंगे तो ये highlight आपके बॉडी पर न ज्यादा loud लगेगा और न ही light लगेगा। एकदम balanced look देगा, जो आपको बहुत पसंद आयेगा।
4. Plum Red Highlight
अगर आप बिल्कुल bossy look चाहते हैं, तो plum red highlight को अपने बालों के लिए जरूर try करें। ये highlight trendings में से एक है, और बहुत ही आसानी से आपको मार्केट में भी मिल जायेगा।
अगर आप चाहे तो इस highlight का उपयोग आप घर पर भी कर सकते हैं। बस Garnier Color Naturals Crème Ultra Hair Color जिसका shade plum red हो, उसे ले आये और इस्तेमाल कर के खुद ही result देखें।
इस plum red highlight में bright red के साथ pink undertones भी है, जो आपके बालों को विब्रांत look देता है।
5. Blue Hair Highlight
अगर बात करें popular highlights कि तो blue कलर को मेंशन न करना बहुत बड़ी भूल होगी क्योंकि ये कलर लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है। ये highlight आपके बोरिंग से काले बालों को ऐसा बना देगी कि लोगों की नज़र आपके बालों से नहीं हटेगी।
ये highlight उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनके हेयर choppy और layers में है। Pastel और Electric blue color का ये highlight आपके बालों को काफी attractive कर देगा।
दूसरे colors की तरह इसमें भी बहुत variations है, जिसे आप अपने skin tone के हिसाब से अपने बालों के लिए चुन सकते हो।
ब्लू कलर काफी विब्रांत है जो आपके सेल्फ एस्टीम को भी बूस्ट करेगा और आपको confident इंसान बनायेगा।
6. Warm Sunset Highlight
Sunset देखना तो हर किसी को पसंद है लेकिन अगर हम कहे कि आप अपने बालों पर sunset कलर की highlight करवा सकते हो तो? ये highlight bronze और dazzling lights से मिलकर बना है जो आपके बालों को smooth shine देता है।
अगर आप इस highlight का उपयोग customized करवाना चाहते हैं तो colors का चयन बड़े ध्यान से करें। किसी ऐसे कलर को न चुने जो इस highlight के लिए परफेक्ट न हो।
Golden, bronze, copper, orange: आप इन colors को combine कर सकते हैं। इस highlight के लिए आप L’Oreal Paris Casting Crème gloss hair color का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढ़ें : महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर कलर | Hair Color for Women
7. Ash Grey Color Highlight
ऐश ग्रे एक बहुत ही कूल हेयर highlight है जिसे आप अपने बालों के लिए चुन सकते हैं। ग्रे कलर को ले कर लोगों के मन में बहुत से सवाल होते हैं कि आखिर इसी को छुपाने के लिए तो हेयर कलर का उपयोग करते हैं, लेकिन try करने के बाद आपको इस सवाल का जवाब खुद ही मिल जायेगा।
ये हेयर कलर आपके बालों में एक स्पेशल टेक्स्चर add कर देता है जिससे आपके बाल पहले से ज्यादा shiny लगते हैं। और अगर आप ग्रे हेयर से already डील कर रहे हैं तो आप इस highlight को यूज़ करके उसे embrace कर सकते हैं।
वैसे तो आपको ग्रे में भी काफी variations और brands मिल जायेगी मार्केट में, मगर L’Oreal Paris का silver हेयर डाय ज्यादा बेहतर रहेगा। अब आप अपने बॉडी स्ट्रक्चर के अनुसार highlight का यूज़ कर सकते हैं, हालाँकि ऐश और smoky ग्रे कलर काफी कूल है।
8. Burgundy Highlights
अगर आप अपने बालों में ज्यादा ताम-झाम नहीं चाहते तो आपके लिए burgundy highloght बेस्ट है। ये highlight ब्राउन हेयर पर ज्यादा suit करेगी।
इस highlight से आपके बालों का नैचुरल look ही बाहर आयेगा, हालाँकि इसमें हल्की सी पर्पल कलर की मात्रा है burgundy के साथ। मगर इसके results इतने अच्छे आयेंगे कि आप बिल्कुल संतुष्ट हो जायेंगे।
Burgundy एक ऐसा shade है जो आपको आसानी से कहीं भी मिल जायेगा लेकिन हम आपको garnier या L’Oreal Paris का burgundy shade suggest करेंगे।
ये highlight बहुत ही versatile है जो आपके बालों को रॉयल और बोल्ड look देगा। Burgundy highlight ज्यादातर पर्पल से रेड कलर के बीच में आता है।
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इस कलर का highlight बहुत सीमित है तो आप गलत हैं क्योंकि इसमें 10 से भी ज्यादा variations है, मगर आप कोई भी कॉम्बो चुने आपके बालों में एक नैचुरल सा look झलकेगा। और पढ़ें : Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर
9. Magenta Mix Highlight
अगर आप सिंगल highlights से हटकर कुछ यूज़ करना चाहते हैं, तो आप मैजेंटा का मिक्स highlight try कर सकते हैं। इस highlight में मैजेंटा, ब्राउन और blonde streaks का कॉम्बो है, जिसे लगाने से आपके बालों को एकदम कूल makeover मिलेगा।
वैसे magenta highlight को आप single भी यूज़ कर सकते हैं और इसे आप रेड कलर के साथ combine भी कर सकते हैं। मैजेंटा एक ऐसा shade है जो आपके बालों पर बड़ी ही खूबसूरती से निखर के बाहर आता है। बेशक, ये highlight आपके नैचुरल बालों के कलर से अलग है, पर attractive है।
10. Green Highlight
ग्रीन highlight काफी यूनिक है जो आपके बालों को विब्रांत look देता है। गौर से देखा जाए तो ज्यादातर लोग अपने बालों के साथ रिस्क लेना नहीं चाहते, और बात अगर ग्रीन highlight की करें तो ये यूनिक के साथ रिस्की तो है। मगर इस रिस्क के बाद जो result आता है लोग उससे खुश हो जाते हैं।
आपको बॉडी टोन की महत्वता तो पता ही है और ग्रीन highlight के लिए dusky skin tone बिल्कुल perfect है। ग्रीन में भी आपको बहुत सारे variations मिल जायेंगे
जैसे- light, dark, peacock, forest, इत्यादि। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने लिए कौन सा कलर suitable समझते है। अगर आप घर पर इस highlight को यूज़ करने का सोच रहे हैं तो Streax का hold & play ग्रीन shade को consider कर सकते हैं।
वैसे तो बहुत से हेयर highlights है मगर हमारे हिसाब से ये थे टॉप 10 जो कि आजकल trending में है। हेयर highlighting बुरा idea तो बिल्कुल भी नहीं है, ये आपके look में एक प्लस पॉइंट की तरह है। वैसे भी highlights कुछ ही महीनों के लिए आपके बालों पर टिकते हैं, इसलिए आपको चिंता की जरूरत नहीं है।
इसलिए आप एक बार highlights को अपने बालों पर जरूर try करें और अगर आप result से खुश नहीं होंगे तो अगली बार से न apply करें अपने बालों पर। ऐसे ही beauty से जुड़ी जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।