Best winter Moisturizer in hindi
जैसे ही विंटर विंटर यानी ठंड का मौसम आता है वैसे ही स्किन में ड्राईनेस सी फील होने लगती है। इसलिए कहते हैं ठंड के वक़्त आपको अपने स्किन की केयर और भी अच्छे से करनी चाहिए। यहाँ तक कि ठंड में उपयोग करने के लिए स्किनकेयर प्रोडक्ट भी अलग से मिलते हैं जिसमें ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है जो खासतौर पर विंटर के लिए होते हैं।
जैसा कि आपको पता है चाहे आपका कैसा भी स्किन टाइप हो, विंटर की सबसे बड़ी समस्या है स्किन का ड्राई हो जाना तो ऐसे में आपको जरूरत है इसे hydrate रखने कि जिसके लिए आपको माॅइश्चराइजर का उपयोग करना पड़ेगा।
Moisturizer एक ऐसा स्किनकेयर प्रोडक्ट है जिसके बिना स्किनकेयर रूटीन पूरा हो ही नहीं सकता क्योंकि कोई भी मौसम हो, स्किन को moisturization की जरूरत होती ही है।
ठंड के वक़्त आपको माॅइश्चराइजर बदलना पड़ता है क्योंकि उस वक़्त हमारे स्किन की जरूरत बदल जाती है, तो उस टाइम ऐसे moisturizer का इस्तेमाल करना चाहिए जिसकी hydration power काफी स्ट्रांग हो और विंटर में वो आपके स्किन को अच्छी तरह से प्रोटेक्ट कर सके।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम कुछ बेस्ट moisturizers के बारे में जानेंगे जिसका उपयोग आप विंटर में कर सकते हैं।
इसे भी पढें: सर्दियों में ड्राई एवं फ्लेकी त्वचा के लिए 7 बेस्ट कोल्ड क्रीम-Best Cold Creams for Face during Winter in hindi
Table of Contents
Toggle विंटर में इस्तेमाल करने के लिए 7 बेस्ट माॅइश्चराइजर
1. CeraVe Moisturising Cream
अगर आपका स्किन टाइप नॉर्मल से ड्राई के बीच में आता है तो CeraVe के इस moisturising cream का इस्तेमाल करना आपके स्किन के लिए फायदेमंद होगा।
इस moisturizing cream का टेक्स्चर काफी क्रिमी है और नॉन ग्रीसी है जिससे आपको चेहरे पर हेवी बिल्कुल भी फील नहीं होगा। इस माॅइश्चराइजर की सबसे खास बात ये है कि इसमें तीन creamides है जो स्किन में moisture स्टोर करता है और आपके स्किन बेरिएर को भी प्रोटेक्ट करता है।
अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ceramides के साथ-साथ Hyaluronic Acid और Petrolatum भी है जो आपके स्किन को moisturized रखने में मदद करता है। इन्ही की वजह से आपका स्किन लम्बे वक़्त तक hydrated रहेगा।
क्योंकि ये फ्राग्रेंस फ्री है तो सेंसिटिव स्किन वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम का उपयोग आप डेली कर सकते हैं और इस क्रीम को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से डील करने में भी मदद करेगा। एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए भी ये moisturising क्रीम फायदेमंद मानी जाती है।
इसे भी पढें: CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर
2. Cetaphil Moisturising Cream
अगर आपने Cetaphil के फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल किया हुआ है तो आपको पता ही होगा कि इसके product कितने एफेक्टिव होते हैं। Cetaphil के इस moisturising cream का उपयोग नॉर्मल से ड्राई स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं।
अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें glycerine, अल्मोंड ऑयल और भी अन्य पदार्थ हैं जिससे आपके स्किन को hydration मिलेगी और आपका स्किन हेल्थि रहेगा।
विंटर के वक़्त तो ड्राई स्किन वालों को और भी ज्यादा अपने स्किन का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि एक तो पहले से ही उनका स्किन बहुत जल्दी ड्राई हो जाता है फिर ठंड में एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। इसलिए ऐसे में Cetaphil के इस माॅइश्चराइजर को लगाने से स्किन hydrated तो रहेगा ही और काफी लंबे वक़्त तक रहेगा।
सेंसिटिव स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये फ्राग्रेंस फ्री है। इस moisturizer का डेली उपयोग करने से आपको सॉफ्ट, क्लीयर एवं nourished स्किन मिलता है। इससे आपके स्किन के टेक्स्चर में भी काफी सुधार आता है।
इसके साथ ही इस क्रीम का उपयोग करने से आपको इरीटेशन या reaction होने की कोई संभावना नहीं है अगर आपको इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी नहीं है तो। इसे भी पढें: Cetaphil moisturizer | बेस्ट 5 मॉइश्चराइजर फॉर ड्राई टू नार्मल सेंसेटिव स्किन और फायदे
3. Nivea Soft Moisturizing Cream
विंटर के समय Nivea के इस क्रीम का उपयोग बहुत किया जाता है क्योंकि ये आपके स्किन को अच्छी तरह से hydrated रखता है और वो भी लंबे वक़्त तक। इस moisturizer का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं।
अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें jojoba oil का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। बाकी पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आपको Nivea के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी। इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ हैं और paraben जैसी हानिकारक पदार्थों से फ्री है।
इस क्रीम का रेगुलर उपयोग करने से आपके स्किन की moisturization हमेशा बनी रहेगी, खास कर के विंटर के टाइम। इसके साथ ये क्रीम आपके स्किन में बड़ी आसानी से अब्सर्ब हो जाता है जिससे आपको रिफ्रैशिंग सा फील आयेगा।
डेली यूज़ करने से आपका स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट हो जायेगा मगर इसमें फ्राग्रेंस है तो सेंसिटिव स्किन वालों को दिक्कत हो सकती है।
फेस के साथ आप इस moisturizing क्रीम का इस्तेमाल अपने बॉडी और हैंड पर भी कर सकते हैं। इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है और इसका टेक्स्चर बिल्कुल भी स्टिक्की नहीं है।
इसे भी पढें: Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam Review in hindi
4. Neutrogena Hydro Boost Hyaluronic Acid Water Gel
Neutrogena के इस क्रीम की moisturizing power काफी स्ट्रॉंग है क्योंकि इसमें Hyaluronic Acid, Amino Acid और Electrolytes है जो स्किन में hydration को पाँच गुना ज्यादा बढ़ा देता है।
इसके डेली यूज़ से आपको स्किन moisture भी स्ट्रांग हो जायेगा। ठंड में स्किन में ड्राईनेस की समस्या तो रहती ही है मगर बाहर जाने से बहुत सी impurities का भी सामना करना पड़ता है जिससे आपका स्किन काफी dull हो जाता है। इसलिए ऐसे में इस क्रीम का उपयोग करने से आपका स्किन फिर से refreshed, plumpy और clean हो जायेगा।
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी हल्का है और बड़ी आसानी से चेहरे में अब्सर्ब भी हो जाता है। इस माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले कर सकते हैं।
इसमें ऑयल फ्री फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है तो स्किन पर हेवी फील नहीं होगा लेकिन इसकी फ्राग्रेंस काफी स्ट्रॉंग है तो अगर आपका सेंसिटिव स्किन है तो ये क्रीम आपके लिए सही साबित न हो।
5. The Derma Co 4% Urea Deep Moisturizing Cream
अगर आपका स्किन टाइप ड्राई है तो आपको इस माॅइश्चराइजर को एक बार ट्राई तो जरूर करना चाहिए। इसमें ceramide और lactic acid है जो आपके स्किन को deeply moisturized रखता है।
ये क्रीम आपके डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर देता है जिससे आपका स्किन नैचुरेली ग्लो करता है। चेहरे को deeply exfoliate भी कर देता है। सारी impurities रिमूव करने के बाद आपके चेहरे को highly hydrate करता है और इस क्रीम का असर आपके चेहरे पर लंबे वक़्त तक रहता है।
जहाँ urea आपके स्किन से डेड सेल्स को रिमूव कर स्किन में smoothness, freshness और डीप moisturization लाता है तो Ceramide उस moisturization को स्किन में स्टोर कर के रखता है जिससे आपका स्किन moisture बेरिएर स्ट्रॉंग हो जाता है। इसके साथ ही इससे आपके स्किन को smooth finshing मिलती है।
और Lactic Acid moiture को अब्सर्ब करने में मदद करता है जिससे आपको क्रीम का टेक्स्चर अपने स्किन पर हल्का लगेगा। इसके साथ ही Lactic Acid स्किन को smooth और bright करने का काम भी करता है।
ये क्रीम फ्राग्रेंस फ्री भी है तो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी अच्छा होगा और इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ है और dermatologists द्वारा approved भी है।
इसे भी पढें: सेंसिटिव स्किन के लिए 6 नाईट क्रीम जिससे पाए दमकती हुई सौम्य त्वचा: Best Night Creams for Sensetive Skin in hindi
6. Aqualogica Hydra Gel Moisturizer
ये माॅइश्चराइजर काफी एफेक्टिव रिजल्ट्स देता है लेकिन अन्य moisturizers के मुकाबले में ये थोड़ा महंगा पड़ता है। अगर आपका स्किन टाइप नॉर्मल से कॉम्बिनेशन के बीच में आता है तो ये माॅइश्चराइजर आपके लिएर फायदेमंद होगा।
इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स भी काफी सेफ है जैसे कि मुख्य तौर पर इसमें पपाया, विटामिन C और Hyaluronic Acid है।
Vitamin C से आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है और चेहरे के melanin के उत्पाद को भी बढ़ावा देता है जिससे आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखरने लगता है। पापाया exfoliation के लिए काफी सही है, इससे आपका स्किन टोन और टेक्स्चर improve होता है
और Hyaluronic Acid चेहरे पर hydration के लिए है, इससे स्किन moisturized रहता है। चेहरे के moisturized रहने की वजह से उसमें plupmp look आता है।
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये हल्का होता है मगर जेल के फॉर्म में आता है। इसके रेगुकर उपयोग से आपका स्किन soft और supple हो जाता है। क्योंकि ये आपके स्किन को moisturized रखता है तो चेहरे पर ग्लो खुद ही आ जाता है।
7. Bioderma Atoderm Crème Ultra Nourishing Moisturizing Cream
नॉर्मल से ड्राई स्किन टाइप वालों के लिए ये माॅइश्चराइजर काफी सही माना जाता है। ये Atoderm crème आपके स्किन को अच्छी तरह से moisturized और nourished रखने का काम करती है।
खास कर विंटर में इसकी काफी जरूरत रहती है क्योंकि उस वक़्त आपका स्किन बहुत जल्दी ड्राई होने लगता है इसलिए इस क्रीम को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जिसका असर आपके स्किन पर लंबे वक़्त तक रहेगा।
आपको इस माॅइश्चराइजर को एक ही बार लगाने के बाद अपने स्किन में एक सॉफ्टनेस और सपलनेस सी महसूस होगी। बाकी इसका उपयोग डेली करने से आपकी स्किन पहले से ज्यादा क्लीन और हेल्थि हो जायेगी।
इसमें किसी प्रकार का कोई फ्राग्रेंस नहीं है तो सेंसिटिव स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस moisturizing क्रीम में किसी भी हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसका टेक्स्चर और absorption power भी काफी सही है, आपको stickiness सा बिल्कुल भी फील नहीं होगा। वैसे पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट के लिए इसके ऑफिशियल साइट पर चेक करें।
और आख़री में
तो ये थे विंटर में इस्तेमाल करने के लिए 7 बेस्ट Moisturizers, आप इनमें से किसी का भी उपयोग अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर कर सकते हैं।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने विचार व्यक्त करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। वैसे ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें:
ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi
गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan
ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde
चेहरे के लिए विश्वसनीय और प्रभावी 7 क्रीम-5 Face Cream in hindi