Garnier Face Wash fayde: खूबसूरत ग्लोविंग एव॓ फ्रेश त्वचा का राज़

Garnier Face Wash fayde

चेहरे को साफ करना किसी भी स्किनकेयर का पहला स्टेप होता है। ऐसे आमतौर पर भी अगर कोई स्किनकेयर फॉलो नहीं करता है तो फेस वॉश का उपयोग तो करता ही है। इसे बेसिक स्टेप कह सकते हैं।

हर दिन बाहर निकलने से चेहरे पर काफी गंदगी आ जाती है, भले आपकी स्किन ऑयली हो या न हो, गंदगी आपके चेहरे में चिपक जाती हैं जिससे आपको विभिन्न प्रकार के स्किन से जुड़ी समस्याएं से डील करनी पड़ती है।

गंदगी की वजह से आपके स्किन में issues तो आती ही है और आपकी स्किन भी dull होने लगेगी। आपके चेहरे से नैचुरल ग्लो भी चली जायेगी इसलिए स्किन को हेल्थि रखना और उसमें ग्लो को maintain करने के लिए आपको स्किनकेयर रूटीन फॉलो करने के जरूरत है।

खैर स्किनकेयर के रूटीन में फेस वॉश ही पहला स्टेप है, जैसा कि आपको पता ही है इसलिए आज के अर्टिकल में हम facewashes के बारे में जानेंगे।

हर स्किन टाइप वालों की जरूरत अलग होती है इसलिए फेस वॉश लेने से पहले आपको देखना होगा कि आपके स्किन की क्या जरूरतें हैं। इसके साथ ही आपको इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट चेक करने की भी जरूरत है ताकि आपको आगे किसी प्रकार की एलर्जी वगेरा न हो। आज के अर्टिकल मे गार्नियर फेस वॉश के प्रकार और उनके फायदों के बारे में जानेंगे।

गार्नियर फेस वॉश के प्रकार और फ़ायदें

अगर देखा जाए तो गार्नियर में आपको facewashes के कई प्रकार मिल जायेंगे क्योंकि हर स्किन टाइप की अपनी डिमांड होती है। किसी पे फोम वाला फेस वॉश सूट करता है वहीं किसी पे नॉन फोम या जेल फेस वॉश सूट करता है। हालांकि गार्नियर आपको ऐसे कई प्रकार के फेस वॉश ऑफर करता है।

इसमें हम आपको गार्नियर के टॉप 6 facewashes के बारे में बतायेंगे। हालांकि ये प्रकार facewashes के अन्य से अलग होगा जो कि आप पढ़ने के बाद समझ जायेंगे।

इनके मुख्य अंतर आपको इन फेस वॉश के टेक्स्चर में दिख जायेगा तो आप अपने प्रेफरेंस के हिसाब से कोई सा भी चुन सकते हैं। नीचे आपको गार्नियर के कुछ फेस वॉश के प्रकार और उनके फायदों के बारे में बताया जायेगा।

1. फोम फेस वॉश

फोम फेस वॉश काफी समान्य फेस वॉश है जो आपको रेगुलर के तौर पर भी मार्केट में मिल जायेगा। अगर देखा जाए कॉमन फेस वॉश में तो फोम वाला है ज्यादा आता है। इस फेस वॉश का एक फ़ायदा ये रहता है कि आपको इसका ज्यादा क्वांटिटी नहीं लेना पड़ेगा, बस थोड़े ही क्वांटिटी में ये फेस वॉश आपके चेहरे को कवर कर लेगा।

फोम फेस वॉश या क्लींजर जेल और क्रीमी फेस वॉश का मिश्रण होता है और इसका फ़ायदा ज्यादातर combination स्किन टाइप वालों के लिए होता है।

उनका फोमी टेक्स्चर आपके स्किन को हर प्रकार की गंदगियों से बचा के रखेगा और खासतौर पर अगर आपके चेहरे पर अगर एक्सेस ऑयल हो जाती है या आपका चेहरा वक़्त-वक़्त पर चिपचिपा होने लगता है तो आपको फोमी फेस वॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

फोमी facewashes ऐसे इंग्रेडिएंट्स से बनते हैं जो आपके combination स्किन के लिए काफी सही और सेफ रहेंगे। इसके साथ ही ऐसे facewashes आपके चेहरे के dirt और impurities को अच्छे से साफ कर देते हैं।

और आखिर में काफी रिफ्रैशिंग सा फील देते है जिससे आपको काफी हल्का (light) फील होगा। फेस वॉश या फोमी क्लींजर के यूज़ होते ही आपको जरूरत है एक अच्छे moisturizer की ताकि क्लींजर की वजह से अगर आपके चेहरे से नैचुरल ऑयल रिमूव भी हो गया हो तो आपको उसकी कमी महसूस न हो। Moisturize करने से स्किन हेल्थि सा रहेगा।
कुछ गार्नियर के फोम फेस वॉश जो आप consider कर सकते हैं वो हैं

  •  Garnier Light Complete White Speed Foam
  •  Garnier Skin Naturals Gentle Soothing Foam Cleanser
  •  Garnier Men TurboBright Double Action Foam
  •  Garnier Pure Active Anti Acne White Foam

2. जेल फेस वॉश

फोम के बाद आपको मार्केट में जेल facewashes भी बहुत दिख जायेंगे। गार्नियर में भी आपको कुछ जेल फेस वॉश मिल जायेंगे तो अगर आपके स्किन पर जेल सूट करता है तो आप इसे ले सकते हैं।

लेकिन अगर बात करे स्किन टाइप कि तो ज्यादातर जेल फेस वॉश ऑयली, एक्ने प्रोन और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फायदेमंद होगा। जेल कंसिस्टेंसी आपके स्किन पर सूट करेगी और गार्नियर के जेल फेस वॉश का इस्तेमाल आप deep cleansing करने के लिए भी कर सकते हैं।

गार्नियर के जेल facewashes आपके चेहरे को अच्छी तरह से nourish करते हैं और आपके चेहरे में जो एक्स्ट्रा sebum का उत्पाद होता है उसे भी कंट्रोल करते हैं। ज्यादा sebum के उत्पाद से आपको ऑयलिनेस या चिपचिपा सा महसूस होने लगता है।

इसलिए ऐसे में अगर आप जेल फेस वॉश का उपयोग करेंगे तो आपका स्किन काफी रिफ्रेश सा रहेगा। गार्नियर जेल फेस वॉश की एक खासियत ये भी है कि आप इसे कितना भी यूज़ कर लो, ये आपके चेहरे से नैचुरल ऑयल नहीं निकालेगा।

जेल फेस वॉश में आप गार्नियर का Vitamin C फेस वॉश ट्राई कर सकते हैं, जेल टेक्स्चर के साथ उसमें कुछ ऐसे फॉर्मूला भी हैं जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। गार्नियर के कुछ जेल फेस वॉश जो आप consider कर सकते हैं वो है

  •  Garnier Pure Active Neem Purifying Face Wash
  •  Garnier Skinactive Refreshing Face Wash
  •  Garnier Light Complete Brightening Face Wash
  •  Garnier Men Acno Pimple Face Wash

3. क्रीम फेस वॉश

क्योंकि ये क्रीम फेस वॉश है तो ज़ाहिर है इसकी कंसिस्टेंसी और टेक्स्चर अन्य facewashes के मुकाबले थोड़ी मोटी होगी। जिस प्रकार आपको क्रीम या lotion वगेरा का टेक्स्चर मिलता है ठीक उसी प्रकार इसका भी टेक्स्चर रहेगा।

गार्नियर के ऐसे फेस वॉश ज्यादातर मिल्क (milk) और हनी (honey) जैसे इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बने होते हैं। ये दोनों स्किन में moisturizing इफेक्ट लाने के लिए काफी सही माने जाते हैं।

ऐसे फेस वॉश आपके स्किन को हाइड्रेट तो करते ही हैं इसके साथ ही आपके स्किन को deeply cleanse भी करते हैं। अगर आप चाहे तो इनका उपयोग आप makeup वगेरा रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं।

इसकी खास बात ये है कि क्रीम टेक्स्चर के facewashes का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका स्किन ड्राई वगेरा है तो आपको इसका उपयोग अवश्य तौर पर करना चाहिए क्योंकि इसकी हाइड्रेटिंग पॉवर काफी अच्छी है।

गार्नियर के कुछ क्रीम facewashes जिसे आप अपने स्किन के लिए consider कर सकते हैं वो हैं

  •  Garnier Skin Naturals Light Complete White Speed Face Wash
  •  Garnier White Complete Vitamin C Face Wash
  •  Garnier Skinactive Pure Active Neem Face Wash
  •  Garnier PureActive Anti Acne White Face Wash

4. क्ले फेस वॉश

अगर आपका स्किन टाइप ऑयली या combination में आता है तो आप क्ले फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। गार्नियर के क्ले facewashes में ऐसा फॉर्मूला है जो आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल को रिमूव करता है और इसके साथ जो टॉक्सिंस उत्पाद होता है उसे भी रिमूव करता है।

इससे आपका चेहरा बिल्कुल रिफ्रैशिंग सा हो जाता है। ऑयली स्किन वालों के चेहरे में थोड़ा चिपचिपापन आ जाता है लेकिन क्ले फेस वॉश के उपयोग से आप इसे रिमूव कर सकते हैं।

ऑयली और combination के साथ ही क्ले फेस वॉश का उपयोग सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी कर सकते हैं। इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला सेफ है, हानिकारक नहीं है जिससे सेंसिटिव स्किन टाइप वालों को कोई आपत्ति हो।

इसकी फ्राग्रेंस भी ज्यादा स्ट्रॉंग नहीं है, डिसेंट है तो एलर्जी वगेरा होने की संभावना काफी कम हैं। लेकिन फिर भी आप एक बार इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट चेक कर ले अगर उसमें उपयोग किये गये किसी पर्टिकुलर (particular) समान से आपको एलर्जी है तो गार्नियर के दूसरे facewashes को ट्राई करें।
गार्नियर के क्ले facewashes के नाम नीचे बताये गए हैं जिसे आप अपने लिए consider कर सकते हैं

  •  Garnier SkinActive PureActive Matcha Detox Clay Face Wash
  •  Garnier SkinActive PureActive 3-in-1 Charcoal Anti Blackhead Face Wash

5. माईसेलर फेस वॉश

Micellar फेस वॉश काफी हल्का टाइप फेस वॉश होता है, अन्य शब्दों में ये भी कह सकते हैं कि सादा पानी की तरह होता है। इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो सभी स्किन टाइप वालों के लिए suitable है। देखा जाए तो ये फेस वॉश छोटे-छोटे ऑयल molecules से जुड़कर बना है।

गंदगी को गहराई से रिमूव करने के साथ ही ये फेस वॉश आपके चेहरे से makeup वगेरा भी हटा सकता है। ऑयलनेस को भी थोड़ा कम करता है और आपके स्किन टोन में भी निखार लाने का काम करता है। हालांकि Micellar facewashes का मार्केट में मिलना थोड़ा कठिन हो सकता है मगर आप इसे online ऑर्डर कर सकते हैं।

गार्नियर के Micellar Facewashes जिन्हें आप अपने लिए consider कर सकते हैं वो हैं

  • Garnier SkinActive Micellar Foaming Cleanser
  •  Garnier Micellar Cleansing Gel Face Wash

हालाँकि उपर बताये गए facewashes का उपयोग बिना उनके इंग्रेडिएंट्स को देखकर न करें क्योंकि कोई एक ऐसा इंग्रेडिएंट निकल गया जिससे आपको एलर्जी वगेरा तो तो चेहरे पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। लेकिन अगर आपके चेहरे पर अगर एक बार गार्नियर का कोई फेस वॉश सूट कर गया तो इसके रेगुलर यूज़ से आपको बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ, फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भो पढें

Garnier Bright Complete Vitamin C Face Wash in hindi | फायदे और नुकसान

गार्नियर फेस वाॅश कैसे लगाया जाता है? garnier face wash lagane ka tarika benefits

Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi

Garnier ka face wash lagane ke fayde|4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart