Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash in hindi
क्या आप भी अपने चेहरे के लिए एक suitable फेस वॉश की तलाश कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो एक बार Garnier का Bright Complete Vitamin C फेस वॉश को यूज़ कर के देखे।
ये फेस वॉश आपके चेहरे के लिए perfect है अगर आप अपने चेहरे को pollution वगेरा से साफ रखना चाहते हैं तो।
हर रोज़ हमे घर से बाहर जाना पड़ता है जिसकी वजह से हमारी skin बहुत तरह की गंदगी के संपर्क में आती है। ऐसे में ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने चेहरे का अच्छे से ख्याल रखें।
और अगर बात चेहरे के ख्याल रखने की करें तो एक सही फेस वॉश का इस्तेमाल करना सबसे अहम माना जाता है।
हम सभी के skin types और उनकी जरूरतें अलग होती है, इसलिए इसका ख्याल भी आपको ही रखना होगा कि आपके फेस पर कौन सी product suit करती है और कौन सी नहीं। खैर, इस फेस वॉश का उपयोग सभी skin types के लोग कर सकते हैं।
इसलिए हम आपके लिए Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash के उपर एक विस्तारपूर्वक article ले कर आये हैं। तो अगर आपको इस फेस वॉश से जुड़ी कोई भी confusion हो, इसे पढ़ने के बाद दूर हो जायेगी।
Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश का परिचय
जब भी हम किसी भी प्रोडक्ट को यूज़ करते हैं तो एक बार उसके बारे में जानकारी अवश्य निकालते हैं और अगर सवाल आपके चेहरे का हो तो हम और ज्यादा सावधान रहते हैं क्योंकी सुंदर और निखरी हुई त्वचा किसे नहीं चाहिए?
Garnier का इस फेस वॉश को इस्तेमाल करने से आपका चेहरा गंदगी से मुक्त हो जायेगा। इसके साथ ही आपको impurity free और ग्लोविंग skin भी मिलेगी।
फेस वॉश अच्छा है या नहीं, इसके लिए सबसे पहले हम इसके ingrediants को चेक करते हैं। हालाँकि इस फेस वॉश में अधिकतम नैचुरल ingredients का ही प्रयोग किया गया है।
इसमें chemicals हैं मगर वो आपके चेहरे को नुक्सान नहीं पहुँचने देंगे। सारी सामाग्री जिससे ये फेस वॉश बना है वो लैब से टेस्टेड और approved हैं।
अगर बात करें ingredients कि तो इस फेस वॉश का मुख्य ingredient yuzu lemon और vitamin c है। इनके साथ इसमें antioxidants भी है जो आपके फेस को brightness पाने में मदद करती है।
घग्लोविंग स्किन के मामले में Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश को टॉप favewashes में से एक माना जाता है।
इसलिए अगर आप सिंपल ग्लोविंग स्किन चाहते हैं और ऐसे प्रोडक्ट को यूज़ करना चाहते हैं जिसमें कम harmful चीजें हो जो आपके चेहरे पर react न करे तो इस फेस वॉश का उपयोग करके अवश्य देखें।
इसके नैचुरल ingredients आपको कभी निराश नहीं करेंगे। और आप इस फेस वॉश का उपयोग हर रोज़ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : garnier face wash ke fayde: ताजगी एवं निखार के लिए
Garnier Bright Complete फेस वॉश का यूज़ कैसे करें?
फेस वॉश का इस्तेमाल करना तो हर किसी को आता है क्योंकि हम इसका उपयोग करते रहते हैं अपने चेहरे की safety के लिए।
मगर किसी भी फेस वॉश को अपने चेहरे पर लगाने का एक तरीका होता है, जिसे आपको फॉलो करना चाहिए।
खैर, सबसे पहले आपको अपने फेस को पानी से भिगोना है, उसके बाद फेस वॉश को उसके ट्यूब से निकाल कर अपने हाथ में ले लेना है।
ढमगर ध्यान रहे कि ज्यादा फेस वॉश न ले, जितनी आवश्यकता हो उतना ही ले। Requirement से ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपके फेस पर reaction भी हो सकता है।
फेस वॉश को ट्यूब से निकालने के बाद उसे थोड़ा सा मिला ले, फिर अच्छी तरह उसे अपने फेस पर मसाज करें (1 मिनट से ज्यादा नहीं)। अपने चेहरे के हर portion को कवर करने का प्रयास करें, बस आँखों के एरिया में ज़रा सावधानी बरतें।
और आखिर में अपने चेहरे को पानी से साफ कर ले। फिर एक मुलायम कपड़े या किसी टॉवल से उसे पोछ ले। और आपका नैचुरल स्किन जो कि हर तरह की impurities से मुक्त हो, वो तैयार है।
इस फेस वॉश का उपयोग आपको एक दिन में केवल दो बार ही करना है। इससे ज्यादा यूज़ करने पर नुकसान आपको ही झेलनी पड़ सकती है। अगर आप अपने skin के लिए और बेहतर result चाहते हैं तो इस फेस वॉश के साथ Garnier Vitamin C serum और night cream का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें : Garnier ka face wash lagane ke fayde | 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश
Ingredients
किसी भी फेस वॉश को यूज़ करने से पहले उसके ingredients को चेक करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि कुछ चीजें हमारे फेस पर suit नहीं करती, react कर जाती है। खैर, अगर बात करें Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश कि तो इसमें water, glycerine, लेमन फ्रूट एक्स्ट्रैट, citreous juno फ्रूट एक्स्ट्रैट, Mysristic acid, Palmitic acid, Linalool, Fragrance, Benzyl Alcohol, Kaolin, Lautic Acid, Limonene, Stearic Acid, Potassium Hydroxide, Salicylic Acid जैसे materials है।
अगर फेस वॉश के पैक या ट्यूब को चेक कर सकते हैं, ingredients की accurate डिटेल्स के लिए।
प्रोडक्ट डिटेल्स
टेक्स्चर : इस फेस वॉश का टेक्स्चर thin से medium के बीच में है। और ट्यूब से इसे बाहर निकालने पर सफेद रंग का shiny, creamy टेक्स्चर बाहर आयेगा। इसके साथ ही इस फेस वॉश का टेक्स्चर काफी smooth है क्योंकि ये बड़ी आसानी से पानी में मिल जाता है। आपके चेहरे पर भी इसकी lathering आसानी से हो जायेगी।
Fragrance : अगर बात करें इसकी fragrance कि तो काफी सही है। आपको refreshing और subtle लगेगी इसकी खुशबू और इसमें citrus की भी touch है हल्की सी तो कुल मिलाकर काफी pleasant खुशबू है इसकी।
लेकिन अगर आपकी skin sensitive है या आपको citrus खुशबू से एलर्जी है तो इसकी fragrance आपके लिए हानिकारक होगी। ऐसे में आप इस फेस वॉश को avoid ही करें तो बेहतर है।
Effectiveness : ये फेस वॉश लगाने के बाद आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है, और आपके skin में brightness आ जाती है जो आपके dull फेस को effective लुक देता है। इस फेस वॉश में कुछ ऐसे ingredients हैं जो आपके फेस के सभी pollutants और गंदगी को गहराई से साफ करते हैं जिसकी वजह से आपका skin फ्रेश दिखता है।
Packaging : अगर बात करें पैकेजिंग कि तो ये फेस वॉश एक white ट्यूब में, yellow lid के साथ आता है। इसका टॉप पार्ट काफी सही है और ट्रैवल के लिए भी अच्छा है क्योंकि ये लीक नहीं करता है और ट्यूब के पीछे फेस वॉश की सारी details दी हुई है जिसे आप जरूर चेक करें। इसे भी पढ़ें : Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care
Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश के फ़ायदें
वैसे तो आपको थोड़ा idea हो हो गया होगा इस फेस वॉश के फायदों के बारे में मगर यहाँ हम इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। तो अगर ये बेनेफिट्स आपके skin के फेस वॉश सभी skin types के लिए है।
आपकी skin को बिल्कुल गहराई से साफ करता है और lemon लिए suitable हैं या आप ऐसे फेस वॉश की तलाश में हैं जो आपको नीचे लिखे गए फ़ायदें दे तो आप garnier के इस फेस वॉश का उपयोग जरूर करें।
* ये फेस वॉश सभी skin types के लिए है।
* आपकी skin को काफी गहराई से साफ करता है और lemon yuzu की सहायता से आपको bright एवं glowing skin देता है।
* चेहरे को गंदगी और pollutants जैसी चीजों से बचाता है।
* Skin के डेड सेल्स को एक्टिव करता है ताकि आपका चेहरा नैचुरल रूप से ग्लो करे और आपके चेहरे से सारी dullness हट जाए।
* ये एक foam based फेस वॉश है।
* ये फेस वॉश हानिकारक बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ये Dermatologically टेस्टेड है।
* इनके मुख्य ingredients भी नैचुरल है (lemon yuzu and vitamin c) जो chemicals उपयोग किये गए हैं वो चेहरे के लिए harmful नहीं है।
* इसका उपयोग आप बड़ी आसानी से कर सकते है और ये ट्रैवल फ्रेंडली भी है।
·* इसकी fragrance भी काफी रिफ्रैशिंग है और इससे आपका skin भी ग्लो करेगा।
* चेहरे से गंदगी और अगर आपके फेस पे एक्सेस ऑयल हो जाता है तो उसे भी कंट्रोल करता है।
* इसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं जिससे आपका skin tone भी improve करेगा।
Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश के नुकसान
जिस चीज़ का फ़ायदा होता है, ज़ाहिर है कि नुकसान भी होगा। हालाँकि इसमें नैचुरल ingredients हैं और सारे chemicals भी टेस्टेड हैं मगर फिर भी आर्टिफिशियल चीजों के प्रयोग से कहीं-न-कहीं तो नुक्सान करता ही है। हालाँकि देखा जाए तो इसके कुछ खास नुक्सान हैं नहीं, मगर फिर भी आपको बताना हमारा फ़र्ज़ है।
* इस फेस वॉश से आपके skin के dry होने की संभावना है।
* इसका effect ज्यादा देर तक नहीं रहता, कुछ वक़्त के बाद सब ख़त्म हो जाता है।
* इसमें paraben भी पाया जाता है जो चेहरे के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
* ये फेस वॉश skin brightening के लिए अच्छा है मगर skin tan से बचने के लिए ये कुछ नहीं करता।
* इसमें कुछ ऐसे chemicals हैं जो आपके चेहरे के लिए सही साबित नहीं सकते, इसलिए अगर suit करे तब ही आप इसे purchase करें। also read : Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश
Garnier Bright Complete Face Wash Ke Side Effects
जैसा कि आपने पढ़ा ही इसके फ़ायदें और नुक्सान के बारे में मगर इसके थोड़े-बहुत side effects भी है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए, अगर आप इस फेस वॉश को खरीद रहे हैं तो। तो अगर आपका फेस नीचे बताये गए चीजों से मेल खाता हो, तो आप इस फेस वॉश को अवाॅणइड ही करें तो बेहतर है।
अगर आपका skin dry है थोड़ा या बहुत ज्यादा तो इस फेस वॉश के उपयोग से आपके चेहरे की dry होने की संभावना और बढ़ जाती है। ऐसे में आपको इस फेस वॉश के साथ moisturizer का भी उपयोग करना पड़ेगा।
Garnier के इस Vitamin C फेस वॉश का प्रयोग भी सीमित तौर पर करें क्योंकि जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने पर भी आपके skin के dry हो जाने की संभावना है।
तो ये था Garnier Bright Complete फेस वॉश का रिव्यू। अगर ये फेस वॉश आपके चेहरे के लिए suitable या फायदेमंद है तो आप इसे जरूर खरीदें। लेकिन अगर इससे आपके फेस पर reaction होने की संभावना है तो आप इसे अवाॅइड करें।
आशा है कि ये article आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ हो। अगर कोई doubt है तो आप नीचे comments section में पूछ सकते हैं। और इस फेस वॉश को यूज़ करने के अनुभव भी share करें नीचे comments में।
ऐसे ही beauty products से जुड़ी जानकारियों के लिए फॉलो करते रहें हमारे पेज को।
also read
Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi
नंबर वन फेसवॉश | Gora hone ke liye koun sa face wash lagaen
Mamaearth Face Wash in hindi इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए
Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वॉश कौन से हैं
महिलाओं के लिए 7 बेस्ट फेस वॉश | Garnier Face Wash For Girls