Cetaphil Gentle Skin Cleanser for dry Skin in hindi
चेहरे को साफ करना स्किनकेयर रूटीन का एक जरूरी भाग है मगर चेहरे को साफ करते वक़्त हमे कुछ चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि आप जो प्रोडक्ट्स यूज़ कर रहे हैं, वो आपके स्किन के लिए सही है या नहीं और उनमें कौन से फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया है। किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट को खरीदते वक़्त उसके इंग्रेडिएंट्स की जाँच करना काफी जरूरी है ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की एलर्जी या reaction का सामना ना करना पड़े।
Cetaphil के प्रोडक्ट्स काफी एफेक्टिव और सेफ होते हैं। आपके स्किन टाइप के हिसाब से आपको Cetaphil में अपने लिए फेस वॉश और क्लींजर मिल जायेंगे।
सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर फॉर ड्राई स्किन रिव्यु
Cetaphil Gentle skin cleanser को ड्राई स्किन वालों के लिए काफी एफेक्टिव पाया है। ये क्लींजर आपको आसानी से मिल जायेगा और ये ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए है। इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो कि नॉन इरीटेंट है और आपके फेस के लिए भी सेफ है। अगर आप डेली यूज़ के लिए किसी क्लींजर की तलाश कर रहे हो तो एक बार इस Gentle Skin क्लींजर का उपयोग जरूर करना चाहिए।
इसलिए आज के अर्टिकल में हम Cetaphil Gentle Skin Cleanser के बारे में जानेंगे तो अगर आप पहली बार इस क्लींजर का उपयोग करने की सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होगी।
प्रोडक्ट के दावें
ये एक सोप फ्री क्लींजर है और इसमें ऐसे फॉर्मूले का उपयोग किया गया है जिससे आप डेली इस क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वाले लोग कर सकते हैं।
ये एक सुथिंग क्लींजर है जिसका उपयोग आप फेस के साथ अपने हाथों और बॉडी में भी कर सकते हैं। इसमें हाइड्रेटिंग एलिमेंट भी है जो आपके स्किन को लंबे वक़्त तक moisturized रखेगा। इसका उपयोग करना भी काफी आसान है और चेहरे को इस क्लींजर से वॉश करते ही आपको अपनी स्किन सॉफ्ट, स्मूथ और हेल्थि हो जायेगी।
इसके साथ ही इसमें नो फ्रैगरेंस, नॉन कॉमेडोजेनिक फॉर्मूला है। इसमें pH लेवल भी balanced है और dermatologist के द्वारा ये क्लींजर approved भी है।
इंग्रेडिएंट्स:
अगर बात करें इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूले सेफ है और स्किन के लिए एफेक्टिव भी है। क्योंकि ये ड्राई स्किन वालों के लिए हैं ज़ाहिर है इसमें हाइड्रेटिंग तो होगा ही। इसमें Niacinamide और Panthenol भी है, Niacinamide चेहरे में Vitamin B3 की कमी को पूरा करता है, वहीं Panthenol स्किन में Vitamin B5 की supply करता है।
हाइड्रेशन के लिए इसमें glycerine तो है ही। इसके अलावा भी इस क्लींजर में अन्य फॉर्मूले का उपयोग किया गया है जिसकी पूरी लिस्ट आपको Cetaphil के वेबसाइट पर मिल जायेगी।
फ्रैगरेंस
जैसा कि आपको पहले ही बताया गया था कि इस क्लींजर में ना फ्रैगरेंस फॉर्मूला का उपयोग किया गया है क्योंकि ड्राई के साथ-साथ ये क्लींजर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है।
टेक्स्चर
इसका टेक्स्चर क्रीमी है और इसमें नॉन फोमिङ फॉर्मूले का उपयोग किया गया है। ये क्लींजर काफी माइल्ड है और आसानी से स्किन में lather कर जाता है। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर ज्यादा थिक नहीं होता है, आप बिना पानी के भी इसे अपने स्किन पर apply कर सकते हैं। ओवरौल, इसकी कंसिस्टेंसी और टेक्स्चर दोनों balanced है और स्किन को एक स्मूथ और सॉफ्ट फिनिशिंग देती है।
सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर फॉर ड्राई स्किन के फ़ायदें
अगर आपका स्किन सेंसिटिव है या नॉर्मल से ड्राई के बीच में आता है तो Cetaphil Gentle Skin Cleanser आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। ये ऐसा क्लींजर का जिसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं और बाहर निकलने पर जो धूल-मिट्टी चेहरे पर चिपक जाती है, ये क्लींजर उन्हें भी एक वॉश में साफ कर देता है। इसके अलावा इस क्लींजर को इस्तेमाल करने के बहुत से फ़ायदें हैं जैसे कि:
1. इस क्लींजर में जेंटल और नॉन इरीटेटिंग फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जिससे आपके स्किन को हानि न पहुँचे।
2. इसमें हाईड्रेटिंग फॉर्मूला भी है जो आपके ड्राई स्किन के लिए अच्छा है, इससे आपकी स्किन जल्दी ड्राई नहीं होगी बल्कि moisturized रहेगी।
3. फ्रैगरेंस से कुछ लोगों को इरीटेशन हो जाती है इसलिए इसमें ना फ्रैगरेंस फॉर्मूला का उपयोग किया गया है।
4. ये आपके स्किन के pores को ब्लॉक भी नहीं होने देता क्योंकि इसमें नॉन कॉमेडोजेनिक फॉर्मूला का उपयोग किया गया है।
5. इसे इस्तेमाल करने से आपके स्किन का pH लेवल balanced रहेगा।
6. इसको लगाने के बाद आपका स्किन सॉफ्ट और सप्पल हो जाता है।
7. आपके चेहरे को काफी गहराई से साफ करता है और इससे आप makeup भी रिमूव कर सकते हैं।
8. इसमें Vitamin B3 और B5 भी है जिससे आपका स्किन हेल्थि रहेगी।
9. ये क्लींजर स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह् जैसे रफनेस, ड्राइनेस, टाइटनेस, इरीटेशन और कमजोर स्किन बेरिएर से बचाता है।
सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर फॉर ड्राई स्किन के नुकसान
जहाँ एक तरफ इस क्लींजर के इतने फ़ायदें हैं वहीं दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान या साइड इफेक्ट भी है। अगर ये साइड इफेक्ट आपके स्किन को ज्यादा damage कर रही हो तो आप इस क्लींजर का उपयोग ना करें, Cetaphil के किसी दूसरे क्लींजर को ट्राई करें।
1. ये क्लींजर सभी स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है, सिर्फ ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वाले ही इसका उपयोग कर सकते हैं।
2. इस क्लींजर को इस्तेमाल करते वक़्त फोम नहीं आता जो कुछ लोगों के लिए नुकसान में आता है।
3. अगर इसके किसी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी है तो ये क्लींजर आपके स्किन को काफी इरीटेट कर देगा।
4. सूट न करने पर reactions होने की संभावना है जैसे चेहरे में रेडनेस का आ जाना, breakouts हो जाना, पिंपल और एक्ने का हो जाना।
5. इसमें फ्रैगरेंस नहीं है जिसे कुछ लोग नुकसान में गिनते हैं।
सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर का उपयोग कैसे करना है?
Cetaphil Gentle Skin Cleanser का इस्तेमाल करना काफी आसान है। जिस प्रकार आप अन्य क्लींजर का उपयोग करते हैं, उसी प्रकार आपको इसका उपयोग करना है। हाँ, लेकिन क्लींजर से चेहरे को साफ करने के बाद आपको स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना होगा।
लेकिन अगर आप पहली बार Cetaphil के इस क्लींजर का उपयोग करने जा रहे हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
इस क्लींजर का उपयोग आप पानी के साथ और उसके बिना भी कर सकते हैं। सबसे पहले हम पानी के साथ कैसे यूज़ करना है, वो देखते हैं:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने चेहरे को किसी अछे फेस वॉश से साफ करना है।
Step 2: अब आप क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसे बॉटल में से अपने हाथों पर सही मात्रा में निकाले। इसे अपने चेहरे पर apply करना शुरू करें।
Step 3: Apply करते वक़्त अच्छी तरह से अपने फेस पर मसाज करें, सर्कुलर मोशन में।
Step 4: इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं।
बिना पानी के यूज़ करने के लिए आपको सेम स्टेप्स फॉलो करने हैं बस ध्यान रखें कि चेहरे पर मसाज ज्यादा देर तक न करें और उपर बताये गए स्टेप 4 को फॉलो न करे के आप किसी अच्छे और सॉफ्ट कपड़े से अपने चेहरे पर लगे क्लींजर को पोंछ ले।
जैसा कि आपको पता ही है इस क्लींजर में हाईड्रेटिंग पॉवर है तो इस वजह से काफी आसानी से इस क्लींजर का टेक्स्चर आपके स्किन पर apply भी हो जायेगा और उतनी ही आसानी से बिना पानी के रिमूव भी हो जायेगा।
इसके बाद आपको अपना स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना है। अगर आपका पहले से ही अपना स्किनकेयर रूटीन है तो आप उसे फॉलो करें और अगर कोई इस मामले में नया है तो नीचे बताये गए Cetaphil के टिप्स को अपना सकता है।
Cetaphil स्किनकेयर रूटीन
Step 1: क्लींजर से चेहरे को साफ करने के बाद आपको सबसे पहले अपने आँखों के नीचे वाले एरिया (under eye area) को हाईड्रेट करना है। इसके लिए आप Cetaphil Hydrating Eye Gel Cream का उपयोग कर सकते हैं। ये आपके under eye area को smooth और bright कर देगा।
Step 2: अब आपको अपने पूरे चेहरे को moisturize करना है जिसके लिए आपको जरूरत है एक अच्छे mousturizer की। इसके लिए आप Cetaphil के Rich Hydrating Cream का उपयोग कर सकते हैं। ये आपके स्किन के नैचुरल moisture बैरिएर को स्ट्रॉंग करता है।
Step 3: आखिर स्टेप है अपने चेहरे को प्रोटेक्ट करना, इसके लिए आपको ऐसे moisturizer की जरूरत है जिसमें SPF हो। ऐसे में आप Cetaphil का Daily Facial Moisturizer SPF 15 का उपयोग कर सकते हैं। ये ऐसा लोशन है जो नॉन ऑयली है और आपके स्किन को हानिकारक UVA और UVB से बचाता है।
ये टिप्स खुद cetaphil द्वारा उनके अपने वेबसाइट पर मिले जायेगी। लेकिन हमारी राय माने तो आपको स्टेप 2 और 3 को अलग से फॉलो करने की जरूरत नहीं हैं। आप एक ही moisturizer खरीदें जिसमें SPF भी हो, बस हो जायेगा आपका एक ही साथ दोनों काम।
और आखरी में
बस ये था Cetaphil Gentle Skin Cleanser का पूरा रिव्यू। ड्राई स्किन वालों के लिए ये क्लींजर काफी सही है, ये सही क्वांटिटी में, सही दाम में आसानी से आपको मिल जायेगी।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव जरूर share करें। इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि उन्हें भी कुछ टिप्स मिल जाए। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए सब्स्क्राइब करें हमारे पेज को।
इसे भी पढ़ें…
बेस्ट 7 फेस क्लींजर-Face Cleanser for oily skin in hindi
ड्राई स्किन के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प-Cetaphil Cleanser for Dry Skin in hindi
चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi
Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान
CeraVe Hydrating Cleanser in hindi-फ़ायदें, नुकसान और उपयोग
CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर