Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi
अगर आप अपने स्किन के लिए किसी बेहतर क्लींजर की तलाश कर रहे हैं तो Cetaphil से बेहतर और क्या होगा।
आज के दौर में Cetaphil टॉप ब्रैंड है और भारी मात्रा में लोग इस प्रोडक्ट का उपयोग कर रहे हैं। अभी गर्मी में नमी की वजह से चेहरे में चिप-चिप महसूस होती है और ऐसे में बाहर के dust particles भी आपके चेहरे में चिपक जाते हैं।
इन गंदगी को आप सिर्फ फेस वॉश की मदद से नहीं निकाल सकते, इसके लिए आपको जरूरत है एक अच्छे क्लींजर की क्योंकि क्लींजर चेहरे को काफी गहराई से साफ करते हैं।
ऐसे तो हर स्किन टाइप की अपनी अलग-अलग प्रोडक्ट आती है मगर आज के अर्टिकल में हम ऐसे क्लींजर के बारे में जानेंगे जिसका उपयोग सभी स्किन टाइप नॉर्मल से लेकर ऑयली और ड्राई स्किन वाले भी कर सकते हैं।
आमतौर पर जो क्लींजर सभी स्किन टाइप वालों के लिए होता है, वो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए उतना suitable नहीं होता है मगर Cetaphil Daily Exfoliating क्लींजर में ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जो सेंसिटिव स्किन वालों को हानि नहीं पहुंचाएगा।
अगर आपने इससे पहले Cetaphil Daily Exfoliating क्लींजर का उपयोग नहीं किया है तो ये पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा क्योंकि इसमें आपको इस क्लींजर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जायेगी।
सेटाफिल एक्सफ़ोलियाटिंग डेली क्लींजर के दावे
इस क्लींजर का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। इसे लगाने से आपके चेहरे की सारी गंदगी (impurities), ऑयल और अन्य पर्टिकल रिमूव हो जाते हैं।
ये क्लींजर आपके चेहरे के डेड सेल्स को भी रिमूव करता है। इससे आपका स्किन बिल्कुल हेल्थि हो जाता है और आपके स्किन के टेक्स्चर में भी सुधार आती है।
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जिससे आपके स्किन को फ़ायदा होगा, इसमें हानिकारक पदार्थों का उपयोग नहीं किया गया है जिससे आपको साइड इफेक्ट हो। इस क्लींजर के उपयोग से आपका स्किन काफी smooth और radiant लगने लगता है।
इसके साथ ही इस क्लींजर का ये भी दावा है कि ये स्किन के पाँच साइन जैसे ड्राईनेस (dryness), इरीटेशन (irritation), डलनेस (dullness), रफनेस (roughness) से बचाता है और स्किन बेरिएर को मजबूत करता है।
इस प्रोडक्ट का ये भी क्लेम है कि इसे खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बनाया गया है।
इंग्रेडिएंट्स
इसमें ऐसे किसी भी पदार्थ का उपयोग नहीं किया गया है जो आपके चेहरे के लिए हानिकारक हो लेकिन एक बार आपको इसके इंग्रेडिएंट्स लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए ताकि आप एलर्जी वगेरा से बचे रहे।
मुख्य तौर पर ये क्लींजर बम्बू एक्स्ट्रेट (bamboo extract), विटामिन ई (Vitamin E) और प्रो विटामिन B5 का उपयोग किया गया है। इनके अलावा भी इसमें अन्य पदार्थों का उपयोग किया गया है जिसकी पूरी लिस्ट आप क्लींजर के बॉटल में या Cetaphil के वेबसाइट पे चेक कर सकते हैं।
Vitamin E के होने से आपके चेहरे पे ग्लो आता है और बम्बू एक्स्ट्रेट और प्रो विटामिन B5 के होने की वजह से आपको किसी प्रकार की स्किन की समस्या नहीं होती।
इसमें हाइड्रेटिंग पॉवर भी है जो आपके चेहरे को बिल्कुल भी ड्राई नहीं होने देता है।
फ्रैगरेंस
क्योंकि ये क्लींजर खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों को ध्यान में रख कर बनाया गया है तो इसमें फ्रैगरेंस काफी कम है। जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है उनको खुशबू से एलर्जी हो जाने की संभावना होती है।
इसलिए खरीदने से पहले एक बार चेक कर ले ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी न हो।
टेक्स्चर
अगर बात करें इसके टेक्स्चर की तो वो सही है मगर दूसरे Cetaphil क्लींजर के मुकाबले उतनी अच्छी नहीं है। क्योंकि ये सभी स्किन टाइप के लिए है तो कुछ लोगों को इसका टेक्स्चर स्टिक्की लग सकता है।
हालाँकि इसका टेक्स्चर उतना भी खराब नहीं है और आप इसका उपयोग डेली कर सकते हैं।
क्वांटिटी वाइस देखा जाए तो भी ये क्लींजर सही है, बस इसकी थोड़ी सी मात्रा की काफी है आपके चेहरे के लिए।
अगर ये क्लींजर आपके स्किन टाइप पर सूट कर जाता है तो इसका टेक्स्चर आपके लिए अच्छा होगा। इस क्लींजर को लगाना भी काफी आसान है, अच्छी तरह से ये चेहरे में मिल (lather) जाता है।
सेटाफिल एक्सफ़ोलियाटिंग डेली क्लींजर के फायदे -Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser benefits
इस डेली क्लींजर को लगाने के कई फ़ायदें हैं, हर स्किन टाइप की अपने अलग फ़ायदें हैं।
ये क्लींजर आपके चेहरे की सभी प्रकार की गंदगी को बाहर निकालने में सक्षम है और ये डेली यूज़ क्लींजर इसलिए है क्योंकि इसे ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपके चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे अगर आपको इसके किसी भी इंग्रेडिएंट्स से किसी प्रकार की एलर्जी वगेरा नहीं है। इसके अलावा भी Cetaphil के इस क्लींजर के अनेक फ़ायदें हैं जैसे कि-
1· ये सभी स्किन टाइप के लिए suitable है।
2· इसमें बहुत से ऐसे इंग्रेडिएंट्स हैं जैसे कि बम्बो एक्स्ट्रेट, विटामिन ई, प्रो विटामिन बी 5 जो आपके चेहरे के लिए लाभदायक है।
3· ये क्लींजर आपके चेहरे की गंदगी और ऑयल को एक ही वॉश में निकाल देता है।
4· ये आपके चेहरे के डेड सेल्स को रिमूव करता है और आपके नैचुरल स्किन बेरिएर को नुकसान भी नहीं होने देता है।
5· इस क्लींजर को उपयोग करने के बाद आपको अपने चेहरे में ड्राईनेस या किसी भी प्रकार की इरीटेशन महसूस नहीं होगी।
6· अपने स्किन के अच्छे टेक्स्चर, हेल्थि और smoothness के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
7· इस क्लींजर का उपयोग आप डेली कर सकते हैं और ये काफी एफॉर्डब्ल भी है।
8· ये क्लींजर paraben फ्री है।
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser के नुकसान
जब एक तरफ इसके इतने फ़ायदें हैं तो ज़ाहिर है इसके कुछ नुकसान या साइड इफेक्ट भी होंगे।
नीचे कुछ नुकसान बताये गए हैं अगर आप उनमें से कुछ अपने चेहरे पर महसूस करते हैं तो इस प्रोडक्ट का उपयोग न करें। इसलिए हर बार ये कहा भी जाता है कि स्किनकेयर प्रोडक्ट खरीदते वक़्त उनकी इंग्रेडिएंट्स लिस्ट जरूर चेक कर ले।
1· ये क्लींजर makeup रिमूव नहीं करता और ज्यादा एफेक्टिव भी नहीं है।
2· सेंसिटिव स्किन वालों को इससे साइड इफेक्ट हो सकती है क्योंकि इसमें फ्रैगरेंस है।
3· अगर ये आपके स्किन टाइप को सूट नहीं करेगा तो आपको कुछ स्किन प्रॉब्लम जैसे इरीटेशन, चेहरे में रेडनेस, खुजली, दाने, और एक्ने का सामना करना पड़ सकता है।
Cetaphil Exfoliating Daily क्लींजर के बस इतने ही नुक्सान या साइड इफेक्ट संभव है, बाकी इसके कोई भी साइड इफेक्ट मेडिकली प्रुवड नहीं है इसलिए आप इसका उपयोग बेफिक्र हो कर सकते हैं।
सेटाफिल एक्सफ़ोलियाटिंग डेली क्लींजर का उपयोग कैसे करें?-Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser uses
दूसरे क्लींजर की तरह इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, बस कुछ बातें हैं जिनका आपको ख्याल रखना होगा। नीचे उन सभी बातों को स्टेप्स में बताया गया है:
Step 1: क्लींजर को यूज़ करने से पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से धो ले और किसी सूखे कपड़े से पोंछ ले।
Step 2: अब आप क्लींजर की थोड़ी सी क्वांटिटी अपने हाथ में ले और उसे अपने चेहरे पर लगा ले।
Step 3: क्लींजर को आपको सर्कुलर मोशन में लगाना है, और कम से कम 1 मिनट तक उससे अपने चेहरे पर मसाज करना है।
Step 4: इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं मगर ध्यान रहे कि गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें। ये आपके स्किन के लिए भी हेल्थि है और इससे आपको रिजल्ट भी अच्छा मिलेगा।
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser को अपने डेली रूटीन में किस प्रकार से सम्मेलित करना है?
Cetaphil के इस क्लींजर का उपयोग आप दिन में दो बार करें, एक सुबह में और दूसरा रात में। आप सप्ताह में एक दिन Cetaphil के scrub को भी यूज़ कर सकते हैं।
खैर, जब भी आप क्लींजर से अपने चेहरे को धोएंगे उसके बाद बिना वक़्त गवाए फेशियल moisturizer का उपयोग करें ताकि आपके चेहरे की हाइड्रेशन पॉवर बनी रहे। इससे आपका चेहरा ज्यादा समय तक हाइड्रेटेड रहता है।
इसके बाद आपको जरूरत है एक सनस्क्रीन कि, अलग से सनस्क्रीन लेने से बेहतर है आप SPF protection वाला फेशियल moisturizer ले। इससे आपका स्किन प्रोटेक्टेड भी रहेगा और हाइड्रेटेड भी।
बस इतना करते ही आपका Cetaphil Exfoliating Daily Clenaser के साथ डेली स्किनकेयर रूटीन पूरा हो जायेगा।
हालाँकि ड्राई स्किन वालों को तो moisturizer लगाना ही पड़ेगा मगर अन्य स्किन टाइप वालों को ऐसा महसूस हो सकता है कि उन्हें moisturizer की आवश्यकता नहीं है मगर आप इस स्टेप को बिल्कुल भी स्किप न करें और अपने स्किनकेयर रूटीन को ईमानदारी से फॉलो करें।
रेगुलर इस रूटीन को करने से आपको कुछ ही सप्ताह के अंदर अपने चेहरे पर परिवर्तन नज़र आने लगेगा।
और आखरी में
अगर आप एक ऐसा क्लींजर तलाश रहे हैं जो एफेक्टिव भी हो और उसका कुछ खास साइड इफेक्ट भी न हो तो Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser का उपयोग कर सकते हैं।
डेली इस्तेमाल करने के लिए ये एक अच्छा ऑपसन है। हाँ, मगर ये क्लींजर आपके लिए तभी एफेक्टिव साबित होगा जब ये आपके स्किन टाइप पर सूट करेगा।
ठवैसे तो ये सभी स्किन टाइप के लिए है मगर कुछ एक्सेप्सनल (exceptional) केसेस आ जाते है इसलिए खरीदते वक़्त अच्छी तरह जाँच कर ले और एक बार इसका ट्रायल भी ले ले।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक करें और नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव भी जरूर share करें। इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि आपकी तरह उन्हें भी पता हो कि उनके स्किन के लिए क्या बेहतर है। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढ़ें ..
सर्वश्रेष्ठ 7 क्लींजर : Best Cleanser For Oily Skin in hindi
CeraVe Hydrating Cleanser in hindi-फ़ायदें, नुकसान और उपयोग
बेस्ट 7 फेस क्लींजर-Face Cleanser for oily skin in hindi
CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर