immunity ko kamjor karne wali aadt
इम्यूनिटी के कमजोर होने पर हमें अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाने अनजाने हम अपनी दिनचर्या में इम्यूनिटी को कमजोर करने वाली आदतों को शामिल कर लेते हैं जो हमारी इम्यूनिटी को प्रभावित करती है।
ऐसा कहा भी जाता है की एक स्वस्थ जीवनशैली एवं पौष्टिक आहार हमारे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है लेकिन जाने अंजाने में हम अपनी आहार या अपनी आदतों में कुछ ऐसी चीजों का समावेश कर लेते है जो हमारी इम्यूनिटी को प्रभावित करती है इनमे से कुछ ऐसी चीजें है जो हमारी इम्यूनिटी को कमजोर करती है।
इसलिए हमें इन आदतों को दूर करना ही अच्छा होता है ताकि हमारी इम्यूनिटी कमजोर न हो पाये। आइये जानते हैं इम्यूनिटी को कमजोर करने वाली आदत जिसे हम नजरंदाज कर देते हैं।
और पढ़ें : इम्यूनिटी बढ़ाने वाले आहार | इम्यूनिटी बढ़नी है तो इन्हें जरूर शामिल करें अपने आहार
तनाव से दूर होती है हमारी इम्यूनिटी
तनाव से हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली प्रभावित होती है इससे इंकार नही किया जा सकता है। काफी लंबे समय तक तनाव में रहने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाती है।
तनाव में रहने से शरीर में कार्टिसोल नामक हार्मोन स्रावित होता है जो शरीर को धीरे धीरे नुकसान पहुँचाने लगता है।
अत्याधिक तनाव ग्रस्त लोगो में अक्सर नींद की कमी मुख्य रूप से देखी जाती है। ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों में मानसिक एवं शारीरिक रूप से काफी प्रभावित होते पाये गए है।
तनाव ग्रस्त लोगों के शारीरिक लक्षण
लोगों में तनाव की वजह से उल्टी एवं चक्कर की समस्या देखी जाती है। बदन दर्द, दिल की धड़कन तेज़ होना बार बार सर्दी जुकाम होना आदि कुछ लोगों में दस्त या कब्ज की भी शिकायत पायी गयी है।
लंबे समय तक तनाव से लोगों में पाचन प्रणाली या जठरान्त्र प्रणाली (गैस्ट्रोइंटेस्टनल सिस्टम) प्रभावित होती है।
मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है तनाव
तनावग्रस्त लोग अपना ध्यान किसी एक जगह केन्द्रित नही कर पाते हैं। यादाश्त का कमजोर होना, मन बेचैन रहना, सिर दर्द, भूख का न लगना आदि समस्याए इसकी वजह से होती है।
डिप्रेशन, चिंता, स्व प्रतिरक्षीयत बीमारियाँ ऐसी होती है जिसमे हमारी इम्यून सिस्टम हमारे शरीर को ही नुकसान पहुंचाती है। अतः हमें जितना हो सके उतना तनाव से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए।
थकान भी वजह है इम्यूनिटी के कमजोर होने का
हालाॅकी थकान के कारणों का कोई सटीक कारण अभी तक ज्ञात नही हो पाया है। यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं मे ज्यादा देखने को मिलता है। इसका अभी तक कोई कारगर इलाज़ नही मिल पाया है लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसके लक्षणों का इलाज़ किया जाता है।
थकान भी हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को प्रभावित करते है। थकान के कई कारण हो सकते है जैसे-
नींद की समस्या
नींद पर्याप्त नही होना भी थकान की वजह से मानी जाती है। नींद पूरी नही होने पर इसका सीधा असर हमारे मानसिक स्थिति पर पड़ता है। कई बार हम डिप्रेशन एवं यादश्त से जूड़ी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हमें प्रतिदिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद अवश्य ही लेनी चाहिए।
हड्डियों से जुड़ी परेशानी
खराब नींद या नींद की कमी से हमारी हड्डियों पर इसका असर पड़ता है। हड्डियाँ कमजोर होना, ओंस्टियोपोरोसिस आदि समस्या प्राय देखने को मिलती है।
तनाव
तनाव भी थकान का एक मुख्य कारण माना जाता है। तनाव ग्रस्त लोगों में बेचैनी, चिंता एकाग्रता में भी आलस आदि थकान उत्पन करते हैं अतः हमें अपने जीवन में तनाव को दूर करके दिन में कुछ समय आराम करनी चाहिए। और पढ़ें ; प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अपनाए ये उपाय
मोटापा एवं कमजोरी
मोटापा एवं कमजोरी थकान का प्रमुख कारण माना गया है। खाना देर से खाना व अधिक कैलोरी युक्त भोजन करना, शारीरिक गतिविधियों में कमी, कभी कभी अत्याधिक दवाइयों के सेवन भी मोटापा बढ़ता है।
मोटापा के कारण हर वक्त थकना हो जाता है। रोज़मर्रा की छोटी-मोटी कार्यों को भी करना भारी लगने लगती है।
लेकिन इसके विपरीत अचानक वजन मे कमी, हृदय संबन्धित रोगो का होना, वायरल संक्रमण आदि के भी कारण थकान की स्थिति बन जाती है।
खान-पान में लापरवाही
हमारे अच्छे स्वास्थ के लिए स्वास्थ्य आहार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थों अपनी आहार में शामिल करते हैं।
लेकिन हम जाने अंजाने कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों को भी शामिल कर लेते हैं जो हमारी इम्यूनिटी को कमजोर बनाती है। इसलिए हम ये ध्यान देना आवश्यक हो जाता है की हम जिन भोज्य पदार्थो का सेवन कर रहे है वे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ठीक हो।
कॉफी
कॉफी में हालाॅकी थोड़ी मात्रा में एंटी–ऑक्सीडेंट मौजूद होती है किन्तु इससे हमारे शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में अडचन आती है।
रात में सोने के पहले इसे पीने से हमारी नींद में बाधा उत्पन होती है जिसके कारण हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होती है क्योंकि एक अच्छे इम्यूम सिस्टम के लिए नींद भी आवश्यक होती है।
इसलिए हमें सोने से पहले कॉफी एवं कैफीन से भरपूर चीज़ों के सेवन से बचना चाहिए।
फास्ट फूड
आज के समय में फास्ट फूड या जंक फूड हमारे आहार का प्रमूख हिस्सा बनता जा रहा है। लोग घर पर बने पौष्टिक भोज्य पदार्थो की जगह फास्ट फूड को अहमियत दे रहे हैं जो हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
फास्ट फूड एवं प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ इस प्रकार के फूड में कैलोरी की मात्रा अत्याधिक होती है जो हमारे हृदय के रोगों, मोटापा डायबिटिज और अन्य बीमारियो के लिए जिम्मेदार होते हैं।
धूम्रपान एवं अल्कोहल
इनके सेवन से हमारी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति प्रभावित होती है। यह हमारी इम्यूनिटी को कमजोर बनाती है जिसके परिणाम स्वरूप हम जल्दी जल्दी बीमार पड़ने लगते है।
अल्कोहल का प्रभाव नर्वस सिस्टम पर ज्यादा पड़ता है जिसके कारण हमारी मानसिक स्थिति भी असंतुलित हो जाती है। अत: हमे चाहिए की हम इन पदार्थों के सेवन से बचें।
इन सभी प्रकार की आदतों को दूर करके हम अपनी इम्युनिटी को कमजोर होने से बचा सकते हैं और एक स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :
कमजोर प्रतिरोधक क्षमता से होने वाले जोखिम (Risk from weak immune system)
घरेलू इलाज से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए | home remedies for immunity in hindi
जानिए अमरूद खाने के फायदे एवं नुकसान
कमजोर प्रतिरोधक क्षमता से होने वाले जोखिम (Risk from weak immune system)
बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए जिससे बच्चे रहे स्वस्थ्य एवं निरोग