Garnier Hair Color in hindi : आज कल युवाओं में अपने बालों को कलर करने का ट्रेंड काफी प्रचलित हो रहा है| कलर किये हुए बालों में 50% से ज्यादा शाइनिंग आती है और साथ हीं साथ बालों का वाल्यूम भी बढ़ जाता है और स्टाइलिश लुक भी आता है| कई मामलों में असमय सफ़ेद हो रहे बालों से छुटकारा पाने के लिए भी लोग अपने बालों को कलर कर रहें हैं|
क्या आप भी अपने बालों को कलर करने का सोच रहें है? अगर ऐसा है तो तो आप बिलकुल सही सोच रहे है क्योंकि अपने उपर काम करना या अपने बालों को एक नया लुक देना बिलकुल भी गलत नहीं है। Hair color करने से आपको कई फ़ायदें मिलेंगे जिनमें से एक है आपकी personality पर भी निखार आयेगा।
वैसे तो लोगों को कई सवाल रहते है hair color को ले कर कि कौन सा अच्छा है और कौन सा नहीं। तो आपकी इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए हम ये article ले कर आये है। तो आप इसे पूरा पढ़े ताकि आपके जितने भी संकोच (doubt) है hair color को ले कर वो सब दूर हो जाए।
अगर बात यहाँ hair color की हो ही रही है तो Garnier Hair Color को हम कैसे भूल सकते हैं। वैसे तो आपको बहुत से हेयर कलर मिल जायेंगे online या आपके निज़ी स्टोर में मगर Garnier Hair Color in hindi एक ऐसा product है जो कि बेस्ट ब्रांडों में से एक है । अगर आप गौर किया हो कभी तो आपको भी पता है की अधिकांश लोगों की पसंद यही है।
इस article में हम Garnier Hair Color से संबंधित हर वो बात जानेंगे जो उसे इस्तेमाल करने से पहले एक इंसान को जानना जरूरी हो। उम्मीद है पूरा article पढ़ कर आपके सारे doubts समाप्त हो जायेंगे तो आइये शुरू करते है परिचय से | also read : Garnier Vitamin C serum in hindi इसके फायदे एवं रिव्यु
गार्निअर हेयर कलर क्या है | what is Garnier Hair Color
जैसा की आप जानते है garnier एक ब्रैंड है मगर क्या आप जानते है की hair color क्या है? हम में से बहुत से लोग होंगे जिन्होंने सिर्फ hair color सुना होगा मगर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में जानना अति आवश्यक होता है ताकि बाद में किसी पछतावे की गुंजाइश न हो।
Hair color एक ऐसी विधि है जिसे हम अपने बालों का रंग बदल सकते है। आजकल तो ये काफी चलन में भी है और क्यों न हो आखिर हर किसी को हक है अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का। देखा जाए तो सिर्फ काला, सफेद, और भूरा रंग के बाल ज्यादा देखने को मिलते है। और एक तरह की चीज़ें इंसान को कभी-न-कभी तो bore कर ही देती है।
ऐसे में hair Color को consider करना एक अच्छा सुझाव है। अब अपनी जिंदगी तो अपने हिसाब से हम चला नहीं सकते मगर अपने बालों को तो अपने हिसाब से color कर ही सकते हैं।
गार्निअर हेयर कलर के प्रकार | Types Of Garnier Hair Color
Garnier एक ऐसा brand है जिसकी अच्छी खासी पहुँच है लोगों में और हो भी क्यों न आखिर ये hair coloring के बेस्ट तरीकों में से एक है। Garnier Hair Color के एक नहीं बल्कि 16 shades हैं और आपको पूरा हक है अपने पसंदीदा शेड को चुनने का। मगर इससे पहले की आप अपना shade चुने, पहले हम इन 16 shades के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। और पढ़ें : Garmi me balo ki dekhbhal गर्मी में बालों को मुलायम एवं चमकदार ऐसे बनाए
1. गार्निअर कलर नैचुरल्स शेड ब्लैक | Garnier Color Naturals Shade Black
नाम से ही पता चल रहा है है की ये ब्लैक (black) shade है। अब आप ये सोच रहे होंगे की हमारे बाल तो पहले से ही काले होते है फिर इस shade को निकालने का क्या फ़ायदा या कोई इसे खरीदता भी होगा या नहीं?
आपका ऐसा सोचना बिलकुल जायज़ है मगर हर किसी की अपनी पसंद होती है और आज भी ऐसे लोग है जो अपने बालों को pure black रखना पसंद करते हैं। इस shade का इस्तेमाल ज्यादातर वो लोग करते हैं जिनके बाल सफेद हो जाते है।
इस shade को पुरुष और महिला दोनों ही इस्तेमाल (use) कर सकते है। ये बिलकुल safe है आपके बालों के लिए। तो आप बेफिक्र हो कर इसे लगा सकते है क्योंकि ये shade आपके बालों को black के साथ smooth और nourishing भी बनाता है।
खैर ब्लैक shade उतना भी बोरिंग (boring) नहीं है जितना आपको लग रहा है क्योंकि ब्लैक में भी आपको बहुत से shades मिल जायेंगे। Garnier Natural ब्लैक के साथ आपको ब्राउन ब्लैक, और डीप ब्लैक भी मिल जायेंगे। ब्लैक shade लगाने के बाद बिलकुल ऐसा लगता है जैसे की आपने कुछ लगाया ही न हो, बिलकुल natural ब्लैक वाली फीलिंग (feeling) देता है।
2. गार्निअर कलर नैचुरल्स शेड बरगंडी |Garnier Color Naturals Shade Burgundy
अगर आप अपने ग्रे (grey) बालों से छुटकारा चाहते है तो आप Garnier का Burgundy shade इस्तेमाल कर सकते है। ये रंग आपको एक नया लुक देगा और हो सकता है आपकी personality को भी सूट करे। इस shade को अगर आप एक बार लगा लेंगे तो 9-10 सप्ताह तक इसका रंग आपके बालों से नहीं जायेगा।
Garnier के hair colors नैचुरल होते है तो इसे लगाने से आपके बाल पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि आपके बाल पहले से ज्यादा shiny और attractive हो जायेंगे। बस 30 मिनट और आपके colored hair तैयार हो जायेंगे।
Burgundy shade सिर्फ एक तक सीमित नहीं है क्योंकि इसे कुछ प्रकार भी है जो कि बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। Shade 4.2 Wine Burgundy और Black Natural 3.16 Burgundy- आप अपनी पसंद खुद चुन सकते है। मगर एक बात जिसका जानना आपके लिए जरूरी है कि यदि आपके बाल पूरे काले (black) या ब्राउन (brown) हैं तो burgundy shade हर जगह नज़र नहीं आयगा। सिर्फ sunlights or artificial lights में ही लोग इसे देख पायेंगे।
3. गार्निअर कलर नैचुरल्स शेड रेड | Garnier Color Naturals Shade Red
आपने बहुत से लोगों के लाल (red) बाल देखे होंगे जो की काफी खूबसूरत और attractive लगते है। अगर आप भी अपने बालों के साथ कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो Garnier का red वाला shade जरूर लगाए।
कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि लाल रंग काफी अजीब लगेगा मगर 6.60 intense red shade ऐसा नहीं है। तो आप औरों की तरह इस shade को गलत समझने की भूल मत करना। इस shade में अवोकैडो (avocado), ओलिव (olive), और अल्मोंड (almond) की अनोखी भूमिकाएं हैं।
इनकी वजह से आपके बालों को नौरिशमेंट् (nourishment) प्राप्त होगी और आप intense red color का आनंद अच्छे से ले सकते है। वो भी बेफिक्र हो कर क्योंकि garnier के hair colors सफेद या ग्रे बालों की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ते।
अगर आपको intense red पसंद न आये या फिर आप रेड का कोई दूसरा shade try करना चाहते है तो फिक्र न करें क्योंकि Garnier Hair Color के पास options भी है। तो बात करे यदि रेड की तो intense के साथ-साथ आपको ultra shade 7.65 Raspberry Red और 6.26 Plum Red Shades भी औफर करते हैं। और आपको पूरा हक है अपने पसंद के shade को चुनने का।
4. गार्निअर कलर नैचुरल्स शेड ब्राउन | Garnier Hair Naturals Shade Brown
क्या आप भी अपने ग्रे बालों को छुपाते छुपाते थक गए है और चाहते है एक नया लुक मिले उन्हें जिससे की आप सबसे ज्यादा आकर्षित दिखे? तो आप Garnier का ब्राउन shade क्यों नहीं इस्तेमाल करते। और shades के मुताबिक ब्राउन shade की ज्यादा माँग है और तभी तो Garnier ने ब्राउन shade में ही और भी अलग shade निकाले है।
अगर आपके बाल rough है तो भी आप Garnier Hair Color लगा सकते हैं क्योंकि ये आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता है बल्कि इसे लगाने से आपके बाल सुधर जायेंगे। आपको एक नया लुक के साथ सिल्की, सॉफ्ट और nourished hair मिल जायेंगे।
ब्राउन में भी बहुत variety होती है और अगर आप एक female हैं तो आप इस बात को बेहतर समझती है। एक रंग में भी बहुत से प्रकार होते हैं। इसलिए Garnier के हर कलर shade में उसके प्रकार भी हैं। खैर, ब्राउन में 5 लाइट ब्राउन (light brown), 5.32 कारमेल ब्राउन (caramel brown), 7.3 गोल्डन ब्राउन (golden brown), नैचुरल ब्राउन (natural brown) और डार्क ब्राउन (dark brown).
Coloring के अलावा आप इन hair colors को अपने बाल highlight करने में भी इस्तेमाल कर सकते है। आखिर बाल आपके हैं तो बालों की styling choice भी आपकी ही होगी।
अब आप Garnier hair colors के बारे में तो जान गए है और आप इस बात से भी वाक़िफ़ हैं कि ये hair color आप अपने घर पर खुद से भी कर सकते हैं। मगर अपने बालों को रंगने से पहले कुछ चीजें हैं जिसको ध्यान में रखना आपके लिए जरूरी है वरना आपको इसके दुषपरिभाव झेलने पड़ेंगे।
हेयर कलर इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
1. तेल लगाना – oiling
बालों को रंगने से कुछ दिन पूर्व आप अच्छे से ऑयल की मालिश करें ताकि आपके बाल के जड़ उन्हें सोखने में सक्षम रहें। इससे ये फ़ायदा होगा कि जब आप hair color लगा रहे होंगे तो आपके बाल उन्हें अच्छे से सोख लेंगे। जिससे आपका hair color लंबे समय तक टीका रहेगा।
2. शैंपू – shampoo
अपने बालों को अच्छी शैंपू से सही तरह से धो ले ताकि जितनी भी गंदगी है बाल और उनके जड़ों में वो सब आसानी से निकल आये। जितने साफ आपके बाल रहेंगे coloring उतने अच्छे से होगी। शैंपू करने का मतलब बिलकुल नहीं हैं कि आप conditioner का इस्तेमाल करे। Conditioner का इस्तेमाल आपके बालों को नुकसान दे सकता है coloring के दौरान इसलिए इसे कड़ी तौर पर इग्नोर (ignore) करे।
3. बाल न धोये
बाल न धोने से हमारा ये मतलब है कि hair color के तुरंत पहले आप अपने बालों को नहीं धो सकते। अगर आपने ऐसा किया तो coloring पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि बाल तुरंत धोने से जो भी नैचुरल ऑयल आपके बालों में रहता है वो समाप्त होने लगता है। और hair color के लिए नैचुरल ऑयल कितना जरूरी है, ये तो आप भी जानते हैं।
4. सही Hair Color का चयन
एक सही hair color का चयन बहुत आवश्यक है । दूसरों की देखा देखी न करें या फिर आपके मन में जो आये आप उसे direct न लगाये। कोई भी hair color को चुनने से पहले आपको टेस्ट (test) करवाना चाहिए जिससे ये पता चलेगा कहीं जो hair color आपने choose किया है उससे आपको कोई एलर्जी (allergy) तो नहीं।
Test karwane का सारा प्रोसेस (process) Garnier की टीम देती है और ये बहुत आसान भी होता है। टेस्ट के अलावा आपको अपना स्किन टोन (skin tone) भी ध्यान में रखना चाहिए। वही रंग चुने जो आपके चेहरे पर खिले और अच्छा लगे। इसलिए सोच समझ के आराम से आप अपना hair color चुने।
यहाँ तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। उम्मीद है इससे आपको थोड़ी मदद मिली होगी। तो कुछ बातों को ख्याल में रख कर आप अपना hair color choose करे और आनंद ले अपने लुक का। और भी skin care से रिलेटेड topic जानने के लिए फॉलो करे हमारे पेज को।
also read :
garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्नियर फेस वाश एवं इसके लगाने का तरीका
Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वाश कौन से हैं
Vitamin C Serum beneficial for Skin in Hindi | अपनाइए बेदाग ग्लोइंग चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम
सनटैन कैसे हटाए कुछ हीं दिनों में इन उपायों को अपनाकर | How to remove tan in hindi