How to Remove Pimples in hindi
पिंपल एक ऐसी समस्या है जिसका सामना आपने अपनी जिंदगी में एक बार तो किया ही होगा। खासतौर पर ये पिंपल हमेशा उसी वक़्त आता है जब आपको किसी फंक्शन में जाना हो। इसलिए ऐसे में आप उन तरीकों के पीछे भागते हैं जिसका असर जल्द हो और ऐसे में आप हर उन तरीकों को अपना लेते हैं जिनसे आप अपने पिंपल से छुटकारा पा सकें।
आप आर्टिफिशियल से ले कर नैचुरल सब तरीकों का पालन करना आरंभ कर देते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? बिल्कुल नहीं, एकसाथ आपको सब कुछ try नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका असर उल्टा हो सकता है (बजाए पिंपल को हटाने के और बढ़ा देता है)।
मार्केट में आपको पिंपल को हटाने के लिए बहुत से products मिल जायेंगे, मगर आपको अपने स्किन टोन, टेक्स्चर और जरूरतों के अनुसार अपने लिए सही चीज़ का चयन करना है।
इसलिए इस अर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बतायेंगे जिसका उपयोग आप पिंपल को हटाने के लिए कर सकते हैं। आर्टिफिशियल प्रोडक्ट कितना भी दावा क्यों न कर ले नैचुरल इंग्रेडिएंट्स के होने का, फिर भी चेहरे पर reaction वगेरा की संभावना बनी रहती है।
इसलिए हम आपके लिए कुछ नैचुरल तरीकें ले कर आये हैं, जिसे अपना कर आप अपने पिंपल को बड़ी आसानी से अलविदा कह सकते हैं।
और अधिक पढ़ें : Garnier Face Wash for Pimples in hindi – गार्नियर फेस वॉश
1. एलोवेरा
एलोवेरा एक प्राकृतिक पौधा है जिसका उपयोग लोग अक्सर अपने स्किन के लिए करते हैं। हालाँकि इसके और भी फ़ायदें हैं। मगर स्किनकेयर के मामले में ये काफी लाभदायक माना जाता है।
एलोवेरा के जेल को जब आप अपने चेहरे के उस पार्ट पर लगाएंगे जहाँ पिंपल है तो ये उसे हटाने का पूरा प्रयास करेगा।
ये जेल आपके चेहरे की गंदगी और दाग जैसी समस्याओं को दूर करता है। पिंपल होने की एक वजह गंदगी भी है, इसलिए एलोवेरा जेल की सहायता से आप अपने चेहरे को पिंपल के साथ-साथ अन्य स्किन से जुड़ी समस्या या चोट के निशां वगेरा को भी भर देता है।
एलोवेरा में कुछ elements जैसे Salicylic acid, Nitrogen और Cinnamonic होते हैं जो आपने चेहरे से bacteria को रिमूव करता है जिससे आप पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको पिंपल हल्की है तो सिर्फ एलोवेरा जेल का उपयोग करने से काम चल जायेगा लेकिन अगर आपको पिंपल भारी मात्रा में है तो आप एलोवेरा जेल के साथ अपने acne treatment या अन्य किसी चीज़ के साथ मिला कर लगा सकते हैं।
एक दिन में कम से कम दो बार आप इस जेल को लगाए और लगातार कुछ दिन लगाने के बाद आपको अपने चेहरे पे रिजल्ट दिखना शुरू हो जायेगा।
2. ग्रीन टी
ग्रीन टी को हेल्थि ड्रिंक के रूप में तो आप सभी ने सुना ही होगा। मगर इसके साथ ही आप ग्रीन टी का उपयोग अपने चेहरे से पिंपल हटाने के वास्ते भी कर सकते हैं।
इसमें कुछ antioxidant प्रोपर्टी होती है जिसकी वजह से acne Skin वालों के लिए ये फायदेमंद साबित होता है।
Antioxidants के साथ इसमें tannins और flavonoid भी है जो आपके चेहरे से उन bacteria या गंदगी हो हटाता है जिसकी वजह से पिंपल होते हैं। आपको ग्रीन टी को 4-5 मिनट तक उबलने देना है, फिर चाय के ठंडे होने का इंतज़ार करें। ठंडे होने के बाद आप उसे अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दे।
वैसे तो अगर आप इसे किसी ऐसे बोतल में भरेंगे जिसमें स्प्रे हो तो ज्यादा आसानी होगी, लेकिन आप चाहे तो कॉटन की सहायता से भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
चेहरे पर लगाने के बाद आप उसे 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे, फिर पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। इससे भी बेहतर रिजल्ट के लिए आप ग्रीन टी को चेहरे का लगा कर रात भर छोड़ दें और सुबह उठ कर अपना चेहरा धो लें। इस ग्रीन टी को आप अपने चेहरे पर एक दिन में 2-3 बार अवश्य लगाए। also read : नैचुरल फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें | natural fruit facial at home in hindi
3. बर्फ
पिंपल पर बर्फ लगाने से उसे हटाने में फ़ायदा होता है। बर्फ से आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी जिसकी वजह से जो जलन या कम हो जाता है। और बर्फ लगाने से जो ठंडक मिलती है, उससे bacteria भी मर जाते है जिसकी वजह से पिंपल होते हैं।
हालाँकि बर्फ लगाना आसान काम नहीं है। आसानी के लिए आप सबसे पहले कोई सा भी कपड़ा ले (कॉटन ज्यादा बेहतर होगा), उसमें 3-4 बर्फ को लपेटें और उसी तरह आप उस कपडे को पिंपल वाले जगह पर लगाएं जिस तरह आप सेकते हैं।
कम से कम पाँच मिनट तक आपको बर्फ अपने चेहरे पर लगाकर रखनी है और दिन में जितना ज्यादा हो सके, आप बर्फ को कपड़े में लपेट कर अपने चेहरे पर लगाते रहना है ताकि पिंपल आपका पीछा छोड़ दे।
4. एपल सिडेर विनेगर
एपल सिडेर विनेगर (apple cider vinegar) एक बहुत ही प्रख्यात होम रेमडी है जिसका उपयोग पिंपल को रिमूव करने अलावा और भी जगह किया जाता है।
ये रेमडी इतना प्रचलित इसलिए है क्योंकि ये बिल्कुल नैचुरल है और इसका रस (juice) जैसे ही पिंपल वाले जगह पर लगता है, सारे antibacteria वहाँ से रिमूव हो जाते हैं।
ये रस व्यवहारिक तौर पर acidic होता है इसलिए ये सभी skin types के लिए फायदेमंद न हो, ऐसा भी हो सकता है। इसलिए इसे यूज़ करने से पहले एक बार टेस्ट जरूर कर लें ताकि बाद में आपको किसी प्रकार के skin irritation, redness और allergy जैसी समस्या न हो।
इस होम रेमडी को आपको अपने चेहरे पर लगा कर कुछ देर तक छोड़ देना है और सूखने के बाद आप अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो ले। इसके बाद आप अपना moistyrizer लगा सकते हैं।
लेकिन इस रेमडी को आपको रेगुलर यूज़ नहीं करना है, बस सप्ताह में एक से दो बार क्योंकि इसका नेचर एसिडिक है और इस रेमडी को यूज़ करने से पहले किसी professional से सलाह जरूर ले ले अगर आप इसको इस्तेमाल को ले कर confuse हैं तो।
5. लेमन जूस
लेमन जूस का उपयोग आपने कभी न कभी अपने चेहरे के लिए किया ही होगा। क्योंकि इसके एलिमेंट काफी फायदेमंद है तो इसे लगाने से आप पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही लेमन जूस चेहरे को ग्लोविंग बनाने के लिए उपयोग में आता है। हालाँकि इसको लगाने का तरीका भी काफी सरल है।
आपको बस एक कटोरी में लेमन यानी निम्बू के रस को निचोड़ना है, उसके बाद उसमें गुलाब जल को डालना है और अच्छे से मिला लेना है। फिर आपको आराम से कॉटन की सहायता से उस मिक्स्चर को अपने चेहरे पर लगाना है।
इस मिश्रण को आप पिंपल के जगह के अलावा अपने चेहरे और अन्य बॉडी पार्ट पर भी लगा कर सकते हैं। ग्लोविंग स्किन और पिंपल के अलावा अगर आपके स्किन पर कोई दाग वगेरा है तो वो भी इसे लगाने से खत्म हो जायेगा। इसका उपयोग आप अपने पिंपल और स्किन के जरूरतों के अनुसार करें। अगर थोड़े बहुत पिंपल हैं तो दो दिन में एक बार लगा ले।
also read अब फलों से बढ़ाए अपनी खूबसूरती जानें फ्रूट फेशियल के फायदे | benefits of fruit fecial in hindi
6. शहद
शहद या हनी से तो हर कोई वाक़िफ़ है, स्किन के साथ साथ इसके अन्य कई फ़ायदें हैं। ये नैचुरल और काफी हेल्थि होता है क्योंकि इसमें कई प्रकार के nutrients होते हैं। इसके नैचुरेली हेल्थि होने की वजह से आप इसका उपयोग पिंपल या acne के खिलाफ कर सकते हैं। हालाँकि इसका उपयोग करना काफी आसान है, ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी। हनी को आप डिरेक्टली अपने स्किन पर लगा सकते हैं बिना किसी मिलावट या माध्यम के।
अगर आपने शहद को छुआ है तो आपको भी पता होगा कि इसका टेक्स्चर चिपचिपा है। जैसे ही आप इसे अपने चेहरे पर लगाते है, इसकी चिपचिपाहट आपके स्किन के हर एक पोर से गंदगी को निकालती है, जिसकी वजह से पिंपल का असर कम होने लगता है।
आपको बस थोड़ा सा हनी लेना है, उसे अपने चेहरे पर लगाना है और सूखने तक का इंतज़ार करना है। सूखने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं, बस आपको इसकी क्वांटिटी ध्यान में रखनी है।
7. मिंट
मिंट भी एक नैचुरल रेमडी है जिसका उपयोग बहुत से क्षेत्रों में किया जाता है जिनमें से एक स्किनकेयर भी है। मिंट को लगाने से ये आपके स्किन के हर एक पोर में अच्छे से जाता है और जितनी भी bacterial infection है, उन्हें दूर करता है ताकि आप पिंपल, acne और अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचे रहे।
लेकिन मिंट का उपयोग आप डिरेक्त नहीं कर सकते, आपको इसमें कुछ मिलावटें करनी होगी। एक बोल में कटी हुई फ्रेश मिंट ले ले, उसमें थोड़ा दही और ओटमील डाल दे फिर उसका पेस्ट बनाये अच्छी तरह से और उसे अपने चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
बस इस प्रक्रिया को आप हर रोज़ एक बार जरूर करें अगर आप पिंपल से छुटकारा जल्द पाना चाहते हैं तो।
8. टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल एक ऐसा नैचुरल ऑयल है जो आपके स्किन से उन bacteria को मारता है जिसकी वजह से पिंपल होते हैं। इस ऑयल में एंटी इंफ्लैम्माटोरी प्रोपर्टी होते हैं जो चेहरे के redness और swelling को कम करने में सहयोग करता है जो आपको पिंपल की वजह से होती है।
हालाँकि इसका उपयोग आप डिरेक्टली नहीं कर सकते क्योंकि ये काफी पॉवरफुल होता है जिसकी वजह से reaction होने की संभावना हो जाती है।
इसे आपको किसी क्रीम या जेल के साथ लगा सकते हैं। इसका उपयोग carrier ऑयल के साथ करना ज्यादा सही माना जाता है।
आपको बस टी ट्री ऑयल का एक ड्रॉप लेना है, एक चम्मच carrier oil के साथ। फिर दोनों को सही तरीके से मिक्स कर दें और कॉटन की सहायता से उस मिक्स्चर को अपने चेहरे पर लगाए और अगर जरूरत पड़े तो बाद में moisturizer भी लगा सकते हैं। इस ऑयल को आपको एक दिन में 2-3 बार लगाना है, मगर ध्यान से। क्वांटिटी का हिसाब ज्यादा बिल्कुल न लें।
तो ये थे पिंपल या acne से छुटकारा पाने के आसान नैचुरल तरीके जिसे आप अपने घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है उपर बताई गयी तरीकों से आपको थोड़ी मदद मिली होगी। कोई भी तरीका आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें ताकि बाद में एलर्जी वगेरा न हो।
नीचे कॉमेंट में आप अपने अनुभव share करें और ये भी बताये कि आपके लिए कौन सा रेमडी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ। ऐसे ही ब्यूटी से जुड़ी जानकारियों के लिए फॉलो करते रहें हमारे पेज को।
also read :
Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care
Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश
Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi
Garnier ka face wash lagane ke fayde | 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश