Best Cleanser For Oily Skin in hindi

सर्वश्रेष्ठ 7 क्लींजर : Best Cleanser For Oily Skin in hindi

Best Cleanser For Oily Skin in hindi

क्लींजर का काम ही है आपके चेहरे को काफी गहराई से साफ करना। हालाँकि फेस वॉश और क्लींजर को बहुत से लोग समान्य समझते हैं मगर ऐसा नहीं होता, दोनों के अपने अलग कार्य होते हैं। क्लींजर का काम होता है आपके स्किन से गंदगी के साथ makeup को भी अच्छी तरह से रिमूव करना।

ऑयली स्किन वालों को ऐसे भी अपने स्किन की केयर ज्यादा करनी पड़ती है। जब भी आपके स्किन में एक्सेस ऑयल हो जाता है तो ऐसे में उन्हें रिमूव करना काफी जरूरी होता है क्योंकि इसके वजह से आपको पिंपल और एक्ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही एक्सेस ऑयल आपके स्किन के pores को ब्लॉक कर देते हैं जिससे आपको ब्लैकहेड्स की भी शिकायत आ सकती है।

तो ऐसी शिकायतों से बचने के लिए आपको जरूरत है एक अच्छे क्लींजर की जो आपके स्किन की सारी गंदगी को जड़ से बाहर निकाले। मगर आपको सिर्फ उन्हीं क्लींजर का इस्तेमाल करना है जो खासतौर पर ऑयली स्किन के लिए बना हो। इसलिए नीचे कुछ बेस्ट क्लींजर के बारे में बताया गया है, अगर आपका स्किन ऑयली है तो आप इनमें से किसी को भी consider कर सकते हैं।

बेस्ट क्लींजर फॉर ऑयली स्किन

1. Cetaphil Oily Skin Cleanser

Cetaphil एक ऐसा क्लींजर है जो आपके चेहरे से ऑयल, डस्ट और makeup को बड़ी आसानी से एक ही वॉश में रिमूव कर सकता है। इसके दावे के अनुसार ये स्किन को डीपली क्लीन करता है, आपकी नैचुरल स्किन को खराब किये बगैर। इसमें vitamin B3 और B5 है जो आपके स्किन pores को damage नहीं होने देता और उसकी नैचुरेलिटी को बरकरार रखता है।

अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये जेल के फॉर्म में होता है मगर ज्यादा फोमी (foamy) नहीं है। इसकी खुशबू भी काफी डिसेंट है, ज्यादा स्ट्रॉंग नहीं है। लेकिन अगर आप काफी सेंसिटिव है fragrance वगेरा को लेकर तो आप इसे स्किप कर सकते हैं। ये क्लींजर डेली makeup removal के लिए भी काफी सही है।

तो अगर आपका स्किन ऑयली है तो आप Cetaphil oily cleanser को जरूर try करें, आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

also read : Home Remedies for Skin Pigmentation in hindi | झाइयों को जड़ से कैसे ख़त्म करें

2.  The Ordinary Squalane Cleanser

ऑयली स्किन वालों के लिए ये क्लींजर भी काफी सही माना जाता है। इसमें कुछ ऐसी प्रोपर्टी है जो आपके चेहरे को काफी अच्छी तरह से साफ करता है मगर चेहरे की नैचुरल ऑयल को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता है। जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कि ये squalane से बना है जो कि स्किन के लिए काफी healthy होता है तो स्किन damage का कोई सवाल ही नहीं उठता।

क्योंकि इसमें glycerine और Vitamin E है तो इससे आपका स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटिंग रहेगा। इसके साथ ही जो एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन होता है, ये क्लींजर उसे भी कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आप बाहर हर रोज़ निकलते हो तो ज़ाहिर है चेहरे पर काफी गंदगी जम जाती होगी इसलिए आप इस क्लींजर से दिन में एक बार तो जरूर अपने चेहरे को धोये।

इसका टेक्स्चर काफी क्रिमी है और इसमें nourishment properties भी है तो अगर आप अपने ऑयली स्किन के लिए बेहतर क्लींजर की तलाश में हो तो थे The Ordinary Squalane Cleanser को जरूर try करें। हाँ मगर इसको इस्तेमाल करने के वक़्त आप थोड़ा सावधान रहे क्योंकि इसे चेहरे पर पिघलने में वक़्त लगता है और अपनी आँखों को भी इससे बचा कर रखें क्योंकि आँख में जाने से irritation की शिकायत हो सकती है।

3.  CLEAR Pore Normalizing Cleanser

अगर आपका स्किन ऑयलि है और आपको एक्ने से जुड़ी समस्या भी है तो CLEAR का ये क्लींजर आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। ये क्लींजर ऐसे इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बना है जो आपके चेहरे से गंदगी, एक्सेस ऑयल और पिंपल को हटाने का काम करता है। इसे लगाने से आपके चेहरे का sebum production भी कंट्रोल में रहता है। इसमें hydrating power भी है जिसकी वजह से चेहरे पर संतुलन बना रहेगा, ज्यादा ऑयल भी नहीं होगा और आपका स्किन dry भी नहीं होगा।

ये आपकी चेहरे की नैचुरेलिटी को बिल्कुल भी नहीं छेड़ेगा बल्कि उल्टा आपकी स्किन में पहले से ज्यादा निखार लायेगा और अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या है पिंपल, एक्ने के अलावा जैसे कि रेडनेस, स्पॉट्स और ब्लैकहेड्स तो इस क्लींजर का इस्तेमाल कर के आप उन सब से भी छुटकारा पा सकते हैं।

इस क्लींजर का टेक्स्चर जेल के फॉर्म में है और इसे लगाने से आपको काफी रिफ्रैशिंग वाली फीलिंग आयेगी। बेशक ये क्लींजर ऑयली स्किन वालों के लिए ज्यादा फायदेमंद है मगर अन्य स्किन टाइप वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं अगर उनको पिंपल या एक्ने जैसी शिकायत है।

4.  Cerave Foaming Facial Cleanser

Cerave का ये क्लींजर आपके लिए काफी फायदेमंद होगा अगर आपका स्किन ऑयली से साथ सेंसिटिव भी है तो। ये क्लींजर चेहरे से गंदगी को निकालने के के साथ उसे moisturized भी रखना हैं। ये आपके चेहरे की एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है मगर आपके चेहरे की नैचुरल ऑयल को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता है।

जैसा कि बताया गया है कि ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सही है क्योंकि इसमें ऐसे किसी भी elements का उपयोग नहीं किया गया हैं जिससे किसी को reaction हो। इसके साथ ही इसमें कोई फ्रेगरेंस भी नहीं है तो एलर्जी की कोई संभावना नहीं है। कितना भी makeup क्यों न हो, ये क्लींजर उसे भी अच्छी तरह रिमूव कर देता है।

इस क्लींजर का उपयोग आप डेली बेसिस पर कर सकते हैं और रेगुलर इसका इस्तेमाल करने से आपको अपने चेहरे पर रेसल्ट्स भी जरूर दिखेंगे।

5. Garnier Micellar Foaming Cleanser

आपने गार्नियर के प्रोडक्ट्स तो कभी-न-कभी यूज़ किया ही होगा। इसके बहुत सारे प्रोडक्ट्स में से एक Micellar Foaming Cleanser भी है जो आपके ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होगा। इस क्लींजर में Micellar technology है जो आपके चेहरे की सारी गंदगी, makeup और ऑयल को अपनी ओर आकर्षित करता है, आप जैसे ही पानी से अपने फेस को साफ कर लेते हैं ये सब उसी के साथ निकल जाता है। वॉश के बाद आपको काफी रिफ्रैशिंग सा फील होगा।

गार्नियर का ये क्लींजर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद होगा। इसे इस्तेमाल करने से आपको किसी भी प्रकार का कोई irritation या dryness जैसी समस्या का नहीं झेलना होगा। इसकी hydrating propety काफी स्ट्रॉंग है तो अलग से किसी moisturizer की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, ऑयलि स्किन वालों को।

जहाँ एक तरफ इस क्लींजर का टेक्स्चर काफी smooth है, जेल के फॉर्म में है और बड़ी आसानी से इसका फोम आपके चेहरे पर लग जाता है वहीं दूसरी तरफ ये फ्रेगरेंस फ्री है तो किसी प्रकार की एलर्जी वगेरा की संभावना ही नहीं है। इसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं। अगर आप बाहर जाते हो (ऑफिस) तो आप इसका उपयोग एक दिन में दो बार करें, एक सुबह में और दूसरा रात के वक़्त में।

और पढ़ें : पिम्पल हटाने का आसान तरीका | How to Remove Pimples in hindi

6.  BIODERMA Sebium Gel Moussant

BIODERMA का ये क्लींजर खासतौर पर ऑयली और कॉमबीनेशन स्किन वालों के लिए ही डिजाइन किया गया है। BIODERMA के प्रोडक्ट्स हमेशा से ही सेफ रहते हैं तो इसमें भी हानिकारक पदार्थों का प्रयोग नहीं किया गया है। इसमें कुछ ऐसे फॉर्मूला का यूज़ किया गया है जो आपके चेहरे की सारी गंदगी बड़े प्यार से बाहर निकाल देगा, बिना आपके नैचुरल एलिमेंट को नष्ट किये बगैर।

BIODERMA के प्रोडक्ट्स की खास बात यही है कि सभी में नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया जाता है। इस क्लींजर में भी ज़िंक ग्लूकोनेट (zinc gluconate) का उपयोग किया गया है जो sebum की प्रोडक्शन करता है ताकि नैचुरल ऑयल आपके चेहरे पर बने रहे। इसके साथ ही ये breakouts जैसी समस्या से भी बचाता है।

हालाँकि इस क्लींजर का इस्तेमाल करते वक़्त आपको इसके बॉटल में से थोड़ा सा टेक्स्चर निकालना है क्योंको ये फोमिन्ग् क्लींजर है और अच्छी तरह से अपने चेहरे पर मसाज करना है। उसके बाद आप साफ पानी से अपने चेहरे को धो सकते हैं, धोने के बाद आपको काफी रेफ्रैशिंग सा फील होगा।

तो BIODERMA का ये प्रोडक्ट्स आपके लिए काफी फायदेमंद होगा अगर आपका स्किन ऑयली है लेकिन अगर आपका स्किन टाइप नॉर्मल या dry है तो आपको इस प्रोडक्ट को स्किप करना चाहिए क्योंकि समस्याएं हो सकती हैं।

7.  Neutrogena Ultra Gentle Daily Cleanser

ज्यादातर क्लींजर को लगाने के बाद स्किन के dry होने की संभावना काफी हद तक हो जाती है मगर Neutrogena का ये क्लींजर आपके चेहरे को बिल्कुल भी dry होने नहीं देगा। अगर आपका स्किन ऑयली और सेंसिटिव है तो आप इस क्लींजर को एक बार try जरूर करें। इसे लगाने से आपके चेहरे की सारी गंदगी, heavy makeup और ऑयल गहराई से रिमूव हो जाती है। मगर जो नैचुरल ऑयल आपके चेहरे में होता है, ये उसे बिल्कुल भी हानि नहीं पहुँचाता है। चेहरे को साफ करने साथ-साथ इसमें skin soothing properties भी है जिससे आपका चेहरा पहले से ज्यादा ग्लोविंग और नौरिश्ड हो जायेगा। इस क्लींजर का उपयोग करते वक़्त आपको थोड़ा ख्याल रखना होगा कि कहीं ये आँखों में न चला जाए क्योंकि चले जाने से आपको itching और irritation हो सकती है। ये कोई इंस्टेंट क्लींजर नहीं है इसलिए इसके रेसल्ट्स के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ेगा और रेगुलर इसका उपयोग भी करना पड़ेगा।

आमतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के प्रोडक्ट्स फ्रेगरेंस फ्री होते हैं, मगर इसमें आपको hypoallergenic फ्रेगरेंस मिलेगा। हालाँकि ये फ्रेगरेंस स्ट्रॉंग बिल्कुल भी नहीं है और इससे reaction होने की भी संभावना कम है मगर फिर भी सेंसिटिव स्किन वालों को थोड़ा ख्याल रखना होगा।

आखरी में 

तो ये थे हमारे टॉप 7 क्लींजर ऑयली स्किन के लिए। अगर आपका स्किन इस कैटेगरी में आता हैं तो आप इनमें से किसी भी क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी कॉमेंट में अपने अनुभव जरूर share करें।

अगर ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो लाइक और कॉमेंट करें। अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करें खासतौर पर उनके साथ जो हर वक़्त अपने ऑयली स्किन को ले कर परेशान रहते हैं। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारे पेज के साथ।

और अधिक पढ़ें :

Garnier Face Wash for Pimples in hindi – गार्नियर फेस वॉश

नैचुरल फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें | natural fruit facial at home in hindi

Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi

Garnier ka face wash lagane ke fayde | 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart