Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam Review in hindi
ठंड आते ही हम सब कोल्ड क्रीम पर स्विच कर जाते हैं क्योंकि हमारे स्किन की जरूरत इस वक़्त सिर्फ कोल्ड क्रीम ही पूरा कर सकती है। इसलिए आज हम आपके लिए Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam के उपर एक प्रोपर रिव्यू ले कर आये हैं।
कोल्ड क्रीम को ठंड के वक़्त इसलिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फॉर्मूला होते हैं जो आपके चेहरे को हमेशा moisturize रखता है। Moisturize रहने से चेहरे पर आपको किसी भी प्रकार का खिंचाव महसूस नहीं होगा।
इसके अलावा कोल्ड क्रीम की सहायता से आप अपने चेहरे से makeup या dirt बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं।
कोल्ड क्रीम को लगाने से चेहरे में एक नर्मपन सा आता है और आपका स्किन healthy भी रहता हैं। गार्नियर का ये कोल्ड क्रीम Acacia honey और ऐसे फॉर्मूला से मिलकर बना है जो आपके स्किन को 24 घंटे protect करेगा।
तो चलिए इस क्रीम के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं ताकि आप सभी पाठकों को ये क्लीयर हो जाए कि गार्नियर का ये कोल्ड क्रीम आपके स्किन और बॉडी टाइप के लिए सही है भी या नहीं। also read : गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan
क्रीम का संक्षेप
जैसे ही आप गार्नियर के इस कोल्ड क्रीम को देखेंगे, आपको साफ अक्षरों में सबसे पहले ये लिख हुआ दिखेगा कि इसकी nourishing इफेक्ट पूरे 24 घंटे तक रहती है जो आपके स्किन को सूखने नहीं देती।
ये क्रीम ऐसे फॉर्मूला से मिलकर बना है जो आपके स्किन को सॉफ्ट, moisturize और ठंड के वक़्त जो खींचाव होने लगता है उसे रोकता है। Ingredients में Acacia honey को मुख्य स्थान दिया गया है जिसकी वजह से नैचुरेली ग्लो आता है।
इस क्रीम की hydro-fixating प्रोपर्टी आपके चेहरे के हर एक पोर में अच्छे से अपनी जगह बनाये रखता है।
टेक्स्चर
अगर इसके टेक्स्चर की बात करें तो क्रीम सफेद रंग का है और स्लिप्पेरी तो बिल्कुल भी नहीं है, थोड़ा मोटा (thick) है। इसके साथ ही ये क्रीम बिल्कुल भी greasy नहीं है, बड़ी आसानी से ये आपके चेहरे में मिल जाता है और उसके बाद कोई ऑयली पैच भी नहीं छोड़ता है आपके चेहरे पर। तो इसका पूरापुरी टेक्स्चर काफी सही है।
फ्रैगरेंस
इसमें ऐसे किसी पदार्थ का उपयोग नहीं किया गया है जो आपको अच्छी खुशबू न दे, कुछ केमिकल और honey का उपयोग किया गया है। इसकी खुशबू एकदम हल्की है और लगाने के कुछ वक़्त के बाद गायब भी हो जाती है।
हनी की कुछ खास खुशबू नहीं होती है, इस क्रीम से आपको गार्नियर के अन्य cremes की तरह ही रेगुलर खुशबू आती है। और ये काफी pleasant भी है और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी कोई हानि नहीं है।
हाँ, लेकिन आपको यदि हनी या इसमें इस्तेमाल किये गए किसी केमिकल से एलर्जी वगेरा है तो इस क्रीम के उपयोग से आपको साइड इफेक्ट हो सकती है।
इंग्रेडिएंट्स
Water, glycerine, Cetyl Alcohol, Petrolatum, PEG-40, Fragrance, Stearic Acid, Honey, Palmitic Acid, Myristic Acid और भी बहुत सी अर्टिफिशियल केमिकल का प्रयोग किया गया है।
अगर आप पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट देखना चाहते हैं तो क्रीम के पैकेजिंग में मिल जायेगी।
और पढ़ें : Garnier cream lagane se kya hota hai जानें इसके फायदे और नुकसान
Garnier Winter Care Nourishing Cold Crèam का उपयोग कैसे करना है?
इस क्रीम का उपयोग बिल्कुल सरल है जैसे आप अन्य क्रीम को लगाते हैं, बिल्कुल उसी तरह आप इसे भी लगा सकते हैं। फिर भी अगर आपको इस विषय को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो नीचे कुछ स्टेप्स बताये हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपने चेहरे को अच्छे से गार्नियर या जो भी फेस वॉश आप यूज़ करते हैं, उससे अपने चेहरे को धो ले। ताकि चेहरे की सारी impurities एक ही बार में निकल जाए।
Step 2: फिर अपने चेहरे को किसी अच्छे कपड़े से पोंछ कर अपने चेहरे को सूखा ले ताकि क्रीम लगाने में आसानी हो।
Step 3: इसके बाद आप क्रीम को सही मात्रा में अपने हाथों पर निकाले है अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दे।
Step 4: क्रीम को लगाते वक़्त उसे सरकुलर (circular) तरीके से लगाए। इससे आपका चेहरा कभी नहीं झुलसेगा।
वैसे तो इस क्रीम का असर एक बार लगाने के बाद 24 घंटों तक रहता है मगर आपको इसका उपयोग दिन में दो बार तो अवश्य करना चाहिए, खासतौर पर जब आपका स्किन dry हो।
Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam को लगाने से क्या होता है?
सबसे पहले अगर शुरुआत करें इसके पैकेजिंग से तो ये एक काग़ज़ के डब्बे में सील किया हुआ होता है।
और जब आप उस सील को खोलेंगे तो एक ग्लास ट्यूब मिलेगा जिसमें क्रीम को स्टोर किया होता है। वो सील का बॉक्स और क्रीम के शीशे में आपको क्रीम से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त हो जायेगी।
गार्नियर का ये विंटर क्रीम दूसरे कोल्ड cremes से अलग है क्योंकि इसे लगाने के बाद आपको अपने चेहरे पर ऑयलिनेस महसूस नहीं होगा।
इसे लगाते ही आपके चेहरे में मिल जाता है और आपको सॉफ्ट स्किन देता है। इसके अलावा आप इस क्रीम का उपयोग makeup के base के रूप में भी कर सकते हैं।
क्योंकि इसका टेक्स्चर ऑयली नहीं है तो आप इसे दिन में भी लगा सकते हैं, इससे किसी भी प्रकार की गंदगी आपके चेहरे पर नहीं चिपकेगी।
हालाँकि ये क्रीम सभी स्किन टाइप के लिए है मगर फिर भी आपको एक बार इसका टेस्ट अपने स्किन पर कर लेना चाहिए। कुछ एक ऐसे अपवाद हो सकते हैं क्योंकि हो सकता है इंग्रेडिएंट्स के कोई केमिकल आपके चेहरे पर सूट न करे।
हालाँकि, इस क्रीम की खुशबू कुछ खास नहीं है, बिल्कुल mild है जिससे irritation होने की संभावना बिल्कुल कम है।
इसे लगाने से आपके चेहरे के डेड सेल्स एक्टिव हो जाते हैं और ये काफी लाँग लास्टिंग भी है तो बार-बार टचअप करने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए गार्नियर के इस कोल्ड क्रीम को विंटर के दौरान अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
also read : Garnier Whitening Cream for oily skin in hindi-6 बेस्ट क्रीम
Garnier Winter Care Nourishing Cold Crèam के फ़ायदें
* इसकी moisturizing प्रोपर्टी काफी अच्छी है विंटर के लिए और इस क्रीम को एक बार लगाने के बाद आपको अलग से moisturizer की जरूरत नहीं होगी।
* ज्यादातर कोल्ड क्रीम ऑयली होते है मगर ये क्रीम ऐसा नहीं है। बिल्कुल भी ऑयली पैच नहीं बचता चेहरे पर।
* इसकी खुशबू भी mild है, गार्नियर के अन्य क्रीम के सामान ही है। और कुछ ही देर मे लुप्त भी हो जाता है।
* इसका टेक्स्चर काफी smooth है जिसकी वजह से ये क्रीम आसानी से चेहरे में फैल जाता है और चेहरे में अब्सर्ब भी हो जाता है।
* अगर आप इसे लगाने के बाद अपने फेस को वॉश नहीं करेंगे तो इस क्रीम का असर पूरे 24 घंटों तक रहेगा। काफी लाँग लास्टिंग इफेक्ट के साथ इसका आफ्टर इफेक्ट भी बहुत सही है।
* ये क्रीम makeup के मामले में काफी सही है। जहाँ एक तरफ आप इसका उपयोग make up के base के तौर पर भी कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर आप इसे makeup रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं।
* इसमें Acacia Honey है जो चेहरे के लिए काफी सही होता है, निखार लाने का काम करता है।
* ट्रैवल फ्रेंडली है।
* पैकेजिंग की बात करें तो वो भी काफी सही है, leakage proof है।
* Affordable है।
also read : ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde
Garnier Winter Care Nourishing Cold Crèam के नुकसान
वैसे तो ये कोल्ड क्रीम बहुत अच्छा है स्किन के लिए लेकिन इससे कुछ नुकसान होने की भी संभावना है, जो कि नीचे लिखा हुआ है:
* इसके इंग्रेडिएंट्स में बहुत से केमिकल है जिसकी वजह से आपको allergic reaction होने की संभावना है।
* वैसे तो ये सभी स्किन टाइप के लिए है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे cases होते हैं जिसपे ये क्रीम सूट नहीं करता जो कि आपको नुकसान दे सकता है।
* इसमें SPF नहीं है तो अगर आप डे के टाइम पे इसका उपयोग करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा नुक्सानदेह हो सकता है।
* वैसे तो इस प्रोडक्ट का दावा है कि ये बिल्कुल भी greasy और ऑयली नहीं है, मगर ऑयली स्किन वालों के लिए थोड़ा greasy हो सकता है।
* बेशक इसकी पैकेजिंग काफी सॉलिड है, leakage proof है मगर वो काफी unhygienic भी है। Jar की जगह पे अगर flip flop tube में आता तो ज्यादा बेहतर होता।
और आखरी में
विंटर के लिए सभी अच्छे कोल्ड क्रीम में से एक Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam भी है, जिसका उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद है।
इस क्रीम की सारी डिटेल हमने बता दी है, तो अगर आपके स्किन पर उपर बताये गए नुकसान हावी नहीं हैं और उनसे आपको किसी भी प्रकार का कोई एलर्जी वगेरा नहीं है तो ये क्रीम आपके लिए बेस्ट है।
हाँ, लेकिन आप इसे अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से पहले टेस्ट जरूर कर ले। हालाँकि इस्तेमाल करने के कुछ ही दिनों (एक सप्ताह) में आपको इसके results दिखने लगेंगे।
अगर आप इसके result से संतुष्ट हैं तो ही आप इसे अपने डेली विंटर रूटीन में शामिल करें। ये क्रीम दूसरे कोल्ड क्रीम की तरह चेहरे पर कोई खिंचाव नहीं रहने देता, इसकी absorbing property इतनी अच्छी है कि बड़ी आसानी से चेहरे में मिल जाता है और लगाने वाले को हेवी भी महसूस नहीं होता।
निष्कर्ष
तो हमारा निष्कर्ष यही है कि अगर आप चाहे तो आप गार्नियर के इस कोल्ड क्रीम को कांसिडर कर सकते हैं। तो ये था Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam के रिव्यू। आप नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव जरूर बताएं।
और अगली आपको कौन सी प्रोडक्ट की जानकारी चाहिए, वो भी कॉमेंट के द्वारा हम तक पहुंचाए। ऐसे ही ब्यूटी से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे पेज को फॉलो करते रहें।