Best Vitamin C Serum Names in hindi

ग्लोइंग स्किन के लिए – Best Vitamin C Serum Names in hindi

Best Vitamin C Serum Names in hindi

अगर बात करें serums कि तो आपके दिमाग में कई सारे products के नाम आ गए होंगे क्योंकि आजकल मार्केट में इनकी माँग है और अगर देखा जाए तो vitamin c serum की काफी demands रहती है मार्केट में क्योंकि नैचुरल touch के साथ ही vitamin C खुद skin के लिए बहुत अच्छा होता है।

लेकिन आप मार्केट जाओगे तो आपको vitamin serum के बहुत सारे brands मिल जायेंगे जो कि किसी भी इंसान को दुविधा में डाल देगा कि कौन सा अच्छा है और कौन सा नहीं।

Vitamin C serum त्वचा की देखभाल के लिए जरूरी होता है क्योंकि आये दिन हमारी skin बाहर के वातावरण के संपर्क में आती है जिससे इन पर कई प्रकार के गंदगी और pollutants धावा बोल देते हैं और इनकी वजह से हमारी skin काफी कमजोर हो जाती हैं और इनमें कुछ अन्य प्रकार की समस्या आ जाती है। इसलिए ऐसे हालात में अपने skin की safety के लिए Vitamin C serum का उपयोग करना चाहिए।

इसलिए आज हम आपके लिए ले कर आये है ये article जिसमें आपको कुछ टॉप vitamin C serums के बारे में पता चलेगा और article को पूरा अंत तक पढ़ें ताकि आपको किसी भी serum के बारे में कोई भी प्रकार का संकोच न हो। इसे भी पढ़ें : सीरम से चेहरा बनाए जवां Garnier Vitamin C Serum use in hindi

1. Garnier Vitamin C Brightening Serum

अगर आपको serums के बारे में ज़रा भी idea नहीं है या आप पहली बार serum लगाने को सोच रहे हैं तो आप Garnier का vitamin c serum with niacinamide को consider करें क्योंकि इस serum को beginners के लिए अच्छा माना गया है।

इस serum को लगाने में कोई पाबंध भी नहीं है क्योंकि ये किसी भी skin types पर यूज़ किया जा सकता है।

अगर बात करें इसके मुख्य ingredients कि तो इसमें vitamin c, niacinamide और salicylic acid है।

इस serum को लगाने से आपके चेहरे से dark spots गायब हो जाते हैं और आपको काफी bright skin मिलता है। इस serum की absorbing पॉवर भी कमाल की है जिसकी वजह से acne marks भी नज़र नहीं आते हैं।

अगर चेहरे में कोई रूखापन है तो वो भी हट जाता है। इसको लगाने से आपका skin बिल्कुल smooth और clear हो जायेगा। आपको यूज़ करने के कुछ दिन के अंदर अपने चेहरे में बदलाव महसूस होने लगेगा।

हालाँकि आपको 3-4 दिन के अंदर पता लग जायेगा कि ये serum आपके skin के लिए सही है या नहीं। अगर आपको कोई irritation या किसी प्रकार का reaction महसूस होने लगे तो आप इसका उपयोग न करें।

इसका टेक्स्चर thick है मगर फिर भी ऐसा है कि निकालते ही बहने लगेगा इसलिए ज़रा ध्यान रखें।

अगर बात करें इसके fragrance कि तो citrus smell आना तो काफी नॉर्मल है vitamin c के products में। हालाँकि इसकी खुशबू लंबे वक़्त तक नहीं रहती, कुछ देर बाद खुद ही गायब हो जाती है। और पढ़ें : Garnier vitamin c serum ke fayde पाइए इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन

2.  Plum Mandarin and Vitamin C Serum

Glowing face के लिए plum का vitamin C serum काफी सही है।

इसका उपयोग अगर आप चाहे हो हर रोज़ भी कर सकते हैं क्योंकि ये skin को irritate नहीं करता हैं। मगर हाँ, कुछ लोगों के skin पर react कर सकता है जिनको इसकी किसी specific ingredient से एलर्जी हो।

इसके साथ ही sensitive skin वालों के उपर भी reaction होने की संभावना है। हालाँकि अगर ये serum आपको suit नहीं करेगा तो इसका अंदाज़ा आपको कुछ ही दिन में हो जायेगा।

इसमें vitamin c के अलावा ethyl ascorbic acid भी है जो absorption की प्रक्रिया आसान कर देता है। इस serum को लगाते ही आपके चेहरे में vitamin c फैलने लगेगा और skin के हर एक pore में अच्छे से पहुँचेगा।

इसके अलावा इस serum में चेहरे को hydrate करने की भी शक्ति है। इसमें आपको गुलाब के extract भी मिलेंगे जो आपके skin को बिल्कुल soothe कर देते हैं।

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें mandarin है जो आपके skin के collagen के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे आपके चेहरा ग्लो करने लगेगा।

ये serum vegan है, इसमें paraben जैसे कोई harmful चीज़ भी नहीं है। इसके साथ ही ये artificial fragrance और कलर से भी फ्री है। हालाँकि ये पूरी तरह नैचुरल नहीं है जिसकी वजह से आप इसका उपयोग हर रोज़ नहीं कर सकते।

3. Derma Co Vitamin C Serum

Derma Co Vitamin C serum ग्लोविंग skin तो देता ही है मगर इसके साथ ही आपके skin के टेक्स्चर को improve करता है और आपके चेहरे से सारी impurities हटा कर एक healthy skin देता है।

इसके उपयोग के कुछ ही दिनों के अंदर आपको अपने चेहरे पर निखार दिखने लगेगा। इस serum को लगाने से आपके चेहरे की dullness भी दूर हो जायेगी और  अगर आप dark spots से परेशान है तो उससे भी आपको राहत मिल जाएगी।

हालाँकि इसके packaging की वजह से आपको इस serum को धूप के संपर्क में नहीं आने देना है क्योंकि इसके oxidised होने की संभावना काफी अधिक है।

इस serum के description के अनुसार इसमें दो तरह के vitamin c का मिक्स्चर है: एक की मात्रा 20% है वहीं दूसरे की मात्रा 10% है।

आपने ऐसा सुना होगा या खुद भी महसूस किया होगा कि कुछ serums को यूज़ करने के बाद उनका असर बहुत जल्द खत्म हो जाता है मगर Derma के इस serum को लगाने से vitamin c का effect आपके चेहरे पर लंबे वक़्त तक बना रहेगा। मगर ये serum डेली यूज़ के लिए नहीं है इसलिए आप इसे अपने डेली स्किन care routine में add नहीं कर सकते। also read : बेस्ट विटामिन सी सीरम | Vitamin C Serum beneficial for skin

4. Ponds Vitamin C Serum

अगर आपने पहले भी ponds के products यूज़ किये हैं तो इसका vitamin c serum को भी एक try अवश्य दे।

हालाँकि ये तो आपको पता ही है कि ponds के product कोई नैचुरल ingredient का दावा नहीं करते हैं क्योंकि इसमें artificial चीजों का मिक्स्चर होता है।

इसलिए अगर आपके skin sensitive नहीं है या फिर आपको chemical वगेरा से reaction नहीं होता तो आप इसका उपयोग कर सकती हैं।

इस serum को लगाने से आपके चेहरे की consistency बनी रहती है। Ingredients के साथ इसके fragrance भी artificial हैं जो कि sensitive skin वालों के लिए बिल्कुल भी suitable नहीं है। इसमें ethyl ascorbic acid, glycerine और lecithin जैसी ingredients से मिलकर बना है।

हालाँकि इसके सारे ingredients dermatological टेस्टेड है जिसकी वजह से आप ग्लोविंग skin पा सकते हैं। इसके डेली यूज़ से आपको और ज्यादा फायदेमंद result मिलेगा।

इससे आपके skin का टेक्स्चर भी improve करता है और जब भी आप इस serum का उपयोग करें किसी moisturizer या sunscreen को लगाना न भूलें।

इसमें chemicals के होने के बावजूद irritation की कोई शिकायत नहीं है तो अगर आप एक beginner हैं तो ponds के इस viatmin C serum के साथ आप शुरुआत कर सकते हैं।

बहुत से serums ऐसे होते हैं जिन्हें ज्यादा लगाने से skin में irritation होने लगती है मगर ये serum उन सब से बिल्कुल अलग है।

इसे लगाने से आपको किसी भी प्रकार की irritation वगेरा नहीं होगी अगर आपने इसे थोड़े ज्यादा quantity में यूज़ कर लिया तो।

5. Kate Somerville Vitamin C Serum

इस serum का उपयोग हर तरह के skin types के लोग कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि vitamin c इसका मुख्य ingredient है मगर Retinol का भी योगदान इसमें काफी अहम हैं।

इन दोनों के होने की वजह से ये serum आपके चेहरे पर brightness लाता है और आपके skin texture में भी काफी सुधार लाता है।

इसके साथ ही अगर आपके चेहरे पर झुर्रियाँ और बढ़ती उम्र की झलक दिख रही है तो इस serum के यूज़ से आप इन दोनों से भी छुटकारा पा सकते हैं।

अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी हल्की और सिल्की है और आप जैसे ही ऐसे अपने चेहरे पर लगाएंगे आपको बिल्कुल फ्रेश सा महसूस होगा।

ऐसा बहुत से लोगों का कहना है कि serum को फेस पे लगाने से चिप-चिप सा महसूस होता है मगर इसमें आपको ऐसा कुछ महसूस नहीं होगा बल्कि आपको रिफ्रेश वाली feeling आयेगी।

हालाँकि Retinol काफी फायदेमंद है आपके skin के लिए मगर आप इस serum का प्रयोग सप्ताह में 4 बार से ज्यादा न करें। also read : Vitamin C Serum Benefits in hindi : विटामिन सी सीरम के फायदे

6. Pilgrim Vitamin C Serum

Pilgrim अभी एक ऐसा ब्रैंड है जिसकी मार्केट में आजकल बहुत चर्चा है, जिसका एक मुख्य कारण ये भी है कि ये एक कोरियन ब्रैंड है।

इस serum में Hyaluronic acid और white lotus है जो इसका मुख्य ingredients है vitamin c के साथ। इस serum को यूज़ करने के दो सप्ताह के अंदर आपको अपने चेहरे में फर्क महसूस होने लगेगा।

इसकी बेस्ट बात ये है कि इसका टेक्स्चर non oily है जिसकी वजह से आपका skin इसे बड़ी आसानी से सोख लेगा।

अगर आप premature aging जैसी मुश्किलों से गुज़र रहे हैं तो ये serum इसमें भी आपकी मदद करेगा।

इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बें या झुर्रियाँ हैं तो इस serum के यूज़ से वो भी दूर हो जायेगा। मुख्य ingredients को छोड़कर इसमें vitamin E और gold peptide भी है जिनको argan ऑयल के साथ इस serum में मिक्स किया गया है।

तो इस serum के प्रयोग कर के आप अपने चेहरे को धूप, impurities, pollutants और hyperpigmentation जैसी चीजों से बचा सकते हैं।

Pilgrim का ये vitamin c serum सिर्फ आपको एक healthy skin नहीं बल्कि आपके चेहरे में collagen की उत्पत्ति को बढ़ाता है।

इसलिए इस serum को अपने skin care routine में add करना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। हालाँकि और serums के हिसाब से ये थोड़ा महंगा होता है, मगर इसके result से आपको अपने पैसे बिल्कुल worth it लगेंगे।

इसको आपने वैसे ही लगाना है जैसे आप दूसरे serums को लगाते है, बस serum की कुछ बूँदें ले और उसको अपने चेहरे पर मसाज करें। बस हो गया पूरा।

तो ये थे हमारे टॉप 6 vitamin c serums जो आप अपने skin की जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। अच्छे से एक बार serum के ingredients पढ़ ले ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार के एलर्जी का सामना न करना पड़े।

नीचे comments में बताये कि आपके skin के लिए कौन सा serum इनमें से बेस्ट निकला। Beauty products के बारे में और जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ, फॉलो और share करना न भूलें।

Also read :

सनटैन कुछ हीं दिनों में कैसे हटाए | how to remove tan in hindi

Garnier Vitamin C Serum Uses in hindi | ये है फायदे एवं उपयोग

Garnier Vitamin C serum in hindi इसके फायदे एवं रिव्यु

सनटैन कुछ हीं दिनों में कैसे हटाए | how to remove tan in hindi

Scroll to Top
Goldenwaymart