L’Oreal Shampoo
अगर बात करें शैंपू की तो L’Oreal Paris का इसमें अच्छा नाम है। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इसका इस्तेमाल किया होगा और बेहतरीन result भी पाया होगा मगर L’Oreal shampoo को उपयोग करने से पहले आपने बहुत से दूसरे shampoos का इस्तेमाल किया जिसके परिणाम से आप संतुष्ट नहीं होंगे तभी तो आपने L’Oreal को चुना।
हर किसी के बालों का structure अलग होता है जिसकी वजह से हर शैंपू उनपे suit नहीं कर सकती। इसलिए आपको अपने बालों के हिसाब से अपने लिए एक suitable shampoo खोजना चाहिए जिसे लगाने से आपके बाल बिल्कुल भी रूखे-सूखे या dry न रहे।
बात करें अगर L’Oreal के shampoos की तो इसमें आपको बहुत से variations मिल जायेंगे। इस article में हम L’Oreal के टॉप 8 shampoos के बारे में जानेंगे। मगर शैंपू लेने से पहले आप अपने बालों के बारे में थोड़ी research कर ले जैसे- आपका hair type, आपको किन पदार्थों से allergy है, आपके बालों के सबसे जरूरी ingredient कौन सा है। इसे भी पढ़ें : L’Oreal Shampoo in hindi 6 बेस्ट शैम्पू इन इंडिया | बालों की सारी प्रोब्लम्स ख़त्म
लॉरिअल हेयर शैम्पू
1. L’Oreal Absolut Repair Shampoo
इस shampoo को premium कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि ये शैंपू बना ही है सलून जैसे treatment के लिए। इस premium शैंपू को इस्तेमाल करने से आपके dry और frizz हेयर संभल जायेंगे। शैंपू से हट कर अगर बात करें इसकी bottle की तो वो भी बहुत classy है।
इस शैंपू का उपयोग करना बिल्कुल सरल है और क्योंकि इसका texture thick है तो इसे लगाने के बाद आपके बाल shiny, smooth, और frizzy free हो जायेंगे। इसका fragrance भी काफी सही है, जो कि बिल्कुल mild है और आपके मूड को भी पूरे दिन फ्रेश कर देगा।
Gold Quinoa और protein की होने की वजह से आपके बालों की गंदगी को झट से साफ कर देता है, और आपके damaged बालों को फिर से restructure करेगा। इनके साथ इसमें conditioner और golden masque भी मौजूद है जिससे आपके बाल पहले से ज्यादा shiny और smooth दिखेंगे।
फायदें
1· आपके बालों को soft और shiny बनाता है
2· Frizziness को भी नहीं आने देता
3· Saloon use के होने की वजह से quality काफी improved होती है
4· हर तरह के damage से बचाव
2. L’Oreal Color Protecting Shampoo
ये शैंपू ऐसे formulas के साथ मिलकर बना है जो आपके बालों को UV Filter और आस-पास की धूल से बचाएगा। ये paraben free शैंपू आपके बालों को nourish करने में मदद करेगा। अगर बात करें इसकी खुशबू की तो इसकी fruity fragrance आपको बहुत आकर्षित करेगा।
L’Oreal के इस शैंपू की खासियत है कि ये आपके बालों को colors effect से बचा के रखता है। और साथ ही आपके बालों को smooth, tangle free, और silky बनायेगा। भागदौड़ की जिंदगी में प्रदूषण से बचना तो नामुमकिन है, ऐसे में आपको ये color protecting शैंपू को try अवश्य रूप से करना चाहिए।
फायदें
1· UV rays से बचाव
2· अच्छी खुशबू
3· Smooth और silky hair
4· आपके बालों को color से protect करेगा
5· Affordable
also read : Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और Review
3. L’Oreal Professional Volume Expand Shampoo
इस शैंपू को आप बड़ी आसानी से पहचान सकते है क्योंकि ये एक premium bottle में pista green color में आता है। अगर आप ऐसा सोच रहे है कि हरे रंग के होने की वजह से इसकी खुशबू काफी स्ट्रांग होगी तो गलत है, क्योंकि इसकी खुशबू वाकई बहुत खुबसूरत है।
अगर आप अपने बालों में temporary volume चाहते हैं तो आप इस शैंपू को एक try जरूर दे। और ये भी याद रखे कि कोई भी volume expand शैंपू आपके बालों पर permanently असर नहीं दिखा सकता। इनका असर temporary रहता है, इसलिए समय के साथ शैंपू का उपयोग करते रहे।
फायदें
1· हल्की खुशबू
2· Scalp को अच्छे से साफ करता है
3· Itchiness को भी हटाता है
4· लंबे वक़्त तक इसका असर रहता है बालों पर
4. L’Oreal Professionnel Vitamino Color
अगर आप इस शैंपू को अपने routine में add करने का सोच रहे हैं, तो बिल्कुल सही किया आपने। अगर बात करें इसको ingredients की तो इसमें बहुत से powerful formulas हैं जिसमें से एक polyphenol भी है। Polyphenol की होने की वजह से आपके बालों के color fade नहीं होते और आठ सप्ताह तक इस शैंपू का effect रहता है।
ये शैंपू पुरुष और महिला, दोनों के लिए है। महिलों का Vitamino color शैंपू ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि ये आपके बालों से सारी impurities हटाते है। इसे बालों का shield बोलना गलत नहीं होगा क्योंकि ये शैंपू आपके बालों को protect करने के लिए हर संभव प्रयास करता है।
Vitamin और UV Filters के होने की वजह से आपके बाल धूप के direct संपर्क से बच जायेंगे। इसकी खुशबू भी बिल्कुल light है जो कि आपके mood को बिल्कुल फ्रेश कर देगा। अगर आप color treatemnt और उससे जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो Vitamino Color शैंपू का उपयोग एक बार जरूर करे।
फायदें
1· आपके बालों को shiny और bouncy बनाता है।
2· जड़ों से frozziness हटाता है।
3· एक wash का पूरे एक सप्ताह तक असर रहता है।
4· Fruity fragrance
5· बालों को हर तरह के damage से बचाता है।
5. L’Oreal Smooth Intense Smoothing Shampoo
अगर आपके scalp ऑयली है तो आप इसका प्रयोग न करें। इसमें argan oil, silk protein और बहुत से healthy nutrients है जो कि आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित होता है। इस smoothing शैंपू में crème फॉर्मूला है जिसकी वजह से आपके बालों को smooth nourishment मिलती है। इसे लगाने से आपके बाल बिल्कुल जड़ से मजबूत भी हो जायेंगे।
हम सभी हर रोज़ किसी न किसी काम से घर के बाहर निकलते ही हैं, और घर से बाहर निकलने का मतलब है प्रदूषित वातावरण के संपर्क में आना। ऐसे में आपके बाल dry weather और humidity के भी संपर्क में आ जाते हैं, जिससे बचने के लिए आप L’Oreal का smooth intense smoothing शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं।
फायदें
1· आपके बालों को पूरे जड़ से साफ करता है।
2· बालों को soft and smooth बनाता है।
3· रूखे-सूखे बालों को nourishment देता है।
4· Scalp को बिल्कुल भी dry होने नहीं देता।
5· आसानी से मार्केट में मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें : Best Shampoo For Hair Fall in Hindi जो बालों का टूटना करे कम
6. L’Oreal Total Repair 5 Shampoo
ऐसे बहुत सारे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बालों के लिए अच्छा साबित होगा। इसमें hydrolyzed wheat protein और ceramides है, जो आपके बालों को सही से nourish करता है। Innovative ceramide technology के होने की वजह से आपके बालों की जो कोई हुई चमक है, वो भी वापस आ जायेगी। इसके साथ-साथ roughness, dullness और damaged hair जैसी संस्याएँ भी दूर हो जायेगी।
अगर आपके split hairs है, L’Oreal का total repair 5 शैंपू जरूर इस्तेमाल करे, आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इसे लगाने के बाद आपको एक freshness की भी feeling आयेगी।
फायदें
1· इसकी खुशबू बहुत ही प्यारी है
2· Breakage से बचाव
3· बालों को silky और bouncy कर देगा
4· हर तरह से hair damage से छुठकारा
7. L’Oreal Extraordinary Clay Shampoo
अगर आपके बाल बार-बार hydration की demand करते हैं, तो L’Oreal का extraordinary clay shampoo उनके लिए सही choice होगी। इस शैंपू में long lasting hydration power है जिससे आपके बालों से extra ऑयल और जितनी भी impurities है, वो हट जाती है।
अगर बात करे इसकी main ingredient की तो इसमें kaolin clay है जो आपके hair strands को मजबूत करता है और आपके बालों को smooth और frizz free बनाता है। इसमें एक cooling effect भी है जिससे आपके hair से जुड़ी जितनी irritations है, उनसे राहत देगी। अगर आप dandruff, dryness और oily roots से जूझ रहे हैं तो ये शैंपू इन सब से भी राहत दिला देगा।
फायदें
1· Cooling effect की वजह से scalp के irritations से राहत
2· रूखे-सूखे बालों में moist effect
3· Flakiness और dandruff से राहत
और पढ़ें : सीरम से चेहरा बनाए जवां Garnier Vitamin C Serum use in hindi
8. L’Oreal 6 Oil Nourish Shampoo
Almond, argan, olive, jojoba, camelina, और coconut oil- इनकी वजह से इसको 6 फॉर्मूला शैंपू कहा जाता है। इन formulas की वजह से बालों को nourishment बिल्कुल जड़ों से प्राप्त होती है। आपके बालों से हर तरह की गंदगी को साफ करने में मदद करती है और आपके बालों को soft & adjustable बनाती है।
Chemical treatments या gadgets का उपयोग करने से आपके बालों की जो चमक खो जाती है, ये शैंपू उसे वापस लाने में मदद करती है। अगर आपके बाल dull और dry है तो एकबार इस शैंपू का उपयोग अवश्य रूप से करें।
फायदें
1· बालों को बहुत ज्यादा adjustable बनाता है
2· Moisturizing effect
3· Shiny, soft और silky hair
4· बालों को अच्छे से साफ कर उसे हर प्रकार के damage से बचाता है
आखरी में
ये थे L’Oreal Paris के टॉप 8 shampoos हमारे हिसाब से जिसे आप एक try तो दे ही सकते हैं। मगर लगाने से पहले bottle में लिखे instructions को जरूर check कर ले कि आपके hair type के लिए suitable है या नहीं।
नीचे comments में बताये आप अपना अनुभव इन शैंपू को इस्तेमाल करने के बाद। और आपके हिसाब से कौन सा best है वो भी बताये। बाकी beauty products से जुड़ी ऐसे ही updates के लिए जुड़े रहे हमारे साथ। Like, comment और share करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें :
ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde