Natural Hair Dye Kaise Banaye

घर पर रखे सामानों से 5 तरह की Natural Hair Dye Kaise Banaye

Natural Hair Dye Kaise Banaye?

हेयर डाय करना तो आजकल सबको पसंद हैं क्योंकि इससे आपके ग्रे या सफेद बाल ढक जाते हैं और जो कलर उभर कर आता है वो काफी कूल और classy लगता है।

Hair dye एक ही रंग तक सीमित नहीं हैं, इसके बहुत से shades आते हैं। जिनमें से आप वो shade चुन कर अपने बालों पर लगते है ताकि आपके बाल बोरिंग नहीं बल्कि आकर्षक दिखे।

Hair dye के लिए आप सबसे पहले मार्केट से अपना पसंदीदा shade खरीद कर लाते हैं लेकिन अगर हम ये कहें कि आप इसे अपने घर पर ही बना सकते हो तो?

देखें क्या होता है कि मार्केट के hair colors कहीं न कहीं केमिकल से तो भरे होते ही हैं, भले वो केमिकल लैब वगेरा से टेस्टेड हो मगर आर्टिफिशियल चीजें हानि तो देती ही हैं और अपने बालों के हिसाब से एक perfect हेयर कलर और उसके shade को चुनना काफी मेहनत लगता है क्योंकि आप में से बहुत से लोगों ने हेयर कलर suit न होने वाली समस्या फेस की ही होगी।

बाहर से hair colors लेने में पहले patch test करवाने पड़ते हैं, फिर आपको प्रोडक्ट की पूरी जाँच करनी पड़ती है, उसके ingredients चेक करने पड़ते है ताकि उसमें कुछ ऐसी चीज ना हो जिससे आपके बालों पे एलर्जी वगेरा हो जाए।

इसलिए इस अर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बतायेंगे जिससे आप अपना hair dye घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं और ऐसा बिल्कुल न सोचे कि घर पर hair dye बनाने से आपको variation नहीं मिलेगी, हालाँकि घर पर बनी ये hair dyes बिल्कुल नैचुरल और healthy हैं।

1. कॉफी हेयर डाय

कॉफी का इस्तेमाल सिर्फ पीने के लिए ही नहीं बल्कि स्किनकेयर के लिए भी होता है। इसी तरह आप कॉफी का इस्तेमाल हेयर डाय के लिए भी कर  सकते हैं। आपको मार्केट में भी कॉफी hair dyes मिल जायेंगे मगर उनमें chemicals भी होगी।

इसलिए ऐसे मामले में अगर आप इस dye को अपने घर पर बनाये तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। पहला तो आप अगर खुद से बनाओगे तो आपके मन में कोई सवाल नहीं होगा और दूसरा घर पे बनाने से आपका hair dye नैचुरल और healthy भी रहेगा। मगर अब सवाल ये उठता है कि इस hair dye को बनाना कैसे है?

सबसे पहले आपको ½ कप कॉफी ले लेना है (अगर आप एक्सप्रेसो का यूज़ करें तो ज्यादा बेहतर होगा), बाकी आप जो कॉफी चाहे यूज़ कर सकते हैं। फिर आप ½ कप conditioner ले और उसको कॉफी के साथ अच्छे से मिला ले।

मिलाने के बाद आपको एक चम्मच कॉफी ग्राउंड्स लेना है और उसको आप अपने पेस्ट में डाल कर फिर से मिला ले।

बस इन तीन steps को फॉलो कर के आप बड़ी आसानी से अपना hair dye बना सकते हैं।

कॉफी hair dye आपके बालों के ग्रोथ के लिए काफी जरूरी है, ये नैचुरल टॉनिक की तरह है जो आपके बालों के सेल को ग्रो करने में मदद करता है। इस hair dye को लगाने के बाद आपके ग्रे हेयर छिप जायेंगे और आपके बाल नैचुरेली निखर कर बाहर आयेगा।

इस हेयर डाइ को बस एक घंटे तक अपने बाल पर रखें और फिर साफ पानी से धो ले। also read : 10 Best Hair Highlights हेयर एवं स्किन के लिए हाइलाइट शेड्स

2. बीट हेयर डाय

आपने बहुत से लोगों को पर्पल हेयर के साथ देखा होगा और ये कलर बालों पर काफी suit भी करता है। हालाँकि हर किसी के बॉडी पर अलग hair colors suit करते हैं, मगर पर्पल कलर अगर आपको एक classy look देता है तो आप बीट hair dye का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालाँकि बीट खुद में ही एक न नैचुरल चीज़ है इसलिए इसका प्रयोग करना काफी सही होगा अगर आप organically अपने बालों को dye करना चाहते हो तो।

सबसे पहले एक बीट रूट ले ले और उसको अच्छे से धो ले फिर उसको छोटे-छोटे पीस में काट ले। फिर एक चम्मच हनी और एक चम्मच नारियल का तेल ले और दोनों को अच्छे से मिक्स कर ले और आखिर में तीनो को सही तरीके से मिला ले।

बस तैयार है आपका बीट hair dye. इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों पर apply करें और ठीक एक घंटे के बाद अपने बालों को धो ले।

मगर धोने के दौरान आपको शैंपू और conditioner का भी प्रयोग करना है। बस इतना ही कर के आप बिल्कुल आसानी और organic तरीके से पर्पल burgundy कलर पा सकते हैं।

Styling के साथ-साथ बीट रूट healthy भी होता है क्योंकि इस hair dye को लगाने से आपके से scalp में blood flow बढ़ता है जिससे आपके बाल bouncy हो जाते हैं।

3. गाज़र हेयर डाय

जैसा कि आप जानते हैं कि hair dyes सीमित नहीं हैं चाहे वो homemade हो या आर्टिफिशियल हो, आपको बहुत सारे options मिल जाते हैं।

इसी तरह अगर आप अपने बालों को गाजर की भाँति लाल रंगना चाहते हैं तो तो आप गाज़र का hair dye अपने घर पर बना सकते हैं और ये hair dye आपके बालों के टेक्स्चर के हिसाब से आपके बालों पर टिकता है।

मगर इसका मतलब ये नहीं कि ये हेयर कलर एक ही वॉश में उतर जायेगा। कुछ सप्ताह तक तो इसका असर अवश्य रहेगा आपके बालों पर।

सबसे पहले आपको गाज़र को ले लेना है (अपने बालों के quantity के हिसाब से गाज़र ले सकते हैं), उसे अच्छे से धोकर उसका रस निकाल ले। उसके बाद गाज़र के रस को coconut या olive ऑयल के साथ अच्छे से मिक्स करें और आपका hair dye तैयार है, बस आपको से अपने बालों पर लगा लेना है।

क्योंकि ये liquid के फॉर्म में है तो इसे लगाने के बाद आपको अपने बालों को प्लास्टिक से कवर करना होगा ताकि आपके कपड़ों पे न गिरे। और ठीक एक घंटे के बाद जब आपका hair dye बालों में सेट हो जाए तो आप अपने बालों को धो सकते हैं।

अगर आप और बेहतर result पाना चाहते हैं तो आप अपने बालों को apple यानी सेब के juice से धो सकते हैं। अगर आपको लगे कि कलर आपके बालों पर अच्छे से नहीं आया है तो आप फिर से same प्रक्रिया दोहरा सकते हैं, अगले दिन। also read : Garnier Natural Brown Hair Color kaise kare in hindi | गार्नियर हेयर कलर

4. लेमन हेयर डाय

लेमन हेयर डाय का प्रयोग आप नैचुरल sunkissed highlights पाने के लिए कर सकते हैं। हालाँकि आपने देखा ही होगा मार्केट के products में भी लेमन का उपयोग कहीं-न-कहीं लेमन का प्रयोग रहता ही है।

बस लेमन हेयर डाय के बारे में सबसे जरूरी चीज़ जो आपको जाननी चाहिए वो ये है कि इसका कलर आपके बालों पर temporary यानी कुछ वक़्त के लिए नहीं बल्कि परमानेंट रहेगा।

हालाँकि ये हेयर कलर काफी cool है लेकिन यदि आप इससे bore हो गए तो आपको नए कलर के लिए अपने बालों के उन parts को काटना होगा जहाँ आपने लेमन हेयर डाय लगाया हो।

इस हेयर डाय को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बोतल लेना है जिसमें स्प्रे वाला सिस्टम हो। उसमें आपको निम्बू (lemon) का रस निकाल लेना है। फिर आराम से आपको बोतल के स्प्रे के द्वारा उस रस को अपने बालों पर छिड़कना है।

अगर आपको लगे कि लेमन जूस आपके बालों में अच्छे से नहीं मिला है तो एक comb ले कर आप उसे मिला सकते हैं या फिर comb की सहायता से आप सिर्फ अपने बालों के उन parts पर जूस पहुँचा सकते हैं जहाँ आपको लेमन डाय लगाना हो।

इसके बाद आपको कुछ देर तक बाहर धूप में बैठना होगा sunkissed highlights के लिए और आखिर में एक घंटे के बाद आप अपने बालों को साफ पानी से धो ले।

अगर आप एक बार यूज़ कर के इसके results से खुश नहीं हैं तो आप 2-3 बार इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं और जब आप अपने बालों के कलर से संतुष्ट हो जाए तो आप इस प्रक्रिया को रोक के अपने sunkissed highlighted हेयर के मज़े ले सकते हैं। also read : महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर कलर | Hair Color For Women

5. मेहंदी हेयर डाय

मेहंदी से तो आप रूबरू हैं ही और आप सबने इसका इस्तेमाल किया ही होगा। हाथों के अलावा इसका प्रयोग बालों पर भी किया जाता है, शायद ही कोई होगा जो इस बात से अंज़ान होगा।

मेहंदी एक ऐसा पौधा है जिसका प्रयोग आप हेयर डाय के लिए कर सकते हो। इससे आपको लाल कलर मिलेगी जो कि आजकल काफी प्रचलन में भी है।

लाल रंग बालों पर काफी विब्रांत लगता है और क्योंकि ये बिल्कुल नैचुरल है तो इसका असर आपके बालों पर लंबे समय तक रहेगा।

Henna यानी मेहंदी के हेयर कलर आपको मार्केट में भी बड़ी आसानी से मिल जायेंगे मगर आप इसको अपने घर पर भी बना सकते हैं। सबसे पहले आपको मेहंदी के पेड़ से उसके पत्तें लेने हैं (अगर पेड़ नहीं है तो आप बाहर से मेहंदी का पेस्ट भी खरीद सकते हैं), फिर उन पत्तों को अच्छे से पीस लेना है।

पेस्ट बनने के बाद आपको एक कटोरी में मेहंदी का पेस्ट लेना है और उसमें थोड़ा सा पानी (quantity आप अपने बालों के हिसाब से ले), और उसको तब तक मिलाये जब तक पेस्ट आलू के चोखे (mashed potato) की तरह न हो जाए।

उसके बाद आप अपने पेस्ट को प्लास्टिक से कवर कर दे 12 घंटे के लिए। इतने लंबे समय की वजह से पानी की कमी हो सकती है तो इसलिए आप 12 घंटे बाद अगर जरूरत पड़े तो और पानी डाल सकते हैं। फिर अपने बालों को अच्छी तरह धो ले और ध्यान रखें की किसी भी प्रकार के शैंपू या conditioner का उपयोग न करें।

इसके बाद नारियल का तेल side में लगा ले ताकि मेहंदी बहे न क्योंकि चेहरे पर लगने से आपका चेहरा लाल हो जायेगा और फिर आप मेहंदी हेयर डाय अपने बालों पर धीरे-धीरे लगाना आरंभ करें।

लगाने के बाद प्लास्टिक से पूरे बालों को 2-3 घंटे तक रहने दे उसके बाद आप अपने बालों को अच्छी तरह धो ले।

तो ये थे टॉप 5 hair dyes जो आप बड़ी आसानी से अपने घर पर बिल्कुल ही नैचुरल तरीके से बना सकते हैं।

ये बिल्कुल organic और healthy रहता है तो बालों के damage होने की कोई संभावना नहीं है। बस कुछ ही steps हैं जिन्हें फॉलो कर के आप अपने लिए हेयर कलर बना सकते हैं।

इसलिए इन्हें एक बार जरूर try करें और नीचे comments में अपने अनुभव share करना न भूलें। साथ ही ये भी बताये कि आपको सबसे अच्छा कौन सा हेयर डाय लगा?

ऐसे ही beauty related जानकारियों के लिए फॉलो करते रहे हमारे पेज को। 

also read :

Best Hair Color in India in hindi | अमोनिया फ्री हेयर कलर

Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर

गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare

Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू

हेयर मूस के फायदे, इस्तेमाल एवं 5 बेस्ट Hair Mousse in hindi

Scroll to Top
Goldenwaymart