CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi

CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर

CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi

क्या आपका स्किन भी नॉर्मल से ऑयली के बीच आता हैं मगर आपको अपने स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर की तलाश है तो आप CeraVe का foaming cleanser का उपयोग कर सकते हैं।

वैसे तो आपको मार्केट में बहुत से क्लींजर मिल जायेंगे मगर उन्हें खरीदते वक़्त आपको अपने स्किन टोन और स्किन टाइप का ख्याल रखना है।

इसके साथ ही आपको इंग्रेडिएंट्स की जाँच भी काफी अच्छी तरह से करनी है क्योंकि कुछ इंग्रेडिएंट्स ऐसे हो सकते हैं जो आपके स्किन के लिए अच्छा न हो, उनसे आपको एलर्जी हो सकता हैं।

CeraVe का ये foaming cleanser खासतौर पर नॉर्मल से ऑयली स्किन वालों के लिए बना हैं और ये क्लींजर काफी एफेक्टिव भी माना जाता हैं।

इस क्लींजर के बारे में आगे जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि क्लींजर और फेस वॉश एक (same) नहीं होता है, बहुत से लोगों को ऐसा लगता है।

क्लींजर का उपयोग हम अपने चेहरे को गहरी तरह से साफ करने के लिए करते हैं। बाहर निकलने से ऐसे बहुत से pollutants होते है जो हमारे चेहरे पर चिपक जाते हैं और कई बार फेस वॉश से उन्हें निकालना मुश्किल होता है, खासतौर पर एक वॉश में इसलिए ऐसे में क्लींजर का उपयोग करना ही बेहतर रहता है।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम आपको CeraVe जो कि एक पॉपुलर ब्रैंड है उसके foaming cleanser के बारे में बताएँगे। अगर आप पहली बार CeraVe Foaming Cleanser का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

CeraVe Foamig Cleanser नॉर्मल से ऑयली स्किन के लिए

इंग्रेडिएंट्स:

अगर बात करें CeraVe Foaming Cleanser के इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें सभी सेफ (safe) पदार्थों का उपयोग किया गया है।

इसमें ऐसी कोई भी पदार्थ नहीं है जो आपके स्किन को नुकसान पहुँचाए। ये क्लींजर alcohol, oil और fragrance फ्री है इसलिए ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

Niacinamide, hyaluronic acid और ceramide इस क्लींजर के मुख्य इंग्रेडिएंट्स में आते है और ये स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है।

अगर आपको इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट चाहिए तो आप CeraVe Foaming Cleanser के पैकेज पर देख सकते हैं।

Niacinamide, जिसमें anti inflammatory प्रोपर्टी है वो आपके चेहरे के लिए काफी अच्छा है, इसके होने की वजह से आपके स्किन में smoothening इफेक्ट भी आयेगा।

Hyaluronic acid आपके चेहरे को हमेशा moisturize रखेगा और cerave आपके skin barriers को कम करता है और स्किन को moisturize रखने में इसका भी योगदान है।

ओवर ऑल इस क्लींजर के इंग्रेडिएंट्स काफी सटल (subtle) है जो आपके स्किन को नुकसान बिल्कुल नहीं पहुँचायेगा बल्कि आपके स्किन के लिए फायदेमंद साबित होगा।

टेक्स्चर

अगर हम बात करें इस क्लींजर के टेक्स्चर कि तो काफी smooth है और ये जेल के फॉर्म में है। हालाँकि ये टेक्स्चर आपके स्किन में अच्छे से अब्सर्ब हो जायेगा और बाकी क्लींजर की तरह इसका टेक्स्चर आपके स्किन को बिल्कुल भी dry नहीं करेगा क्योंकि इसमें hydrating power है।

इसके साथ ही CeraVe के इस क्लींजर के टेक्स्चर को परफेक्ट कहना गलत नहीं होगा क्योंकि वो न ज्यादा मोटा है और न ज्यादा पतला (पानी जैसा) है।

ये जेल बेस्ड क्लींजर का टेक्स्चर इतना अच्छा है कि आपके चेहरे से makeup या sunscreen को भी एक ही वॉश में रिमूव कर सकता है।

फ्रैगरेंस

CeraVe का ये फोमिन्ग क्लींजर फ्रैगरेंस फ्री है और यही वजह है कि ये सेंसिटिव स्किन के लिए भी suitable है।

CeraVe Foaming Cleanser का दावा

ये क्लींजर नॉर्मल से ऑयली स्किन वालों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी अच्छा है।

अगर आप किसी भी स्किन से जुड़ी समस्या जैसे एक्ने, पिंपल से परेशान हैं तो इस जेल फोमिन्ग क्लींजर का इस्तेमाल कर के आप उनसे बच सकते है। ये क्लींजर के उपयोग से आप अपने चेहरे की सारी गंदगी और अगर आपके चेहरे पे एक्सेस ऑयल है तो वो भी गहरी तौर से साफ हो जायेगा।

मगर ऑयल को रिमूव करने की प्रक्रिया में दूसरे क्लींजर आपके चेहरे के नैचुरल ऑयल को भी रिमूव कर देता है मगर CeraVe का ये फोमिन्ग क्लींजर आपके स्किन से नैचुरल ऑयल को कोई हानि नहीं पहुँचाता। ऑयल के साथ आपके चेहरे से डेड सेल्स को भी रिमूव करता है।

CeraVe Foaming Cleanser के फ़ायदें

अभी तक आपको इसके फायदों के बारे में अंदाज़ा तो लग ही गया होगा और अगर आपका स्किन टाइप उपर बताये गए कैटेगरी (normal to oily) में आता है तो इसका उपयोग एक बार जरूर कर के देखें।

उपर बताये गए फायदों के अलावा इस क्लींजर के और भी अनेक फ़ायदें हैं, जो कि नीचे बताया गया है:

1· ये क्लींजर एक ही वॉश में आपके चेहरे को गहरी तरह से साफ कर देता है।

2· इसके इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन को हानि नहीं पहुँचायेगा, बल्कि आपके स्किन के लिए एफेक्टिव साबित होगा।

3· फ्रैगरेंस फ्री होने की वजह से ये क्लींजर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद होगा।

4· खासतौर पर ये क्लींजर नॉर्मल तो ऑयली स्किन वालों के लिए डिजाइन किया गया है।

5· इसमें ceramides का उपयोग किया गया है जो स्किन बैरिएर से बचाता है।

6· इसकी moisturizing पॉवर भी काफी स्ट्रॉंग है क्योंकि इसमें Hyaluronic acid है। इसको लगाने से आपको अपने स्किन पर dryness बिल्कुल महसूस नहीं होगी।

7· अगर आपका स्किन ऑयली है तो आपके चेहरे में एक्सेस ऑयल हो जाता होगा जिससे आपको चिप-चिपा सा महसूस होता होगा। मगर इस क्लींजर के उपयोग से आप अपने स्किन के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल कर सकते हैं।

8· आपके चेहरे के डेड सेल्स को रिमूव कर एक्टिव सेल्स activate कर देता है।

9· इसका उपयोग एक बार करने से काफी लंबे समय तक इसका असर रहता है।

10· इसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं।

11· आपके चेहरे में अगर पिंपल वगेरा है तो ये क्लींजर उनसे भी छुटकारा दिलाता है।

12· Makeup और sunscreen के लेयर को भी हटाने में ये क्लींजर एफेक्टिव है।

CeraVe Foaming Cleanser के नुकसान

जहाँ एक तरफ इसके काफी फ़ायदें हैं वहीं दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं। इसलिए CeraVe के इस क्लींजर को लेने से पहले बताये गए नुकसानों को ध्यान में रखें ताकि लोग बाद में कोई समस्या न हो।

अगर आपको लगता है कि ये ये क्लींजर आपके चेहरे के लिए suitable नहीं है तो आप इसका उपयोग न करें।

पहली बार अगर आप CeraVe Foaming Cleanser का उपयोग करने जा रहे हैं तो एक बार इसका ट्रायल जरूर ले। ट्रायल के बाद अगर आपके स्किन में अच्छे बदलाव आये हैं, बिना किसी मेजर साइड इफेक्ट के तो ही आप इसका इस्तेमाल करें। कुछ नुकसान जिनका भुगतान आपको करना पड़ सकता है वो नीचे बताये गये हैं:

1· अगर इंग्रेडिएंट्स में से कोई भी एक पदार्थ आपके लिए suitable नहीं है यानी उससे अगर आपको एलर्जी होने की संभावना है तो ये क्लींजर आपके लिए नुकसानदेह होगा।

2· इसका उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग नहीं कर सकते, सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनका स्किन टाइप नॉर्मल से ऑयली के बीच में आता हो।

3· अगर बात करें इसके पैकेजिंग कि तो अच्छी तरह से तो होती है मगर इसका बॉटल थोड़ा बड़ा होता है जिसकी वजह से ये क्लींजर को ट्रैवल फ्रेंडली कहना थोड़ा मुश्किल होगा। आपको इसे कैरी करने के लिए थोड़ा बाद बैग वगेरा का इस्तेमाल करना होगा।

4· अगर CeraVe Foaming Cleanser किसी भी कारण से आपके चेहरे के लिए suitable नहीं हुआ है तो इसे इस्तेमाल करने से आपको itching, irritation और चेहरे पे लाल दाने के हो जाने की काफी संभावनाएं है। बढ़ते वक़्त के साथ ये और खराब भी हो सकता है इसलिए आपको परमानेंट यूज़ से पहले टेस्टिंग की सलाह दी जाती है।

5· सूट न करने पर इससे आपके स्किन में इंफेक्शन भी हो सकती है।

6· अगर आप ऐसे क्लींजर की तलाश में हैं जिसकी फ्रैगरेंस काफी अच्छी हो तो ये क्लींजर आपको पसंद नहीं आयेगा क्योंकि ये फ्रैगरेंस फ्री क्लींजर है।

7· इस क्लींजर में citric acid और sodium lauroyl lactylate है जो आपके स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, नुकसानदेह होता है।

CeraVe Foaming Cleanser का उपयोग करने का सही तरीका क्या है?

CeraVe के इस फोमिन्ग क्लींजर का उपयोग करना काफी सरल है। अगर आप पहली बार भी इस क्लींजर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो भी आप आसानी से कर सकते हैं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए बस नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को आपको फॉलो करना है।

Step 1: सबसे पहले तो आपको CeraVe Foaming Cleanser को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने फेस को पानी से भीगाना है।

Step 2: बेस्ट रिजल्ट्स के लिए क्लींजर से पहले आप फेस वॉश का उपयोग करना है और अपने चेहरे को साफ करना है।

Step 3: इसके बाद आप CeraVe Foaming Cleanser का उपयोग कर सकते हैं। थोड़ा सा क्लींजर अपने हाथों में निकाल ले।

Step 4: फिर अपने चेहरे पर अच्छी तरह इसके टेक्स्चर को apply करें और एक मिनट तक मसाज करें। मसाज़ करते वक़्त ध्यान रखें की सर्कुलर मोशन में हीं करना है।

Step 5: ठीक एक मिनट के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं। चेहरे को साफ करने के लिए हल्का गुनगुना पानी का उपयोग करें।

Step 5: आखिरी में अपने चेहरे को सूखे कपड़े (कॉटन का) से पोंछ लें।

आखरी में 

तो CeraVe Foming Cleanser आपके लिए हर तरह से फायदेमंद है अगर आपका स्किन टाइप नॉर्मल से ऑयली के बीच में आता है तो। ये क्लींजर काफी affordable भी है और इसको इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है। इसमें कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है जो आपके स्किन के लिए लाभदायक है और इसी वजह से ये सेफ भी है।

ओवरऑल ये काफी सही क्लींजर है अगर ये आपके स्किन पर सूट कर गया तो एक बार तो इसे try जरूर करें।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें और नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव share करना न भूलें। अपने दोस्तों के साथ भी share करें और ऐसी ही जानकारियों के लिए subscribe करते रहें हमारे पेज को। 

इसे भी पढ़ें…

सर्वश्रेष्ठ 7 क्लींजर : Best Cleanser For Oily Skin in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart