Garnier cream lagane se kya hota hai?
क्रीम का उपयोग तो हम सभी करते हैं ताकि हमारी त्वचा सुरक्षित रहे। चेहरे में गंदगी के कारण बहुत सी समस्याएं जैसे पिंपल, ब्रेकआउत्स, नैचुरल ग्लो का चले जाना और acne इन्ही समस्याओं से बचने के लिए हमे क्रीम का उपयोग करना पड़ता है। क्रीम हमारे चेहरे पर एक सुरक्षा कवच की तरह होता है जो हमारे स्किन को हर तरह की दुविधा से बचाये रखता है।
यहाँ तक की धूप और UV rays से भी चेहरे पर काफी damages आ सकती हैं जिससे हमे ये क्रीम बचा सकता है। हालाँकि मार्केट में आपको बहुत से cremes मिल जायेंगे मगर गार्नियर एक ऐसा ब्रैंड है जो काफी लंबे समय से मार्केट में है और trusted भी है।
गार्नियर में आपको एक नहीं बल्कि बहुत तरह की cremes मिल जायेंगी: अलग स्किन types के लिए, दिन के लिए अलग क्रीम, रात के लिए अलग क्रीम, चेहरे को bright करने के लिए अलग क्रीम, रेगुलर यूज़ के लिए अलग क्रीम और ऐसे कई प्रकार है।
मगर जहाँ इतने सारे ऑपशन होते हैं वहाँ कंफ्यूजन भी बहुत होता है कि कौन सा क्रीम फायदेमंद होगा और कौन सा नुकसानदेह। मगर ये तो आपकी बॉडी की requirement और skin type पे निर्भर करती है। इसके साथ ही सेंसिटिव skin वालों को भी थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योंकि क्रीम में कुछ ऐसे ingredients हो सकते हैं जिससे उनको एलर्जी या reaction हो जाए।
जहाँ एक तरफ गार्नियर क्रीम लगाने से फायदे होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके नुकसान और side effects भी है। इसलिए कहा जाता है कि अपने skin के हिसाब से suitable क्रीम लगाना आवश्यक है और अगर क्रीम आपके लिए suitable है, फायदेमंद भी है फिर भी आपको एक सही मात्रा में इसका उपयोग करना चाहिए। कोई भी क्रीम को अपना असर दिखाने में वक़्त लगता है तो आपको बहुत ही ठहराव के साथ सही मात्रा में इनका यूज़ करना है।
also read : ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde
1. गार्नियर क्रीम को कैसे लगाना है?
क्रीम को लगाने का तरीका काफी जरूरी होता है, हालाँकि ये प्रक्रिया बहुत ही सरल होती है मगर कुछ ऐसे cremes होते हैं जिनके लिए कुछ स्पेशल चीजें करनी होती है जो कि आपको प्रोडक्ट के पैकेजिंग में दिख जायेगी। जो नॉर्मल तरीका होता है, वो नीचे बताया गया है:
Step 1: अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से धो ले। उसके बाद अपने चेहरे को सूखे कपड़े से पोछे।
Step 2: पोछने के बाद आप गारनियर क्रीम को अपने हाथों में ले। मगर ध्यान रहे उतना ही ले जितना आवश्यक हो।
Step 3: फिर आप क्रीम को अपने चेहरे पर लगा कर अच्छे से मसाज करें।
2. गार्नियर क्रीम लगाने के क्या फ़ायदें हैं? Garnier Cream ke fayde
गार्नियर क्रीम को लगाने से आपके चेहरे से सारी impurities हट जाती है और आपको एक नैचुरल healthy ग्लोविंग skin भी मिलता है। इसके cremes के असर काफी लंबे वक़्त तक रहता है।
Day और night crème, दोनों को आप ले सकते हैं। दोनों के अपने अपने फायदे हैं और अगर आप दो सप्ताह रेगुलर गार्नियर क्रीम का उपयोग कर लेंगे तो फ़ायदें खुद ही आपको पता चल जायेगा।
हर क्रीम के अलग फ़ायदें होते हैं मगर कुछ रेगुलर फ़ायदें जो आपको गार्नियर के फेस क्रीम से मिल जायेंगे वो हैं:
*बढ़ती उम्र और वातावरण के प्रदूषण की वजह से चेहरे पर बहुत से गंदगी या impurities आ जाती है जो कि चेहरे पर बिल्कुल चिपक जाती है। इसकी वजह से चेहरे पे जो dullnes या ageing फैक्टर होता है वो दिखता है। मगर ऐसे में आपको अपने चेहरे की हीफाज़त के लिए गार्नियर क्रीम का उपयोग करना चाहिए क्योंकि वो आपके चेहरे पर एक प्रोटेक्शन शील्ड की तरह काम करता है।
क्रीम के ingredients और फॉर्मूला इतने पॉवरफुल होते हैं कि वो आपके चेहरे की खोयी हुई चमक को वापस ला देती है, बिल्कुल नैचुरल ग्लो लगता है। बस एक ही वॉश में आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो जाता है और जो भी गंदगी उसमें चिपकी होती है वो भी जड़ से खत्म हो जाती है।
*गार्नियर क्रीम चेहरे पर brightening effect देता है। अगर आप गौर करें तो गार्नियर के अधिकतर क्रीम में vitamin c का बहुत उपयोग किया जाता है। Vitamin c तो आमतौर पर भी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है और creams में इसके होने की वजह से चेहरे की डेड सेल्स एक्टिव हो जाती है जिससे आपका चेहरा नैचुरल ग्लो तो करता ही है इसके साथ ही स्किन में brightening effect भी आता है।
इस इफेक्ट से आपके चेहरे के सभी दाग-धब्बें, पिंपल के निशान, या किसी चोट के भी निशान हो वो छिप जाते हैं। मगर आपको brightening के चक्कर में इसका उपयोग ज्यादा नहीं करना है। अपने स्किन की जरूरतों के हिसाब से करें।
*डार्क स्पॉट्स, breakouts, और pigmentation जैसी समस्या काफी कॉमन हो गयी है। मगर इनसे छुटकारा आप गार्नियर क्रीम की सहायता से कर सकते हैं। ये सारी समस्याएं आपको dust, UV Rays, धूप की रौशनी के संपर्क में आने से होता है। और ऐसे में आप कितना भी मास्क पहन ले, कहीं न कहीं तो स्किन एक्सपोज हो ही जाता है जिससे आपको स्किन damages का शिकार बनना पड़ सकता है।
इसलिए इससे बचने के लिए आपको गार्नियर के क्रीम का उपयोग करना चाहिए क्योंकि जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि ये एक protection layer की तरह एक्ट करता है। वैसे तो क्रीम की एक layer ही काफी है लेकिन अगर आपके स्किन की जरूरतें ज्यादा है तो आप दूसरा layer भी लगा सकते हैं।
*गार्नियर क्रीम से आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है क्योंकि इसके cremes में hydrating पॉवर काफी स्ट्रॉंग होता है। नमी के बने रहने की वजह से आपका skin भी dry नहीं होता है। ऐसे लोग जिनका स्किन dry होता है, वो उन्हें moisturize रखने के लिए बार-बार क्रीम को लगाते रहते हैं।
मगर गार्नियर के cremes में moisturizer पॉवर ऐसी है जो काफी लंबे वक़्त तक टिकी रहती है जिससे आपको बार- बार क्रीम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक layer वो भी सुबह में और शाम तक उसका असर बना रहेगा। इसलिए ऐसे में गार्नियर क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा क्योंकि एक healthy स्किन के लिए hydration बहुत जरूरी होता है।
*अगर आपके शरीर पर कहीं भी चोट, जलन या खरोच के निशान हैं तो गार्नियर क्रीम लगाने से वो भी ठीक होता है। आजकल spotless ग्लोविंग स्किन तो हर किसी को चाहिए मगर ध्यान से देखा जाए तो हम सभी के चेहरे पर कोई न कोई दाग वगेरा तो होता ही है जिसकी वजह से हम खुद को ले कर थोड़ा कम प्रोत्साहित महसूस कर सकते हैं, इसलिए ऐसे में गार्नियर ने बहुत सारी brightening और lightening फेस cremes निकाली है, सभी स्किन types के लिए। तो क्रीम लगाते ही आपकी स्किन बिल्कुल shiny, clear और clean हो जाती है।
*नौरिशमेंट् काफी जरूरी फैक्टर होता है healthy skin के लिए। ग़ारनियर cremes के ingredients ज्यादातर नैचुरल और safe होते हैं जिनसे चेहरे पर कोई हानि नहीं होती है। इसलिए इसके लिए भी आप इनके क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप सही स्किन type के हिसाब से क्रीम लेंगे तो आप इसके result से निराश तो बिल्कुल नहीं होंगे।
*अगर आप गार्नियर प्रोडक्ट को यूज़ करने वाले यंग ग्राहक है तो आपने अपने चेहरे पर कील मुहाँसे जैसी समस्या को जरूर फेस किया होगा। लेकिन एक यंग्स्टर के लिए smooth skin बहुत जरूरी है और वो काफी conscious भी रहते हैं अपने skin को लेकर। इसलिए ऐसे में गार्नियर क्रीम को यूज़ करना काफी सही रहेगा क्योंकि इसमें ऐसे फॉर्मूला है जो आपके चेहरे के कील मुहाँसे को झट से दूर कर देगा।
also read : Garnier Whitening Cream for oily skin in hindi-6 बेस्ट क्रीम
3. गार्नियर क्रीम लगाने से क्या नुकसान हो सकते हैं?
जहाँ एक तरफ फ़ायदा हो रहा है वहीं दूसरी ओर नुकसान होना स्वभावीक है। Side effect या नुकसान होने के कई फैक्टर हो सकते हैं: कभी skin पर सूट नहीं करता तो कभी किसी ingredient से एलर्जी हो जाती है। हालाँकि फायदों की तरह नुकसान भी प्रत्येक इंसान पर निर्भर करता है मगर कुछ कॉमन समस्या जो आप फेस कर सकते हैं, उनका वर्णन नीचे किया गया है।
*सबसे पहले तो reaction और एलर्जी होने की संभावना है। कई बार ऐसा होता है कि क्रीम आपके बॉडी टाइप, स्किन टाइप सब के लिए बेहतर होता है मगर उसमें कोई एक ऐसा ingredient होता है जिससे आपको एलर्जी वगेरा होती है तो उस एक चीज़ की वजह से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे में आपको रिस्क नहीं लेना चाहिए बल्कि दूसरे गार्नियर के क्रीम को ट्राय करना चाहिए।
*क्रीम की सारी ingredient नैचुरल नहीं होते, इसमें बहुत से आर्टिफिशियल केमिकल का भी उपयोग होता है। केमिकल के होने की वजह से चेहरे पर नुकसान तो होगा ही, खासतौर पर अगर इसका उपयोग बच्चे करेंगे।
वैसे तो गार्नियर दावा करता है कि 14 साल से बच्चे इसका उपयोग कर सकते हैं मगर उनके मासूम चेहरे पर केमिकल लगाना काफी हानिकारक हो सकता है। ऐसे आमतौर पर भी केमिकल चेहरे को एफेक्त करती है। आपने भी कभी न कभी तो क्रीम लगाने के बाद चेहरे पर जलन तो महसूस किया ही होगा, तो ये उन्हीं chemicals की वजह से होता है।
*गार्नियर के सारे क्रीम आपको पिंपल और acne से नहीं बचाता। इनके लिए खासतौर पर अलग से क्रीम आती है जो आपके चेहरे को सिर्फ पिंपल से ही बचाएगा। इसके अलावा कुछ खास काम नहीं करेगा।
*गार्नियर वाले ऐसा दावा करते हैं कि इनके क्रीम के उपयोग से आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है, मगर ये temporary effect रहता है जो कि कुछ वक़्त के बाद खत्म हो जाती है।
*हालाँकि गार्नियर के cremes ज्यादातर महिलाओं के लिए होता है और पुरुष इसका उपयोग बिल्कुल नहीं कर सकते। ऐसा नहीं है कि पुरुषों के लिए क्रीम नहीं है, मगर विकल्प उनके लिए बहुत कम है।
तो ये थे कुछ जरूरी पॉइंट्स जो आपको गार्नियर क्रीम लगाने से पहले जानना जरूरी है। उम्मीद है ये अर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई होगी और “गार्नियर क्रीम लगाने से क्या होता है?” आपको इस सवाल का भी जवाब मिल गया होगा।
अगर आपके कुछ अनोखे अनुभव हैं गार्नियर क्रीम के साथ तो नीचे कॉमेंट में बताना न भूलें। ऐसे ही ब्यूटी updates के लिए जुड़े रहें हमारे पेज के साथ।