दुनिया भर में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का कार्य ज़ोर शोर से चल रहा है। पोस्ट वैक्सीनेशन से जुड़े मामलों में यह बात सामने आयी है की जैसे जैसे Covishield Vaccine लगाई जा रही है कुछ लोगों में कोविशिल्ड वैक्सीन के साइड इफैक्ट देखनों को मिल रहा है।
कोविड वैक्सीन का असर हर व्यक्ति पर अलग अलग तरह से हो रहा है। यह व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता पर भी निर्भर करता है। वैसे यह भी बात सामने आ रही है की यह इफेक्ट महज चार मे से एक व्यक्ति में ही देखी जा रही है और यह साइड इफैक्ट लगभग दो-तीन दिनों तक ही रहता है।
और पढ़ें : जानिए अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को कैसे बढ़ाए
कोविड 19 वैक्सीन से होने वाली साइड इफेक्ट की चर्चा उसके आने की शुरुवात से ही की जा रही है। हालांकी शोधकर्ताओं का कहना है की इससे घबराने की कोई जरूरत नही है यह मामूली सी साइड इफेक्ट होती है और महज शुरुवाती 24 घंटे तक अधिक बनी रहती है और धीरे धीरे एक दो दिनों के बाद स्वतः ठीक भी हो जाती है।
कोविशील्ड वैक्सीन से शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाड़ी डेवलप हो जाती है। ऐसा कंपनी दावा करती है और इससे कोरोना वायरस पर भी रोक लगती है। इसमें SARS-CoV-2 मौजूद नही होता है जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण नही होती है।
इस वैक्सीन को शरीर में इंजेक्शन के माध्यम से दिया जाता है। इस वैक्सीन के कोर्स में 0.5 ml के दो डोज़ होती है। दूसरी डोज़ लागने के लगभग 24-25 दिनों के बाद बॉडी में एंटीबॉडी डेवलप होने लगती है। और पढ़ें : WHO की बड़ी चेतावनी फिर से नए वायरस का कहर Disease X in hindi
कोरोना महामारी को रोकने के लिए अभी तक वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय बताई जा रही है। यदि वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी होती है तो तुरंत किसी अस्पताल या हैल्थकेयर वर्करस से संपर्क करनी चाहिए।
आज मैं उन साइड इफेक्ट की चर्चा करूगीं जो कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) लेने के बाद देखी गई है।
(ध्यान दे- यह जानकारी अन्य सूत्रों के माध्यम के आधार पर तैयार की गयी है। इस लेख का मकसद सिर्फ लोगों में कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में जागरूकता एवं जानकारी बढ़ाने की है। यदि आप को लगता है की वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार समस्या उत्पन्न हो रही है। तो तुरंत नजदीकी अस्पताल, टीकाकरण केंद्र या हैल्थ वर्कर से संपर्क करें)
हाथ पैर में दर्द या खिचाव महसूस होना
वैसे किसी भी वैक्सीन लेने पर हाथ पैर में दर्द या खिचाव का होना आम बात है। कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद भी ऐसी स्थिति हो सकती है लेकिन यदि दर्द ज्यादा हो या असहनीए हो तो यह अवश्य ही चिंता का विषय है ऐसे में उन्हे तुरंत ही हैल्थ वर्कस या किसी डॉक्टर के परामर्श लेनी चाहिए।
रक्त के थक्के जमने की शिकायत
कई देशों में कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद शरीर में खून का बहना या थक्के की शिकायत सामने आई है हालांकि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा इस वैक्सीनेशन के साइड इफैक्ट को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गयी है। इसमें लोगों से अपील की गयी है की यदि रक्त के थक्के जमने या किसी प्रकार के अन्य लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत ही उसकी रिपोर्ट टीकाकरण केंद्र पर जा कर करें। हालांकि राष्ट्रीय AEFI समिति के अनुसार अभी तक भारत में रक्त के थक्के जमने का मामला नही आया है।
चक्कर आना या बेहोश होना
किसी भी वैक्सीनेशन के बाद चक्कर आना या बेहोश होना अक्सर देखा जाता है। कई बार लोगों को वैक्सीन लेने के डर से ही चक्कर आने लगता है या फिर ये बेहोश होने लगते है, उनकी आंखो के सामने अंधेरा छाने लगता है। हालांकि ये बहुत ही सामान्य स्थिति होती है इसमे अधिक चिंता करने की कोई बात नही होती है। लेकिन यदि आपको यह असामान्य लगता है तो फिर आप किसी चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।
वैक्सीन लेने के बाद भूख में कमी होना
कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोग में भूख की कमी देखी गयी है। लगभग दो दिनो तक कई लोगों में कुछ भी खाने के प्रति अरूचि देखी गयी और कारण उनमें आलस एवं कमजोरी की भी शिकायत पायी गयी । वैसे ये भी एक सामान्य स्थिति ही है और यह लगभग एक या दो दिनों में अपने आप ठीक भी हो जाती है। इसलिए लोगों को यह सलाह दी जाती है की वे अपना इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाए जिससे इस स्थिति से आसानी से निपट सकें।
इसे भी पढ़ें : इम्यूनिटी बढ़ाने वाले आहार
वायरल इंफ्लुएंजा जैसी लक्षणों का दिखना
कोविशील्ड वैक्सीन के बाद कई लोगों में वायरल इंफ्लुएंजा के लक्षण देखने को मिले हैं। यह लक्षण समान्यता सभी लोगों में नही देखे गए है। बुखार, बदन दर्द, ठंड लगना, नाक बहना, सांस लेने में दिक्कत होना, जोड़ो में दर्द आदि जिन लोगों में देखे गए है उन्हे इस पर ध्यान देने की जरूरत है। वैसे तो यह समान्य स्थिति है लेकिन यदि स्थिति गंभीर हो रही है तो चिकित्सक से परामर्श लेने की आवश्यकता है। वैसे जिन लोगों को पहले कोविड-19 हो चुका है उन लोगों में सांस लेने में दिक्कत या नाक बहने कि समस्या भी सामने आई है। यह एक रेयर साइड इफेक्ट माना जा रहा है।
और पढ़ें : घरेलू इलाज से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
वैक्सीनेशन के बाद मितली या उल्टी की समस्या दिखाई पड़ना
कई लोगों में कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद मितली या उल्टी की समस्या देखी गई है | खास कर महिलाओं में इस प्रकार के लक्षण देखी गई है पेट में ऐठन के साथ इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है | यह ज़्यादातर वैक्सीन के पहली खुराक लगवाने के बाद हीं सामने आई है|
इसके अलावा कुछ लोगों में कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद शरीर में कंपकपी लगना, सिर दर्द, आँखों में दर्द, डायरिया, उबकाई आना, थकान, इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन आना, लाल चकते होना, खुजली आदि की समस्या देखी गई है|
हालांकि इस प्रकार के साइड इफेक्ट ज्यादातर मामूली हीं होते हैं किन्तु यदि स्थिति गंभीर लगे तो टीकाकरण केंद्र पर इसकी रिपोर्ट अवश्य करनी चाहिए |
also read :
जानिए क्या है इम्यूनिटी को कमजोर करने वाली आदतें
बच्चों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के कारगर उपाय
बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आहार जिससे बच्चे रहे स्वस्थ एवं निरोग
कमजोर प्रतिरोधक क्षमता से होने वाले जोखिम (Risk from weak immune system)