Garnier Light Complete Fairness Face Wash in hindi
अगर आप भी अपने चेहरे की dullnes से परेशान हैं तो आप Garnier Light Complete Fairness face wash को एक ट्राई जरूर दें। घर से बाहर निकलने की वजह से आपके फेस पर विभिन्न प्रकार की गंदगी आ जाती है और स्किन पर ऑयल रहने की वजह से चिपक भी जाती है जिससे आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही धूप में exposure की वजह से चेहरा dull भी हो जाता है।
ऐसे में आपको जरूरत है अपने चेहरे को प्रोटेक्ट कर के रखने की। धूप से बचने के लिए आप संस्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन जो गंदगी चेहरे पर आ जाती है उनसे बचने के लिए आपको जरूरत है एक अच्छे फेस वॉश की और बात करें अगर फेस वॉश कि तो आपको बहुत सारे options मिल जायेंगे लेकिन आपको अपने स्किन टेक्स्चर और उसकी जरूरत को देख कर ही लेना है।
तो अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहते हैं और dullness से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक बार इस फेस वॉश का उपयोग करें। इस अर्टिकल में हम गार्नियर लाइट कम्पलीट फेयरनेस फेस वॉश के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे। अगर आप पहली बार इस फेस वॉश का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी। इसे भी पढें: Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash in hindi | फायदे और नुकसान
परिचय
Garnier Light Complete फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं लेकिन अगर आपका स्किन किसी भी तौर पर सेंसिटिव है तो आप इस फेस वॉश को स्किप कर सकते हैं।
अक्सर देखा जाता है कि सेंसिटिव स्किन पर ये फेस वॉश बहुत जल्दी react कर देता ही जिससे आपको विभिन्न प्रकार के स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। कुछ लोग इतने सेंसिटिव होते हैं कि उन्हें फ्राग्रेंस ही बर्दाश्त नहीं होती, इसलिए ऐसे में इस फेस वॉश को स्किप करना ही बेस्ट रहेगा।
गार्नियर के इस फेस वॉश के उपयोग से आपका स्किन बिल्कुल क्लीन हो जायेगा और चेहरे की dullness को रिमूव कर के आपको एक इंस्टेंट ग्लो देगा। इसके एक ही वॉश से स्किन में चिपकी सभी imputities और एक्सेस ऑयल को रिमूव करता है जिससे आपका चेहरा बिल्कुल फ्रेश सा लगने लगता है।
इंग्रेडिएंट्स
अगर बात करे इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद साबित होगा। मुख्य इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें lemon yuzu है और इसके साथ इसमें आपको vitamin c भी मिल जायेगा। दोनों कमाल का combination है एक हेल्थि स्किन को पाने के लिए।
Yuzu lemon के होने की वजह से स्किन में brightening इफेक्ट आता है और yuzu lemon को एक antioxidant प्रोपर्टी भी माना जाता है। इसके साथ ये exfoliation में भी सहायता करता है।
इनके अलावा इसमें और भी भिन्न प्रकार के फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिसकी पूरी लिस्ट आपको फेस वॉश के पैकेजिंग में मिल जायेगी।
पैकेजिंग
इसके पैकेजिंग की बात करें तो ये गार्नियर के बाकी फेस वॉश या प्रोडक्ट की तरह ही आता है। सबसे पहले आपको इसका ट्यूब मिलेगा जो की सफेद रंग का है (आगे भविष्य में शायद कलर चेंज कर सकते हैं)।
फ्राग्रेंस
जैसा कि आपको पता है है इसमें lemon yuzu है तो ज़ाहिर है कि इस फेस वॉश से उसी की खुशबू आयेगी। हालाँकि इसकी खुशबू ज्यादा स्ट्रॉंग नहीं है लेकिन अगर आपको लेमन की खुशबू से एलर्जी वगेरा है या आपको सेंट बर्दाश्त नहीं होता तो आपको परेशानी आ सकती है।
अन्य शब्दों में कहा जाए तो इसकी खुशबू गार्नियर के अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट से मिलती जुलती है बस उसमें आपको थोड़ा लेमन का एसेंस लगेगा।
ऐसे इसकी खुशबू हल्की है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी अगर आपको reaction वगेरा नहीं होता है तो।
टेक्स्चर
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी smooth है, इसका उपयोग करने में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इसको ट्यूब से निकालने से इसका टेक्स्चर थिक (thick) होगा और स्लिप्पेरी तो बिल्कुल नहीं होगा। तो कह सकते हैं कि टिकाऊ रहेगा।
इसके साथ ही इसके टेक्स्चर को क्रीमी कहना भी गलत नहीं होगा। लेकिन क्रीमी टेक्स्चर होने के बावजूद इसे चेहरे से धो कर निकालना आसान है काफी।
गार्नियर लाइट कम्पलीट फेयरनेस फेस वॉश के फ़ायदें
जैसा कि आपको पता ही है कि ये सभी स्किन टाइप वालों के लिए है तो इसका उपयोग कोई भी कर सकता है और सबको समान रूप से ही फ़ायदा होगा। इसके कुछ फायदों के बारे में तो आपको उपर पता चल ही गया होगा लेकिन कुछ बचे हुए फायदों के बारे में नीचे बताया गया है।
बस रेगुलर तौर पर आप इस फेस वॉश का उपयोग करें, आपको कुछ ही दिनों में अपने स्किन पर अंतर नज़र आने लगेगा।
इसके साथ ही इस फेस वॉश के उपयोग से आपको इंस्टेंट ग्लो भी मिलता है लेकिन ये कुछ वक़्त के लिए ही रहता है, ज्यादा से ज्यादा दो घंटों के बाद आपका स्किन फिर से dull हो जायेगा इसलिए आपको इसका रोज़ उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है।
खैर, इसके कुछ फ़ायदें नीचे बताये गए हैं:
- सबसे पहले तो सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।
- इसमें lemon yuzu है जो vitamin c का एक स्ट्रॉंग source है और इसमें antioxidants भी है जो आपके स्किन के लिए जरूरी और फायदेमंद दोनों हैं।
- इस फेस वॉश के उपयोग से चेहरे में deep cleansing भी होती है। चेहरे की सभी impurities को एक वॉश में ही बाहर निकाल देती है।
- इसका टेक्स्चर भी काफी सही है, क्रीमी है और thick है।
- इसकी पैकेजिंग भी सही है, ट्रैवल फ्रेंडली है और affordable भी है।
- Dull चेहरे पर इंस्टेंट brightness देता है और चेहरे से एक्सेस ऑयल को भी absorb कर के बाहर निकालता है।
- इसके उपयोग से आपको अपने स्किन पर रिफ्रैशिंग सा फील होगा।
- आसानी से चेहरे पर इस फेस वॉश को apply कर सकते हैं।
- इसमें से आपको lemon की फ्राग्रेंस आयेगी जो कि काफी हल्की होती है, प्लिसांत (pleasant) होती है।
गार्नियर लाइट कम्पलीट फेयरनेस फेस वॉश के साइड इफेक्ट
जहाँ एक तरफ इसके फ़ायदें हैं वहीं दूसरी ओर इसके कुछ साइड इफेक्ट या नुकसान भी हैं। सेंसिटिव स्किन वालों को तो इस फेस वॉश को स्किप कर ही देना चाहिए लेकिन उनके अलावा अगर आपको भी ये फेस वॉश सूट न करे तो आप इसका इस्तेमाल न करें।
उपयोग करने के कुछ दिनों में ही आपको पता चल जायेगा कि ये फेस वॉश आपके स्किन के लिए अच्छा है या नहीं।
वैसे तो इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स स्किन के लिए सेफ हैं लेकिन हो सकता है कि आपको इसमें से किसी फॉर्मूला से एलर्जी वगेरा हो तो ऐसे में आपको भी पता है कि आपको समस्या हो सकती है।
वैसे तो ज्यादा साइड इफेक्ट होने ही संभावना नहीं है लेकिन अगर आप नीचे बताये गए नुकसान से relate कर पा रहे हैं तो इस फेस वॉश को स्किप कर सकते हैं।
- सबसे पहले तो सेंसिटिव स्किन टाइप वाले इस फेस वॉश से दूर रहें।
- अगर आपको स्ट्रॉंग सेंट से एलर्जी है या लेमन से एलर्जी है तो इस फेस वॉश को स्किप कर दे।
- इस फेस वॉश का असर लंबे वक़्त तक नहीं रहता है।
- ये एक फेयरनेस फेस वॉश है तो इससे बस आपके चेहरे में ग्लो आयेगा, आपकी नैचुरल ब्यूटी को बढ़ावा देगा।
गार्नियर लाइट कम्पलीट फेयरनेस फेस वॉश का उपयोग कैसे करें? How to use Garnier Light Complete Fairness Face Wash
जिस प्रकार आप बाकी facewashes को यूज़ करते है ठीक उसी प्रकार आपको इस फेस वॉश का भी इस्तेमाल करना है। हालाँकि अगर आप पहली बार इसका उपयोग करने जा रहे हैं तो नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। हालाँकि फेस वॉश करने के बाद भी कुछ स्टेप्स होते हैं जिन्हें आपको फॉलो करना जरूरी है।
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपने चेहरे को सिर्फ पानी से धोना है ताकि फेस वॉश लगाने पर उसका टेक्स्चर अच्छे से स्किन में घुल मिल जाए।
Step 2: अब आपको फेस वॉश को उसके ट्यूब से सही क्वांटिटी में निकालना है और चेहरे पर apply करना शुरू कर दे।
Step 3: Apply करते वक़्त ध्यान रखें चेहरे पर थोड़ी देर मसाज करना है, वो भी सर्कुलर मोशन में।
Step 4: अब आप साफ पानी से अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं और इसके बाद किसी सूखे कपड़े से उसे पोंछ ले।
तो ये थे चार स्टेप्स फेस वॉश को apply करने के लिए आप फॉलो कर सकते हैं। इन चारों स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपना स्किनकेयर रूटीन शुरू करना है। फेस वॉश तो बस एक base की तरह था, इसके बाद आपको जरूरत है एक अच्छे moisturizer की क्योंकि स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है।
Moisturizer के बाद आप किसी अच्छे गार्नियर का ही vitamin c serum का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी स्किन हेल्थि रहेगी। अगर आप दिन में इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक अच्छा सा SPF प्रोटेक्शन वाला संस्क्रीन को लगाए। संस्क्रीन आपके स्किन के लिए प्रोटेक्टिंग लेयर की तरह काम करता है।
लेकिन जब भी आप इस फेस वॉश का उपयोग रात में करे तो आप एक night cream का उपयोग करें। आप गार्नियर के night cream का इस्तेमाल कर सकते हैं या कोई दूसरा जो आपके स्किन पर सूट करे।
बस ये बेसिक रूटीन आपको हर रोज़ repeat करनी है, फिर देखें आपका स्किन कैसे ग्लो करने लगेगा वो भी नैचुरेली।
तो बस ये था Garnier Light Complete Fairness Face Wash review. अगर ये फेस वॉश आपके चेहरे पर सूट कर गया तो आपको इसके कई फ़ायदें प्राप्त होंगे और अगर न करे तो और भी दूसरे facewashes है गार्नियर में। आप उन्हें consider कर सकते हैं।
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने विचार जरूर बताये और जितना हो सके अपने लोगों के साथ share करें। और ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ।
इसे भो पढें
Garnier face wash ke fayde : ताजगी और निखार के लिए आपके चेहरे की देखभाल
गार्नियर फेस वाॅश कैसे लगाया जाता है? garnier face wash lagane ka tarika benefits
Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi
Garnier ka face wash lagane ke fayde|4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश