Garnier Skin Naturals Light Complete Fairness Serum Crèam

Garnier Skin Naturals Light Complete Fairness Serum Crèam के फायदे और नुकसान

Garnier Skin Naturals Light Complete Fairness Serum Crèam

आज के दौर में हर कोई फेयर स्किन के पीछे भाग रहा है। आखिर भागे क्यों न? हर किसी को अपनी स्किन perfect चाहिए। और अपने स्किन को लेकर लोग बहुत conscious भी रहते हैं, काफी अच्छी तरह ख्याल भी रखते हैं। इसलिए जब कभी भी हम किसी भी प्रोडक्ट को लेते हैं तो उसकी अच्छे से जाँच करते हैं ताकि हमारे स्किन पर सूट कर जाए बिना किसी साइड इफेक्ट के।

गार्नियर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका उपयोग आपलोगों ने कहीं न कहीं तो किया ही होगा। और अगर बात करें इसके फेस क्रीम की तो जितनी स्किन टाइप उतनी इसके क्रीम के प्रकार। मगर इसके सभी क्रीमों में Garnier Skin Naturals Light Complete Fairness Crèam एक ऐसा है जिसका उपयोग लोगों में बहुत पाया गया है।

इसलिए आज हम इसी क्रीम के उपर ये अर्टिकल ले कर आये हैं। इस क्रीम से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगी, उसके बाद आप फैसला कर सकते हैं कि ये क्रीम आपके चेहरे के लिए फायदेमंद है या नहीं। यह भी पढ़ें : Garnier Skin Naturals Winter Care Nourishing Cold Crèam Review

प्रोडक्ट का दावा

अगर आप क्रीम में लिखे गए description पार्ट को पढ़ेंगे तो पाएंगे कि इस क्रीम में vitamin c की शक्ति 10 गुना है जिसकी वजह से आपको फेयर या white स्किन मिलता है। इसके साथ ही इस क्रीम के प्रयोग से आप अपने चेहरे को दाग-धब्बों और dullness (चेहरे का मुर्झा जाना) से बचा सकते हैं।

ये क्रीम ये भी दावा करता है कि इसके रेगुलर उपयोग से केवल एक सप्ताह में आपको रेसल्ट दिखने लगेगा। इसमें ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जो हर स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होगा। इसमें कुछ ऐसे फॉर्मूला का भी प्रयोग किया गया है जिससे आप अपने चेहरे को UVA और UVB rays से बचा कर रख सकते हो। आखिर में इसका ये भी दावा है कि जो whitening इफेक्ट आपकी स्किन पर आता है इसे लगाने से वो काफी लंबे समय तक रहता है।

टेक्स्चर

क्योंकि इसके नाम में serum है तो बहुत से लोगों का ऐसा मानना रहता है कि ये क्रीम serum की तरह लिक्विद् फॉर्म में होगा, मगर ऐसा नहीं है। Garnier Light Complete Fairness Crème का टेक्स्चर काफी smooth है जिसकी वजह से आप बड़ी आसानी से इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ये क्रीम सफेद रंग का होता है और इसकी consistency की बात करें तो वो मोटा (thick) है। इसके साथ ही काफी हल्की टेक्स्चर भी है इस क्रीम की जिसकी वजह से इसे चेहरे पर लगाने के बाद भारी (heavy) सा महसूस नहीं होता।

इंग्रेडिएंट्स

वैसे तो इसमें ज्यादा केमिकल या आर्टिफिशियल चीजों का प्रयोग किया गया है, मगर वो सभी dermatologically tested है जिसका मतलब है कि स्किन के लिए सेफ है। लेकिन इनके मुख्य इंग्रेडिएंट्स पर नज़र डाले तो लेमन और whitespeed Serum को माना जाता है। कुछ मुख्य केमिकल जिनका उपयोग किया गया, वो हैं: glycerine, niacinamide, tocopheryl acetate, ascorbyl glucoside और carpyloyl salicylic acid.

फ्रेगरेन्स

क्योंकि इसमें लेमन है तो इसमें से उसकी खुशबू आती है जो कि काफी रिफ्रैशिंग है। लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो citrus सी खुशबू आती है। आमतौर पर तो ये फ्रेगरेंस सही ही है मगर सेंसिटिव स्किन वालों को सूट न करे, इसकी संभावना है। इसके साथ ही अगर आपको इस खुशबू से एलर्जी वगेरा है तो इस क्रीम को आप इग्नोर करें। also read : गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan

Garnier Light Complete Fairness Serum Crèam के फ़ायदें

उपर जो पढ़ा वो इस प्रोडक्ट का दावा था, मगर हर किया गया दावा सही ही हो, ऐसा जरूरी नहीं है। इसलिए आपके लिए हमे कुछ फायदों का ज़िक्र किया है, जो इस क्रीम के उपयोग से आपको हो सकती है। हालाँकि ये फ़ायदें जरूरी नहीं है कि हर किसी को हो क्योंकि स्किन टाइप भी मैटर करता है।

बेशक गार्नियर का ये क्रीम सभी स्किन टाइप वालों के लिए है मगर हर चेहरे पर इसका असर समान्य नहीं होगा। मगर इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि हर स्किन टाइप पर अलग फ़ायदें होंगे जिनमें से कुछ नीचे बताये गए हैं:

 * इसमें hydration पॉवर होती है जिसकी वजह से चेहरा moisturize रहता है।

* SPF 19/ PA+++ जो आपके चेहरे को धूप और UV rays जैसी चीजों से होने वाले damages से बचाएगा।

* इस क्रीम का उपयोग रेगुलर करने से आपका स्किन टोन हल्का (light) हो जाता है।

* बाहर की गंदगी की वजह से आपका चेहरा dull हो जाता है, मगर इस क्रीम से सारी गंदगी जड़ से साफ हो जाती है जिससे आपको ग्लोविंग स्किन मिलता है।

* बहुत से Whitening cremes को लगाने के बाद चेहरे पर एक सफेद दाग सा हो जाता है, मगर इस क्रीम से ऐसा कुछ नहीं होता है।

* इस क्रीम के उपयोग से से आपको अपने चेहरे में चिप-चिप (greasy) सा भी महसूस नहीं होगा क्योंकि इसके फॉर्मूला आपके चेहरे में बड़ी आसानी से मिल जायेगी।

* Vitamin c के होने की वजह से flawless skin देता है।

* अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स है, तो इस क्रीम के रेगुलर उपयोग से वो भी कुछ हद तक कम हो जायेगा।

एक बार इस क्रीम को लेने से पहले टेस्ट अवश्य कर ले कि आपके लिए suitable है भी या नहीं। अगर आपको अपने चेहरे पर whitening इफेक्ट की जरूरत नहीं है तो इस क्रीम को आप प्रेफर न करें। और पढ़ें : Garnier cream lagane se kya hota hai जानें इसके फायदे और नुकसान

Garnier Light Complete Fairness Serum Crèam के नुकसान

फायदों के साथ साइड इफेक्ट या नुकसान का होना तो लाज़मी है। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करता और न ही अपने हर किये गए दावे पर खड़ा उतरता है। Ingredients की भी काफी अहम भूमिका मानी जाती है नुकसान देने में।

इसलिए कुछ नुकसान जिससे आपको रूबरू करवाना अति आवश्यक था, वो नीचे बता दिये गए हैं:

* अगर ingredients पर आप अच्छे से नज़र डालें तो पायेंगे कि इसमें बहुत सी केमिकल पदार्थों का मेल किया है, जो कुछ लोगों के स्किन के लिए हानिकारक जो सकता है।

* इसमें अल्कोहल का भी मिश्रण है जो चेहरे के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

* अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस क्रीम के उपयोग से आपको साइड इफेक्ट होने की संभावना है।

* अगर आपका स्किन dry है तो इस क्रीम के साथ आपको अलग से moisturizer का उपयोग करना पड़ेगा।

* डार्क स्पॉट्स के मामले में ये क्रीम काफी धीरे काम करता है।

* वैसे तो इसकी खुशबू काफी डिसेंट है लेकिन अगर आपको लेमन और citrus जैसी खुशबू से एलर्जी है या आप उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पाते तो क्रीम आपके लिए suitable नहीं है।

अगर ये नुकसान आपके चेहरे पर बहुत भारी पड़ेगा तो आप गार्नियर के इस फ़ेयरनेस serum क्रीम को अवोइड करें। आप गार्नियर के अन्य क्रीम जो आपके स्किन टोन और टाइप के लिए सही हो, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Garnier Light Complete Fairness Serum Crèam का उपयोग किस प्रकार करें?

क्रीम लगाने का तरीका काफी आसान होता है, मगर आप में कुछ लोग ऐसे होंगे जो सिर्फ पानी से ही अपने चेहरे को धोकर क्रीम को लगाते हैं। कुछ लोग तो क्रीम का उपयोग उसी वक़्त करते हैं जब उनको अपने चेहरे पर dryness महसूस होती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये सरासर गलत है क्योंकि स्किनकेयर रूटीन होना और उसे हर रोज़ ईमानदारी से फॉलो करना जरूरी है। इसलिए नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसे आप बेस्ट रेसल्ट्स के लिए फॉलो कर सकते हैं:

Step 1: सबसे पहले आपको अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ करना है। अगर आप Garnier Bright Complete Face wash यूज़ करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

Step 2: फिर चेहरे को अच्छे से धो कर उसे किसी कपड़े से पूरी तरह से पोंछ ले।

Step 3: डब्बें में से क्रीम को उतना ही निकाले जितने में जितने में आपका चेहरा कवर हो जाए। ज्यादा क्वांटिटी का प्रयोग न करें।

Step 4: उसके बाद अपने सूखे हुए चेहरे पर अच्छी तरह से Garnier Light Complete Fairness Serum Crème को लगाए। और हल्की सी मालिश करें लगाते वक़्त 15-20 सेकंड के लिए।

बस इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर के आप गारनियर के इस serum क्रीम का लाभ उठा सकते हैं।

also read : Garnier Whitening Cream for oily skin in hindi-6 बेस्ट क्रीम

आखिर में क्या Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Crèam खरीदना सही होगा?

वैसे तो ये ऐसे फॉर्मूला से बना है जो हर स्किन टाइप के लिए suitable है, मगर फिर भी कुछ ऐसे cases जिनके लिए ये क्रीम बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं हुआ है। इसलिए हमारा सुझाव यही होगा कि खरीदने से पहले एक बार अपने स्किन पर टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपके चेहरे को brightening या whitening इफेक्ट की जरूरत नहीं है तो इस क्रीम को लेने का कोई फ़ायदा नहीं होगा। लेकिन अगर आप ऐसा क्रीम ढूँढ रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर whitening इफेक्ट इंस्टेंटली आ जाए तो इस क्रीम का उपयोग जरूर करें। इसके साथ इस क्रीम से आपके चेहरे को अच्छी nourishment भी मिल जाती है।

बाकी अगर आप किसी हर्बल क्रीम की तलाश में है तो गार्नियर का ये क्रीम सही option नहीं है क्योंकि इसके इंग्रेडिएंट्स से तो आप वाक़िफ़ ही हैं।

ये था Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Crèam की पूरी रिव्यू फायदों और नुकसानों के साथ। अगर आप इस क्रीम को अपने लिए suitable पाते हैं तो आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं। नीचे comments में अपने अनुभव जरूर बताएं।

इस अर्टिकल से अगर आपको थोड़ी भी मदद हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। अगर आपको अन्य किसी क्रीम की प्रोपर रिव्यू चाहिए तो नीचे कॉमेंट में जरूर बताएं। ऐसी ही ब्यूटी से जुड़ी जानकारियों के लिए बने रहे हमारे पेज के साथ।

इसे भी पढ़ें :

ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart