Best Hair Serum For Dry Hair in hindi
अपने बालों की देखभाल करना काफी जरूरी है, वो आज के दिनों में। इतनी धूल-मिट्टी और गंदगी उड़ती है जिससे हमे अपने चेहरे के साथ बालों को भी बचाना चाहिए मगर उन्हें बचाना हर बार पूरी तरह मुमकिन नहीं है। ऐसे में आपको जरूरत है अपने बालों के उपर की सुरक्षा करने की वरना आपके बाल झड़ने लगेंगे और भी कई बालों से जुड़ी समस्या आपको हो सकती है।
बालों को गंदगी से बचाये रखना आसान काम नहीं है लेकिन अगर हम कहें की अब उतना कठिन भी नहीं है, तो क्या आप मानेंगे? खैर, आपको मानना ही पड़ेगा क्योंकि इस article में हम उसी वस्तु के बारे में बात करेंगे।
Hair serum को बालों का रक्षक कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा क्योंकि इसे लगाने से आपके बाल खराब नहीं होते। हालाँकि serum बनता ही ऐसी पदार्थों से है कि बालों के रक्षा हर हाल में करता है और इसके साथ ही आपके बालों को नैचुरल, smooth और shiny look देता है।
हम सभी के बाल एक-दूसरे से अलग है क्योंकि हर किसी का एक हेयर type होता है। और अलग hair types के लिए अलग products भी आते हैं क्योंकि उनके ingredients और बालों की requirement अलग रहती है। अगर आपके बाल dry category में आते हैं, तो आपने बिल्कुल सही जगह क्लिक किया है क्योंकि इस article में हम especially dry hairs के लिए कुछ best hair serums recommend करेंगे। और अधिक पढ़ें : गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare
बेस्ट हेयर सीरम फॉर ड्राई हेयर इन हिंदी
1. Streax Professional Vitariche Gloss Hair Serum
Streax का ये वाला hair serum dry hairs के लिए अच्छा है। इसमें कई प्रकार के ingredients हैं जिसमें vitamin E और अल्मोंड ऑयल को मुख्य माना गया है। ये दो नैचुरल चीजों के वजह से ही आपके बाल बाहर की धूल वगेरा से बची रहती हैं।
अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद आप इस serum को अपने बालों में लगा सकते है। मगर ध्यान रखें कि सही मात्रा में लगाए वरना जरूरत से ज्यादा नुकसानदेह भी हो सकता है। Streax का ये serum affordable और आसानी से मार्केट में मिल भी जायेगा।
बालों की रक्षा के अलावा आप इस serum का उपयोग अपने बालों को style करने के लिए भी कर सकते हैं blow drying के दौरान। इसके अलवा detangles, frizziness और pollution से भी बालों को बचाता है और गंदगी की वजह से आपके बालों की जो shine उड़ जाती है, इस serum को लगाने से आप उन्हें भी पा सकते है। आपके बालों की चमक बिल्कुल नहीं खोएगी। और पढ़ें : महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर कलर | Hair Color for Women
2. Livon Hair Serum
अगर बात करें hair serums कि तो livon का नाम तो सुना ही होगा। अगर आपके बाल dry हैं, तो आप इसे भी consider कर सकते हैं। ये एक nourishing serum है जिसका मुख्य फॉर्मूला argon oil है। ये serum ऑयल के फॉर्म में आपको मिलेगा जिसका fragrance काफी हल्का है और serum को लगाने के कुछ देर बाद ही इसकी खुशबू गायब हो जायेगी।
अगर आपके बाल नैचुरेली dry है तो friziness और हेयर styling में दिक्कतें तो आती ही हैं। इसलिए इस मामले का हल है हेयर serum जिसे अपने बालों में लगाते ही गायब हो जायेगी।
Livon के dry hair serum को लगाने से आपके बाल smooth, shiny, damage free और nourishing रहेगी। इसलिए आपको इस serum को एक मौका अवश्य देना चाहिए। also read : Hair Serum : बालों में सीरम लगानें के फायदे और साइड इफेक्ट्स
3. L’Oreal Paris Extraordinary Hair Serum
L’Oreal के बहुत सारे hairs serums है जिसमें से extraordinary dry hairs के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आप अपने बालों के प्रॉब्लम से परेशान हो गए हो, तो इस hair serum का उपयोग करें क्योंकि इसे लगाने से आपके बाल healthy और पहले की तरह shine भी करने लगेंगे।
ये serum बहुत से नैचुरल ingredients से मिलकर बना है। इसमें 6 flower extract oil है जो आपके बालों को मजबूत करने का काम बहुत अच्छी तरह निभाता है। इसके नैचुरल ingredients की वजह से आपके बालों को काफी स्ट्रॉंग nourishment मिलेगी। हालाँकि serums liquid होते हैं मगर इसे लगाने से आपको greasy या चिपचिपापन बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा।
इसकी भी fragrance ज्यादा लंबे वक़्त तक नहीं रहती तो अगर आपके नाक सेंसिटिव हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी। इस serum को आप dry और wet, दोनों hairs पर लगा सकते हो।
4. Garnier Fructis Sleek and Shine Anti-Frizz Serum
Garnier एक ऐसा ब्रांड है जिसकी पहुँच ब्यूटी के हर ब्रांच में है। अगर आप अपने dry hair के लिए Garnier को consider करना चाहते हैं तो इस हेयर serum का ही उपयोग करें अच्छे results के लिए। ये serum आपके बालों के problems को जड़ से उखाड़ फेकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें Argan, Kernel और Spinosa ऑयल के साथ बहुत से फायदेमंद ingredients है। ये serum आपके बालों के frizziness को हटा कर उन्हें smooth और silky बना देता है। हालाँकि इस serum को एक बार लगाने से इसका असर पूरे एक दिन के लिए रहता है। और इसकी fragrance भी काफी आकर्षक है जो आपके नाकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं देगी।
Serum तो बेशक आपके बालों के लिए फायदेमंद है लेकिन आपको इसका उपयोग सही मात्रा में करना है, ज्यादा serum न लगाए। ज्यादा लगाने से आपके बाल greasy हो जायेंगे। इसे भी पढ़ें : Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू
5. The Natural Wash Black Seed Hair Serum
ये ब्लैक सीड हेयर serum आपके हर एक बालों को जड़ से लाभ देगा। उन्हें प्रोपर nourishment और naturally स्ट्रॉंग बनायेगा। इस serum में बहुत सारे नैचुरल ऑयल है जिसे बालों पर लगाते ही वो silky, smooth और shiny हो जाते हैं।
Dry hair और sensitive skin वालों के लिए ये serum काफी सही है क्योंकि इसमें chemicals से ज्यादा नैचुरल ingredients का प्रयोग किया गया है। बालों से fizziness और detangle हटाने के अलावा, इस हेयर serum से हेयर लॉस की समस्या भी कम होती है। इसमें banana, argan, black cumin, olive जैसे नैचुरल ऑयल की मिलावट है।
इस serum को आप आसानी से किसी भी शॉपिंग apps से ऑर्डर कर सकते है। अपने रूखे-सूखे बालों के लिए ये black seed hair serum को जरूर try करें। इसके result से आप मायूस नहीं होंगे बल्कि बहुत खूबसूरत हेयर पाएंगे।
6. Wow Skin Science Red Onion Black Seed Hair Serum
Wow skin science, एक ऐसा ब्रांड है जिससे हर कोई रूबरू है आजकल। Wow के इस हेयर serum के कई फ़ायदें है, जिसे आप खुद भी महसूस कर सकते है इस प्रोडक्ट को यूज़ कर के। इसमें रेड onion seed, Palmetto seed, Black seed जैसे oils है। इनके साथ इसमें water mixed टेक्स्चर भी है जो आपके बालों को सॉफ्ट और मज़बूत बनायेगा।
अगर आपके हेयर में breakage की समस्या है, तो इस serum से आप उनसे भी छुटकारा पा सकते हैं। नैचुरल oils के साथ इसमें antioxidants भी है जिसकी वजह से आपके बालों में moisturizing और nourishment effect आता है और आपके हेयर रफ एंड टफ से एकदम मखमली खूबसूरत हो जाते हैं। और पढ़ें : Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर
7. Kerastase Nutritive 8H Magic Night Hair Serum
अगर आपने बहुत सारे हेयर serums try कर के देख लिया, मगर आपको अपने पसंद का result नहीं मिला तो आप Kerastase का ये night serum यूज़ कर सकते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये एक night serum है, जिसे आप सोने से पहले अपने बालों पर लगा सकते हैं।
और जैसे ही आप इस night serum को अपने बालों पर लगाएंगे ये आपके बालों की सुरक्षा का दायित्व शुरू कर देता है। क्या आपको नहीं लगता कि ये serum काफी amazing है? ज़रा खुद ही सोचे कि आप रात में अपने बालों से नाखुश थे मगर सुबह होते ही अपने बालों को एकदम nourish पाते हैं। अगर आप भी इस फीलिंग को फील करना चाहते हैं तो इस serum को try जरूर करें।
अगर बात करें इसकी ingredients कि तो इसमें iris root के साथ पाँच अलग तरह के vitamins भी हैं जो आपके बालों के लिए काफी healthy साबित होता है। इन ingredients की वजह से आपके बालों का nutritional level भी संतुलित रहता है।
इस serum का milky gel फॉर्मूला भी काफी लाभदायक होता है जिसका अंदाज़ा आपको सुबह बाल को style करने के वक़्त पता चलेगा क्योंकि आप महसूस करेंगे कि हेयर styling बहुत आसानी से हो जायेगी आपकी। और एक औरत के बाल अगर उनके अनुसार सेट हो जाते हैं तो उनका सारा दिन अच्छा ही जाता है।
8. St. Botanica Moroccan Argan Hair Serum
St. Botanica का ये serum dry hairs के लिए काफी सही है। अगर आपकी skin बहुत ज्यादा sensitive है या chemicals आपके skin पर ज्यादा suit नहीं करते तो आप इस serum का उपयोग कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट ये दावा करता है कि इसके सारे ingredients पूरे 100% नैचुरल है।
इसमें Moroccan argan, Avocado, Olive, Grapeseed जैसे oils का मिक्स्चर है जिसकी वजह से आपके बाल dull और dry नहीं रहते। इसके साथ ही ये serum आपके dry scalp को अच्छे से moisturize करेगा और UV rays से भी आपके बालों की सुरक्षा करेगा।
इसे लगाने के बाद आपके बाल पहले से ज्यादा soft, nourished और shiny हो जायेंगे। इस नैचुरल serum में paraben भी नहीं है और न ही SLS और harmful chemicals है जिससे आपके बालों को हानि पहुँचे। हालाँकि ये serum और serums के मुकाबले थोड़ा महंगा है, मगर worth it है। also read : Vitamin C Serum Benefits in hindi : विटामिन सी सीरम के फायदे
9. Matrix Biolage Smoothproof Deep Smoothing Serum
ये हेयर serum को आपको जरूर try करना चाहिए अगर आपको क्विक result चाहिए। अगर आप सुबह ऑफिस जाते वक़्त बालों की वजह से late हो जाते हैं तो Matrix Biolage Smoothproof Serum आपका saviour बन सकता है। इस serum में नैचुरल ingredients के साथ artificial चीजें भी है। हालाँकि वो artificial चीज़ अच्छे से lab में से tested है तो आपके बालों को नुकसान पहुँचने की संभावना न के बराबर है।
अगर बात करें इसके मुख्य ingredients कि तो इसमें Avocado, Grape seed ऑयल और frizz taming polymers है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा humid रहते हैं तो इस serum की मदद से आप उसको भी कंट्रोल कर सकते हैं। ये serum paraben free है और dry hairs के लिए बेस्ट serums में से एक है।
और आखरी में
ये थे dry hairs के लिए टॉप 9 हेयर serums. तो अगर आप अपने dry hair और उससे जुड़ी समस्याओं से परेशान हो तो आप इनमें से कोई एक serum अपने बालों के लिए consider कर सकते हैं। उपर बताये गए सारे हेयर serums worth है तो आप अपनी प्रेफरेंस के हिसाब से अपने लिए ऑर्डर करवा सकते हैं।
अगर ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो इसी तरह हमे support करते रहें और याद से like और comment करना ना भूलें। Serum को यूज़ करने के बाद अपना अनुभव भी जरूर share करें हमारे साथ। ऐसे ही beauty से जुड़ी जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे page को।