Best Hair Coloring For Women in hindi
क्या आप भी अपने रेगुलर बालों को रोज़ देख-देख कर बोर हो हो गए हैं? ऐसे में सबसे बेस्ट होगा अपने बालों को कलर करना। Hair coloring आपके look में एक additional फीचर की तरह है, जो आपको सबसे यूनीक और आकर्षक बनाता है। वैसे भी जिंदगी में कुछ न कुछ नया try करते रहना चाहिए।
और अगर बात करें हेयर coloring कि तो आपको इसमें बहुत सारे variations मिल जायेंगे जिसे आप अपने बालों के लिए यूज़ कर सकते हैं। आजकल तो हर कोई हेयर कलर try कर रहा है, सलाॅन में न सही तो खुद से घर पर ही। कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि हेयर कलर से बालों की नैचुरल खूबसूरती खराब हो जाती है, मगर ऐसा नहीं है।
हेयर कलर आपके बालों के नैचुरल कलर से जा के मिलता है और हर किसी को एक अलग सा shiny look देता है। मगर अब सवाल ये उठता है कि कौन सा हेयर कलर आपके बालों पर suit करेगा? इसलिए इस article में हम कुछ टॉप हेयर colors का ज़िक्र करेंगे, जिसे आप consider कर सकते हैं।
और अधिक पढ़ें : गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare
1. Red Hair Color
Red हेयर कलर पॉपुलर haircolors में से एक है, जिसे आप एक बार तो try दे ही सकते हैं। रेड हेयर कलर आपके बालों को bouncy look देता है और आपको confident भी बनाता है।
हालाँकि रेड कलर के भी कई सारे variations है और अगर आप चाहे तो आप रेड के साथ दूसरे कलर भी customize करवा सकते हैं।
Copper, burgundy, dark red, light red, reddish brown- अगर आपको customization के लिए कुछ सूझ नहीं रहा तो इन colors को consider कर सकते हैं। अगर आपके बाल naturally रेड नहीं है तो थोड़ा तो confusion हो रहा होगा, इसलिए आप light red से शुरुआत कर सकते हैं। ज्यादा ओवर भी नहीं लगेगा और आपको experience भी मिल जायेगा।
2. Ombre Hair Color
अगर बात करें औरतों कि तो Ombre कलर उनके लिए किसी क्लासिक हेयर कलर से कम नहीं है। अगर आपके बाल dark हैं तो ये हेयर कलर आपके लिए perfect है।
हालाँकि इसमें भी आपको बोल्ड और subtle variation मिल जायेंगे। ये हेयर कलर straight और curly दोनों तरह के बालों के लिए है।
आप कोई भी hairstyle कर लो, Ombre कलर उन पर suit करेगा। Ombre के अंदर red, chocolate, purple, dark brown और mahogany, silver जैसे colors आते है जिसे आप अपने प्रेफरेंस के हिसाब से चुन सकते हैं।
3. Caramel Hair Color
क्योंकि Caramel हेयर कलर आपके बालों के blondes और readheads को दूर करता है इसलिए इस हेयर कलर की गिनती पॉपुलर में होती है। इस हेयर कलर को आप ब्लैक और ब्राउन hairs पर लगा सकते हैं। इनपर अच्छी contrast आती है जिसकी वजह से आप काफी attractive दिखते हैं।
कुछ लोग dark colors ज्यादा पसंद नहीं करते है, ऐसे में आप light caramel कलर का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप अपनी आँखों को bright और अपने complexation को रिफ्रेश रखना चाहते हैं, तो caramel हेयर कलर को यूज़ करने का सुझाव बुरा नहीं है।
ये हेयर कलर काफी सॉफ्ट texture देता है और अगर आप अपने ग्रे hairs को छुपाना चाहते हो तो इस हेयर कलर का यूज़ जरूर करें। इसको लगाने के बाद आपके बालों में smooth finishing आयेगी जो आप जरूर पसंद करेंगे।
मगर caramel हेयर coloring के दौरान कभी भी कोई experiment न करें। जिस तरह हमने दूसरे colors के लिए मेंशन किया कि आप उन्हें customize करवा सकते हैं, लेकिन caramel में customization बिल्कुल भी सही option नहीं है।
और पढ़ें : महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर कलर | Hair Color for Women
4. Grey Hair Color
Grey hair color आजकल ट्रेंड में तो है और काफी यंग लड़कियों को इस हेयर कलर के साथ देखा गया है। इसलिए अगर आपके बाल नैचुरेली ग्रे हैं तो आप ग्रे हेयर कलर को यूज़ कर के उन्हें और ज्यादा stylish बना सकते हैं।
ग्रे हेयर कलर में आपको 10 से भी ज्यादा variations मिल जायेंगे। आप अपने हेयर के हिसाब से अपने लिए perfect मैच हेयर कलर चुन सकते हैं।
लेकिन अगर आप confuse हो इनके variations में कि कौन सा चुने तो आइए हम मदद करते हैं। आजकल देखा जाए तो silved और ash blonde variation के ग्रे हेयर कलर बहुत चलन में है। हालाँकि आप ग्रे और ब्लैक कॉम्बो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा आप खुद से भी colors choose कर सकते हो ग्रे के साथ।
ग्रे हेयर कलर की सबसे खास बात ये है कि नैचुरली आपके बालों में मिल जाता है और किसी भी कलर के साथ आप इसे लगा लो, काफी cool look आता है। ये हेयर कलर सब पर अच्छा लगेगा चाहे आप young हो या फिर old हो।
5. Peach Hair Color
Peach हेयर कलर काफी cool है और आजकल इसका काफी क्रेज़ भी है। इसका क्रेज़ इसलिए है क्योंकि इस हेयर कलर में कोई रोक-टोक नहीं है, सभी skin types के लिए suitable है।
Summer और peach कलर, इनका तो सम्बंध बहुत खास है, और समर season के दौरान आप इसमें कुछ समर फिटिंग colors डाल सकते हैं।
हालाँकि इस कलर को पाने का सफर थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप सही मात्रा में colors को combine करोगे तो जरूर peach कलर आ जायेगा। जितना मुश्किल इस कलर को अपने बालों में उतारना है उतना ही मुश्किल इसको maintain करना है।
इसलिए peach हेयर कलर के लिए सलून जाना ही प्रेफर करें क्योंकि घर पे apply करने में थोड़ा रिस्क है। और अपने बालों के साथ रिस्क कौन ही लेना चाहेगा? और पढ़ें : Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर
6. Dark Brown
Dark brown काफी organic हेयर कलर है जो न ज्यादा loud लगेगा और न ही light लगेगा। ये कलर भी ज्यादातर नैचुरेल ingredients से मिलकर बनता है।
हालाँकि कुछ लोगों के बाल नैचुरेली brown होते हैं, अगर वो लोग इस हेयर कलर को अपने बालों पर लगाएंगे तो उनका final look बहुत ही खूबसूरत होगा।
इसकी हेयर coloring आप अपने घर पर आराम से कर सकते हैं और इस कलर को मार्केट में ढूँढना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। Streax से ले कर garnier, सभी products dark brown कलर ऑफर करती है।
बहुत से लोगों लो लगता है ब्राउन काफी common कलर हो जायेगा मगर काफी elegant भी लगेगा। इसे लगाने के बाद आपके बालों में एक यूनीक सी shine आयेगी।
7. Copper Hair Color
Copper हेयर कलर एक ऐसा shade है जो आपके look को काफी अलग सा touch देगा। हालाँकि ये कलर आपके बालों में perfect dimensions भो देता है, metallic flaunt के साथ।
हालाँकि ये हेयर कलर dark बालों पर ज्यादा suit करेगी और आप इसको specially बालों के उस पार्ट में लगा सकते हैं जो damaged है या जिसे आप छिपाना चाहते हो।
दूसरे हेयर colors की तरह इसमें भी काफी variations है, इसलिए अपने लिए वही shade ले जो आपके skin tone के लिए सही हो। Copper shade को लगाने के बाद आपको अपने scalp पे ज़रा सी भी harshness नहीं फील होगा।
और जैसे ही रिजल्ट आयेगा, आप उसे देख कर जरूर खुश होंगे क्योंकि आपके बाल बिल्कुल smooth और shiny लगेंगे।
8. Teal Hair Color
Teal का नाम तो आप सबने सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि teal हेयर कलर को popular में से एक माना जाता हैं। ये कलर आज के generations में काफी पाया जाता है क्योंकि इसे लगाने से बालों में classy touch आता है।
ये हेयर कलर का look किसी mermaid से कम नहीं है। हालाँकि ये कलर straight hairs पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। इस हेयर कलर से आपका लोगों पर काफी अच्छा impression पड़ेगा और teal हेयर कलर को आप fashionable हेयर कलर भी कह सकते हैं।
ब्लू और ग्रीन कॉम्बो का ये हेयर कलर काफी यूनिक और खूबसूरत है। इसे लगाने से बालों पर bright, बोल्ड और classy look आता है। तो आप इस हेयर कलर को एक try जरूर दे।
ये थे टॉप 8 hair coloring for women. उपर लिखे गए सभी colors बिल्कुल worthy है और आप इन्हें अपने बॉडी के टेक्स्चर और skin tone के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं।
कुछ हेयर colors को आप अपने हिसाब से customize कर सकते है मगर कुछ hair color में कोई changes न करना ही बेहतर रहेगा। हर एक हेयर कलर आपकी personality को एक अलग तरीके से निखारता है। तो नीचे comments में आप अपनी hair coloring experience share करें।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो like, comment, और share करना न भूलें। ऐसे ही फैशन और ब्यूटी products से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहे हमारे पेज के साथ।
also read :