garnier vitamin c serum use in hindi

सीरम से चेहरा बनाए जवां Garnier Vitamin C Serum use in hindi

garnier vitamin c serum use in hindi

स्किन केयर की बात करें तो इससे रिलेटेड अनेक प्रकार के प्रोडक्ट मर्केट में उपलब्ध है जो त्वचा को चमकदार एवं ग्लोइंग बनाने का दावा करती है इन में से एक है गार्निअर विटामिन सी सीरम जो इनमें से सबसे अच्छे एंटी-एन्जिंग अवयवों में से एक है जो स्किन के लिए जरुरी है|

इसमें मौजूद शुद्ध विटामिन सी एवं यूजु लेमन एक्सट्रेक्ट स्किन को साफ चमकदार एवं दाग-धब्बे रहित बनाता है इसके कारण यह आज लोगों की पहली पसंद बन गया है और लगभग हर कोई इसे अपने स्किन केयर का हिस्सा मान रहे हैं|

 

गार्निअर विटामिन सी सीरम क्या है

विटामिन सी सीरम मुख्य रूप से एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है जो फ्री रेडिकल्स को न्युट्रलाइज करता है, त्वचा से जुडी अनेको समस्याओं को दूर करता है खासतौर पर यह त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है जिससे एक्ने के निशान, झाइयाँ (pigmentation) आदि दूर होते है |

विटामिन सी हमारे शरीर खासतौर पर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है | कई खाद्यपदार्थों जैसे साइट्रिक फ़ूड के माध्यम से भी विटामिन सी प्राप्त होता है लेकिन विटामिन सी बेस्ड सीरम त्वचा पर सीधे तौर पर कार्य करता है यह त्वचा को पोषक तत्व पहुँचाने का सबसे प्रभावी तरीका है |

also read : Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर

 

गार्नियर विटामिन सी के फायदे

* विटामिन सी त्वचा के लिए एक तरह टानिक की तरह कार्य करता है | यह काफी लाइटवेट होता है जिसके कारण एह त्वचा द्वारा बड़ी हीं आसानी से अवशोषित हो जाता है और इसे त्वचा पर लगाने के बाद दुसरे ब्यूटी प्रोडक्ट भी और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करते है|

*  इसमें मोजूद एंटी-ऑक्सीडेंट एवं एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण स्किन में हुए एक्ने, मुहाँसे, पिग्मेंटेंशन आदि की समस्याओं से मुक्ति दिलाता है जिससे त्वचा साफ सुथरी प्रतीत होती है|

* हाइपरपिग्मेंटेंशन  की समस्या दूर करता है | त्वचा पर हो रहे दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि के प्रभाव को कम करता है|

* आँखों के नीचे बनाने वाले डार्क सर्कल, महीन रेखाएं इस सीरम के नियमिंत इस्तेमाल से कम होने लगते हैं|

* सूर्य के अल्ट्रावायलेट किरणों की वजह से हुए टैन एवं बर्न आदि से त्वचा की रक्षा करता है|

* इसमें मोजूद एंटी-एन्जिंग गुण त्वचा में कसाव लाता है जिससे बढती उम्र के लक्षणों में कमी आती है|

* सनडैमेज से विटामिन सी सीरम त्वचा की काफी हद तक बचाव करता है जिससे त्वचा सम्बंधित परेशानियाँ दूर होती है|

* विटामिन सी त्वचा को हाइड्रेट रखता है यह त्वचा की सतह से नमी के नुकसान को रोकता है जिससे त्वचा नरम एवं चिकनी लगती है|

* विटामिन सी एक प्रकार से ब्राइटनिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है | यह चेहरे की त्वचा को एकसार करके चेहरे को अन्दर से प्राकृतिक चमक एवं ताजगी भरा बनाता है|

also read : Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू

 

गार्निअर विटामिन सी सीरम : पैकेजिंग, टेक्सचर एवं खुशबु

* यह सीरम कांच की बोतल में मिलती है| सीरम को निकालने में सुविधा हो इसलिए इसमें एक ड्रापर लगी होती है| डबल लेयर्ड कार्डबोर्ड में इसकी पैकेजिंग होती है|

* इसका टेक्सचर मिल्की होता है जो न तो ज्यादा गाढा होता है और न तो ज्यादा पतला सबसे अच्छी बात यह है की यह त्वचा द्वारा बड़ी हीं आसानी से अवशोषित हो जाता है|

* खुशबु की बात करें तो इसमें से हल्की सी निम्बू जैसी खुशबु आती है जो कुछ हीं क्षणों तक हीं रहती है|

 

गार्निअर विटामिन सी सीरम यूज कैसे करें

इस सीरम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए हमें इसके इस्तेमाल का सही तरीका जरुर मालूम होनी चाहिए जिससे हम अपने चेहरे पर बिना किसी परेशानी के इसके पूरा पूरा लाभ ले सकें तो आइये जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें (garnier vitamin serum use in hindi)

स्टेप 1. 

चेहरा अच्छे से साफ करना

विटामिन सी सीरम को यूज करने से पहले चेहरे को साफ पानी से अच्छे से साफ करना अत्यंत आवश्यक होता है | त्वचा पर धुल कण, प्रदुषण आदि जमा हो जाते हैं जो त्वचा के रोम छिद्रों को बंद करने का कार्य करते हैं इसलिए सीरम का उपयोग करने के पहले चेहरे से इन गंदगियों को निकल देना चाहिए जिससे सीरम अपना अच्छा प्रभाव दे सके |

स्टेप 2. 

सीरम की कुछ बूंदें चेहरे पर लगायें

विटामिन सी चेहरे के लिए अति आवश्यक होता है लेकिन इसकी कुछ बूंदें हीं चेहरे के लिए प्रयाप्त होती है | अपने दोनों हाथों में इसकी कुछ बूंदें लेकर पुरे चेहरे पर धीरे धीरे हल्के हाथों से मसाज करें | इसे दिन में दो बार भी लगा सकते हैं यह आपकी त्वचा पर निर्भर करता है |

स्टेप 3. 

मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

सीरम लगाने के बाद दुसरे उत्पाद भी प्रभावी रूप से कार्य करते हैं यह त्वचा द्वारा आसानी से अवशोषित भी हो जाते हैं और त्वचा की नमी को बनाये रखते हैं इसलिए सीरम लगाने के बाद मोइश्च्रराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें |

स्टेप 4

विटामिन सी क्रीम लगायें

यदि आप दिन में सीरम का इस्तेमाल कर रहें हो तो सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाव के लिए अच्छी एसपीएफ 40 युक्त विटामिन सी सीरम क्रीम का इस्तेमाल करें यह चेहरे की दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाएगा |

यदि आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल रात को करते है तो विटामिन सी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें यह चेहरे की त्वचा को एक्स्फोलिएट करेगा, कोशिकाओं की मरम्मत करेगा और नए कोशाओं के निर्माण में भी सहायक होगा जिससे चेहरे की त्वचा से दाग-धब्बे, एक्नें आदि दूर होकर चेहरा तरोताजा एवं प्राकृतिक रूप से निखर जाएगा |

garnier vitamin c serum use in hindi

BUY NOW

सही विटामिन सी सीरम का चुनाव

हर विटामिन सी सीरम बनाने का तरीका अलग अलग होता है | कुछ सीरम हलके एवं कम सक्रिय होते है तो वहीँ कुछ सीरम त्वचा के लिए काफी स्ट्रोंग होता है | जो विटामिन सी सीरम कम सक्रिय होते है वे त्वचा को अनुकूल लाभ नहीं दे पाते हैं और जो सीरम स्ट्रोंग होते है उससे त्वचा में जलन पैदा हो सकती है इसलिए इसका चुनाव करने वक्त कुछ बातों का ध्यान अवश्य देनी चाहिए|

 

1. विटामिन सी सीरम का चुनाव करते वक्त यह देख लेना चाहिए की सीरम रंगहीन हो और यह एक गहरे रंग की बोतल में हो क्योंकि जब यह प्रकाश के संपर्क में आता है तो यह अस्थिर हो जाता है और इसका रंग बदल जाता है य ऑक्सीडाइज हो जाता है इसलिए सीरम खरीदते समय इसकी पैकेजिंग पर पूरा ध्यान रखनी चाहिए|

 

2. सीरम में एंटी-ऑक्सिडेंट की मात्रा अच्छी होने चाहिए|

 

3. सीरम इसमें पाए जाने वाले अवयवों के प्रतिशत की जाँच अवश्य करनी चाहिए |विटामिन सी सीरम का PH 3.5 से 4.5 के मध्य होनी चाहिए | इसका पीएच मान स्थिर है या नहीं यह भी देख लेनी चाहिए|

 

4. विटामिन सी सरम का चुनाव करते समय यह सुनिश्चित कर लें की यह कम से कम 15% MAP (मग्नेशियम एस्कार्बिक फास्फेट ) का हो क्योंकि ज्यादा MAP सघनता वाले सीरम महीन झुर्रियों को कम करने में अधिक कारगर होते है|

 

विटामिन सी से सीरम से नुकसान

वैसे तो इस सीरम के नुकसान तो लगभग नहीं के बराबर है लेकिन कुछ रेयर मामलों में जिनकी स्किन अत्यंत संवेदनशील है उन्हें जलन का अनुभव हो सकता है|

अत्यंत संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इसके इस्तेमाल से कुछ ज्यादा नुकसान कर सकती है इसलिए उन्हें लगभग 5% विटामिन सी का उपयोग करना चाहिए|

Note– विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने के पहले कुछ सावधानी

* सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद हीं इसे लगनी चाहिए|

* यह सीरम आपकी त्वचा के अनुकूल है या नहीं यह जांचने के लिए इसका पैच टेस्ट अवश्य कर लेनी चाहिए|

also read:

दमकती त्वचा के लिए फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें 

नैचुरल फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें | natural fruit facial at home in hindi

सर्दियों के मौसम में ऐसे करें अपनी त्वचा की देखभाल 

Vitamin C Serum beneficial for Skin in Hindi | अपनाइए बेदाग ग्लोइंग चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम

Vitamin C ki adhikta se kya hota hai | साइड इफेक्ट ऑफ़ विटामिन सी इन हिंदी

विटामिन C की टैबलेट (गोली) खाने क्या फायदे होते हैं | vitamin C ki tablet khane ke fayde

Scroll to Top
Goldenwaymart