Best Face Serum For Dry Skin in hindi
क्या आप बहुत से face serums को try करते-करते थक गए हैं? इसलिए हम आपके लिए ये article ले कर आये हैं। इसमें आपको कुछ बेस्ट face serums जो कि dry skin के लिए बेहतर है उनके बारे में जानकारी मिलेगी। Skin care काफी जरूरी होता है और हमे जरूरत होती है अपने skin care के लिए सही प्रोडक्ट को चुनने में।
क्योंकि हर किसी के skin के textures अलग होते हैं तो उनकी ingredients की requirement भी अलग होती है। Dry skin वालों को ऐसा serum यूज़ करना चाहिए जो उनके skin को moisturized रखे। इसके साथ ही हम सभी ऐसे products प्रेफर करते हैं जिनमें बहुत कम chemicals हो। हमारी dry skin के requirement के अलावा अपने skin की sensitivity और एलर्जी को भी ध्यान में रखना पड़ता है।
Face serums को चेहरे पर लगाने से आपके skin के collagen increase होते हैं जिससे आपके चेहरे पर नैचुरल निखार आता है। इसके साथ ही आपके चेहरे पर पिंपल, झुर्रियाँ, और दाग जैसे समस्याओं से भी राहत देता है। इसलिए अगर आप सच में अपने dry skin की देखभाल ठीक प्रकार करना चाहते हैं तो एक सही फेस serum का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।
और पढ़ें : Garnier vitamin c serum ke fayde पाइए इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन
1. Olay Total Effect Anti Aging Face Serum
Olay का ये फेस serum आपके dry skin के लिए काफी बेहतर है: इसको यूज़ करने से आपकी skin smooth ही नहीं बल्कि बाहर के सभी pollutants से बचाता है। इसके ingredients काफी effective है जो आपके चेहरे को जवान, moisturized, और hydrated रखता है।
अगर बात करें इसके मुख्य ingredients कि तो niacinamide और vitamin c है जो आपके चेहरे पर दाग-धब्बें नहीं होने देंगे। इनके साथ इसमें ग्रीन टी का भी काफी अहम किरदार है क्योंकि इसके होने की वजह से ये serum आपके चेहरे को हर स्थिति से बचाती है।
Clear skin के साथ ये serum आपके चेहरे के look को healthy और young look देता है। इस serum को आप डेली यूज़ कर सकते हैं, बस दो बार काफी है। हालाँकि इसको यूज़ करने के बाद आपको moisturizer लगाने के कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें skin को hydrate करने की ताकत है।
इस serum का टेक्स्चर greasy है जिसकी वजह से इसका उपयोग आप primer के तौर पर भी कर सकते हैं। इसका fragrance भी स्ट्रॉंग नहीं है तो sensitive skin वालों को तकलीफ नहीं होगी इस serum से। बस इस serum को apply करने से आपके skin को सोखने में थोड़ा वक़्त लगेगा। मगर एक बार absorb होने के बाद आपकी skin बिल्कुल सेट हो जायेगी।
इसे भी पढ़ें : सीरम से चेहरा बनाए जवां Garnier Vitamin C Serum use in hindi
2. Plum Bright Years Cell Renewal Serum
Argan oil, sesame protein, और hyaluronic acid जैसे ingredients से मिलकर बना plum का ये serum आपकी skin की health को maintain रखने में मदद करता है। इसे लगाने के कुछ दिनों बाद ही आपको अपने फेस पर बदलाव दिखने लगेंगे। आपका skin पहले से ज्यादा ग्लोविंग और smooth रहेगा।
Dry skin में आपको बार-बार अपने चेहरे को moisturize करना पड़ता है, मगर इस serum को लगाने से आपके चेहरे की dryness और dullness दोनों दूर हो जायेगी। बात करें इसके टेक्स्चर कि तो न ही ज्यादा पतला है और न ही बहुत मोटा है, एकदम perfect है। हाँ, लेकिन अगर आपका skin sensitive है तो आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा क्योंकि इसकी खुशबू थोड़ी स्ट्रॉंग है।
हालाँकि इस serum को absorb होने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता और इसका उपयोग आप हर रोज़ कर सकते हैं। Regular यूज़ करने से आपको एक सप्ताह के अंदर अपने चेहरे में इंप्रोवमेंट दिखेगी। इसके ingredients भी vegan है और इसमें किसी भी प्रकार के toxins का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिसकी वजह से आपके चेहरे को नुकसान पहुँचे।
3. Mamaearth Skin Plump Face Serum
Mamaearth एक ऐसा brand है जिसके बारे में शायद ही कोई होगा जिसे नहीं पता। ये serum आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इसमें hydrating और moisturizing पॉवर है जो dry skin के लिए काफी जरूरी है। इसके साथ इसमें roseship oil है जो आपके चेहरे को ऑक्सीकरण से बचाता है और Hyaluronic Acid आपके चेहरे में collagen को बढ़ावा देता है।
इन दोनों के साथ आपको इस serum में olive और castor ऑयल, नारियल के एक्स्ट्रैट और कुछ आर्टिफिशियल चीजें भी हैं। हालाँकि आर्टिफिशियल चीजों के होने के बावजूद इस serum से आपके चेहरे को कोई तकलीफ नहीं होगी क्योंकि सारी ingredients इसमें लैब से टेस्टेड और approved है।
हर रोज़ बाहर जाने से हमारा skin pollutants के संपर्क में तो आता ही रहता है जिसकी वजह से चेहरे पर बहुत सी मुश्किलें आने लगती हैं जिनमें से एक dark spots यानी दाग-धब्बें भी हैं, मगर mamaearth के इस serum में इतनी पॉवर है कि वो इन सारी मुश्किलातों से आपके चेहरे को बचाएगा और आपको healthy skin देगा।
प्राकृतिक और vitamin A के मिश्रण से बना ये serum आपके चेहरे को काफी गहराई से साफ करता है और आपके skin टेक्स्चर को भी पहले से अधिक अच्छा करता है। इस serum की एक और खास बात ये है कि इसमें skin type को लेकर कोई रोक-टोक नहीं है। अगर आपका skin dry न भी हो तो भी आप इस serum का उपयोग कर सकते हैं।
इस serum का टेक्स्चर किसी लिक्विड नहीं बल्कि क्रीम के फॉर्म में है। और किसी विशिष्ट skin type के लिए न होने के कारण इस serum को फेस में absorb होने में वक़्त लगता है और कुछ skin types पर इसका असर भी काफी स्लो रहता है।
also read : बेस्ट विटामिन सी सीरम | Vitamin C Serum beneficial for skin
4. Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Lightening Serum
Dry skin के serums की लिस्ट में Lakme के इस serum को छोड़ना बिल्कुल भी सही नहीं होगा। Niacinamide और Witch Hazel इसके मुख्य ingredients हैं जो आपके skin में hydration level को बढ़ावा देते हैं जिसकी वजह से आपका skin tone और टेक्स्चर improve होता है।
इस serum का टेक्स्चर भी काफी हल्का है तो चेहरे पर लगाने के बाद आपको कुछ महसूस नहीं होगा। इसकी fragrance भी काफी subtle है जो कि sensitive skin वाले भी बर्दाश्त कर सकते हैं। इसे लगाने से आपके चेहरे पर नूर आयेगा और आपका फेस बिल्कुल healthy सा लगेगा। इसके साथ ही जो आम समस्याएं होती हैं skin से जुड़ी जैसे- pollutants, dark spots, aging lines, dryness, और dullness ये सभी दूर हो जाती है।
हालाँकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इसका असर केवल कुछ ही वक़्त के लिए रहता है। इसलिए एक बार इसे टेस्ट कर ले और अगर ये serum आपके skin par suit कर जाए तभी आप इसे खरीदें। इस serum के बेस्ट results के लिए आपको इसका इस्तेमाल रेगुलर करना होगा और अगर आपने कुछ दिन यूज़ करने के बाद अचानक से बीच में इसका उपयोग रोक दिया तो इसके results अलग हो सकते हैं।
हालाँकि इस serum को आप makeup के base की तरह भी यूज़ कर सकते हैं, इसे लगाने के बाद आपको किसी bb cream वगेरा लगाने की जरूरत नहीं होगी। इसको लगाने से आपको acne जैसी समस्या भी नहीं होगी। इसलिए अगर आपके skin के उपर ये serum suit करता है तो आप इसे अपने डेली skin care routine में शामिल कर सकते हैं।
5. Biotique Bio Dandelion Visibly Ageless Serum
अगर देखा जाए तो Biotique का ये serum काफी budget friendly है और serums के मुकाबले। Biotique नाम से ही पता चलता है कि इसका मुख्य ध्यान नैचुरल ingredients पर ही होगा। इसमें जयफल, halon, बिहिदाना, बादाम का तेल, दूधाल, खामिर्, पानी, और vitamin E है जो आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद हैं। बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये दूसरे serums से काफी अलग है क्योंकि इसका white gel की तरह टेक्स्चर है जो न कि बहुत पतला है और न ही slippery है।
Biotique का प्रोडक्ट है जो ज़ाहिर है इसमें भी हर्बल fragrance ही होगा, इस serum से आपको हल्की मिंट की खुशबू आयेगी। यदि आपको मिंट suit नहीं करता तो आप इस serum को स्किप कर सकते हैं। हालाँकि ज्यादा नैचुरल ingredients के होने के कारण इसका यूज़ करने से आपका चेहरा प्राकृतिक रूप से ग्लो करेगा और जैसा कि नाम में ही लिखा है ageless serum तो इससे आपको young look भी मिलेगा। इसे लगाने से चेहरे से सारी ज़ुर्रियाँ, दाग-धब्बें, पिंपल जैसी समस्या दूर हो जाती है। इसके साथ ही ये serum skin टेक्स्चर में improvement और फेयर complexation का भी दावा करता है।
Dry skin वालों के लिए तो ये serum recommended है ही, लेकिन अगर आपका skin ऑयलि है तो भी आप इस serum का उपयोग कर सकते हैं। Kyunki इसकी समाग्री नैचुरल है तो चेहरे पे नुकसान या एलर्जी होने की संभावना बहुत कम है, मगर फिर भी आप इसका उपयोग बिना टेस्ट के न करें। हालाँकि ये face serum चेहरे के लिए काफी सही माना जाता है क्योंकि इससे आपको कोई breakouts या irritation नहीं होगी, इसके साथ ही ये आपके चेहरे के लिए काफी soothing भी होगा।
और पढ़ें : Vitamin C Serum Benefits in hindi : विटामिन सी सीरम के फायदे
6. Wow Skin Science Hyaluronic Acid Face Serum
अगर आप internet पे हो तो Wow Skin Care के बारे में सुना ही होगा। Wow का Hyaluronic फेस serum dry skin के लिए काफी सही फिट है। Hyaluronic Acid और silanetriol इस serum के मुख्य ingredients हैं। आपके चेहरे को hydration के साथ nourishment और healthy बनाता है। अगर आपको अपने फेस पे बहुत चिप-चिप सा महसूस होता है तो भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये नॉन sticky फॉर्मूला से मिलकर बना है। इसको चेहरे पर लगाते ही आपको काफी फ्रेश सा फील होगा।
इस serum का उपयोग आप डेली कर सकते हैं और रेगुलर यूज़ करने से आपके results पहले से ज्यादा अच्छे होंगे। अगर बढ़ते उम्र के साथ आपके चेहरे का नूर जा रहा है तो उसे फिर से restore करने के लिए आप इस फेस serum का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस serum में paraben और silicon जैसी harmful चीजें भी नहीं है, इसके ingredients vegan और healthy है। इसके साथ ही अगर चेहरे में कोई irritation, dark spots, या fine lines जैसी समस्या है तो इसका उपयोग करने से ये सब खत्म हो जायेंगे।
इसका टेक्स्चर भी काफी सही है, और इसको लगाने से आपके skin में smoothening effect आयेगा। इसके टेक्स्चर की एक और खास बात ये है कि बहुत जल्दी आपके चेहरे में absorb हो जायेगा, बिना कोई greasy effect दिये। ये serum affordable भी है तो आपको एक बार इसे try अवश्य करना चाहिए।
तो ये थे हमारे टॉप picks Dry Skin के लिए जो आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है और आपके skin की requirements को पूरा भी करने की ताकत रखता है। नीचे comments में बताये कि आपने अपने लिए कौन सा फेस serum select किया और उनके साथ आपका अनुभव अब तक कैसा रहा।
ऐसे ही ब्यूटी से related जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को और अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें।
और पढ़ें :
सनटैन कुछ हीं दिनों में कैसे हटाए | how to remove tan in hindi
Garnier Vitamin C serum in hindi इसके फायदे एवं रिव्यु
नैचुरल फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें | natural fruit facial at home in hindi
Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care