L'Oreal Paris Hair Color in hindi

L’Oreal Paris Hair Color in hindi-लॉरियल हेयर कलर शेड फॉर इंडियन टोन

L’Oreal Paris Hair Color in hindi

आजकल देखा जाए तो हेयर कलर तो हर कोई करवा रहे हैं क्योंकि आकर्षित और खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं हैं। जिस प्रकार हम अपने चेहरे की देखभाल अच्छी तरह से करते हैं, उसी प्रकार हम अपने बालों के केयर के लिए भी बहुत कुछ करते है।

आपने भी ऐसा महसूस तो किया ही होगा कि जिस दिन आपके हेयर और उनकी स्टाइलिंग परफेक्ट होती है, उस दिन आपको अलग ही तरह का साहस (confidence) मिलता है।

प्रत्येक व्यक्ति की हेयर कट अलग होती है इसलिए हेयर कलर के भी अनेक shades आते है जिसे आप अपने हेयर कट और फेस के शेप के अनुसार चुन सकते हैं।

हालांकि हेयर कलर के लिए शेड चुनना काफी कठिन कार्य भी हो सकता है क्योंकि कुछ शेड्स ऐसे भी होते हैं जो आपके हेयर पर बिल्कुल भी अच्छे न लगे।

इसलिए ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए आप एक बार उस हेयर कलर और शेड की पैच टेस्ट जरूर करवा ले।

हेयर कलरिंग के लिए अत्यंत कठिन कार्य होता है एक सही ब्रैंड को चुनना। मार्केट में आपको बहुत से हेयर कलर के brands दिख जायेंगे मगर आपको ऐसा ब्रैंड चुनना है जो काफी trusted हो और बहुत अरसे से मार्केट में हो।

इसके साथ ही आपको हेयर कलर की variations को भी ध्यान में रखना है क्योंकि कुछ brands trusted और लंबे अरसे से मार्केट में तो होते हैं मगर उनमें आपको colors और shades में variation नहीं मिलेगी।

इसलिए ऐसे में अगर आप L’Oreal के हेयर कलर का उपयोग करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि ब्रैंड काफी विश्वसनीय है और इसमें आपको काफी variations भी मिल जायेगी। इस अर्टिकल में हम आपको L’Oreal के कुछ टॉप हेयर कलर के बारे में बताएगे।

लॉरियल पेरिस हेयर कलर

1.L’Oreal Hair Color Black

अगर आप उनमें से हैं जो अपने बालों को नैचुरल ही रखना पसंद करते हैं तो आप L’Oreal के ब्लैक शेड का उपयोग कर सकते हैं। इस शेड का उपयोग करना काफी आसान है क्योंकि ये कलर हर स्किन टोन के साथ मैच करता है।

इसके साथ ही चाहे आपके बाल लंबे हो या छोटे हो, ये उनके लिए भी suitable है। हालाँकि L’Oreal में ब्लैक कलर की भी दो शेड्स आते हैं।

Shades:

*L’Oreal Hair Color Black Excellence Crème:

अगर आप ब्लैक शेड में भी थोड़ा हल्का वाला कलर ढूँढ रहे हैं तो ये black excellence crème आपके लिए परफेक्ट होगा। इसके उपयोग से आपके बाल बिल्कुल नैचुरल दिखेंगे।

अगर आपके चेहरा दिखने में सॉफ्ट जैसा है या आपके बाल ओरिजिनल ब्राउन कलर के हैं तो L’Oreal का ये शेड आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होगा।

*L’Oreal Hair Color Black Casting Crème Gloss

अगर आपके बाल ग्रे हैं तो ये शेड आपके उपर बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि L’Oreal के इस शेड में ब्लैक कलर के साथ ब्राउन कलर की भी हल्की मिलावट है।

इससे आपके ग्रे बाल काफी आकर्षित और खूबसूरत लगेंगे। इस शेड के उपयोग से आपको नैचुरल ब्लैक हेयर मिलेंगे और ये आपके बालों को बिल्कुल सॉफ्ट और smooth बनाता है।

2. L’Oreal Hair Color Brown

ब्राउन एक बेहतरीन कलर है जिसे आप अपने हेयर कलरिंग के दौरान उपयोग कर सकते हैं। ये कलर आपको बालों को एक अलग सा लुक देता है और आपके बालों को shiny भी रखता है।

अगर बात करें इसके शेड्स कि तो L’Oreal में इसके चार शेड्स हैं। आप इनमें से कोई भी शेड का उपयोग कर सकते हैं अपने प्रेफरेंस के हिसाब से।

Shades:

*L’Oreal Hair Color Warm Brown Excellence Crèam

अगर आपका चेहरा मीडियम यानी की गेहूँ (wheat) के कलर का है तो Warm Brown शेड आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इस शेड का उपयोग कर के आप अपने लुक को काफी बेहतर बना सकते हैं।

इसके साथ ही इस शेड से आप खूबसूरत लगेंगे क्योंकि ये शेड आपके चेहरे को finished look देता है।

इस शेड को बेहतर समझने के लिए आप ऐश्वर्या राय जो कि एक स्टार अभिनेत्री है उनका उदाहरण ले सकते हैं।

*L’Oreal Hair Color Paris Excellence Crème

अगर आप अपने बालों के लिए नैचुरल ब्राउन शेड की तलाश में हैं तो L’Oreal का ये ब्राउन शेड आपके लिए फायदेमंद होगा। इस शेड को लगाने से बिल्कुल नैचुरल कलर वाली वाइब आती है।

अगर आपका स्किन टोन डार्क है या उससे मिलता-जुलता है तो ये शेड आपके उपर काफी सही लगेगा। इसके साथ ही अगर आपके हेयर ग्रे हैं तो L’Oreal का ये शेड उनको कवर करने के लिए बेहतरीन है।

3. L’Oreal Hair Color Casting Crème Gloss

इस शेड को praline brown भी कहते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा styling पर focused रहते हैं तो ये शेड आपके लिए काफी सही रहेगा। इसके इस्तेमाल से आपको काफी कूल लुक मिलेगा।

इसके साथ ही आप इस शेड को L’Oreal के अन्य ब्राउन शेड के साथ मिक्स कर के लगा सकते हैं, उस मिक्स्चर से काफी सही रेसल्ट्स मिलेंगे।

इस praline brown को अगर dark brown के साथ मिक्स कर के इस्तेमाल किया जाए तो काफी आकर्षित लुक मिलेगा। ये दोनों मिक्स्चर काफी पॉपुलर भी है।

*L’Oreal Hair Color Brown Casting Crème Gloss

अगर आप अपने बालों पर किसी ऐसे शेड का उपयोग करना चाहते हैं जो काफी कूल हो तो इस शेड को आप एक try दे सकते हैं। इस शेड को लगाने से आपके बाल iced chocolate brown कलर की भाँति दिखने लगेगा।

अगर आपके चेहरे की कंप्लेक्सन पीली या गोल्डन रंग के आस-पास है तो आप इस iced chocolate cool brown शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

4. L’Oreal Hair Color Blonde

L’Oreal का blonde हेयर कलर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। ये हेयर कलर सभी कंप्लेक्सन के लिए suitable है। अगर आपका स्कल्प (scalp) सेंसिटिव यानी बहुत नाज़ुक है तो भी ये हेयर कलर आपके लिए फायदेमंद होगा और बिल्कुल भी आपके स्केल्प को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने देगा।

ब्लौंड हेयर कलर के भी कई शेड्स होते हैं जिसे आप अपने प्रेफरेंस के हिसाब से यूज़ कर सकते है। अगर आपका हेयर नैचुरेली हल्का ब्राउन है, तो आप L’Oreal Excellence Crème 10 Very Light Blonde शेड का उपयोग करें, इससे आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

इस हेयर कलर का असर कम-से-कम पाँच सप्ताह तक रहेगा, उसके बाद आपको retouch करना पड़ेगा।

हालाँकि ये कलर परमानेंट नहीं होता, temporary होता है तो आप इसे रिमूव कर सकते हैं। इस कलर के उपयोग से आपका हेयर सॉफ्ट, shiny और healthy होता है।

5. L’Oreal Hair Color Red

अगर आप अपने हेयर पर कोई ऐसा कलर try करना चाहते हैं जो थोड़ा हट के हो और आपको सबसे यूनिक (unique) बनाये तो आप रेड हेयर कलर का उपयोग कर सकते हैं।

इस कलर का उपयोग किसी भी कंप्लेक्सन वाले लोग कर सकते हैं। अगर आपके हेयर नैचुरेली ब्लैक हो या ग्रे हो, ये कलर दोनों के उपर चल जायेगा। ग्रे हेयर को कवर करने के लिए भी L’Oreal के रेड कलर का उपयोग कर सकते हैं।

इस कलर के भी काफी शेड्स हैं जिसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं।

Shades:

*L’Oreal Hair Color Excellence Crème (Burgundy)

Burgundy शेड एक ऐसा हेयर कलर हैं जो काफी प्रचलित है। ये कलर काफी कूल और क्लासि लुक देता हैं इसलिए लोग इसका उपयोग भारी मात्रा में करते है।

अगर आपका स्किन टोन वार्म के कैटेगरी में आता है, तो ये शेड आपके उपर काफी अच्छा लगेगा। L’Oreal के इस हेयर कलर में किसी अमोनिया का उपयोग भी नहीं किया गया है जिसकी वजह से आपके स्केल्प को कोई नुकसान नहीं पहॅुचेगा।

इसके उपयोग से आपके बालों को सिल्की टच मिलता है और इसके साथ आपके बाल सॉफ्ट, हेल्दी और nourished भी हो जाते हैं। इसलिए अगर आप अपने बालों में क्लासि लुक चाहते हैं तो Burgundy हेयर कलर को try जरूर करें।

* L’Oreal Hair Color Casting Crème Gloss Regular Mahagony

L’Oreal के इस शेड का उपयोग करने से आपके बाल बिल्कुल smooth, shiny और glossy हो जायेगा। Glossy होने की वजह से ये काफी आकर्षित लगेगा।

इसके अलावा ये शेड आपके ग्रे हेयर को भी पूरी तरह से कवर कर देगा और आपके लुक में काफी सुधार भी लायेगा। इसके उपयोग से जो भी रिजल्ट्स आपके हेयर को मिलेगा वो बिल्कुल नैचुरल लगता है।

इसमें अमोनिया जैसे हानिकारक पदार्थों का उपयोग भी नहीं किया गया है।

ये हेयर कलर काफी लंबे समय तक आपके बालों पर टिका रहेगा और इस दौरान अगर आप शैंपू भी करेंगे तब भी ये कलर आपके बालों से नहीं उतरेगा। 5-7 सप्ताह के बाद ही आपको recolor करना पड़ेगा।

अगर आप पहली बार भी L’Oreal के हेयर कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपको परेशानी नहीं होगी, बस 20-25 मिनट में आपका हेयर कलरिंग का काम समाप्त हो जायेगा।

* L’Oreal Hair Color Casting Crème Gloss Regular Raspberry

L’Oreal का raspberry शेड भी काफी पॉपुलर है और अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो ये नैचुरल समाग्रियों से मिलकर बना है, इसमें केमिकल या आर्टिफिशियल पदार्थों का उपयोग बहुत कम तौर पर किया गया है।

इसको लगाने के बाद आपके बालों से काफी अच्छी खुशबू आती है मगर ये खुशबू सेंसिटिव स्कल्प वालों के लिए अच्छा संकेत नहीं हो सकता है क्योंकि उनको साइड इफेक्ट होने की संभावना है।

इसके इस्तेमाल से आपके हेयर को बिल्कुल नैचुरल और क्लासि लुक मिलता है। इसके साथ ही ये हेयर कलर आपके बालों को glossy बना देता है।

L’Oreal के अन्य हेयर कलर की तरह इस शेड का भी असर 5-8 सप्ताह तक रहता है और हेयर वॉश के दौरान भी ये कलर आपके बालों से नहीं उतरता है।

और आखरी में 

तो ये थे L’Oreal के टॉप 4 हेयर कलर और उनके कुछ shades जिनका उपयोग आप अपने बालों के लिए कर सकते हैं। हालाँकि इसमें बताये गए हेयर कलर परमानेंट नहीं है, लेकिन L’Oreal में परमानेंट हेयर कलर भी आते हैं। अगर आपको उन पर पोस्ट विस्तार से चाहिए तो नीचे कॉमेंट में जरूर बताये।

अगर ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुई हो तो लाइक जरूर करें और ऐसी ही जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे पेज के साथ।

इसे भी पढ़ें..

Best Hair Color in India in hindi | अमोनिया फ्री हेयर कलर

10 Best Hair Highlights हेयर एवं स्किन के लिए हाइलाइट शेड्स

महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर कलर | Hair Color for Women

गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart