Vitamin C Serum Benefits in hindi

Vitamin C Serum Benefits in hindi : विटामिन सी सीरम के फायदे

Vitamin C Serum Benefits in hindi

एक skincare रूटीन तो हम सभी फॉलो करते हैं मगर क्या आप जानते हैं की vitamin c serum को अपनी skincare routine का हिस्सा बनाना कितना जरुरी होता है ? Vitamin C Serum काफी healthy होता है और स्किन के अलावा ये हमारे शारीर के लिए भी आवश्यक है |

अगर बात करे स्किन कि तो vitamin C एक अहम भूमिका निभाता है इसे protect करने में। और स्किन से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैं, उसे भी कम करने में मदद करता है। Vitamin C serum आपको बड़ी ही आसानी से मार्केट में मिल जायेगा क्योंकि बहुत से beauty products ने इसे लॉच कर रखा है।

किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले हमारे मन में बहुत से सवाल होते हैं उसके फायदों को ले कर जिसका जवाब पाना जरूरी है। इसलिए इस article में हम vitamin C serum से जुड़े फायदों के बारे में चर्चा करेंगे।

1. सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त | Suitable for all skin types

Vitamin C Serum बहुत ही safe प्रोडक्ट है और ऐसे ingredients से मिल कर बना है जो हर तरह के स्किन के लिए suitable है और इसे लगाने से कोई restrictions भी नहीं है। अगर आप कोई अन्य skincare product इस्तेमाल करते है जिसमें hydroxy acids, retinols, और SPF है, तब भी आप इस serum का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये इन chemicals के साथ मिलकर कोई reaction नहीं करेगा।  

2. कोलेजन (Collagen) के उत्पाद में सहायक

Collagen एक प्रोटीन है जो हमारे बॉडी में पाया जाता है। इसका संबंध हमारे स्किन से है क्योंकि ये प्रोटीन हमारे स्किन के structure को maintain करता है। बढ़ते उम्र के साथ collagen की production हमारे शरीर में कम होने लगती है, इसलिए vitamin C serum का प्रयोग करके हम इसके production को बढ़ा सकते है।

Collagen एक नैचुरल प्रोटीन है और कम collagen की वजह से आपको wrinkles और fine lines जैसी समस्याएं हो हो जाती है। ऐसे में vitamin C serum के अलावा कोई दूसरा option नहीं है क्योंकि collagen production के लिए vitamin C सबसे अहम है। यहाँ तक कि vitamin C के बिना collagen boost हो ही नहीं सकता।

और पढ़ें : Garnier vitamin c serum ke fayde पाइए इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन

3. Hydration दूर करे 

हमारे बॉडी की तरह स्किन को भी hydration की आवश्यकता है। आपने भी बहुत बार अपने स्किन में dryness महसूस किया होगा? इसकी वजह कोई एक नहीं है क्योंकि किसी की स्किन ही dry हो सकती है या किसी ने बीमारी की वजह से महसूस किया हो।

खैर, वजह जो भी हो इलाज एक ही है hydration और vitamin C serum का उपयोग करने से आपके epidermis के lipid barrier improve हो जाते है जिसकी वजह से आपकी स्किन एक बार फिर से नैचुरल moisture उत्पन्न करके अपने पास रख पाता है।

4. आँखों के डार्क सर्कल दूर करता है | Under Eye Circles

आजकल eye circles तो बहुत common हो गया विशेष रूप से youngsters में। ऐसे में आपको vitamin c serum का प्रयोग अवश्य रूप से करना चाहिए क्योंकि इसकी hydrating और plumping facilities आँखों के नीचे जो eye circle हो गया है उसे कम कर देती है और आपके आँखों के नीचे के भाग को बिल्कुल smooth बना देती है।

Under eye circle से जुड़ी सारी समस्याओं का निवारण vitamin c serum के द्वारा हो जाता है और इसके साथ-साथ अगर आपको आपके स्किन में unwanted redness है तो उसे भी दूर कर देता है।

5. हाइपरपिगमेंटेशन (Hyperpigmentation) की समस्या कम करता है  

आप में से बहुतों को hyperpigmentation की शिकायत होगी, मगर क्या आप जानते है कि ये कैसे होता है? स्किन में ज्यादा melanin होने की वजह से आपके चेहरे पर दाग-धब्बे आ जाते है और आपके स्किन के texture भी खराब होने लगते है।

Hyperpigmentation के अंदर sunspots, age spots और melasama जैसी चीजें आती है। और स्किन के जिस area में melanin की संख्या अधिक होगी, हाइपरपिगमेंटेशन वही अपनी जगह बनायगा। इनके अलावा अगर आपके चेहरे पर कहीं acne हुआ हो और ठीक हो गया हो वैसी जगहों पर भी hyperpigmentation होने की अधिक संभावना है।

अगर आप ऐसी परिस्तिथि से बचना चाहते हैं तो vitamin c serum का प्रयोग करना आरंभ कर दे। आपके चेहरे में जो melanin की ज्यादा संख्या है vitamin C उसे अपने अंदर सोख लेता है। इसकी वजह से जो भी दाग-ढब्बे  होते हैं वो अपने आप ही कम होने लगते हैं। और आखिर में आपका स्किन hyperpigmentation free हो जायेगा।

और पढ़ें : सनटैन हटाने का आसान एवं प्रभावी तरीका | how to remove tan in hindi

6. त्वचा में कसाव लाये | Skin Rough दूर करे  

Hydrating power होने की वजह से vitamin c serum आपके चेहरे के roughness और dryness से डील करने में सहयोग करता है। इस serum में कुछ ऐसे फॉर्मूला मिलाये गए हैं जो आपके स्किन के हर एक pore को moist कर देता है और इसके साथ ही moisture को स्किन pores में स्टोर भी कर लेता है आगे उपयोग करने के लिए।

7. त्वचा को Glowing बनाये 

जैसा कि अभी आपने पढ़ा कि vitamin c serum hyperpigmentation कम कर देता है। जिसकी वजह से स्किन की सारी dullness भी हट जाती है और आपको एक smooth skin texture मिल जाता है। इस serum से आपको एक ऐसा glow मिलता है जिसकी वजह से आप बिल्कुल young लगेंगे। अगर आप youthful brighness और glowing skin पाना चाहते हैं तो vitamin c serum को एक बार इस्तेमाल जरूर करें।

8. Skin Cells का बचाव

अक्सर हमारा स्किन धूप के direct contact में आ ही जाता है, ऐसे में UVR (ultra violet rays) में उसमें शामिल है। हम सभी जानते है UVR का हमारे चेहरे पर direct पड़ना अच्छा नहीं होता और ऐसी परिस्तिथि में हमारे स्किन सेल्स को बचाव की जरूरत है। और vitamin c से बेहतर ये काम कौन ही कर सकता है।

Vitamin c serum में बहुत से antioxidants और useful chemicals होते हैं जो हमारे स्किन पर एक protection layer की तरह काम करते हैं। और सुन rays, UV rays, pollution जैसी चीजों को हमारे स्किन के contact में नहीं आने देता। Vitamin c serum के साथ आप sunscreen का का भी प्रयोग करें। दोनों मिलकर बहुत मजबूत shield बन जायेंगे आपके स्किन cells के लिए।

इसे भी पढ़ें : सीरम से चेहरा बनाए जवां Garnier Vitamin C Serum use in hindi

9. Skin Infections से बचाव 

अगर आपका स्किन ऑयलि है तो vitamin c serum तो आपको जरूर से लगाना चाहिए क्योंकि इसमें ऐसी बहुत सी properties है जो स्किन repairing के लिए जरूरी है। ये serum heat burns के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके अलावा अगर आप किसी स्किन infection से जूझ रहे हैं तो vitamin को के प्रयोग से आप उससे राहत पा सकते हैं। इसलिए इस serum को स्किन healer बोलना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

Vitamin c serum में healing properties इसलिए है क्योंकि इसका संबंध collagen production से है। फेस के साथ-साथ vitamin c बॉडी के भी चोट या infection को कम करने में सहायता करते हैं।

10. Skin Sagging से बचाव

आप collagen की महत्वता जानते ही हैं और जब ये प्रोटीन आपके स्किन cells में कम होने लगता है तो अगर आप ध्यान से परखेंगे तो पाएंगे कि आपका स्किन sag करना शुरू कर देता है। मगर vitamin c आपके स्किन को tight करने में मदद करता है।

Skin का sag होना केवल collagen की वजह से ही नहीं होता है। अगर आप बहुत ज्यादा stress लेते हैं, आपका अचानक से बहुत ज्यादा वजन कम हो जाता है और आपकी बढ़ती उम्र भी जरूरी कारक हैं जिसे आप अंदेखा न करे तो बेहतर है।

Vitamin C serum लगाने से collagen तो बढ़ता ही है उसके साथ आपका स्किन भी sagging से बच जाता है। Serum लगाने के बाद आप महसूस करेंगे कि आपके स्किन टोन में पहले से ज्यादा बदलाव आया है और आपको ये बदलाव पसंद भी आयेगा।

11. Inflammation

Inflammation शब्द तो आपने सुना ही होगा लेकिन किसी को नहीं पता तो अब जा जायेंगे। आपने कई बार महसूस किया होगा जब आप सुबह अपनी नींद पूरी कर के उठते हैं तो आपके skin या eyes के पास एक unwanted puffiness आ जाता है, जिससे आपका स्किन का texture खराब हो जाता है। आपका चेहरा भी थोड़ा अजीब दिखने लगता है मानो किसी ने आपको मारा हो या आपकी नींद पूरी न हुई हो।

ऐसी दुविधा से आपको vitamin c ही बाहर निकाल सकता है। Serum जैसे ही आपके स्किन सेल्स के अंदर जायेगा, inflammation धीरे-धीरे समाप्त होने लगेगा और आपका स्किन बहुत जल्द पहले की तरह खिल उठेगा।

तो ये थे vitamin c serum को इस्तेमाल करने के 11 benefits। उम्मीद है आपको इससे मदद मिली होगी और अगर आप उपर लिखे हुए कोई भी स्किन से जुड़ी समस्या से जूझ रहे है, vitamin c serum का उपयोग एक बार जरूर करे।

ऐसे ही beauty updates के लिए जुड़े रहे हमारे page के साथ। और like, comment, share करना न भूले।

also read

Garnier Face Wash ke Fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्निअर फेस वाश एवं इसके लगाने का तरीका

Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और Review

बेस्ट विटामिन सी सीरम | Vitamin C Serum beneficial for skin

Vitamin C ki adhikta se kya hota hai | साइड इफेक्ट ऑफ़ विटामिन सी इन हिंदी

विटामिन सी बेनेफिट्स जानें Vitamin C ki tablet khane ke fayde

Scroll to Top
Goldenwaymart