Benefits and side effects of Bleach in hindi
क्या आप भी अपने स्किन के डार्क स्पॉट्स से परेशान हो चुके हैं। आपने सभी तरीके अपना लिए और फ़ायदा नहीं हो रहा? ऐसे में आपको एक बार तो ब्लीचिंग का ख्याल आया ही होगा क्योंकि ब्लीचिंग से न केवल डार्क स्पॉट्स बल्कि स्किन पर मौजूद हेयर को भी रिमूव करता है। ब्लीचिंग बाकी विधियों के मुकाबले कम तकलीफदेह और कॉस्ट इफेक्टिव है इसलिए इसका उपयोग पूरी दुनिया में ज्यादा किया जाता है।
ब्लीचिंग क्रीम को बनाने में केमिकल की सहायता लगती है तभी तो स्किन पर इनका इस्तेमाल करते ही आपका स्किन smooth, clear, darkspots free, hyperpigmentation free और facial free हो जाता है। बिल्कुल फ्लॉलेस स्किन के लिए ब्लीचिंग करना काफी आवश्यक है।
ब्लीच के फ़ायदें और साइड इफेक्ट
एक तरफ जहाँ ब्लीचिंग के अनेक फ़ायदें हैं, वहीं दूसरी तरफ उसके कुछ साइड इफेक्ट भी हैं क्योंकि इसमें बहुत से केमिकल शामिल होते हैं। हमारी स्किन काफी नाज़ुक होती हैं तो केमिकल की वजह से एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में लोग काफी समस्या में पड़ जाते हैं कि ब्लीचिंग उनके स्किन के लिए सही होगी या नहीं।
इसलिए इस अर्टिकल में हम ब्लीचिंग के फ़ायदें और नुकसान को देखेंगे और इसे पूरा पढ़ के आप फैसला कर सकते हैं कि आपके स्किन को ब्लीच की आवश्यकता है या नहीं।
also read : सनटैन हटाने का असान एवं प्रभावी तरीका-how to remove tan in hindi
ब्लीच के फ़ायदें
1. डार्क स्पॉट्स को रिमूव करना
अगर आपको डार्क स्पॉट्स की समस्या है तो ब्लीचिंग उसका एक फायदेमंद उपाय है। डार्क स्पॉट्स के होने के अपने अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे बढ़ती उम्र, हार्मोन में बदलाव और स्किन को धूप के संपर्क में बिना किसी प्रोटेक्शन के लाना।
ऐसे में ब्लीचिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपके स्किन के melanin के उत्पाद को कम करता है ताकि आपका स्किन बिना किसी स्पॉट्स के ग्लो करे।
2. इंस्टेंट ग्लो देता है
क्योंकि ब्लीच में hypochlorite, sodium और mercury जैसे केमिकल होते है जिससे इंस्टेंट ग्लो पाना आसान बन जाता है। ब्लीच आपके चेहरे की सभी खामियों को ढक देता है 10-15 मिनट के अंदर और आपको इंस्टेंटली brighter और glowing स्किन देता है।
3. अनवांटेड फेशियल हेयर को छुपाता है
फेशियल हेयर जिन्हें आप छुपाना चाहते हो, ब्लीच की मदद से आप ये भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। कोई वैक्सिंग, थ्रेडिंग और शेविंग की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ ब्लीचिंग से ही आप उन्हें हाइड कर सकते हैं।
Hydrogen peroxide एक मुख्य ब्लीचिंग एजेंट है जो आपके फेशियल हेयर को golden hue में बदल देता है जिससे आपके अनवांटेड फेशियल हेयर छिप जाते है।
4. सन टैन से राहत देता है
धूप में ज्यादा देर रहने से से स्किन टैन हो जाती है जिससे हमारे लूक्स (looks) में काफी बदलाव आ जाते हैं जो कि बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में ब्लीचिंग करवाने से आपकी स्किन टैन होने से बची रहेगी। इसके साथ ही टैन मार्क को भी रिमूव करता है और स्किन को फेयर लुक देता है।
5. स्किन मार्क्स से छुटकारा देता है
ब्लीचिंग आपके फेस से एक्ने मार्क्स और स्किन से जुड़ी समस्याओं से होने वाले दाग-धब्बों छुटकारा दिलाता है। इसके साथ ही अगर आपको झाइयों की शिकायत है तो ब्लीचिंग उससे भी आपको राहत देगा। स्किन इंफेक्शं के बाद जो echzema Or psoriasis रह जाता है, ये उसे भी धीरे-धीरे रिमूव करता है।
6. ब्लीचिंग की प्रक्रिया सरल है
देखा जाए तो अन्य हेयर रिमूवल प्रक्रियाओं से ब्लीचिंग की प्रक्रिया काफी सरल है। थ्रेडिंग और वैक्सिंग जितनी ही तकलीफ़देह है, ब्लीचिंग उतनी ही आसान है।
ब्लीचिंग में आपको सबसे पहले क्रीम लगाना है और उसे कुछ मिनट के छोड़ देना है। तब तक आपको ऐसे ही रहना है जब तक आपको अपने चेहरे पर झुंझुनी (tingling) न महसूस हो। इसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो सकते हैं और बस हो गयी आपकी ब्लीचिंग की प्रक्रिया पूरी।
और पढ़ें : अपनाइए बेदाग ग्लोइंग त्वचा के लिए विटामिन C सीरम
ब्लीच के साइड इफेक्ट्स
ब्लीच करने के कई साइड इफेक्ट्स है जैसे रेडनेस, स्किन का सूख जाना और स्किन इरीटेशन। हालांकि ब्लीचिंग करना या करवाना कोई लाँग टर्म उपाय नहीं है क्योंकि आखिर है तो इसमें केमिकल ही जो कि हमारे नाज़ुक सी स्किन को नुकसान जरूर पहुंचाएगा।
1. मर्करी पॉइसन
जैसा कि आपको इस अर्टिकल में बताया गया कि ब्लीच के इंग्रेडिएंट्स में mercury भी आता है मगर ये काफी खतरनाक चीज़ है। अगर आपके ब्लीचिंग प्रोडक्ट्स में mercury शामिल है तो उसे अवोइड करने का प्रयास करें क्योंकि mercury की वजह से आपको स्किन इरीटेशन, रेडनेस, इटचिंग और रैशेस जैसी समस्या हो सकती है।
इसके साथ ही mercury की वजह से अन्य बॉडी पार्ट को भी नुकसान पहुँच सकता है जैसे kidney या neurology से जुड़ी कोई समस्या।
2. सन डैमेज
Melanin पिगमेंट हमारे स्किन को कंप्लेक्सन देता है जिससे हमारा स्किन धूप के हानिकारक रे से बचा के रखता है। लेकिन ब्लीचिंग में ऐसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है जो melanin के उत्पाद को कम कर देता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो ब्लीच आपके स्किन से नैचुरल प्रोटेक्शन की क्षमता छिन जाती है।
ऐसे में आपका स्किन जैसे ही धूप के संपर्क में आता है, बिना किसी SPF प्रोटेक्शन के तो उसमें damages आने के पूरी संभावना बनती है।
3. स्किन में इरीटेशन
ब्लीच एक एक्सफोलिएट की तरह भी काम करता है जो डेड स्किन लेयर को उखाड़ फेंकता है। इसके साथ ही ये हेल्थि डर्मल लेयर को रिमूव करके आपके स्किन को पहले से और पतला कर देता है। हेल्दी लेयर के हटने की वजह से आपका बॉडी इंफेक्शं या अन्य बीमारियों को आसानी से कैच कर लेगा।
ब्लीचिंग आपके स्किन से microbiome को भी रिमूव कर सकता है जिससे आपको Echzema, skin irritation और itching हो सकती है।
4. पिग्मेंटेशन
ब्लीचिंग के साइड इफेक्ट में एक पिग्मेंटेशन भी आता है। बहुत से लोगों ने ब्लीच के बाद ब्लू-ब्लैक पिग्मेंटेशन का सामना किया है। ये नॉर्मल पिग्मेंटेशन से थोड़ा अलग होता है, मगर गंभीर भी होता है। ये आपके स्किन को हर बढ़ते दिन के साथ डार्क करता जायेगा।
इसलिए ब्लीच करने या करवाने से पहले आप प्रोडक्ट पर लिखे इंग्रेडिएंट्स को चेक करें कि आपके स्किन के लिए suitable है या नहीं।
5. डर्मेटिस
डर्मेटिस में आपको अपने स्किन में itching, redness, swelling और जलन होती है। ब्लीचिंग प्रोडक्ट्स जिनमें काफी हानिकारक केमिकल होते हैं, उनसे पूरी संभावना है डर्मेटिस होने की। डर्मेटिस की शिकायत फेस के साथ हाथ, बाँह, छाती और भी अन्य जगह उत्पन्न सकती है।
6. स्टेरॉयड एक्ने
क्योंकि ब्लीचिंग क्रीम में Corticosteroids होता है जिसकी वजह से स्टेरॉयड एक्ने होता है। ये आपके स्किन के उन जगहों पर होता है जहाँ ब्लीच का उपयोग सबसे ज्यादा होता है। हालाँकि ये कॉमन एक्ने है और इसका इलाज़ भी है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अगर बात करें इसके लक्षणों कि तो इसमें वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, एक्ने के दाग और रेड बम्प्स शामिल है।
अगर आप अपने स्किन को स्टेरॉयड एक्ने से बचाना चाहते हैं तो आपको ब्लीच का उपयोग बंद करना होगा।
ब्लीच के दौरान क्या एहतियात बरतनी चाहिए?
ब्लीच प्रोडक्ट्स जितने फायदेमंद हैं उतने नुकसानदेह भी है, इसलिए अगर आप ब्लीच कर या करवा रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसका इस्तेमाल सही से किया जा रहा है या नहीं।
नीचे एहतियात बरतने के लिए कुछ पॉइंट्स लिखे हैं जिन्हें आप चाहे तो फॉलो कर सकते हैं:
1.सबसे पहले तो आपको ब्लीच प्रोडक्ट्स के इंग्रेडिएंट्स को चेक करना है। जिन प्रोडक्ट्स में mercury, hydroquinone और corticosteroids जैसे हानिकारक केमिकल हो, उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनसे आपको साइड इफेक्ट हो सकता है।
2. प्रोडक्ट का उपयोग सही मात्रा में करें, ज्यादा न करें। इसके लिए आप उसी प्रोडक्ट पर लिखे निर्देशों का पालन करें। अच्छे स्किन के लिए आप ब्लीच रेगुलर न करवाये, महीने में 1 बार करवाये क्योंकि उसमें अमोनिया होता है जो स्किन डिसकलरेसन और ड्राईनेस देता है।
3. ब्लीच का असर हमेशा के लिए नहीं होता, जैसे ही आप इसका इस्तेमाल करना छोड़ देंगे आपका स्किन फिर से डार्क होने लगेगा।
4. जितनी तरह के स्किन टाइप, उसी के हिसाब से क्रीम आती है। ब्लीच के लिए आप सेंसिटिव स्किन वालों का क्रीम का इस्तेमाल करें क्योंकि हमारा स्किन कैसा भी हो, नाज़ुक तो होता ही है और इसके साथ ही स्किन इरीटेशन या एलर्जी का भी कोई खतरा नहीं होगा।
5. अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
6. अगर आपको कोई स्किन ईसूज़ है जैसे rashes वगेरा तो ब्लीच आपकी स्किन को और खराब कर देगा। इसके साथ ही तुरंत वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवा के ब्लीच न करें।
7. ब्लीच करने से पहले किसी भी हार्श (harsh) क्लींजर या फेस वॉश का उपयोग न करें क्योंकि ऐसा करने से इरीटेशन होने लगेगी।
8. ब्लीच को कभी भी 15 मिनट से ज्यादा अपने फेस पर न लगा कर रखें। 15 मिनट से ज्यादा लगा के रखने से वो पूरा सूख जायेगा जिसकी वजह से आपको itching वगेरा होने लगेगी।
और आखरी में
ये थे ब्लीच के फ़ायदें और नुकसान। अब आप अच्छे से विचार कर फैसला ले कि ब्लीच आपके स्किन के लिए जरूरी है या नहीं। बेशक ब्लीच आपके चेहरे से डार्क स्पॉट्स को हटाता है लेकिन इसमें बहुत से हानिकारक केमिकल भी है जिनसे कोई सीरियस skin diseases हो सकती है। इसलिए एक बार dermatologist से consult जरूर कर ले।
अगर आपको ब्लीच के बाद जलन या खुजली महसूस होए तो समझ जाएं कि ब्लीच आपके स्किन के लिए नहीं है। ब्लीच के दौरान खुद को धूप से भी जरूर बचाये।
आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई हो और इससे आपको कोई मदद मिली हो। अगर ऐसा है तो लाइक, कॉमेंट और अपने उन दोस्तों के साथ share जरूर करें जिन्हें ब्लीचिंग के बारे में जानने की जरूरत हो। ऐसे ही पोस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
also read :
फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें | How To Do Fruit Facial At Home in Hindi
garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्निअर फेस वाश एवं इसके लगाने का तरीका
Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वाश कौन से हैं
Vitamin C Serum beneficial for Skin in Hindi | अपनाइए बेदाग ग्लोइंग चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम
Vitamin C ki adhikta se kya hota hai | साइड इफेक्ट ऑफ़ विटामिन सी इन हिंदी
विटामिन C की टैबलेट (गोली) खाने क्या फायदे होते हैं | vitamin C ki tablet khane ke fayde