Best Skin Whitening Face Wash Name in hindi
अपने स्किन पर whitening एफेक्ट भला किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपना स्किन ग्लोविंग, हेल्थि और खुबसूरत चाहता है। इसके लिए हम बहुत सी चीजें करते हैं, हम स्किनकेयर भी करते हैं ऐसी स्किन पाने के लिए।
और स्किनकेयर का सबसे पहला स्टेप है फेस वॉश की मदद से अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना। जब तक आपका चेहरा अच्छी प्रकार से साफ नहीं हो जाता, आप अपने स्किनकेयर रूटीन को आगे नहीं बढ़ा सकते और न ही किसी अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसलिए ऐसे में आपको जरूरत है एक अच्छे फेस वॉश की। हालाँकि फेस वॉश भी आपको विभिन्न प्रकार के मिल जायेंगे, आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लेनी होती है। जैसे यहाँ आपको whitening फेस वॉश की जरूरत है तो आज हम उनके बारे में जानेंगे।
मगर जानने से पहले एक सवाल ये आता है कि क्या सच में नीचे बताये गए फेस वॉश आपके चेहरे को white कर देंगे? खैर, स्किन के नैचुरल रंग को कोई नहीं बदल सकता मगर whitening face washes की मदद से आप परमानेंट तो नहीं, कुछ वक़्त के लिए सही अपने चेहरे पर whitening इफेक्ट देख सकते हैं।
लेकिन हमेशा फेस वॉश खरीदते वक़्त अपने स्किन टाइप, उसकी जरूरतों और इंग्रेडिएंट्स का ध्यान रखें। अच्छे से जाँच पड़ताल करने के बाद ही इस्तेमाल करना शुरू करें।
इसे भी पढें: Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश
Table of Contents
Toggle6 बेस्ट skin whitening फेस वॉश के नाम
1. Clean & Clear Fairness Face Wash
Clean & clear एक ऐसा फेस वॉश है जिसका उपयोग एक बार तो हम सबने किया ही है। ये फेस वॉश काफी एफेक्टिव होता होता है और काफी अच्छी तरह स्किन की सफाई भी करता है। Clean & Clear के इस फेस वॉश का ये दावा है कि इसे चेहरे पर लगाने के बाद उसमें fairy pinkish इफेक्ट आता है।
इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला ऑयल फ्री है जिससे आपको स्किन में चिपचिपापन बिल्कुल भी महसूस नहीं होता। अगर देखा जाए तो मुख्य तौर पर इसमें विटामिन से भरा हुआ चेरी एक्स्ट्रेट और राइस ऑयल है, ये दोनों इंग्रेडिएंट्स ही स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
खास कर के राइस का उपयोग कोरियन स्किनकेयर में भी बहुत किया जाता है ग्लास स्किन पाने के लिए। वैसे पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट के लिए आप इसका बॉटल चेक कर सकते हैं, मिल जायेगा।
इसके साथ ही इस फेस वॉश का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। ये फेस वॉश आपके चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करता है और brightening इफेक्ट भी देता है, बाकी affordable भी है। अगर आपका सेंसिटिव स्किन है तो आप इसे स्किप कर सकते हैं क्योंकि इसमें फ्राग्रेंस होता है।
इसे भी पढें: Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वॉश कौन से हैं
2. Himalaya Natural Glow Kesar Face Wash
Himalaya स्किनकेयर के मामले में काफी भरोसेमंद ब्रैंड है और इसमें भी आपको विभिन्न प्रकार के facewashes मिल जायेंगे मगर इंस्टेंट फेयरनेस पाने के लिए आपको Himalaya का ये नैचुरल ग्लो केसर फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें सोप फ्री फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है और ये फेस वॉश आपके स्किन को bright एवं नैचुरल ग्लो देता है।
इस फेस वॉश में मुख्य तौर पर ककुम्बर, केसर, मिंट और अनार का इस्तेमाल किया गया है। इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स नैचुरल है जो कि स्किन के लिए फायदेमंद होंगे।
Cucumber यानी ककड़ी के होने की वजह से स्किन में टोनिङ हो जाती है जिससे आपका स्किन सॉफ्ट एवं smooth हो जाता है। मिंट स्किन में कूलिंग इफेक्ट लाने का काम करता है।
इसके साथ ही मिंट स्किन को हील करने का भी काम करता है, एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं से भी डील करने में मदद करता है।
केसर का इस्तेमाल तो खैर स्किनकेयर में काफी पहले से होता आ रहा है, इससे आपके स्किन में whitening इफेक्ट आयेगी। वहीं अनार के होने की वजह से चेहरे में hydration आयेगी।
इस फेस वॉश का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं लेकिन इसमें भी फ्राग्रेंस रहता है तो सेंसिटिव स्किन वालों को थोड़ी दिक्कत आ सकती है।
इसे भी पढें: Garnier face wash ke fayde : ताजगी और निखार के लिए आपके चेहरे की देखभाल
3. Garnier White Complete Double Action Face Wash
स्किन पे whitening effect पाने के लिए आप गार्नियर के इस Double Action फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी स्किन टाइप के लिए सेफ है और इसमें white clay और lemon extract का मुख्य रूप से उपयोग किया गया है।
इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इसमें डुओ foam है। इन दोनों के अलावा इसमें आपको Vitamin B3 भी मिल जायेगा। वैसे पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आपको इसके ऑफिशियल पेज पर मिल जायेगी।
जहाँ एक तरफ lemon extract चेहरे के dark spots को रिमूव कर आपके चेहरे को हेल्थि और ग्लोइंग करता है वहीं दूसरी ओर white clay आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल को अब्सर्ब करता है।
और Vitamin B3 भी dark spots रिमूव करने में हेल्प करता है, इसके साथ है स्किन से सभी impurities को भी रिमूव करता है, जिससे आपको एक whitening look मिलता है।
Whitening इफेक्ट के अलावा अगर आप स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि skin pigmentation, dullness और अन्य समस्याओं से जूझ रहें हैं तो इस फेस वॉश के रेगुलर यूज़ से छुटकारा पा सकते हैं। स्किन को bright करने के साथ इसका फ्राग्रेंस भी काफी pleasant है।
इसे भी पढें: Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash in hindi | फायदे और नुकसान
4. Pond’S White Beauty Spot Less Fairness Face Wash
ये फेस वॉश आपके स्किन को deeply clean करता है और इसके साथ ही चेहरे में जितने दाग-धब्बें हैं उनको भी रिमूव करने में हेल्प करता है। इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपके स्किन टोन में निखार आता है।
वैसे तो इसमें काफी इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिसकी पूरी लिस्ट आपको इसके ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी लेकिन Vitamin B3+ के होने की वजह से स्किन में whitening इफेक्ट आता है।
इस फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं और इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन बिल्कुल सॉफ्ट, स्पॉटलेस एवं supple हो जायेगा। इसके साथ ही ये फेस वॉश आपके डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।
Vitamin B3 के साथ इसमें Myristic Acid भी है जो स्किन को deeply clean करने और उसमें से दाग हटाने में मदद करता है। इसमें ऐसे फॉर्मूला भी हैं जो आपके स्किन को हेल्थि रखने का काम करता है, germs एवं bacteria को मार देता है।
इस फेस वॉश का उपयोग सेंसिटिव स्किन वाले भी कर सकते हैं, dermatologists द्वारा approved किये गए है इसके इंग्रेडिएंट्स।
5. Mamaearth Beetroot Gentle Face Wash
Mamaearth का ये फेस वॉश आपके स्किन टोन में pinkish इफेक्ट लायेगा क्योंकि इसमें beetroot के फॉर्मूला का उपयोग किया गया है। इससे आपका स्किन नैचुरली blush करने लगेगा।
ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए suitable है, सेंसिटिव स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें सोप फ्री फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।
अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें beetroot के साथ Niacinamide और Hyaluronic Acid भी है जो आपके स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं।
Niacinamide की बात करें तो इसके होने की वजह से स्किन में एक्ने मार्क और डार्क स्पॉट्स नहीं होते हैं, इसके साथ ही Niacinamide स्किन टोन को improve करने में भी हेल्प करता है।
वहीं Hyaluronic Acid स्किन को hydrate रखने का काम करता है। स्किन hydrate रहता है तो चेहरे पर नैचुरल ग्लो अपने आप आ जाती है।
इसके अलावा इस फेस वॉश में बिल्कुल सेफ इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, किसी भी हानिकारक पदार्थ जैसे paraben, silicon इत्यादि का उपयोग नहीं किया गया है।
इसे भी पढें: Mamaearth Face Wash in hindi इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए
6. Biotique Bio White Advanced Fairness Face Wash
Biotique का ये फेयरनेस फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद है, इस फेस वॉश में उपयोग किये गए फॉर्मूला नैचुरल है और सेफ भी हैं।
ये एक फोमिग जेल फेस वॉश है और इसका टेक्स्चर काफी smooth भी है, बड़ी आसानी से ये फेस वॉश आपके चेहरे पे apply हो जाता है।
बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ज्यादातर फ्रूट एक्स्ट्रैट है जैसे papaya, pineapple, tomato, और lemon. इसके अलावा इसमें नीम, यशाद भस्म और पानी भी है। पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आपको इसके पेज पर मिल जायेगी।
इस फेस वॉश के रेगुलर यूज से आपको सॉफ्ट एवं smooth स्किन तो मिलेगा ही, इसके साथ आपकी स्किन टोन improve होगी और आपको यंग लुक मिलेगा। चेहरे से impurities रिमूव बड़ी आसानी से करती हैं जिससे dullness भी खत्म हो जाती है इसलिए ऐसा फ्रेश और whitening लुक मिलता है।
इस फेस वॉश में Anti inflammatory प्रोपर्टी भी है जो आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचा के रखता है। अगर आपको स्किन में किसी प्रकार का infection भी है तो इनकी वजह से वो भी हील हो जायेगा।
अगर आप एजिन्ग जैसी समस्या से जूझ रहें है जहाँ आपका चेहरा आपकी उम्र से ज्यादा लगने लगता है और काफी dull सा हो जाता है, वैसे में इस फेस वॉश का रेगुलर उपयोग करने से इन सब से बच सकते हैं। एजिन्ग की समस्या तो दूर करेगा ही, इसके साथ आपको एक ग्लोविंग स्किन देगा।
तो ये थे 6 बेस्ट स्किन whitening फेस वॉश। इनमें से कोई भी आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से अपने स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि आपके नैचुरल स्किन टोन को कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट नहीं बदल सकता है।
लेकिन इन स्किन whitening फेस वॉश के द्वारा आपको अपने स्किन पर निखार जरूर मिलेगा। ये स्किन की whitening इफेक्ट भी temporary रहेगी, वैसे, आपके स्किन को हेल्थि और नैचुरेली ग्लोविंग जरूर बनायेगी।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव share करें और अपने दोस्तों के साथ भी इस अर्टिकल को share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें:
गोरा होने के सर्वश्रेष्ठ फेसवॉश | Gora hone ke liye koun sa face
भारत में पुरूषों के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 फेस वॉश-Best face wash
लड़कों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन है?-टॉप 7 Best Face Wash for Men
Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care