Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review

Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर

Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review

गार्नियर एक लोकप्रिय ब्रांड है जो विभिन्न बालों के रंगों की विकल्प के लिए जाना जाता है, इसलिए आप अपने बालों को उसके उत्पादों के साथ बरगंडी कर सकते हैं। क्या आप भी Garnier के burgundy हेयर कलर के बारे में जानना चाहते हो? एक हेयर कलर को चुनने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसके बारे में विस्तार रूप से जानना। क्योंकि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिसका ध्यान रखना आवश्यक है और अगर आपने जरा भी नज़रंदाज़ किया तो हेयर कलर का दुष्प्रभाव आपको ही झेलना होगा|

 

खैर, अगर आप हमारा article पहली बार पढ़ रहे हैं तो आपके मन में सवाल होगा कि अपने बालों के लिए उपयुक्त Garnier हेयर कलर कैसे चुने? तो आप हमारे पेज के पहले प्रकाशित किये गए articles को चेक करे। आपको आपके सवालों के जवाब संक्षेप में मिल जायेंगे।

 

इस article में हम Garnier के burgundy हेयर कलर (garnier burgundy hair color 3.16 review) क्या आप भी Garnier के burgundy हेयर कलर के बारे में जानेंगे। तो पूरा article पढ़े और फिर निर्णय ले कि Burgundy हेयर कलर 3.16 आपके बालों के लिए सही है या नहीं।

और अधिक पढ़ें ; गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare

Garnier Burgundy हेयर कलर 3.16- परिचय

गार्नियर बरगंडी हेयर कलर एक बहुत ही खूबसूरत रंग है जो कि बालों को एक गहरे और उत्कृष्ट रंग प्रदान करता है। यह रंग बालों को एक रोमांचक और उत्कृष्ट लुक देता है और अक्सर विशेष अवसरों पर पसंद किया जाता है।

 

Garnier burgundy हेयर कलर, सिर्फ नाम या शेड जानना काफी नहीं है क्योंकि इसका प्रयोग करने से पहले आपको इस शेड का परिचय होना चाहिए। हर किसी के बालों पर हर कलर suit नहीं करती क्योंकि हेयर कलर में कुछ पदार्थ ऐसे हो सकते हैं जिससे आपको एलर्जी हो। इसलिए लगाने से पहले जाँच-पड़ताल जरूर से कर ले।

 

अगर आप Garnier के Burgundy हेयर कलर को लगाने का सोच रहे हैं तो बिलकुल सही है क्योंकि ये शेड काफी आकर्षक है। इसमें बहुत से नैचुरल पदार्थ है जो कि आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद है। अगर बात करे नैचुरल पदार्थों की तो ये शेड कम-से-कम 10 गुणा नैचुरल ऑयल से भरपूर है। इसके अलावा इसमें अवोकैडो, ओलिव और अल्मोंड की भी मिलावट है।

 

बरगंडी रंग कई अलग-अलग तरीकों में होता है, जैसे कि डार्क बरगंडी, मेडियम बरगंडी और लाइट बरगंडी। इस रंग को अपने बालों में शामिल करने से पहले, व्यक्तिगत पसंद और त्वचा टोन को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण होता है। 

 

Garnier के हेयर colors की सबसे खास बात ये होती है कि सब अमोनिया फ्री होते है और इसकी वजह से आपको एक healthy और nourishing hair मिलती है। इसलिए नैचुरल लुक पाने के लिए Garnier हेयर कलर से बेहतर और क्या ही होगा? अगर विश्वास न हो तो आज़मा कर देख ले, आपको पूरी संतुष्टि प्राप्त होगी।

गार्नियर बरगंडी हेयर कलर 3.16 ही क्यों ?

Article के शुरुआत में पढ़ने से आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा आख़िर Burgundy 3.16 हेयर कलर ही क्यों ? इसलिए ये सेक्शन खासतौर पर आपके लिए हमने रखा है। इसे पढ़ने के बाद आपको आपके जवाब मिल जायेंगे बस इसे बीच में आधा-अधूरा न पढ़े।

Garnier Burgundy को इस्तेमाल करने के बहुत से फ़ायदें है और अगर आप इसे use करने का सोच रहे हैं तो आपका तो हक बनता है इसके बारे में जानना।

1. सस्ता दाम

वैसे तो कम दाम में अच्छी वस्तुए बहुत कम ही मिलती है पर Garnier आपको ऑफर करता है कम दामों में अच्छी एवं प्रभावी हेयर कलर। कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है और अपने बालों पर लगा कर इसका लुत्फ़ उठा सकता है।

Burgundy 3.16 एक ऐसा शेड है जिसे लगाने से आपको बिलकुल सलॉन वाला लुक आता है। तो आप ही बताए हुई न ये एक अच्छी डील? आपको लुक भी मिल जाएगा वो भी सस्ते में।

2. नैचुरल हेयर

जब भी हम कोई नई या केमिकल जैसी चीजें अपने बालों पर लगाते है तो एक डर उसके दुष्प्रभाव का भी होता है। मगर Garnier Burgundy हेयर कलर के मामले में आप बिलकुल निश्चिंत रहे क्योंकि इसमें कोई भी ऐसा पदार्थ नहीं है जो आपके बालों को हानि पहुंचाए।

Burgundy शेड आपके बालों के ग्रे और सफेद बालों को इस तरह अपने शेड में रंगेगा ही आपके बाल बिलकुल fake नहीं लगेंगे। ऐसा लगेगा कि आपके बाल प्राकृतिक रूप से ऐसे ही shiny है और आपके बालों के लिए healthy भी है।

3. आकर्षक

अगर आपने पहले कभी हेयर कलर इस्तेमाल किया है तो आपको पता होगा कि कई कलर ऐसे होते हैं जो धूप की वजह से अपना आकर्षण खो देते हैं। इसकी वजह से आपके बाल बिलकुल dull और faded हो जाते है। मगर Garnier का हेयर कलर काफी स्ट्रांग और लंबे समय तक आपके बालों में टिकता है और Burgundy 3.16 की एक खासियत ये है कि इसका आकर्षण धूप में भी बरकरार रहता है। ये वजह काफी है burgundy हेयर कलर को इस्तेमाल करने के लिए।

4. टिकाऊ

अगर आपने burgundy से पहले Garnier के किसी हेयर कलर से अपने बालों को रंगा हो तो आप ये जानते होंगे कि Garnier के कोई भी हेयर कलर टिकाऊ यानी long lasting होते हैं। और अगर बात करें Burgundy 3.16 हेयर कलर की तो इसका असर आपके बालों में 10 सप्ताह के लिए रहता है। इसे लगाने का तरीका भी बहुत आसान है और बिलकुल professional वाला लुक आपको अपने घर पर ही मिल जायेगा।

5. गुणवत्ता

अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि ये हेयर कलर कितना लाभदायक है। इसे अपने बालों में लगाते ही आपके बाल पहले से ज्यादा silky, smooth और shiny हो जायेंगे। इनके साथ आपके बालों से एक सुखद खुशबू भी होगी जिससे कि सामने वाला आपकी ओर और ज्यादा आकर्षित होगा।

अभी-अभी आपने जाना कि burgundy 3.16 हेयर कलर के लाभों के बारे में मगर जैसा कि हम सभी जानते हैं कोई भी वस्तु के एक से ज्यादा पहलू होते हैं। और ये बात Garnier के burgundy हेयर कलर पर भी लागू होती है। क्योंकि ये एक review article है तो आपको इसके कुछ नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए। इसे भी पढ़ें : Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू

क्या Garnier Burgundy hair color 3.16 हानिकारक हो सकता है ?

जैसा की हमने article के पहले में ही बताया था कि हर चीज हर किसी पर suit नहीं करती। और हर इंसान के अलग-अलग एलर्जी के लक्षण होते हैं। इसलिए हेयर कलर के पूर्व टेस्टिंग जरूरी होती है। इससे आपको पता चल जाता है कि कौन सा शेड आपके बालों को suit करता है और कौन सा नहीं करता है।

कैसे टेस्ट करना है ये हमने अपने पहले के article में step-by-step बताया है। अगर आपको नहीं पता तो आप उसे चेक कर सकते है। वैसे तो टेस्टिंग की प्रक्रिया काफी सिंपल है।

1. दृश्यता पर असर

अगर बात करें burgundy हेयर कलर के दृश्यता कि तो इसका असर स्पष्ट रूप से धूप में ही दिखता है। मगर इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि नजदीक से लोग इसे नहीं देख पाएंगे। आपके बाल धूप के जितना खुबसूरत, स्पष्ट और सुंदर नहीं लगेंगे। तो बस burgundy 3.16 अगर आप लगा रहे हो तो जान ले कि कम रोशनी वाली जगह पर आपके हेयर कलर लोगों को दिखाई न देंगे।

2. प्रत्यक्ष रूप से न लगाए

कभी भी Garnier Burgundy हेयर कलर 3.16 को प्रत्यक्ष रूप से अपने बालों में न लगाए। रंगने से पहले कुछ समान्य चीजें होती हैं जिसे आपको हर कीमत पर फॉलो करना चाहिए। अगर आप विस्तार रूप से जानना चाहते हैं Garnier हेयर कलर से पहले आपको किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए तो नीचे कॉमेंट में बताये। हम बहुत जल्द इस विषय के उपर article ले कर आयेंगे।

अगर आप Burgundy का इस्तेमाल अपने बालों को हाई लाइट करने के लिए करना चाह रहे हैं तो बिलकुल गलत है ये। क्योंकि इसके लिए आपके बाल ब्लीच तो जरूर होने चाहिए वरना इस हेयर कलर का कोई फ़ायदा नहीं होगा।

3. एलर्जी

अगर हेयर कलर टेस्ट के दौरान आपको अपने skin या scalp पर हल्का सा भी irritation या जलन महसूस हो तो समझ जाना ये burgundy 3.16 आपके skin के लिए सही नहीं है और आप इस शेड का उपयोग न ही करे तो बेहतर होगा। छोटी सी भी skin itching को आपको अंदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि एलर्जी से आपके जान को भी खतरा हो सकता है।

4. बच्चें इसका उपयोग न करे

अगर आपकी उम्र सोलह से कम है तो आप हेयर कलर का प्रयोग बिलकुल न करे। ये हेयर कलर बड़ों के लिए होती है जो धीरे-धीरे अपने बाल के नैचुरल पन को खोते जा रहे हैं। अगर आप कम उम्र में इसका उपयोग करेंगे तो आपको इसके दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा जिनमें से एक है बालों का झड़ना।

Garnier Burgundy Hair Color 3.16 निष्कर्ष के तौर पर एक अच्छा शेड है जो आपके बालों को एक नया आकार देने में सहायता करता है। इसलिए अगर आपके बालों के लिए ये सही है तो बेफिक्र हो कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं मगर थोड़ा भी एलर्जी आपने अगर महसूस किया है तो Garnier के दूसरे शेड को try करे।

और इस article से अगर आपको थोड़ी भी सहायता मिली हो तो हमारे पेज को फॉलो करना न भूलें। साथ ही like, comment और share भी कर दे। ऐसी ही जबरदस्त जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे page से।

also read : 

garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्निअर फेस वाश एवं इसके लगाने का तरीका

Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वाश कौन से हैं

Vitamin C Serum beneficial for Skin in Hindi | अपनाइए बेदाग ग्लोइंग चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम

Scroll to Top
Goldenwaymart