Garnier Vitamin C Face Wash se kya hota hai?
अगर आप भी अपने स्किन के लिए कोई ऐसा फेस वॉश ढूँढ रहे हैं जो आपके चेहरे को बाहर की सभी गंदगियों से फ्री रखे और आपके चेहरे की dullnes को रिमूव कर उसे फिर से नैचुरल और ग्लोविंग कर दे तो Garnier Bright Complete vitamin C फेस वॉश का उपयोग जरूर करें।
Table of Contents
Toggleगार्नियर विटामिन सी फेस वॉश से क्या होता है?
आमतौर पर भी vitamin C को स्किनकेयर के लिए अच्छा माना जाता है, इससे आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोविंग रहेगा। Vitamin C से जुड़ी कई स्किनकेयर प्रोडक्ट आपको मिल जायेगी मगर इससे बेहतर क्या होगा कि आप फेस वॉश ही ऐसा ले जिसमें vitamin C पहले से मौजूद रहे। ऐसे में आपको अलग से vitamin C से जुड़ी प्रोडक्ट नहीं लेना पड़ेगा।
Vitamin C भी आपके स्किन में एक limited मात्रा में ही जाना चाहिए वरना इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। ऐसे में गार्नियर का ये bright complete vitamin C face wash आपके लिए काफी सही रहेगा। इसलिए आज के अर्टिकल में हम इसी की चर्चा करेंगे। आखिर Garnier Vitamin C Face Wash se kya hota hai?
अगर आप पहली बार इस फेस वॉश का उपयोग करने जा रहे हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े क्योंकि ये आपके लिए मददगार होगा।
Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश परिचय
ये फेस वॉश सभी फेस टाइप वालों के लिए suitable है और क्योंकि इसमें vitamin C है तो हर स्किन टाइप वालों को इसकी जरूरत होती है। Vitamin C के अलावा इसमें अन्य इंग्रेडिएंट्स भी है जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद होता है जैसे कि yuzu lemon effect. इसके अलावा इस फेस वॉश में anti oxidants प्रोपर्टी भी है जो आपके स्किन को bright करने में सहायता करता है।
इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स काफी सेफ है जिसकी वजह से आप हर रोज़ इसका उपयोग कर सकते हैं। एक दिन में कम से कम दो बार इस फेस वॉश का उपयोग जरूर करें, इससे आपको बेटर रेसल्ट्स मिलेगी। एक बार सुबह में घर से ऑफिस वगेरा जाते वक़्त और एक बार बाहर से घर आते वक़्त इस फेस वॉश को apply करें। अगर जरूरत पड़े तो आप इसका उपयोग रात में भी कर सकते है।
इसका उपयोग गर्मियों में करना ज्यादा सही रहेगा क्योंकि गर्मी में आपको पसीना आता है जिससे आपको एक अजीब सी फीलिंग आती है इसलिए ऐसे में अगर आप गार्नियर के इस vitamin C फेस वॉश का यूज़ करेंगे तो आपको काफी अच्छा लगेगा, आपको अपना चेहरा बिल्कुल हेल्थि एवं फ्रेश लगेगा।
इंग्रेडिएंट्स
अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि इसमें काफी सेफ इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है। ये सभी इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। क्योंकि ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए है तो इसके उपयोग से आपको फ़ायदा ही होगा लेकिन जिनकी सेंसिटिव स्किन टाइप हैं उनके लिए परेशानी आ सकती है क्योंकि इसमें फ्राग्रेंस होता है।
इंग्रेडिएंट्स में जैसा कि आपको पता ही है कि इसमें lemon yuzu का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें Potassium Hydroxide, Salicylic Acid, Limonene, Citrus Junos Fruit Extract और अन्य चीज़ों का भी इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको इसकी पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट चाहिए तो गार्नियर के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इसकी anti oxidants प्रोपर्टी आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करता करता है और लेमन के होने की वजह से आपका चेहरा bright लगता है और फ्रेशनेस भी आती है।
फ्राग्रेंस
अगर बात करूँ इसकी खुशबू कि तो हाँ, इसमें महक आती है तो अगर कोई आपको फ्राग्रेंस से किसी प्रकार की कोई एलर्जी वगेरा है तो ये फेस वॉश आपके स्किन के लिए सही नहीं होगा। इसमें क्योंकि लेमन yuzu है और citrus fruit के एक्स्ट्रैट भी है तो इस वजह से इसकी खुशबू citrus आती है। ऐसे आमतौर पर ये खुशबू बाकी स्किन टाइप वालों के लिए सही है बाकी जिसकी स्किन सेंसिटिव या जिसे citrus खुशबू से एलर्जी है उन्हें दिक्कत आ सकती है।
टेक्स्चर
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो वो भी काफी सही है। ये सफेद रंग का होता है और काफी अच्छी तरह से lather भी कर जाता है। इसकी थोड़ी ही क्वांटिटी में आपका फेस पूरा कवर हो जायेगा। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर स्लिप्पेरी नहीं होता बिल्कुल भी, ज्यादा thick भी नहीं होता।
आसानी से आपके हाथ में टिकेगा और इसे लगाने से बाद कुछ घंटों तक असर रहेगा आपके चेहरे पर।
Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश को लगाने से क्या होता है?
इस फेस वॉश को लगाने से आपके चेहरे की जितनी भी गंदगी और impurities है उन सब को रिमूव कर देता है। क्योंकि इसमें vitamin C है तो स्किन में ग्लोविंग इफेक्ट आता है और आपका स्किन हेल्थि भी लगने लगता है। इसमें आपको anti oxidants प्रोपर्टी भी मिल जायेगी जो चेहरे को brightening और exfoliating में मदद करता है।
इस फेस वॉश के उपयोग से आपका स्किन फ्रेश रहेगा लेकिन इसका असर कुछ घंटों तक ही रहेगा। खासकर के ड्राई स्किन वालों के लिए ये फेस वॉश सही नहीं हो सकता है क्योंकि ये चेहरे को deep cleanse करने के वक़्त नैचुरल ऑयल को भी रिमूव कर देता है थोड़ा सा जिससे ड्राई स्किन टाइप वालों का स्किन पहले से और ज्यादा ड्राई हो सकता है।
लेकिन अगर आप इस फेस वॉश के साथ गार्नियर का vitamin C serum और vitamin C क्रीम का उपयोग करेंगे तो आपका स्किन ड्राई नहीं होगा और आपको बेस्ट रेसल्ट्स भी मिलेंगे। बस आपको अपने स्किनकेयर के डेली रूटीन में इन्हें शामिल करना है और रेगुलर इनका यूज़ करना है।
Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश के फ़ायदें
अगर आप यहाँ तक आ ही गए हैं तो कुछ फ़ायदें आपको पता चल ही गयी होगी लेकिन उसके अलावा भी इस फेस वॉश को लगाने के फ़ायदें हैं जिसको नीचे बताया गया है। अगर बताये गए फ़ायदें आपके स्किन के लिए बेहतर होंगे तो आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर करें।
1· ये सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।
2· इसमें anti oxidants, lemon yuzu और citrus fruit extract भी है जिससे आपके स्किन में brightening effect आता है।
3· इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स सेफ है और dermatologist द्वारा approved भी है।
4· इस फेस वॉश का उपयोग आप डेली कर सकते हैं।
5· इसका टेक्स्चर भी काफी सही है और इसे लगाने से स्किन smooth, soft और हेल्थि हो जाता है।
6· ये फेस वॉश आपके चेहरे को गहरी रूप से भी साफ करता है, इसकी क्लींजिंग पॉवर स्ट्रॉंग है।
7· इसके उपयोग से आप अपने चेहरे की impurities, dust, dirt और एक्सेस ऑयल को रिमूव कर सकते हैं।
8· प्रदूषण की वजह से स्किन dull हो जाता है लेकिन ये फेस वॉश आपके चेहरे से dullness को रिमूव कर वापस उसे ग्लोविंग बना देता है।
9· अगर आपको breakouts की समस्या वगेरा है तो इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आप उससे भी बचे रहेंगे।
10· इसे आप आसानी से कैरी भी कर सकते है और इसकी price भी काफी डिसेंट है।
Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश के नुकसान
जिस प्रकार इसके इतने फ़ायदें हैं तो ज़ाहिर है कि नुकसान भी होगा। हालाँकि नुकसान या साइड इफेक्ट कुछ खास नहीं है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिनके स्किन पर इसे apply करने से साइड इफेक्ट हो सकता है। तो अगर नीचे बताये गए साइड इफेक्ट या नुकसान आपके स्किन के लिए भारी पड़ रहा हो तो इस फेस वॉश का उपयोग न करें।
· ये सभी स्किन टाइप के लिए है मगर ड्राई स्किन वालों को इसका उपयोग करना थोड़ा नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि ये नैचुरल ऑयल को भी रिमूव कर देता है।
· इसमें citrus फ्राग्रेंस है जो कुछ लोगों के लिए एलर्जीक हो सकता है, खास कर के सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए।
· इसका असर ज्यादा लंबे वक़्त तक नहीं रहता है अर्थात बहुत जल्दी आपका स्किन ड्राई हो जायेगा।
· हालांकि इसमें उपयुक्त हुए इंग्रेडिएंट्स सेफ है मगर फिर भी केमिकल है तो स्किन में साइड इफेक्ट जैसे रेडनेस वगेरा हो सकता है।
Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash का उपयोग कैसे करें?
बाकी फेस वॉश की तरह गार्नियर के इस फेस वॉश को भी उपयोग करना का तरीका समान्य ही है। मगर फिर भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जो नीचे बताया गया है:
Step 1: सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से भीगा ले, उसके बाद थोड़ा सा फेस वॉश अपने हाथों में निकाल कर उसे अपने फेस पर apply करें।
Step 2: चेहरे पर लगाते वक़्त आपको ध्यान रखना है कि इसे सर्कुलर मोशन में लगाए।
Step 3: कम-से-कम 30-35 सेकंड तक फेस वॉश से अपने चेहरे पर मसाज करें।
Step 4: आखिर में फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो ले।
Step 5: इसके बाद आपको garnier का ही vitamin C serum और क्रीम लगाना है ताकि आपका फेस moisturize रहे और जल्दी ड्राई न हो।
बस ये पांच स्टेप आपको रेगुलर, डेली फॉलो करना है और कुछ ही दिन में आपको अपने चेहरे पर बदलाव नज़र आने लग जायेगा।
बस ये था Garnier Bright Complete Vitamin C फेस वॉश के बारे में। अगर ये फेस वॉश आपके चेहरे पर सूट कर जायेगा तो आपको काफी फ़ायदा होगा और अगर सूट न करे तो आप garnier के अन्य फेस वॉश को ट्राई करें जो आपके स्किन टाइप का हो।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो या आपके लिए फायदेमंद साबित हुई हो तो लाइक करें और नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव जरूर share करें। इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
यह भी पढ़ें :
लड़कों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन है?-टॉप 7 Best Face Wash for Men
Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे
Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश