Hair Color For Women : आजकल तो जैसे hair color करना हमारे जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया हो और बनना भी चाहिए क्योंकि हेयर कलर हमे एक नई लुक देता है। बहुतों को ऐसा लगता होगा की हेयर कलर से हमारे लूक्स में क्या ही बदलाव आयेगा ? मगर इस सवाल का जवाब उन महिलाओं से पूछीये जो अक्सर अपने बालों को कलर करते रहती है।
Hair color सिर्फ आपके लूक्स में ही बदलाव नहीं लाता बल्कि आपकी personality को भी दर्शाता है और हेयर कलर के भी कई प्रकार होते है, बहुत से shades होते है। आपको ये समझना पड़ेगा की कौन सा shade आपके बालों पर सूट करता है।
अगर कलर, shade से हट कर बात करें तो मार्केट में बहुत से brands भी आ गए हैं hair colors को ले कर। अगर आपको चाहते है हम brands के उपर विस्तार रूप से आपको समझाए तो नीचे कॉमेंट में बताये। हम आपके लिए एक article जरूर ले कर आयेंगे।
फिलहाल यहाँ हम बात करेंगे कुछ बेस्ट हेयर कलर के बारे में। तो बस बने रहिये और पूरा article पढ़िये। उसके बाद निर्णय ले कि कौन सा shade आपको अपने बालों पर लगाना है। और अधिक पढ़ें ; Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर
1. Biotique Bio Hair colour
नाम से ही पता लगता है कि ये एक herbal hair color है। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें सिर्फ herbal चीजें ही पसंद है या सूट करती हो। इसलिए हम आपको biotique के इस herbal hair color से रूबरू करवा रहे हैं।
बेशक biotique के प्रोडक्ट्स काफी अच्छे और नैचुरल होते हैं। इसमें अमोनिया का भी कोई मसला नहीं है। और इसमें ऐसे ऐसे पदार्थों का मिश्रण है जो आपके बालों को पहले से भी ज्यादा मजबूत, शायनी और सॉफ्ट बना देगा। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके बाल बिल्कुल रूखे और डल हो गए हैं तो आप biotique hair color को लगाने का सोच सकते हैं।
Biotique hair colors की खासियत ये है कि इनमें 9 organic herbals है और इसके साथ आपको इसमें कम से कम 26 shampoos की ताकत मिल जायेगी। खैर, इसमें भी आपको बहुत सारे shades मिल जायेंगे। मगर कोई भी shade को आप बिना टेस्ट करवाये इस्तेमाल न करें वरना इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते है।
2. Garnier Color Naturals Creme Hair Color
Garnier हेयर कलर के बारे में तो आपने अवश्य रूप से सुना ही होगा। और अगर आप हमारे रेगुलर फॉलोवर हैं तो आपको बहुत से जानकारियां पता ही होंगी Garnier hair colors और उनके shades के बारे में। लेकिन अगर आप नहीं जानते तो हमारे पेज पे जाए वहाँ आपको बहुत सारी articles मिल जायेगी Garnier से related।
Garnier hair color में बहुत तरह के shades हैं मगर हर एक shade को इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा अलग है इसलिए आप हमेशा उसके पैकेट पर लिखे निर्देशों को पढ़े। बाकी Garnier ले hair colors बिल्कुल लंबे समय तक आपके बालों में टिके रहते हैं। और कलर सुखने के बाद आप कितना भी हेयर वॉश कर लो, आपके बालों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इनको लगाने से आपके बाल एकदम shiny, dullness free, और damage free हो जायेंगे। और बिल्कुल आकर्षक लगेंगे। हाँ, कुछ shades है gadnier के जो धूप में नहीं नज़र आते ढंग से मगर dim light में वो बराबर नज़र आते है। और ओवरऑल Garnier hair color use करने से आपको नैचुरल और हेल्थि vibe मिलेगी। और अधिक पढ़ें ; गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare
3. Godrej Expert Rich Cream Hair Colour
Godrej भी Garnier की तरह काफी जानी-मानी प्रोडक्ट है और गली के हर दूसरे घर में महिलाएँ इसका इस्तेमाल करती है। जिसका एक अहम कारण है इसके दाम। असल में Godrej haircolor काफी कम दाम में आसानी से कहीं भी मिल जाता है। मात्र 30 रुपये में आपको इसका एक सिंगल पैकेट मिल जायेगा।
दूसरे hair colors की तरह इसमें भी कई shades आते है जैसे: natural black, black brown, dark brown, bugundy, और natural brown. इसमें आप अपने लिए एक suitable hair color चुन सकते है। हर hair color प्रोडक्ट की तरह Godrej hair colors में भी अमोनिया नहीं रहता मगर इसके साथ-साथ इसमें बहुत सारा प्रोटीन होता है। जो कि हमारे बालों के लिए जरूरी है।
अगर बात करें इसकी खुशबू की तो वो भी बहुत अच्छी होती है। मगर आप सोच रहे होंगे की इतने कम पैसों में मिलता है तो इसकी क्वालिटी खराब होगी? जबकि ऐसा कुछ नहीं है। Godrej कभी भी अपने प्रोडक्ट्स की quality में कोई भी कटौती नहीं करता है। लेकिन अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ही लंबे हैं तो शायद आपको दो पैकेट लग सकता है।
कुल मिलाकर ये हेयर कलर आपके बालों के लिए बेहतर साबित होगा। इसको लगाने से आपके बाल एकदम सिल्की और आकर्षक हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें : Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू
4. L’Oreal Paris Casting Creme Gloss Hair Color
L’Oreal ब्रैंड से तो हर कोई वाक़िफ़ होगा क्योंकि इसके बहुत सारे प्रोडक्ट्स है मार्केट में। और ये हेयर कलर तक सीमित नहीं है। इस हेयर कलर में अमोनिया का कोई फॉर्मूला नहीं है तो ये आपके बालों के लिए लाभदायक है। इसका इस्तेमाल करने से आपको बिल्कुल सलाऊँ जैसा लुक मिल जायेगा वो भी घर पे।
L’Oreal के hair colors में pro keratin नामक एक पदार्थ होता है जो की हर तरह से आपके बालों को लाभ ही देता है। Pro keratin के साथ इसमें serum भी होता है जो आपके बालों को हर तरह की समस्याओं से बचाये रखता है। Serum आपके बालों के लिए एक संरक्षक की तरह कार्य करता है और आपके बालों को nourishment देता है। L’Oreal के हेयर कलर लगाने से आपके बाल बिल्कुल nurtured, और silky हो जाते है। वैसे तो इसके बहुत फायदे है मगर इसका scent थोड़ा स्ट्रांग है और कुछ लोग इसे पसंद नहीं करते।
लेकिन अगर संपूर्ण रूप से देखा जाए तो L’Oreal के हेयर कलर बिल्कुल उपयोगी है जिसे आप बेझिझक रूप से try कर सकते है। इसमें बहुत से ऐसे पदार्थ है जो आपके बालों को coloring के साथ-साथ जड़ों से भी मजबूत बनाता है। तो आप टेस्ट करवाये और अपना shade चुन ले।
5. Bblunt Salon Secret Shine Hair Colour
Bblunt hair color कई प्रकार के मिल जायेंगे मगर इसमें एक ही समस्या रहती है कि ये suit करेगा आपके skin tone के साथ या नहीं? बात करें अगर हमारे indian skin tone की तो Bblunt ka natural black shade हेयर कलर परफेक्ट है। इसमें ऐसे बहुत से पदार्थ है जो आपके बालों में जाते ही फायदे दिखाने शुरू कर देते हैं।
Naural black shade से आपके baal बिल्कुल घने और काले लगेंगे। अगर आपके बाल ग्रे या सफेद हो गए हैं तो इसको लगाते ही सब छिप जायेगा। इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है बस एक बार लगाओ और 8 सप्ताह तक निश्चिंत हो जाओ।
खैर, इसमें आपको दूसरे shades भी मिल जायेंगे। बिना जाँच परख के ऐसे ही कोई भी sahde न उठाएं क्योंकि हर चीज हमारे शरीर को सूट नहीं करती। Bblunt के haircolors की एक और अनोखी बात ये है कि hairfall से बचाते है। जी हाँ, आपने सही सुना। बढ़ते उम्र के साथ कहीं न कहीं hairfall की समस्या हम face करते ही हैं।
अगर आप इनसे बचना चाहते है तो आप Bblunt hair color का इस्तेमाल क्यों नहीं करते ?
तो ये थे top 5 hair color for women. मगर किसी भी haircolor को लगाने से पहले कुछ जरूरी चीजें होती है जो आपको फॉलो करना होता है अच्छे result के लिए। अगर आपको उस पर या किसी भी haircolor से जुड़ी query है तो आप नीचे comment section में जरूर बताये। जैसा की हमने article की शुरुआत में कहा था कि हम आपके confusion को दूर करने के लिए एक विस्तार रूप से article अलग से अवश्य लायेंगे।
(पैच टेस्ट : अगर आप पहली बार बालों को कलर करने जा रही हैं तो कोई भी कलर इस्तेमाल करने से पहले गर्दन वाले बालों पर टेस्ट जरूर कर लें
हेयर कलर में अमोनिया जैसे कई तरह के हानिकारक केमिकल्स हो सकते हैं जो आप की स्किन में इरिटेशन और जलन पैदा कर सकते हैं इसलिए हेयर कलर को पहले पूरे बालों में ना लगाएं जहाँ तक हो सके तो हमेशा अमोनिया फ्री कलर ही चुनाव करें)
बाकी अगर ये article से आपको थोड़ी भी सहायता मिली है तो पोस्ट like कर के हमारी भी सहायता कर दे और सबसे जरूरी अपने दोस्तों और परिवारों के साथ share करना न भूलें।
also read :
garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्निअर फेस वाश एवं इसके लगाने का तरीका
Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वाश कौन से हैं
Vitamin C Serum beneficial for Skin in Hindi | अपनाइए बेदाग ग्लोइंग चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम
सनटैन कैसे हटाए कुछ हीं दिनों में इन उपायों को अपनाकर | How to remove tan in hindi