Hair Mousse Meaning in Hindi
Hair Mouse हेयर आविष्कारों में से एक है जिसका उपयोग पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं। देखा जाए तो हेयर को स्टाइल करने के लिए ये एक अच्छा प्रोडक्ट है। और इसका उपयोग भी पूरा विश्व करता है चाहे वो किसी भी जेंडर का हो। Hair Mousse को अन्य भाषा में फोम भी कहते हैं।
हालाँकि इसे लगाने से आपके बालों में पहले से ज्यादा सुधराव आता है और आपके हेयर पहले से ज्यादा फ्लाउंट करते है। अब ये सवाल आता है कि Hair Mousse को यूज़ कैसे करना है। वैसे देखा जाए तो इसे इस्तेमाल करने के बहुत से तरीकें हैं मगर जो एफेक्टिव हैं, यहाँ हम आपको वही बतायेंगे।
अगर आप पहली बार Hair Mousse का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार होगी क्योंकि इसमें आपको Hair Mousse के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी। वैसे मार्केट में आपको Hair Mousse भी कई प्रकार के मिल जायेंगे तो आप अपनी प्रेफरेंस के हिसाब से कोई सा भी ले सकते हैं। अगर आपको Hair Mousse के variety पर अर्टिकल चाहिए तो नीचे कॉमेंट कर के जरूर बता दे।
Table of Contents
Toggleहेयर मूस क्या होता है?
ये एक Hair Styling प्रोडक्ट है जिसे फ्रेंच भाषा में फोम भी कहते हैं। Hair Mousse को जेल और क्रीम से अच्छा माना जाता है क्योंकि इसके उपयोग से आपके हेयर पहले से ज्यादा बॉन्सी (bouncy) हो जाते हैं। अगर आपने सही ढंग से Hair Mousse का इस्तेमाल कर लिया तो आपके हेयर में bounciness के साथ voulmes भी आ जायेंगे।
Hair Mousse में heat activated polymer होते हैं जो आपके frizzy बालों को voluminous बनाता है। इसका उपयोग करना भी काफी आसान होता है, चाहे आपके बाल छोटे हो या बड़े हो, आप इसका उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि इसमें फोम है तो आप जो भी हेयरस्टाइल करेंगे, ये हेयर mousse उसे shape देने में मदद करेगा।
हेयर मूस का उपयोग कैसे करना है?
इसे उपयोग करने के लिए आपको कई तरीकें मिल जायेंगे मगर आज हम जो नीचे discuss करेंगे वो सबसे एफेक्टिव तरीका होगा। बस बताये गए कुछ स्टेप्स को आपको फॉलो करना है और आप आसानी से Hair Mousse का उपयोग कर पाएंगे।
जैसा कि आपको बताया गया है कि आपको मार्केट में अलग ब्रैंड और अलग फॉर्मूला के साथ बहुत सारे Hair Mousse मिल जायेगी लेकिन आपको खरीदना वही है जिसके फॉर्मूला की जरूरत आपके बालों को है। इसलिए खरीदते वक़्त एक बार उनके इंग्रेडिएंट्स और फॉर्मूला पे नज़र जरूर डाल ले।
खैर, आइये स्टेप्स देखते हैं Hair Mousse को यूज़ करने का:
Step 1: सबसे पहले तो अपने बालों के जरूरत के अनुसार उस फॉर्मूला वाला Hair Mousse खरीदें। इसे खऱीदते वक़्त आपको ध्यान रखना है कि अगर आपका फ्लैट और फाइन हेयर है तो आपको ऐसा Haiir Mousse लेना है जिसमें keratin protein और ceramides रहे ताकि वो आपके बालों पर लंबे समय तक असर करे और उन्हें स्ट्रॉंग और हेल्थि बनाये।
Step 2: अब बारी हैं अपने बालों को अच्छी तरह से धोने की ताकि बालों में किसी प्रकार की कोई गंदगी न रह जाए। इसके लिए शैंपू और conditioner का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन बालों को पानी से धोने के बाद hair dryer का उपयोग न करें क्योंकि वो आपके बालों को कड़ा कर देगा। इसलिए आप towel dry करें अपने बालों को। इससे नैचुरेली रूप से आपके बाल सूखेंगे और वो थोड़ा moist भी रहेंगे।
Step 3: Towel Dry के बाद आप blow dryer का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि अब आपको अपने बालों में adjustments यानी उनको सही रूप से आयोजित करना होगा। इसके लिए आप blower में कुछ adjustments कर सकते हैं जैसे nozzle या diffuser का इस्तेमाल अपने बालों के हिसाब से कर के।
Step 4: अब आपका prep यानी तैयारी Hair Mousse के लिए हो चुका है और आप अब इसे अपने बालों में लगाने के लिए सक्षम भी हैं। सबसे पहले आपको ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा Hair Mousse अपने हाथ में लेना है, इसका दो वजह है पहला तो ये बहुत फोमी होता है और दूसरा कि इसका हल्का सा मात्रा भी काफी ज्यादा कवर कर लेता है। इसलिए हल्के से ही शुरुआत करें।
Step 5: अब बारी है Hair Mousse को अपने बालों में apply करने की। Apply करते वक़्त आपको ध्यान रखना है कि हमेशा अपने बालों के जड़ों से शुरुआत करें और धीरे-धीरे उनके आखिर तक पहुँचे। जड़ों में जाना बहुत जरूरी होता है। बस इसी तरह इसे अच्छे से apply करें और ध्यान रखें कि कहीं बालों में कोई हिस्सा न रह गया हो।
Step 6: इतना करने के बाद आपको अपने बालों को पानी से बिल्कुल नहीं धोना है क्योंकि ये कोई शैंपू या conditioner नहीं है। आप Hair Mousse को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप comb यानी कंघि का भी इस्तेमाल कर सकते है। Comb करने से ज्यादा अच्छा रहेगा और अगर कोई पार्ट रह गया हो तो उसमें भी apply हो जायेगा।
Step 7: अब आप अपने बालों को blow dry कर दे ताकि बालों को स्टाइल करने में आसानी हो। Blow dry करते वक़्त ध्यान रखें कि कोई भी बालों का हिस्सा गीला न रह गया हो क्योंकि उससे hairstyle बनाने में दिक्कत आ सकती हैं। Blow dry भी आप बिल्कुल बालों के रूट से ले कर एंड (end) तक करें क्योंकि इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा।
Step 8: इसके बाद आप अपने बालों को अपने हिसाब से स्टाइल कर सकते हैं। अगर आपको braiding करनी है तो वो करे, बालों को ट्विस्ट (twist) कर के कोई hairstyle करना है तो वो करें, या आप twirl कर के भी कोई hairstyle कर सकते हैं।
ये थे नॉर्मल या जेनरल स्टेप्स जो हर किसी को फॉलो करना है Hair Mousse को apply करते वक़्त लेकिन ये भी सच है कि हमारे हेयर एक तरह के नहीं होते, सबका टाइप अलग होता है। कुछ के बाल बिल्कुल straight और fine होते हैं वहीं कुछ लोगों के बाल thin होते हैं, thick होते हैं, curly होते हैं।
हर किसी के बालों का टेक्स्चर समान्य नहीं होता लेकिन Hair Mousse को यूज़ करने के तरीके में आपको थोड़ा अंतर दिख सकता है। इसलिए नीचे उनके बारे में थोड़ी जानकारी दी गयी है जो आपके लिए मददगार होगी।
Straight Hair
हर किसी हेयर टाइप वालों की अपनी अलग जरूरत होती है किसी के हेयर को volume चाहिए होता है तो किसी हेयर टाइप को bouncy चाहिए होता है। इसी प्रकार अगर आपका हेयर straight है तो आपको ऐसे Hair Mousse का उपयोग करना है जिसके इस्तेमाल करने से आपके बालों में टेक्स्चर आये और जो आपके hairstyle को एक सही दिशा प्रदान करेगा।
Fine or Thin Hair
अगर आपका हेयर thin या fine कैटेगरी में आता है तो Hair Mousse के इस्तेमाल करने से आपको बालों में extra volume मिलेगी। इसके साथ है इसके उपयोग से ये बालों में अपनी एक पकड़ बना लेता है जो styling करने में सही रहता है।
Damaged Hair
अगर आपके बाल damaged वाले कैटेगरी में आते हैं तोह आपको ज़रा ध्यान रखने के जरूरत है। अपने बालों पर heat का उपयोग बिल्कुल न करें, इससे आपके बाल और ज्यादा damage हो जायेंगे। Hair Mousse लगाने के बाद आप अपने बालों को नैचुरेली सूखने दे। हाँ, इसमें थोड़ा वक़्त लगेगा मगर आपका बाल damage होने से बच जायेगा।
Thick Hair
अगर आपका हेयर thick कैटेगरी में आता है तो आप बस Hair Mousse का इस्तेमाल करें। आपको अपने बालों में किसी भी भारी भरकं styling product को यूज़ करने की जरूरत नहीं है। बस Hair Mousse को इस्तेमाल करें लेकिन सही मात्रा में और सही ढंग से। बस आपको styling में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
हेयर मूस लगाने के फ़ायदें
Hair Mouse हेयर आविष्कारों में से एक है जिसका उपयोग पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं। देखा जाए तो हेयर को स्टाइल करने के लिए ये एक अच्छा प्रोडक्ट है।
Hair Mousse लगाने के कुछ फ़ायदें हैं, ये आपके hairstyling mein सहायता करता है। हालाँकि Hair Mousse में भी आपको variations मिल जायेंगी इसलिए आप इसे अपने बालों के जरूरत के हिसाब से खरीदें और अपने बालों के टेक्स्चर को भी ध्यान में रख कर खरीदें।
खैर, Hair Mousse के कुछ फ़ायदें नीचे बताये गए हैं:
1. Volume
Hair Mousse के उपयोग से बालों में volume बढ़ जाता है। Mousse आपके हेयर को पूरे roots से ले कर strands तक voluminous बनाता है। इसके दौरान ये आपके बालों को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं देता है।
2. Texture
Hairstyling के लिए बालों का टेक्स्चर कितना जरूरी होता है, आपको पता है। इसके लिए आपको ऐसा Hair Mousse लेना होगा जो texturous हो, ये आपके बालों को nourish भी करेगा। इसका क्रीम वाला टेक्स्चर आपके बालों के waves और curls के लिए अच्छा माना जाता है।
3. No Frizziness
Hair Mousse की सहायता से आप अपने बालों को fizziness से भी बचा सकते हैं। चाहे कितना भी उम्मस् वाला मौसम हो, Mousse आपके हेयर को frizz नहीं होने देता।
4. Styling
Hairstyling के लिए Mousse काफी मदद करेगा। चाहे किसी भी प्रकार की styling हो, आप इसके सहारे उसे आसान बना सकते हैं। Braiding से ले कर twirling तक, आप आसानी से सब बना सकते हैं।
तो बस इतना ही था Hair Mousse के बारे में। उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपके लिए मददगार भी रही होगी। अगर आप Hair Mousse के brands के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट कर के बताये, हम जल्द ही उस पर नई अर्टिकल ले कर आयेंगे।
बाकी पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, कॉमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढे
हेयर मूस के फायदे, इस्तेमाल एवं 5 बेस्ट Hair Mousse in hindi
Hair Serum : बालों में सीरम लगानें के फायदे और साइड इफेक्ट्स