Garnier Cream Lagane se kya Side Effects hota hai
जहाँ एक तरफ गार्नियर क्रीम लगाने से फ़ायदें होते हैं तो वहीं दूसरी ओर इसके साइड इफेक्ट भी है।
वैसे तो बहुत सारे फैक्टर है जिससे साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे आपका बॉडी टाइप, स्किन टाइप और स्किन requirements. मगर इन सब के अलावा एक वजह ये भी है की गार्नियर क्रीम पूरी तरह से हर्बल कैटेगरी के अंदर नहीं आता है क्योंकि इसमें बहुत सारी आर्टिफिशियल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
और क्योंकि ये आर्टिफिशियल है तो इसमें केमिकल है और केमिकल किसी भी तरह से चेहरे के लिए लाभदायक नहीं होता है हाँ, आपको temporary इफेक्ट दे देता है, मगर बाद में आपको इसके साइड इफेक्ट का भुगतान करना पड़ेगा।
सारी क्रीम की ingredients अलग होती है तो ज़ाहिर है साइड इफेक्ट भी सारी क्रीम की अलग होगी।
इस अर्टिकल में आपको गार्नियर क्रीम लगाने से आपको जो साइड effects ढोना पड़ेगा, उसके बारे में जानेंगे।
गार्नियर के कुछ टॉप क्रीम जिसके बारे में आपने ज्यादातर फ़ायदें सुने होंगे, उनसे साइड इफेक्ट भी होती है और किसी भी क्रीम को लेने से पहले हमे उसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी होती है क्योंकि उन क्रीम का इस्तेमाल हम अपने चेहरे पर करने वाले हैं।
और पढ़ें : Garnier Skin Naturals Light Complete Fairness Serum Crèam के फायदे और नुकसान
1. Garnier White Complete Multi Action Fairness Crèam
जैसा कि नाम से ही पता लगता है कि ये एक फेयरनेस क्रीम है और इसे लगाने से आपको बेशक temporary whitening skin भी मिल जायेगा मगर आप इसके ingredients को अगर देखेंगे तो सभी आर्टिफिशियल और केमिकल ही मिलेंगे। नैचुरल ingredient की मात्रा बहुत कम होती है।
हालाँकि ये केमिकल बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं होते हैं क्योंकि बिना लैब टेस्ट के अप्रूव नहीं किये जाते मगर फिर भी कुछ स्पेसिफिक स्किन टाइप वालों के लिए साइड इफेक्ट का कारण बन सकता है।
* धीमा असर: बहुत से लोगों ने ऐसा claim किया है कि जैसा इस क्रीम के डब्बे में लिखा है कि ये एक फेयरनेस क्रीम है और इंस्टेंट ग्लो देता है, ये बिल्कुल गलत है।
क्योंकि इसके असर होने के लिए वक़्त लगता है जिसके लिए आपमें सब्र होना चाहिए और बहुतों का तो ये भी कहना है कि एक महीने इस्तेमाल के बाद भी चेहरे पर whitening effect नहीं आती। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो इसकी प्रक्रिया काफी स्लो है।
* Breakouts: इस क्रीम के उपयोग से आपको breakouts होने की संभावना है। हालाँकि ये SPF prone क्रीम है मगर फिर भी इससे breakout जैसी समस्या हो जाती है।
* Blocked Pores: हम क्रीम का उपयोग इसलिए करते है ताकि हमारे चेहरे के pores किसी भी तरह से ब्लॉक न हो, हमेशा एक्टिव रहे। मगर इस क्रीम को कुछ दिन लगातार लगाने से blocked pores की भी समस्या भी आ सकती है।
* Vitamin C: Viatamin C चेहरे के लिए वैसे तो काफी सही होता है मगर Garnier White Complete Multi Action Fairness के जितने क्रीम हैं सभी में आपको viatmin C serum मिल जायेगा मगर ज्यादा vitamin c serum की वजह से आपका स्किन फोटोसन्सिटिव हो जाता है।
* Skin Type: जैसा कि इसके पैकेजिंग पर लिखा है कि ये क्रीम सभी स्किन types के लिए है, मगर सही मायने में देखा जाए तो ये भी गलत है।
क्योंकि गर्मी के वक़्त इसके डे क्रीम ऑयली स्किन वालों के लिए सही नहीं होती। हालाँकि ये सिर्फ SPF वाले क्रीम पर लागू है।
2. Garnier Skin Naturals Wrinkle Lift Anti Ageing Cream
ये क्रीम चेहरे की नैचुरल ग्लो को वापस लाने में मदद करता है और यंग्स्टर से लेकर बुजुर्ग तक इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसके नाम में ही एंटी एजिन्ग लिखा हुआ है।
मगर इसके कुछ साइड इफेक्ट भी है जो आपको इस्तेमाल करने से पहले जानना जरूरी है:
यह भी पढ़ें : Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam Review
* Oily Skin: ऑयली स्किन वालों के लिए इस क्रीम का उपयोग करना भारी पड़ सकता है। ये आपके चेहरे में breakouts दे सकता है जिससे आपके फेस टेक्स्चर पर भी असर करेगा।
इसमें moisturizing इफेक्ट भी है जो गर्मियों के वक़्त आपके चेहरे को और greasy बना देगा जिससे आप काफी कंजस्टेड फील करेंगे।
* Acne Prone Skin: अगर आपका acne prone Skin है तो आपको इस क्रीम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादा संभावना है कि ये क्रीम आपके चेहरे को पहले से और ज्यादा खराब कर देगा।
इससे आपके चेहरे पर लाल दाग जैसा भी हो सकता है। सिर्फ dry स्किन वालों के लिए ही ये क्रीम suitable है।
* Sensitive Skin: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भी आपको इसके उपयोग से साइड इफेक्ट हो सकती है। Rashes, itching और red spots जैसी समस्या हो सकती है।
इसके अलावा इसके fragrance से भी आपको reaction होने की संभावना है।
* धीमा असर: जैसा कि ये क्रीम मुख्य तौर पर ageing फैक्टर और फाइन लाइंस को कम या जड़ से हटाने के लिए है, मगर इन चीजों को होने में वक़्त लगता है।
इसलिए अगर आप एकदम इंस्टेंट result चाहते हैं तो थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसे लगातार यूज़ करने के कुछ महीने बाद आपको थोड़ा असर नज़र आने लगेगा।
3. Garnier Skin Naturals BB Cream
BB क्रीम का उपयोग तो आप सबने किया ही होगा क्योंकि इंस्टेंट result के लिए बेस्ट है।
मगर जहाँ एक तरफ इससे आपको अपनी प्रेफरेंस के हिसाब से स्किन मिलती है वहीं दूसरी ओर इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं। also read : गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan
* लंबी अवधी नहीं है: गार्नियर के BB क्रीम की अवधी बहुत कम है जिसका मतलब ये है कि ये लंबे वक़्त तक आपके चेहरे पर नहीं टिकेगा। ज्यादा से ज्यादा दो घंटे बाद इसका whitening इफेक्ट खत्म हो जाता है।
* सभी स्किन टाइप के लिए नहीं है: इस क्रीम में variations बिल्कुल भी नहीं है, इसका सिर्फ एक ही shade है। इसी वजह से हर skin tone वालों के लिए ये क्रीम suitable नहीं है।
इसलिए लेने से पहले एक बार लगा कर try जरूर कर ले क्योंकि अगर स्किन टोन से मैच नहीं हुआ तो आपका स्किन बहुत ज्यादा bright लगने लगेगा जो बिल्कुल भी आपके बॉडी टाइप पर सूट नहीं करेगा।
* Moisturizing Effect नहीं है: हालाँकि इसमें moisturizing effect लिखा है लेकिन इस क्रीम को आप अकेले नहीं लगा सकते। बिना moisturizer के इस क्रीम को लगाने से dry सा फील होगा। खासतौर पर ठंड के वक़्त में तो moisturizer लगाना ही पड़ेगा।
* Alcohol: इस क्रीम में अल्कोहल का भी मिश्रण है। हालाँकि अल्कोहल सभी के स्किन पर सूट नहीं करता।
* टेक्स्चर: गार्नियर के इस BB क्रीम का टेक्स्चर काफी मोटा है तो अच्छे से चेहरे पर लगाने के लिए ज्यादा क्वांटिटी लगती है। स्किन पर अच्छे तरह lather होने के लिए इसका टेक्स्चर थोड़ा पतला होना चाहिए, इसके लिए आपको moisturizer लगाना पड़ेगा।
* SPF coverage काफी नहीं है: जो SPF coverage ये क्रीम दावा करता है, वो काफी नहीं है आपके स्किन के लिए। अगर आप सही मायने में SPF protection चाहते हैं तो आपको इस क्रीम को लगाने के बाद अलग से दूसरी क्रीम लगानी पड़ेगी।
4. Garnier Skin Active Moisture Rescue Refreshing Gel Cream
अगर बात करें गार्नियर के इस moisturizing क्रीम कि तो ये नॉर्मल स्किन के लिए काफी फायदेमंद है, मगर जहाँ फ़ायदा है वहाँ कुछ साइड इफेक्ट तो होंगे ही।
* फ्राग्रेंस: ये क्रीम में बहुत से नैचुरल ingredients का इस्तेमाल किया गया है मगर इसकी खुशबू perfume based है। जो कि बिल्कुल भी नैचुरल नहीं है और काफी स्ट्रॉंग कैटेगरी में भी आता है।
इसलिए अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपके लिए इसकी खुशबू सबसे बड़ी साइड इफेक्ट हो सकती है। इसकी खुशबू से आपको dizziness या सर दर्द वगेरा भी हो सकता है।
* Dry Skin: क्योंकि इसमें alcohol है तो इस क्रीम के उपयोग से आपका स्किन dry हो सकता है। हालाँकि ये ऑयल फ्री क्रीम है मगर alcohol के होने की वजह से आपको अलग से moisturizer लगाना पड़ेगा।
* Light Moisturizer: गार्नियर के इस क्रीम में moisturizing effect काफी कम है जिसके वजह से ठंड के वक़्त सिर्फ इसका उपयोग करना काफी नहीं होगा।
इसलिए hydration power कम होना इसका एक मुख्य साइड इफेक्ट माना जाता है क्योंकि आप सब को पता है चेहरे पर नमी कितनी जरूरी होती है।
5. Garnier Skin Naturals Light Daily Moisturizer
जैसा कि नाम से ही पता लगता है कि ये एक डेली moisturizer है और इसका उपयोग समर यानी गर्मियों के वक़्त करना होता है।
क्योंकि ये light moisturizer है तो ये चेहरे के protection के लिए काफी सही है। मगर इससे आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
और पढ़ें : Garnier cream lagane se kya hota hai जानें इसके फायदे और नुकसान
* स्लो रेसल्ट: हालाँकि ये डेली moisturizer है मगर इसको हर रोज़ इस्तेमाल करने के बावजूद कुछ खास फर्क नहीं दिखता।
ये क्रीम का दावा है कि इसके उपयोग से आपका स्किन lighten हो जाता है मगर ऐसा बहुत लोगों ने कहा है कि ये इफेक्ट इस क्रीम के डेली यूज़ करने पर भी नहीं पाया गया, उनके चेहरे पर।
वैसे तो स्किन टोन, बॉडी टाइप ये सब भी मायने रखता है, मगर इस क्रीम से आपको इंस्टेंट रेसल्ट नहीं मिलेगा।
* सेंसिटिव स्किन: इस क्रीम में कुछ ऐसे वस्तुओं का उपयोग किया गया है जो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है और अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ज्यादा संभावना है आपको अपने स्किन पर कोई reaction वगेरा का सामना करना पड़े। Itching, redness और पिंपल जैसी समस्या से आपको गुज़रना पड़ सकता है।
* Temporary Effects: जैसा कि ये क्रीम claim करता है कि इसके उपयोग से आपके चेहरे में फेयरनेस आती है, मगर ये इफेक्ट केवल कुछ ही देर के लिए रहती है।
जिसका मतलब है जितनी देर ये क्रीम की layer आपके चेहरे पर होगी, बस उतनी देर तक ही इसका असर रहेगा।
* Ingredients की स्पाष्ठता नहीं है: अगर बात करें ingredients कि तो इस क्रीम के पैकेजिंग में आपको पूरी समाग्री के नाम नहीं दिखेंगे। बस कुछ मुख्य ingredients के ही नाम दिखेंगे।
तो ये कुछ लोगों के लिए बहुत बड़ा कारण बन सकता है साइड इफेक्ट के लिए। क्योंकि ingredients के नाम नहीं बताये गए हैं तो आपके लिए ये जान पाना मुश्किल होगा कि ये क्रीम आपके लिए suitable है या नहीं।
* डार्क स्पॉट नहीं हटता: कुछ ग्राहकों का ऐसा कहना है कि इसके रेगुलर यूज़ के बावजूद उनके डार्क स्पॉट्स नहीं हटे तो अगर ये क्रीम आपके चेहरे पर सूट न करे तो आपको कुछ मुख्य साइड इफेक्ट दे सकता है।
और आखरी में
तो ये थे गार्नियर के कुछ टॉप क्रीम के साइड इफेक्ट जिसका जानना हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक है जो इनका उपयोग करने जा रहे हैं।
अगर आप इन बताये गए साइड इफेक्ट से relate नहीं करते तो आप इन क्रीम का उपयोग बिना किसी भय के कर सकते हैं।
अगर ये अर्टिकल आपको यूज़फूल लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। और ऐसी ही ब्यूटी से रिलेटेड जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ।
इसे भी पढ़ें :
Garnier Whitening Cream for oily skin in hindi-6 बेस्ट क्रीम
ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde