Garnier Vitamin C Serum Uses in hindi
क्या आप अपने स्किन के लिए कोई अच्छा प्रोडक्ट (product) ढूँढ रहे हैं जिसे use करने से आपके स्किन से डार्क स्पॉट्स (dark spots), dullness जैसी सारी चीजें हट जाए? आप एक नया, bright, पिंपल फ्री (pimple free) और निखरा हुआ चेहरा चाहते हैं। मगर समस्या ये है कि आपको समझ ही नहीं आ रहा कि ऐसा क्या use करें अपने स्किन (skin) पर जिससे आप बिलकुल ग्लोविंग (glowing) skin पाए?
यकीनन आपने अपने skin पर काफी प्रोडक्ट्स try किये होंगे। कुछ आपने खुद search किया होगा तो कुछ आपके दोस्तों ने suggest किया होगा मगर result आपके मन मुताबिक नहीं मिला। इसलिए हम हाज़िर है आपके problem का solution ले कर।
Garnier Vitamin C Serum, जी हाँ, सही पढ़ा आपने। इस article में हम Garnier के Vitamin C serum के बारे में चर्चा करेंगे। आपने अपने skin के लिए सबके recommendations try किये है अब एक बार हमारी भी कर लो तो article को आखिर तक पढ़ना न भूलें क्योंकि पूरा पढ़ने के बाद ही आप decide कर पाएंगे ये प्रोडक्ट आपके स्किन के लिए suitable है या नहीं।
सिर्फ product का नाम ही बताना काफी नहीं होता है क्योंकि हर इंसान के मन में अपने अलग सवाल होंगे Garnier Vitamin C Serum को ले कर। इसलिए हमने कोशिश की है इस article में इस product से रिलेटेड सारी जरूरी जानकारियाँ दी है ताकि आपके मन में कोई सवाल न बचा रह जाए और आप बिना किसी संकोच के Vitamin C serum का use कर पाएं।
और पढ़ें : Garnier vitamin c serum ke fayde पाइए इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन
Garnier Vitamin C Serum क्या है ?
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि Garnier Vitamin C एक फेस सीरम (face serum) है। इसे लगाने से आपको एक healthy और acne free skin मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये serum ऐसी पदार्थों से बना है जो आपके चेहरे के लिए लाभदायक है। ऐसे बहुत कम की ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products) होते हैं जो इतने कम दिनों में अपना असर दिखाते हैं। मगर Garnier का Vitamin C serum उनमें से एक नहीं है क्योंकि मात्र तीन दिनों में आपको अपने skin में बदलाव दिखने लगेगा।
इस serum में बहुत से ऐसे पदार्थ हैं जो समान्य तौर पर भी हमारे skin के लिए अच्छा है मगर सबसे जरूरी चीज antioxidant और vitamin c है। आप में से बहुतों को पता होगा एक नैचुरल हेल्थि (natural healthy) skin के लिए इन दोनों का होना कितना जरूरी है।
Lemon flavor का Vitamin C serum को अपने स्किनकेयर रूटीन (skincare routine) में जरूर सम्मेलीत करे। अगर विश्वास नहीं होता तो उस कर के देख ले। ये serum बिलकुल safe और tested है लैब से तो बेफिक्र हो कर आप इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : सीरम से चेहरा बनाए जवां Garnier Vitamin C Serum use in hindi
क्या Garnier Vitamin C serum सभी skin types के लिए सही है ?
खैर, इस बात से तो हम सभी वाक़िफ़ हैं कि सभी का skin type अलग-अलग होता है और आजकल तो हर एक स्किन टाइप के लिए अलग से प्रोडक्ट निकल गए हैं। जैसे कि अगर आपका स्किन ऑयलि है तो आप dry skin प्रोडक्ट क्यों लगाएंगे? जो कि सही भी है क्योंकि हर स्किन की अपनी requirement होती है।
इसलिए जिस स्किन के लिए जो प्रोडक्ट्स होते है उसे वही use करना चाहिए वरना स्किन में reaction भी हो सकता है जिसकी वजह से आपकी स्किन पहले से और अधिक खराब हो जायेगी। अब आप ये सोच रहे होंगे कि “Garnier Vitamin C Serum कौन से स्किन टाइप के liye है ?
असल में देखा जाए तो Garnier का Vitamin C Serum सभी skin types के लिए suitable है। अगर आपका स्किन dry है या ऑयलि, आप बिना संकोच के इस serum को use कर सकते है। ज्यादातर लोग रात में सोने से पहले अपना skincare करते हैं लेकिन अगर आप इस serum को सुबह के समय लगाएंगे तो आपके स्किन के लिए ज्यादा बेहतर होगा।
सुबह में लगाने से आप दिन भर के pollution, uv lightlight और जितनी भी impurities है उनसे आपके स्किन को protect करेगा और 24 घण्टे आपको एक सुंदर और ग्लोविंग (glowing) स्किन देगा। अगर आप और बेहतर result चाहते है तो इसे सुबह और रात दोनों समय लगाए।
Garnier Vitamin C Serum के क्या uses हैं ?
हमारा स्किन सिर्फ एक ही चीज से affect नहीं होता क्योंकि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिसका दुष्प्रभाव इसपे पड़ता है। और ऐसी चीजों से ही बचाने के लिए हमे Garnier के Vitamin C serum को use करना चाहिए। तो आइये थोड़ा विस्तार में जानते हैं कि इस serum को use करने के कुछ बेनेफिट्स (benefits)
Dark Spots ( डार्क स्पॉट्स)
डार्क स्पॉट्स से आखिर कौन छुटकारा नहीं पाना चाहता? इसके होने की वजह से हमारा स्किन बिलकुल dull aur unfresh दिखता है। आप कितना भी makeup कर के इन्हें छिपाने की कोशिश करें, कहीं न कहीं लोगों को दिख ही जाता है। इसलिए इनसे छुटकारा पाने के लिए आप Garnier Vitamin C serum का use कर सकते हैं।
इसको लगाते ही आप अपने स्किन में बदलाव देख सकते है। बस तीन दिनों में आप डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पा जायेंगे और आपकी स्किन पहले की तरह नैचुरल और bright हो जायेगी। आपका चेहरा फिर से फ्रेश सा लगने लगेगा।
Acne
Dullnessअगर आप चाहते हैं कि आपका स्किन बिलकुल acne free रहे तो ज्यादा न सोचे और आज से ही Garnier का Vitamin C serum use करना शुरू कर दे और कुछ ही दिन में देखे इसका कमाल। इस serum में फास्ट अब्सरबिंग एसेंस ( fast absorbing essence) है जो आपके स्किन को acne free बनाता है।
आपने नोटिस किया होगा बहुत बार चेहरों पर acne के marks रह जाते है तो इस serum में इतनी ताकत है कि आपके acne marks को भी हटा सकता है। और आपको फिर से एक smooth स्किन दे सकता है।
दिन भर की भाग दौड़ में आपके स्किन पर इतनी dust पड़ती है की कुछ ही देर में वो dull हो जाता है। और आपके चेहरे की चमक कुछ ही पल में गायब हो जाती है। यदि आप कोई क्रीम वगेरा भी लगाते हैं अपनी dullness को दूर करने के लिए तो उन सब में में एक ऑयली और स्टिक्की पैच हो जाता है आपके स्किन पर। जिससे शायद धूल आपके स्किन पर जम भी जाए।
ऐसे में अगर आप Garnier का Vitamin C Serum use करेंगे तो ऐसी परेशानियों से बच सकते हैं। क्योंकि इसमें Vitamin C, lemon और antioxidants है तो ये आपको एक क्लीयर और स्पॉटलेस स्किन देगा।
Healthy Skin
फिजिकल और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ एक हेल्थि स्किन का होना भी बहुत जरूरी है और स्किन हेल्थि तभी होगा जब इसपे नैचुरल प्रोडक्ट्स को apply करेंगे। ऐसे में Garnier के Vitamin C serum से बेहतर भला और क्या हो सकता है।
इसमें बहुत सारी ताकतवर नैचुरल ingredients है जो कि एक हेल्थि स्किन के लिए आवश्यक है। विज्ञान में आपने पढ़ा ही होगा कि चेहरे के निखार के लिए vitamin C कितना जरूरी है। बस इसलिए Garnier का ये serum आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ-साथ serum में yuzu lemon का भी formula है जो आपके स्किन को अधिक से अधिक हेल्थि रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें : Garnier Vitamin C serum in hindi इसके फायदे एवं रिव्यु
Garnier Vitamin C Serum को कैसे apply करें ?
अगर आपने बिना स्किप (skip) किये यहाँ तक पढ़ा है तो आपको serum के बारे में बहुत कुछ पता होगा मगर क्या आप ये जानते हैं कि इसे अपने स्किन पर सही तरीके से कैसे apply करते हैं?
Step 1: सबसे पहले अपने स्किन को अच्छे से धो ले। इसके लिए आप अपना फेस वॉश use कर सकते हैं और आप चाहे तो Garnier का ही Bright Complete Facewash use कर सकते हैं। चेहरे को धोने के बाद उसको सूखने दे।
Step 2: Serum के bottle से कुछ बूँद अपनी हथेली पर गिराए और बहुत ही आराम से उसे अपने चेहरे और गले पर मले। एक ही जगह नहीं बल्कि चेहरे और गले के हर पार्ट पर serum को लगाए।
Step 3: तब तक अपने चेहरे पर अपने हाथों सी मालिश करते रहे जब तक आपका चेहरा serum को पूरी तरह अपने अंदर सोख (absorb) न ले। इससे जो ऑयली जैसा फील होता है वो नहीं होगा और बिलकुल ऐसा लगेगा जैसे आपने चेहरे पर कुछ लगाया ही न हो।
Step 4: और आखिर में आप sunscreen या moisturizer लगा सकते है ताकि आपका चेहरा धूप और धूल से बचा रहे। इनको लगाना इसलिए जरूरी है क्योंकि आपने जो serum लगाया है वो अपना काम आसानी से कर सके।
तो देखा आपने serum लगाना कितना आसान है। आप Garnier के इस serum को हर दिन लगा सकते है और ये तो हर स्किन टाइप के लिए भी suitable है। कम से कम पूरे दिन में दो बार serum लगाए। एक बार सुबह में और एक बार रात में। फिर देखना आपकी स्किन हर प्रॉब्लम से फ्री हो जायेगी।