Garnier Vitamin C Face Wash Benefits in hindi एवं उपयोग करने का तरीका

Garnier Vitamin C face wash benefits in hindi

अपनी स्किनकेयर में Vitamin C को शामिल करना बहुत जरूरी होता है। स्किन को vitamin c की जरूरत होती है इसलिए आपको मार्केट में विटामिन सी से जुड़ी कई स्किनकेयर प्रोडक्ट दिख जायेंगी। फेस वॉश से serum सब कुछ लेकिन यही है इसे आपको एक सही मात्रा में उपयोग करना हैं वरना हानिकारक हो सकता है।

गार्नियर विटामिन सी फेस वॉश के फ़ायदें

Vitamin c फेस वॉश आपके चेहरे को हमेशा nourished रखता है। स्किन में brightening effect, क्लीयर स्किन और हाइड्रेशन लाने के लिए vitamin c फेस वॉश का उपयोग करना जरूरी है। और पढें : Garnier Face Wash ke Fayde: ताजगी एवं निखार के लिए आपके चेहरे की देखभाल

चेहरे को हेल्थि बनाने के साथ-साथ vitamin c फेस वॉश स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे कि hyperpigmentation, acne, blackouts इन सब से भी बचाता है।

खैर, मार्केट में आपको vitamin c के काफी फेस वॉश मिल जायेंगे मगर विटामिन सी के साथ आपको उस फेस वॉश के अन्य इंग्रेडिएंट्स को भी चेक करना है और ये भी देखना है कि वो फेस वॉश आपके स्किन टाइप पर सूट करेगा या नहीं।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम गार्नियर के कुछ vitamin c face washes के बारे में जानेंगे। गार्नियर एक विश्वसनीय ब्रैंड है और अगर इसके प्रोडक्ट आपके स्किन टाइप पर सूट कर जायेगा तो आपको फ़ायदा ही होगा। इसमें उपयोग किये जाने वाले फॉर्मूला भी हानिकारक नहीं होते, स्किन के लिए अच्छे ही होते हैं।

और पढें: क्या आपको पता है आखिर Garnier Vitamin C Face Wash se kya hota hai?

1. Garnier Bright Complete Vitamin C Gel Face Wash

अगर आप फोमिन्ग फेस वॉश नहीं चाहते हैं तो गार्नियर के इस जेल vitamin c फेस वॉश को ट्राई कर सकते हैं। इस फेस वॉश में आपको vitamin c के साथ-साथ लेमन की भी एसेंस मिलेगी।

इसके साथ ही ये गार्नियर ब्राइट कम्प्लीट विटामिन सी जेल फेस वॉशऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो हानिकारक बिल्कुल नहीं है जैसे कि इसमें paraben और silicon जैसी चीजों का उपयोग किया ही नहीं गया है।

इस फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं और अगर आपका स्किन ऑयली है तो भी इस फेस वॉश में इतनी पॉवर है कि ये आपके चेहरे के एक्सेस ऑयल को बाहर सोख़ कर निकाल देता है जिससे आपको अपने चेहरे पर स्टिक्कीनेस बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी और क्योंकि इसमें लेमन है तो ये फेस वॉश आपके चेहरे को बिल्कुल फ्रेश रखेगा।

अगर बात करें deep cleansing कि तो इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के सभी dust particles बाहर आ जाते है। कम से कम एक दिन में दो बार इसका उपयोग जरूर करें, इससे आपको बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।

गार्नियर ब्राइट कम्प्लीट विटामिन सी जेल फेस वाॅश के फायदे

* ये वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं।

* इसे लगाने से चेहरे की dullness चली जाती है और आपका फेस इंस्टेंटली bright हो जाता है।

* ये आपके चेहरे की सारी impurities और एक्सेस ऑयल को एक ही वॉश में बाहर निकालता है।

* इसमें paraben और silicon जैसे हानिकारक पदार्थ भी नहीं है।।

* इसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं।

* इसमें Vitamin C और लेमन के साथ salicylic acidभी है और ये तीनों का combination एक हेल्थि स्किन के लिए काफी जरूरी है।

* इसका टेक्स्चर काफी हल्का है, जेल के फॉर्म में होता है तो अगर आपको फोम वाले फेस वॉश नहीं चाहिए तो ये वाला आपके लिए सही रहेगा।

2. Garnier Skinactive Even and Matte Vitamin C Cleansing Foam

अगर फेस वॉश सूट न करे तो आप गार्नियर का ये क्लींजिंग फोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी vitamin c फॉर्मूला का उपयोग किया गया है और क्योंकि ये एक क्लींजर है तो आपके चेहरे को काफी गहराई से साफ करेगा।

ये एक फोम फोमिन्ग क्लींजर है जिसका टेक्स्चर देखा जाए तो टिकाऊ है और इसे ट्यूब से निकालते हीं सफेद रंग का फॉर्मूला निकलेगा जिसे आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। क्योंकि इसमें फोम है तो आपको उतना ही निकालना है जितने में आपकी पूरी स्किन कवर हो जाए।

अगर आपका चेहरा पहले से बिल्कुल dull हो गया है तो इस फेस वॉश के उपयोग से आपके चेहरे की चमक फिर से रिस्टोर हो जायेगी।

इसके साथ ही ये क्लींजर आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी बचा के रखता है। Hyperpimentation से ले कर dark spots जैसी समस्या को रिमूव करने में सहायता करता है।

इंस्टेंट brightening इफेक्ट के लिए भी आप इस प्रोडक्ट को कंसिडर कर सकते हैं। अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमे vitamin c के अलावा salicylic acid, lemon extract, lauric acid और antioxidants भी है जो एक हेल्थि स्किन के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसकी पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आपको गार्नियर के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी।

गार्नियर स्किनाक्टिव इवन एंड मैट विटामिन सी  क्लींजिंग फोम के फ़ायदें

* ये क्लींजर सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।

* इसके रेगुलर उपयोग से आप स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि hyperpigmentation, dark spots, इन सब से बचे रहेंगे।

* चेहरे की dullness को रिमूव कर इंस्टेंट brightness देता है।

* इसमें vitamin c और lemon extract है जो स्किन को bright करने के साथ-साथ आपके स्किन बैरिएर को damage होने से बचाता है।

* इसके साथ ही इसमें antioxidants और lauric acid है जो चेहरे की क्लीनिंग में मदद करता है और एक्ने, पिंपल जैसी समस्याओं को भी कम करता है।

* Salicylic acid भी एक्ने रिमूवल में मदद करता है और एक्ने की वजह से स्किन में जो जलन होने लगती है उसमें soothing इफेक्ट लाता है।

* इस क्लींजर के इस्तेमाल से आप एक्ने जैसी समस्या से भी बच सकते हैं।

इसके अलावा आप इसका उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं, बिल्कुल उसी तरह जिस प्रकार आप अन्य फेस वॉश का करते हैं। लेकिन अगर आपको बेस्ट रिजल्ट्स चाहिए तो गुनगुने पानी का उपयोग करें।

ये स्किन के लिए एफेक्टिव भी होता है और बस रेगुलर इस क्लींजर का उपयोग करें। एक दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें, एक बार सुबह में और एक बार रात में।

3Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash

इससे पहले आप Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash को पहले वाले के साथ मिलाये, ये बात यही क्लीयर कर देनी चाहिए कि दोनों अलग हैं। पहले नंबर वाला एक जेल फेस वॉश है जबकि ये एक जेनरल डीप cleansing फेस वॉश है।

अगर जेल फेस वॉश आपके चेहरे पर सूट न करे तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता ही है कि ये भी एक vitamin c फेस वॉश है तो इसमें brightening के लिए तो फॉर्मूला होगा ही।

मुख्य इंग्रेडिएंट्स के तौर पर इसमें lemon yuzu, salicylic acid और vitamin c है। इनके अलावा इसमें antioxidants भी है जो स्किन के लिए एफेक्टिव माने जाते हैं।

ये एक डेली फेस वॉश है जिसका उपयोग कर के आप अपने स्किन को smooth, soft और हेल्थि बना सकते हैं। इसके साथ ही ये फेस वॉश आपके स्किन टोन में भी निखार लाने का काम करता है।

वैसे तो इसमें उपयुक्त हुए सभी इंग्रेडिएंट्स स्किन के लिए हानिकारक नहीं है मगर फिर भी खरीदने से पहले आप एक बार इसके इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट चेक कर ले कहीं आपको इसके किसी फॉर्मूला से एलर्जी तो नहीं।

बाकी इसमें लेमन और अन्य फ्रूट एक्स्ट्रैट का उपयोग किया गया है तो इसका फ्राग्रेंस citrus ही है, हालाँकि इसकी खुशबू mild है लेकिन सेंसिटिव स्किन वालों को परेशानी आ सकती है।

गार्नियर ब्राइट कम्प्लीट विटामीन सी फेस वाॅश के फायदे

* सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।

* ये फोम based फेस वॉश है।

* ये deep cleansing फेस वॉश जिसके एक ही वॉश से आपके चेहरे की सभी impurities साफ हो जाती है।

* अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जो एक्सेस ऑयल की वजह से चिप-चिप महसूस होता है इसके उपयोग से वो भी रिमूव हो जाता और चेहरा बिल्कुल रिफ्रैशिंग सा लगता है।

* Dull स्किन को brighten करना और स्किन टोन में निखार लाने का काम भी करता है।

* अगर आपको इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी नहीं है और आपका स्किन सेंसिटिव नहीं है तो इसकी फ्राग्रेंस आपको काफी अच्छी लगेगी।

* इसमें Vitamin C, salicylic acid, lemon yuzu extract और अन्य फ्रूट के एक्स्ट्रैट भी है जो चेहरे के लिए काफी एफेक्टिव माने जाते हैं।

* इस फेस वॉश का टेक्स्चर काफी सही है, माध्यमिक क्रिमि है और सफेद रंग का है।

गार्नियर विटामिन सी फेस वॉश का उपयोग कैसे करें?

इन फेस वॉश का उपयोग करना काफी सरल है, सभी के लिए एक ही प्रक्रिया है। मगर इतना जरूर ध्यान रखें कि स्किनकेयर केवल फेस को वॉश करने तक ही सीमित नहीं है, इसके बाद भी आपको कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है अपने स्किन टाइप के जरूरतों के आधार पर।

फिलहाल आपको फेस वॉश को उपयोग कैसे करना है ये बताया जायेगा:

Step 1: सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है।

Step 2: अब आप गार्नियर के vitamin c फेस वॉश (अपनी स्किन टाइप के हिसाब से चुनें), उनको ट्यूब से निकाल कर अपने हाथ में लें और चेहरे पर apply करना शुरू कर दें।

Step 3: Apply करते वक़्त आपको सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करना है।

Step 4: इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो कर पोंछ लें।

Step 5: अब बारी है आपको अपने स्किन को moisturize करने की। इसके बाद आप गार्नियर का ही vitamin c serum का उपयोग कर सकते हैं।

नोट: जब आप दिन में ये प्रक्रिया फॉलो कर रहे हैं तो SPF वाला एक संस्क्रीं जरूर लगाए और जब आप रात में इस फेस वॉश का उपयोग कर रहे हैं तो गार्नियर का ही night क्रीम आता है, उसका उपयोग करें।

और आख़री में

बस ये थे गार्नियर के vitamin c फेस वॉश/क्लींजर, आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से इनमें से कोई सा भी यूज़ कर सकते हैं। एक बार इनमें से कोई आपके चेहरे पर सूट कर जायेगा तो आपके चेहरे को फ़ायदा ही होगा।

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो subscribe करें, नीचे कॉमेंट में अपनी राय बताए और अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करे हमारे पेज को।

इसे भी पढें:

Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi

Garnier ka face wash lagane ke fayde | 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart