Cetaphil Cleanser for Dry Skin in hindi

ड्राई स्किन के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प-Cetaphil Cleanser for Dry Skin in hindi

Cetaphil Cleanser for Dry Skin in hindi

ड्राई स्किन और गर्मियों का रिश्ता काफी अनोखा है, जितनी बार आप अपने चेहरे को वॉश करते हो उतनी बार ये ड्राई हो जाता है। ऐसे में आपको एक ऐसे क्लींजर की जरूरत है जिसमें ड्राई स्किन को हाईड्रेटेड रखने के फॉर्मूला का उपयोग किया गया हो। गर्मियों में अपने स्किन को moisturized रखना काफी जरूरी होता है, इससे चेहरे में नैचुरल ग्लो आता है।

वैसे तो आपको मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट ऐसे मिल जायेंगे जो आपके ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होने के दावे करेंगे मगर उनमें से कुछ ही प्रोडक्ट अपने इस क्लेम को पूरा कर पाते हैं और Cetaphil भी उनमें से एक है। आज के दौर में Cetaphil भारत में पहले नंबर पर चल रहा है क्योंकि इसके प्रोडक्ट काफी एफेक्टिव होते हैं। जहाँ तक बात रही ड्राई स्किन कि तो Cetaphil ने ड्राई स्किन वालों के लिए खास कर के दो क्लींजर निकाले हैं।

आज के अर्टिकल में हम उन्हीं दो क्लींजर के बारे में जानेंगे है और आखिर में आपको अपने स्किन के लिए जो suitable लगे, उसे आप खरीद सकते हैं। इस पोस्ट में आपको Cetaphil Gentle Skin Cleanser और Cetaphil Hydrating Foaming Cream Cleanser के बारे में बताया जायेगा, अगर आप पहली बार इस क्लींजर का उपयोग करने जा रहें हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इसे भी पढ़ें: Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

सेटाफिल क्लींजर फॉर ड्राई स्किन

1.Cetaphil Gentle Skin Cleanser

Cetaphil Gentle Skin क्लींजर ड्राई के साथ-साथ नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है। ये क्लींजर आपके चेहरे से ड्राईनेस तो रिमूव करता ही है, उसके साथ आपके चेहरे में मौजूद सारी impurities और गंदगी को एक ही वॉश में गहराई से साफ करता है।  

Cetaphil Gentle Skin Cleanser के दावें or क्लेम

इस प्रोडक्ट का ऐसा मानना है कि इसमें जो फॉर्मूला यूज़ किया गया है वो आपके ड्राई स्किन को काफी लंबे समय तक हाईड्रेटेड रखेगा। इस क्लींजर का उपयोग नॉर्मल से ड्राई और सेंसिटिव स्किन वाले ही कर सकते हैं, उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसमें Niacinamide जैसे केमिकल का उपयोग किया गया है जो आपके स्किन खासतौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।

ये क्लींजर आपके चेहरे से धूल-मिट्टी और सभी प्रकार की गंदगी को रिमूव करता है। इसके साथ ही आपके इसका उपयोग makeup रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं। ये Cetaphil का ये क्लींजर paraben जैसी हानिकारक चीजों से फ्री है और इसकी खास बात ये है कि इसमें स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह् मिल जायेंगे। इसे भी पढ़ें: Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

इंग्रेडिएंट्स

इस क्लींजर में उपयुक्त किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ हैं और आपकी स्किन लिए भी फायदेमंद है। हालांकि आप देखेंगे कि इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट में सिर्फ केमिकल का ही उपयोग किया गया है मगर सभी केमिकल क्लिनिकल टेस्टेड और सेफ हैं और सबसे जरूरी ये है कि Cetaphil Gentle Skin क्लींजर में paraben जैसी हानिकारक पदार्थ नहीं है।

इसके साथ ही ये क्लींजर ऐसे फॉर्मूला से बना है जिसमें 5 स्किन सेंसिटिविटी चिन्ह् है जैसे ड्राईनेस, रफनेस, इरीटेशन, टाइटनेस और कमजोर स्किन बेरिएर जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें niacinamide, panthenol और hydrating glycerine है जो आपके स्किन बेरिएर को लंबे समय तक moist रखेगा। इनके अलावा इसमें आपको विटामिन B3 और प्रो विटामिन B5 की भी मात्रा है जो आपके स्किन के लिए हेल्थि और फायदेमंद होता है।

पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आप Cetaphil के वेबसाइट पर देख सकते हैं।

टेक्स्चर

अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी smooth है और अच्छी तरह से स्किन में lather हो जाता है। ये सफेद रंग का टेक्स्चर होता है और हाथ पर निकालने से ये ज्यादा फिसलता नहीं है, और न ही इसकी consistency ज्यादा मोटी है। बिल्कुल परफेक्ट consistency होती है जिससे आप आसानी से इस क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्रैगरेंस

क्योंकि ये क्लींजर ड्राई के साथ-साथ सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई फ्रैगरेंस नहीं है।

सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर के फ़ायदें

वॉश करने के बाद ये आपके स्किन को ड्राई और खींचाव वाली फीलिंग नहीं देगा।

अगर आपको एक्ने वगेरा है तो उसके उपर भी ये क्लींजर जेंटल है।

सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये क्लींजर जेंटल है, किसी प्रकार के एलर्जी या reaction की संभावना नहीं है।

ये क्लींजर आपके चेहरे के हर एक पार्ट को अच्छी तरह से साफ करता है।

इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स भी सही है, paraben फ्री है और clinically tested भी है।

इस क्लींजर का उपयोग आप डेली कर सकते हैं।

इससे आप अपने चेहरे के makeup को भी रिमूव कर सकते हैं।

सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर के नुकसान

सभी स्किन टाइप के लिए नहीं है।

इसमें केमिकल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है।

अगर आप फ्रैगरेंस वाले क्लींजर की तलाश में हैं तो ये क्लींजर आपके लिए नहीं है।

अगर आपका स्किन ड्राई के साथ किसी भी प्रकार से ऑयली combination में आता है तो ये क्लींजर आपके लिए suitable नहीं है क्योंकि ये चेहरे के ऑयलनेस को कंट्रोल नहीं करता।

इसके साथ ही इस क्लींजर के उपयोग से आप एक्ने को नैचुरेली नहीं रिमूव कर सकते।

इसमें हल्की केमिकल वाली फ्रैगरेंस भी रहती है जो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

इसके अलावा Cetaphil Gentle Skin Cleanser का इस्तेमाल करना काफी आसान है। बस इसे अपने चेहरे पर मसाज करते वक़्त सर्कुलर मोशन में करें और हो सके तो वॉश करते वक़्त गुनगुने पानी का उपयोग करें। ये एक डेली यूज़ क्लींजर है तो इसका उपयोग आप दिन में कम-से-कम दो बार जरूर करें, एक सुबह में और दूसरा रात में।

रेगुलर इसका उपयोग करने से आपको रिजल्ट्स बहुत जल्द ही नज़र आने लगेगा।

2.Cetaphil Hydrating Foaming Cream Cleanser

ड्राई स्किन वालों के लिए दूसरा ऑपशन है Cetaphil Hydrating Foaming Cream Cleanser. हालाँकि ड्राई के साथ ये क्लींजर नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है। ये क्लींजर भी दूसरे cleansers की तरह आपके चेहरे को गहरी तरह से साफ करता है और स्किन के उपर प्रोटेक्टर की तरह रहता है। मगर इसमें कुछ ऐसी क्वालिटी है जो इसे दूसरे क्लींजर से भिन्न बनाता है।

इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स भी आपके स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इस क्लींजर में भी स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह् है जैसे कि ड्राइनेस, रफनेस, इरीटेशन, टाइटनेस और कमजोर स्किन बेरिएर को मज़बूत बनाता है। और पढ़ें: बेस्ट 7 फेस क्लींजर-Face Cleanser for oily skin in hindi

सेटाफिल हाइड्रेटिंग फोमिंग क्रीम क्लींजर के दावे or क्लेम

Cetaphil Hydrating Foaming Cream Cleanser ऐसे फॉर्मूला से बना है जो ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ही फायदेमंद होगा। एक क्लींजर होने के साथ-साथ इसमें nourishing cream का भी फॉर्मूला है इसलिए इसे ‘cream to foam’ क्लींजर भी कहते हैं। ये क्लींजर आपके चेहरे से dirt, makeup और oil को अच्छी तरह से निकालता है। इसके साथ ही ये क्लींजर आपके चेहरे को ड्राई नहीं करता है, वॉश करने के बाद भी।

आपके चेहरे के pH लेवल को भी बैलेंस रखता है और आपके nachural स्किन बेरिएर को प्रोटेक्ट करता है। इसके साथ ही इस प्रोडक्ट का ये क्लेम है कि इसमें स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह् है और इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल सेफ और paraben जैसी हानिकारक पदार्थों से फ्री है।

इंग्रेडिएंट्स

जैसा कि आपको बताया गया कि इसमें उपयोग किये गए सारे इंग्रेडिएंट्स सेफ है, लेकिन अगर आपको किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी वगेरा है है तो आपके लिए इस क्लींजर का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है।

मुख्य तौर पर इसमें Niacinamide, Panthenol, aloe Vera और hydrating glycerine का उपयोग किया गया है। Niacinamide और Panthenol से स्किन में vitamin B3 और pro vitamin B5 मिलती है वहीं एलोवेरा आपके स्किन के नैचुरल बेरिएर को प्रोटेक्ट करने में सहायता करता है और hydrating glycerine से आपका चेहरा लंबे समय तक moisturized रहता है।

इनके अलावा पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आपको Cetaphil के वेबसाइट पर मिल जायेगी।

टेक्स्चर

इस क्लींजर का टेक्स्चर क्रिमि है जो बाद में फोम में बदल जाता है जिससे आपको इसे अपने स्किन पर apply करने में आसानी होगी। इसके साथ ही बड़ी आसानी से ये आपके स्किन में lather भी हो जाता है। बस इसकी consistency और टेक्स्चर अन्य क्लींजर के हिसाब से थोड़ा मोटा होता है तो ऐसे में आपको इसमें थोड़ा पानी मिलाना होगा।

फ्रैगरेंस

क्योंकि ये नॉर्मल से ड्राई के साथ-साथ सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है तो इसमें किसी प्रकार का कोई perfume नहीं है। अगर आप किसी फ्रैगरेंस वाले क्लींजर की तलाश में हैं तो Cetaphil Hydrating Foaming Cream Cleanser को आप स्किप कर सकते हैं।

और पढ़ें: CeraVe Hydrating Cleanser in hindi-फ़ायदें, नुकसान और उपयोग

सेटाफिल हाइड्रेटिंग फोमिंग क्रीम क्लींजर के फ़ायदें

ये क्लींजर Niacinamide और एलोवेरा जैसी चीज़ों से मिलकर बना है जो स्किन के लिए हेल्थि माना जाता है।

इसका डीप क्लींजिंग (deep cleansing) इफेक्ट आपके चेहरे को हमेशा गंदगी से बचाये रखेगा।

ये काफी जेंटल क्लींजर है जो आपके चेहरे को साफ करते वक़्त उसके नैचुरल बैरिएर को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

इसमें हाईड्रेटिंग पॉवर भी है जो आपके चेहरे को काफी लंबे समय तक ड्राई नहीं होने देगा।

इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे paraben और sulphate नहीं है।

सेंसिटिव स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये फ्रैगरेंस फ्री है।

इससे आप अपना makeup भी रिमूव कर सकते हैं।

इसका उपयोग आप डेली बेसिस पर कर सकते हैं।

10· ये क्लींजर आपके चेहरे के ऑयल को भी कंट्रोल करता है।

सेटाफिल हाइड्रेटिंग फोमिंग क्रीम क्लींजर के नुकसान

ये क्लींजर सभी स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है।

इसमें फ्रैगरेंस नहीं है।

इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स केमिकल हैं।

अगर किसी को इसके किसी भी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो उनके स्किन पर reaction होने की संभावना है।

अगर ये क्लींजर आपके स्किन पर सूट नहीं करता है तो आपको इरीटेशन, इटचिंग, स्किन में रेडनेस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

और आखरी में 

तो ये थे Cetaphil के दो बेस्ट क्लींजर ड्राई स्किन वालों के लिए। इन दोनों में से कोई सा भी आप अपने स्किन के लिए यूज़ कर सकते हैं। हालाँकि दोनों के अपने-अपने फ़ायदें और साइड इफेक्ट है। लेकिन एक बार अगर Cetaphil के क्लींजर आपके स्किन पर सूट कर जायेंगे तो आपको दूसरे क्लींजर को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। अगर हाँ, तो पोस्ट को सब्सक्राइब, कॉमेंट करें और अपने सभी ड्राई स्किन वाले दोस्तों के साथ share करें। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart