Best Hair Color in India in hindi
क्या आपको अब अपने बाल थोड़े बोरिंग लगने लगे है? क्योंकि हर रोज़ वही same hair, same problem. अगर ऐसा है तो आप hair coloring try करें क्योंकि इसमें आप कभी बोर हो ही नहीं सकते। इसमें आपको इतनी सारी variations मिल जायेंगी कि आप खुद confuse हो जायेंगे पहले कौन सा try करें। मगर इससे भी ज्यादा जरूरी है ये समझना कि आपके बालों पर कौन सा hair color suit करेगा।
अगर आप पहली बार हेयर कलर कर रहे हैं तो ज़ाहिर है आपके मन में बहुत से सवाल होंगे। हालाँकि हेयर कलर से आपके बालों को कोई नुक्सान नहीं पहुँचता और ये coloring परमानेंट भी नहीं होती।
इसका असर कुछ निर्धारित वक़्त के लिए ही होता है। तो अगर आपको कोई हेयर कलर पसंद न आये या आप अपने नैचुरल बालों को फिर से पाना चाहते हो तो उसमें कोई कठिनाई नहीं होगी।
हेयर कलर करने से आपके बाल खराब नहीं होते बल्कि पहले से ज्यादा आकर्षित लगने लगते हैं।
आसान शब्दों में कहूँ तो hair color makeup की तरह होता है, एक additional फीचर जो आपके बालों को काफी cool look देता है।
हालाँकि अगर आपको हेयर कलर से जुड़े कोई और सवाल है या आपको विस्तार से इस पर article चाहिए तो नीचे comments में जरूर बताएं। हम बहुत जल्द इन पर काम करेंगे और आपके सवालों के जवाब भी ले कर आयेंगे।
खैर इस अर्टिकल में हम कुछ ऐसे hair colors के बारे में जानेंगे जिसकी इंडिया में काफी डिमांड है।
इसे भी पढ़ें : Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू
1. Garnier Color Naturals Crème Hair Color
अगर बात करें hair colors कि तो Garnier ब्रैंड को कैसे भूल सकते हैं? Hair colors के साथ और भी products हैं इसमें जिसका उपयोग हर दूसरे घर में पाया जाता हैं।
बाकी Garnier का ये हेयर कलर इंडिया में काफी डिमांड पर रहा है और अभी भी है क्योंकि जिस फॉर्मूला से ये हेयर कलर बना है वो सौ प्रतिशत organic यानी केमिकल फ्री है। इसके साथ ही इसमें अमोनिया जैसी हानिकारक चीजें भी नहीं पायी जाती है।
ऐसे products जो नैचुरल ingredients से बने हों उनका डिमांड में होना तो बनता ही है। अगर बात करें इसके मुख्य ingredients कि तो इसमें तीन नैचुरल oils की मात्रा है-ओलिव, अल्मोंड और अवोकैडो।
इन तीनो की सहायता से ये हेयर कलर आपके बालों को बिल्कुल shiny और glossy बना देता है। Look के अलावा ये hair color आपके बालों को नौरिश् और moisturize भी करता है।
ये हेयर कलर दूसरे shades में भी available है तो आप अपने पसंद के अनुसार shade को choose कर सकते हैं। मगर choose करने से पहले patch test जरूर करवा ले ताकि कोई skin allergy न हो।
और पढ़ें : गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare
2. Biotique Conditioning Color
खैर, biotique products का प्रचलन ही लोगों में है उसके हर्बल ingredients की वजह से। इसी प्रकार इस हेयर कलर में भी नैचुरल फॉर्मूला से मिलकर बना है जो आपके ग्रे या सफेद बालों को कवर करता है।
इसके साथ ही Biotique Conditioning Color आपके बालों को moisturize, nourish और healthy बनाता है।
अगर बात करें मुख्य ingredients कि तो इसमें argan oil, black tea, tesu, nilini, shikakai, calendula, bhringraj extracts, hibiscus और अवोकैडो ऑयल है। इसके भी कई shades हैं जो आप अपने प्रेफरेंस के अनुसार चुन सकते हैं।
अगर आप इस हेयर कलर को पहली बार यूज़ करने जा रहे हैं तो दो दिन पहले अपने बालों पर पैच टेस्ट करवाये अगर आप कोई allergic reaction नहीं चाहते तो।
हालाँकि ये हेयर कलर काफी टिकाऊ है और dermatologist tested भी है। जिसमें ये साफ पता चलता है कि ये organic चीजों से बना है।
3. L’Oreal Paris Casting Crème Gloss Conditioning Color
ये हेयर कलर अमोनिया फ्री है और इसके नॉन डिपिङ्ग क्रीम फॉर्मूला की वजह से इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। L’Oreal का ये हेयर कलर 27-28 washes तक आपके बालों पर टिका रहता है और आपके ग्रे बालों को कवर कर काफी कूल सा look भी देता है।
रॉयल जेली एक्स्ट्रैट के होने की वजह से आपके बाल काफी healthy और shiny हो जाते हैं। इसके साथ ही ये हेयर कलर आपके बालों को moisturize और conditioned करता है ताकि आपके बालों में एक सिल्की smooth सा फिनिश look आये।
ये हेयर कलर कुल 11 shades में available है। इसकी fragrance थोड़ी स्ट्रांग हो सकती है मगर हेयर coloring के मामले में काफी सही है। अगर आपको स्ट्रॉंग fragrences से एलर्जी नहीं है तो आप इसको try कर सकते हैं। और पढ़ें : महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर कलर | Hair Color for Women
4. Streax Tender Loving Color
Streax का ये हेयर कलर kiwi और passion fruit extract से बना बना जो आपके ग्रे या सफेद बालों को एक अच्छी coverage देता है। ये हेयर कलर अमोनिया फ्री भी है जिससे आपको हेयर damage नहीं होगा। इसके साथ ही streax tender loving color को लगाने से आपके बालों में shine आयेगी।
अगर बात करें ingredients कि तो इसमें आपको पहले से पता है kiwi और दूसरे fruit extract है, मगर इनके साथ walnut oil का भी मुख्य किरदार है।
इस ऑयल की वजह से आपके बालों को nourishment मिलती है जिससे आपके बाल पहले से ज्यादा healthy और smooth दिखने लगते हैं। हाँ, लेकिन अगर बात करें इसके असर की तोब ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहता अन्य hair colors की तरह।
Streax का ये हेयर कलर पाँच अन्य shades में भी उपलब्ध है तो आप अपने पसंद के अनुसार कोई सा भी चुन सकते हैं। तो overall ये हेयर कलर काफी अच्छा है और अगर आप ज्यादा केमिकल वाले products इग्नोर करते हैं तो ये हेयर कलर आपके लिए perfect choice होगी। आखिर इसके अधिक ingredients नैचुरल जो है, आपके बालों को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी।
5. BBLUNT Salon Secret High Shine Crème Hair Range
जैसा कि नाम में ही लिखा है salon secret, इसका result भी वैसा ही आता है। हार्ड वॉटर की वजह से जो हमारे बाल damage हो जाते हैं, ये हेयर कलर उस damage को रोकता है।
ये हेयर कलर भी अमोनिया फ्री है और इसे लगाने से आपके बाल सॉफ्ट और shiny हो जायेंगे। इसके साथ ही ये काफी टिकाऊ हेयर कलर है इसलिए इसके long lasting के लिए doubt न करें।
हालाँकि ये हेयर कलर ब्राउन और रेड कलर shades में available है और आप अपने बॉडी प्रेफरेंस के हिसाब से shade चुन सकते हैं। BBLUNT के इस हेयर कलर का यूज़ करने के बाद आपके बाल पहले से ज्यादा glossy हो जाते है जो कि light hair वालों के लिए बेहतरीन साबित होता है। क्योंकि इससे जो भी shade आप अपने बालों पर apply करते हैं उसका कलर exact वैसा ही आता है, कोई extra gloss वगेरा नहीं आता।
और पढ़ें : Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर
6. L’Oreal Paris Excellence Crème Hair Color
इस हेयर कलर में ट्रिपल care फॉर्मूला है जो आपके बालों को एक stunning look के साथ दूसरी चीजों से protect भी करता है।
इस हेयर कलर को लगाने से आपके सफेद बाल तो cover हो ही जायेंगे, इसके साथ ही जो बालों में breakage हो जाता है उसे होने से भी रोकते हैं। अगर बात करें इसके ingredients कि तो इसमें प्रो keratin, ceramides और collegan का प्रयोग मुख्य तौर पर किया गया है।
Ceramides की वजह से आपके बाल हर तरह की समस्याओं से बचे रहते हैं, Collegan की वजह से आपके बालों में smooth finishing आती है।
वहीं pro-keratin के होने की वजह से आपके बाल पहले से अधिक मज़बूत होते हैं। ये हेयर कलर क्रीम फॉर्मूला में नहीं है तो इसका उपयोग करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है।
अन्य hair colors की तरह इसके भी कई shades हैं जैसे- golden brown, ash brown, dark brown, neutral brown इत्यादि। आप अपने पसंद का shade chun सकते हैं जो आपकी बॉडी पर suit करता हो।
इस हेयर कलर को लगाने से कोई अमोनिया की महक नहीं आती जो कि दूसरे hair colors से आती है।
आप अगर बात करें खुशबू की तो इसकी fragrance काफी स्ट्रॉंग है, इसलिए अगर आपको strong fragrances से एलर्जी वगेरा है तो इसका उपयोग न करें क्योंकि reaction होने की संभावना है।
7. Indus Valley Aqua Color
अगर आप ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में हैं जिसमें कोई केमिकल न हो और इसके सारे ingredients vegan हो, तो आप Indus Valley के इस हेयर कलर को एक try अवश्य दे।
ये हेयर कलर नैचुरल ingredients से मिलकर बना है जैसे कि गुलाब, आमला और तुलसी। ये ingredients सिर्फ organic या नैचुरल ही नहीं बल्कि आपके बालों के लिए healthy भी है।
अगर आपको नये-नये colors को अपने बालों पर एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो तो इस हेयर कलर को try जरूर करें। क्योंकि ये हेयर कलर ज्यादा लंबे वक़्त तक आपके बालों पर नहीं रहता जिसकी वजह से आप दूसरे shades और colors को explore कर सकते हैं।
इस हेयर कलर को यूज़ करते वक़्त एक चीज़ जिसका आपको ध्यान रखना वो ये है कि आपको अपने बालों में deep conditioning करनी है। ये indus Valley के हेयर कलर से आपको बालों जो नैचुरल vibe है वो कहीं नहीं जायेगी बल्कि वो पहले से और ज्यादा निखर जायेगी। इसके ingredients काफी पॉवरफुल भी हैं क्योंकि ये आपके बालों को बाहर के pollution और UV के संपर्क में आने से जो damage होता है, उससे बचाते हैं।
8. Nisha Crème Hair Color
Herbal extract से बना ये हेयर कलर आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
इस हेयर कलर को अपने बालों पी लगाने से वो अच्छी तरह से नौरिश् हो जाते हैं, वो भी बिना किसी damage के। Herbal extract के अलावा इसमें नैचुरल मेहंदी के पत्तें, सूरजमुखी और अवोकैडो के ऑयल भी हैं जो बालों को हर तरह की समस्याओं (अंदरी या बाहरी) से बचाये रखते हैं।
हालाँकि निशा Crème हेयर कलर कुल 13 अलग shades में available है तो आपको जो पसंद आये आप उसका उपयोग कर सकते हैं। इसका रेड फ्लैम shade को बहुत से लोगों ने पसंद किया है और बताया है कि ये shade बालों में काफी classy लगता है, बिल्कुल विब्रांत look देता है।
तो ये थे best 8 hair colors जो इंडिया में काफी यूज़ किये जाते हैं। अगर आप भी अपने बालों के लिए कोई suitable हेयर कलर की तलाश में हैं तो आप इनमें से कोई भी अपने बॉडी टाइप और प्रेफरेंस के हिसाब से चुन सकते हैं।
उपर बताये गए सभी hair colors worth it है। उपयोग करने के बाद comments में अपने अनुभव share करना न भूले।
अन्य beauty products से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे पेज को ढेर सारा प्यार दे और फॉलो करते रहें।
also read :
बालों को दे नया लुक 8 Best Hair Coloring For Women in hindi
10 Best Hair Highlights हेयर एवं स्किन के लिए हाइलाइट शेड्स
garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्निअर फेस वाश एवं इसके लगाने का तरीका
महिलाओं के लिए 7 बेस्ट फेस वॉश | Garnier Face Wash For Girls
Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर