Charcoal face wash for men in hindi
वैसे तो महिलाओं के मुकाबले में पुरुषों के लिए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स कम हीं है और वो अपने स्किन का ध्यान भी कम रखते हैं। ज्यादातर पुरुषों का स्किनकेयर तो बस फेस वॉश तक ही सीमित रहता है और उसमें भी वो कोई सा भी फेस वॉश का इस्तेमाल कर लेते हैं ये देखे बिना कि वो फेस वॉश उनके स्किन टाइप के लिए suitable हैं भी या नहीं।
ऐसे में उनको जरूरत है एक सही गाइड कि जो उन्हें अपने स्किन के लिए फेस वॉश चुनने में मदद करें। आपको फेस वॉश तो कई प्रकार के मिल जायेंगे लेकिन चारकोल फेस वॉश को उपयोग करने से आपके स्किन को काफी फ़ायदा होगा।
चारकोल में ऐसी प्रोपर्टी होती है जो आपके स्किन के सभी प्रकार के गंदगियों को अच्छी तरह से निकाल देता है, इसके साथ जो स्किन में unwanted ऑयल होता है, उसे भी रिमूव कर देता है।
स्किन के पोरस् को काफी गहरी तरह से साफ करता है, एक तरह से कह सकते हैं कि deep cleansing करता है। एक ही वॉश में चेहरा अच्छी तरह से साफ हो जाता और सभी impurities को भी रिमूव करता है। वैसे भी चारकोल नैचुरल इंग्रेडिएंट्स में आता है तो इसके फ़ायदें भी आपके स्किन पर नैचुरल तरीके से ही उभर के आयेंगे।
इसलिए आज के अर्टिकल में हम कुछ टॉप चारकोल फेस वॉश के बारे में जानेंगे जो पुरुषों के स्किन के लिए अच्छी रहेगी। अगर आप इन मामलों में नये हैं तो ये पोस्ट आपके बड़े काम की है।
पुरुषों के लिए टॉप 7 चारकोल फेस वॉश
1. Garnier Men Turbo Bright Anti-Pollution Double Action Face Wash
गार्नियर का ये फेस वॉश पुरुषों के काफी फायदेमंद साबित होता है। इस फेस वॉश को टू इन वन भी कहते हैं क्योंकि इसमें चारकोल के साथ क्ले का भी मिश्रण है जो आपके स्किन में से सभी प्रकार की impurities को रिमूव करने में मदद करता है। pollution की वजह दे जो भी धूल-मिट्टी चेहरे पर आ जाती या चिपक जाती है उससे आपको पिंपल और एक्ने हो जाता है इसलिए इन समस्याओं से बचने के लिए आपको अपने चेहरे को वक़्त रहते साफ कर लेना चाहिए।
डेली यूज़ के लिए आप इस फेस वॉश को consider कर सकते हैं। इसे लगाने से चेहरा गहरी रूप से साफ हो जाता है वो भी एक ही वॉश में। और आपके dull जैसे स्किन को फिर से रिफ्रैशिंग और क्लीयर बना देता है। ब्लैक चारकोल और आईसी क्ले इस फेस वॉश के मुख्य इंग्रेडिएंट्स में आते हैं और ये दोनों आपके स्किन को क्लीन और moisturized रखने में मदद करते हैं।
गंदगी के साथ ये फेस वॉश आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल को भी रिमूव करता है जिससे आपको चिपचिप सा न फील हो। इसके साथ ही ये फेस वॉश आपके स्किन को पाँच गुना ज्यादा bright बना देता है।
और Garnier के इस फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं, खासतौर पर ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन वाले। इसका उपयोग रेगुलर और दिन में कम-से-कम दो बार करें अगर एफेक्टिव रिजल्ट्स चाहिए तो।
2. Wow Skin Science Activated Charcoal Face Wash
ये Anti-Pollution चारकोल फेस वॉश है जो आपके स्किन को गहरी तौर से साफ करता है और चेहरे से जितना भी dirt और oil है, उन सब को रिमूव करता है। चारकोल के होने की वजह से स्किन में जितनी भी impurities है वो अब्सर्ब हो जाता है। अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें चारकोल के अलावा टी ट्री ऑयल भी है जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद है।
टी ट्री ऑयल के होने की वजह से आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं नहीं होंगी और अगर आपको एक्ने और पिंपल जैसी समस्या है तो वो भी खत्म हो जायेगी। और इस फेस वॉश का टेक्स्चर भी काफी सही है। वैसे तो ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए ये फेस वॉश काफी फायदेमंद है लेकिन अन्य स्किन टाइप वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ है लेकिन खरीदने से पहले आप एक बार इसकी पूरी लिस्ट जरूर चेक कर ले ताकि बाद में एलर्जी वगेरा न हो। इसका रेगुलर उपयोग करने से स्किन क्लींन तो रहेगा ही, इसके साथ ही सॉफ्ट, hydrated और हेल्थि भी रहेगा। इसके साथ ही इसमें किसी भी भारी केमिकल जिससे स्किन को damage पहुंचे, उनका उपयोग नहीं किया गया है।
3. Nivea Men All-In-1 Charcoal Face Wash
ये all-in-1 फेस वॉश है तो तो आपके स्किन से जुड़ी सभी समस्या इस फेस वॉश के रेगुलर यूज़ से दूर हो सकती है। अगर आप डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो एक ट्राई इस फेस वॉश को दे कर देखें। इसके साथ ही ऑयल और एक्ने जैसी समस्याओं से भी अच्छी तरह डील कर लेता है।
एक ही वॉश में आपके चेहरे के सभी impurities को हटा कर स्किन को बिल्कुल रिफ्रेश कर देता है। इस फेस वॉश में मेंथोल लीव एक्स्ट्रैट है जिससे आपके चेहरे पर कूलिंग इफेक्ट आता है। इससे चेहरे में hydration भी आती है और स्किन में भी smoothness बनी रहती है।
इसके इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला dermatologists द्वारा approved है तो स्किन को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी।
और चारकोल तो है ही इसमे जो स्किन के ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है और क्योंकि ये नैचुरल है तो ज्यादा लम्बे वक़्त तक इसकी कंट्रोलिंग पॉवर रहती है। इस फेस वॉश का यूज़ करना भी काफी सरल है, बस रेगुलर इसके उपयोग से आपको इसका रिजल्ट्स दिखने लगेगा।
4. Pond’s Men Pollution Out Activated Charcoal Face Wash
बाहर निकलने की वजह से आपके चेहरे पर धूल-मिट्टी और अन्य प्रकार की गंदगी बैठ जाती है जिससे आपका चेहरा dull हो जाता है। ऐसे में अगर आप pond’s के इस चारकोल फेस वॉश का इस्तेमाल करेंगे तो आपके चेहरे की सारी dullness रिमूव करेगा और आपको एक यंग और फ्रेश लुक देगा।
क्योंकि इसमें चारकोल है तो वो आपके स्किन से pollution को रिमूव करता है, चारकोल इस फेस वॉश में एक मैग्नेट की तरह एक्ट करता है। इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन bright हो जाता है। ये फेस वॉश खास तौर पर पुरुषों के लिए बनाया गया है और इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन एकदम क्लीन और क्लीयर हो जायेगा।
चारकोल के साथ इस फेस वॉश में कॉफी बीन्स और carbon extract भी है। carbon extract के कई फ़ायदें हैं जिनमें से एक deep cleansing भी है। वहीं कॉफी बीन्स से आपको स्क्रब की भाँति फ़ायदा होता है।
वहीं चेहरे को moisturized रखने के लिए इसमें मेंथोल है। इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना भी काफी सरल है, बस दिन में दो से तीन बार इसका उपयोग करें।
5. L’Oréal Men Expert Extreme Charcoal Face Wash
ये एक daily purifying फेस वॉश है जो कि खास तौर पर पुरुषों के लिए बनाया गया है। Dirt, pollution और oil को रिमूव करने के अलावा भी इसके कई फ़ायदें हैं। इसमें मैग्नेटिक एनर्जी है जो चेहरे के गंदगी को अपनी तरफ खींच कर उसे साफ कर देता है। स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे blackheads, spots, rough skin, एक्ने और पिंपल को रिमूव करने में हेल्प करता है।
इस फेस वॉश को ऐसे फॉर्मूला के साथ बनाया गया है जो आपके स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करता है और नये सेल्स को एक्टिव करता है ताकि आपका स्किन नैचुरली ग्लो करें। अगर आपका स्किन पोर ढीला हो गया है जिससे आपका चेहरा झुलसा सा लगने लगे तो इस फेस वॉश के डेली उपयोग से आप उसे भी टाइट कर सकते हैं।
6. Beardo Activated Charcoal Face Wash
पुरुषों के लिए Beardo में काफी स्किनकेयर प्रोडक्ट आते हैं और उनके लिए काफी एफेक्टिव भी रहते हैं। Beardo का चारकोल फेस वॉश आपके स्किन को फ्रेश एवं क्लीन रखता है। क्योंकि इसमें activated चारकोल है तो स्किन की सभी impurities को बड़ी ही आसानी से रिमूव कर देता है।
इसके साथ ही ये फेस वॉश आपके चेहरे को detoxify कर देता है। बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें चारकोल तो है ही, इसके साथ एलोवेरा भी है। एलोवेरा स्किन में soothening इफेक्ट लाने के लिए है, इसके साथ ही ये आपको इरीटेशन से भी बचाता है और स्किन को moisturized रखने में भी हेल्प करता है।
चेहरे को साफ करने के साथ-साथ ये फेस वॉश आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल, एक्ने, और एक्ने स्कर्स से प्रोटेक्ट करता है। ये एक डेली फेस वॉश है तो इसके रेगुलर यूज़ करने से आपको इसके फ़ायदें नज़र आने लगेंगे। Beardo के इस फेस वॉश को थ्री इन वन भी कहते हैं इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला की वजह से। इसके इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट आप इसके वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
7. The Man Company Charcoal Face Wash
अगर आपका स्किन ऑयली है तो आप The man company के इस चारकोल फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं। इस फेस वॉश में चारकोल के अलावा Ylang है जो कि एक antiseptic oil होता है और स्किन में एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं को ट्रीट करने में मदद करता है। चारकोल स्किन से सभी impurities को गहरी रूप से साफ करता है।
इस फेस वॉश के उपयोग से आपका स्किन बिल्कुल क्लीन रहता है, बाहर की किसी भी गंदगी को आपके स्किन पोर्स में बैठने नहीं देता। एक्ने और पिंपल के ट्रीटमेंट के साथ स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करता है। इसके रिमूव होते ही आपका स्किन फिर से पहले की तरह नैचुरली ग्लो करने लगता है।
इस फेस वॉश को बनाने के लिए argan की properties का भी इस्तेमाल किया गया है और अन्य फॉर्मूला भी जो इसमें डाले गए हैं, सभी आपके स्किन के लिए सेफ हैं।
तो ये थे पुरुषों के लिए टॉप 7 फेस वॉश, आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से इनमें से कोई सा भी चुन सकते हैं। बस आपको इनका उपयोग रेगुलर करना है और दिन में कम से कम दो बार जरूर करना है। चारकोल फेस वॉश deep cleansing और स्किन से जुड़ी समस्याओं से डील करने के लिए एकदम सही है।
इसे भी पढें
भारत में पुरूषों के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 फेस वॉश-Best face wash
लड़कों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन है?-टॉप 7 Best Face Wash for Men