Garnier Natural Brown Hair Color kaise kare in hindi

Garnier Natural Brown Hair Color kaise kare in hindi | गार्नियर हेयर कलर

Garnier Natural Brown Hair Color kaise kare in hindi ?

बाहर जाकर सलाऊँ में हेयर कलर तो सबने सुना है मगर आजकल वहाँ जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि बिल्कुल सलाऊँ जैसा लुक आप घर पर वो भी खुद से जो पा सकते हैं।

घर पर हेयर कलर करने से आपके वक़्त में बचत होगी और hair colors आपको सस्ते दामों में भी मिल जायेगा। न कोई अपॉइंटमेंट लेने होगी, आपको जब वक़्त मिले आप अपने बालों को रंग लें।

वैसे तो देखा जाए तो ऐसे बहुत से brands है मार्केट में मगर Garnier टॉप brands में से एक ब्रैंड है। और अगर बात करें हेयर कलर की तो गार्नियर में आपको बहुत सारी variations मिल जायेंगी। आप अपनी पसंद का हेयर कलर चुन लें और अपने बालों पर apply कर लें।

क्या आप Garnier के natural brown कलर से अपने बालों को एक touch up देना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है।

इस article में हम Garnier Natural Brown हेयर कलर से जुड़ी प्रत्येक बातों पर चर्चा करेंगे। क्योंकि ब्राउन लगाने से पहले आपके मन में बहुत से सवाल होंगे और अगर आप हेयर कलर ही पहली बार कर रहे हैं तब तो आप और ज्यादा सोच में होंगे।

खैर, चिन्ता की कोई बात नहीं है क्योंकि इस article को पूरा पढ़ने के बाद आपको अपने हर एक उलझन का जवाब मिल जायेगा। Garnier Natural Brown हेयर कलर को इस्तेमाल करने से ले कर इसके ingredients तक, सबकी जानकारी मिल जाएगी आपको।

और अधिक पढ़ेंगार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare

1. Garnier Natural Brown हेयर कलर में क्या-क्या Ingredients है ?

किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले हम इसके ingredients यानी पदार्थों के बारे में अवश्य रूप से जाँचते है। क्योंकि कुछ चीजें ऐसी होती है जो हमारे skin और body को बिल्कुल भी सूट नहीं करती है। प्रोडक्ट लगा कर एलर्जी करवाने से बेहतर है कि हम उसके बारे में पहले ही जान ले।

Garnier natural brown हेयर कलर आपको एक नैचुरल और विब्रांत लुक देता है। कोई शक नहीं है कि इसमें बहुत से chemicals का मिश्रण है मगर ये chemicals आपके बालों को हानि नहीं पहुँचाते हैं। बल्कि ये आपके बालों को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

Garnier का natural brown हेयर कलर water glycerine, ethanolamime, sodium sulphate, ascorbic acid और भी अन्य chemicals से मिल कर बना है। पर मज़ेदार बात ये है कि ये chemicals आपके बालों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और ये हम इतने दावे के साथ इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर एक iingredient lab से tested है।

Chemicals के अलावा इसमें कई प्रकार के nutrition भी है और हम सभी जानते है बालों के लिए nutrition कितना आवश्यक है। इसके साथ natural brown हेयर कलर में कई प्रकार के healthy ऑयल की भी मात्रा है जैसे sweet almond, kernal इत्यादि। इन ऑयल की वजह से आपके बाल झड़ने से बच जाते है और जड़ से भी मजबूत बन जाते हैं। इसे भी पढ़ें : Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू

2. क्या Garnier Natural Brown Hair Color आपके बालों के लिए सही है ?

जैसा कि अभी आपने पढ़ा कि इसमें कोई भी ऐसा पदार्थ नहीं है जिससे आपके बालों को हानि पहुँचे आमतौर पर। लेकिन हर body  की अपनी demands होती है। इसलिए आइये देखते है कि आप कौन सा तरीका अपना सकते ये पता करने के लिए की Garnier का नैचुरल ब्राउन shade आपके लिए सही है या नहीं।

सबसे पहले तो आपको test करना होगा। अब test के नाम पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये test बिल्कुल ही सरल है और आपको कहीं जा कर से करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप ये test खुद ही कर सकते हैं।

सबसे पहले तो आप Garnier natural Brown हेयर कलर का kit ऑर्डर कर ले। उसके बाद आपको kit में दिये गए instruction booklet को एक बार जरूर पढ़ लें।

आप एक छोटी सी कटोरी लें और उसमें एकदम थोड़ा हेयर कलर निकालें और अपने बालों के निचले हिस्से यानी जड़ वाले हिस्से के जो बाल हैं उसमें बिल्कुल आराम से इसे लगाए।

Testing के दौरान कभी भी पूरा बाल न रंगे क्योंकि अगर allergy reaction हो गया तो आपको ही परेशानी होगी। इसलिए पहले बिल्कुल थोड़े से हिस्से में कलर लगाए, उसे सुखाये और कुछ दिन बाद अगर कोई reaction न हो तो ही आगे बढें।

इससे आपकी testing भी हो जायेगी और आपको एक idea भी मिल जाएगा कि natural Brown color आपके skin tone पर अच्छा लगेगा या नहीं। और पढ़ेंGarnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर

3. गार्नियर हेयर कलर का उपयोग कैसे करें | Garnier Natural Brown Hair Color haw to use in hindi 

ये step तभी फॉलो करे आप testing का result positibe आ जाए। और अगर बात करें पूरे बालों को रंगने कि तो testing की प्रक्रिया से काफी अलग है।

इसलिए ये section हम खासकर आपके लिए ले कर आये हैं जिसमें step by step आपको गाइड करेंगे। तो बस फॉलो करें हर एक step को और result पाए एकदम कड़क।

Step 1:  अपने बालों को कलर करने से ठीक दो दिन पहले शैंपू कर लें। कभी भी अपने बालों को उस दिन न रंगे जिस दिन आपने शैंपू किया हो क्योंकि ऐसा करने से आपके बाल खराब हो जायेंगे। अपने hairline और चेहरे पर थोड़ा ऑयल जरूर लगा ले क्योंकि कई बार हेयर कलर चेहरे पे लग जाता है coloring के दौरान।

अगर आप पहली बार hair color कर रहे हैं तब तो अवश्य रूप से ऑयलिंग कर ले क्योंकि कलर बाहर निकलने के ज्यादा अवसर होते है ऐसे में।

Step 2: अब अपने हाथों में gloves पहन ले। अगर आपके पास gloves नहीं है तो आप garnier Natural brown हेयर कलर का पूरा kit  ही ऑर्डर कर ले। उसमें आपको gloves मिल जायेगी। Gloves को अच्छी तरह अपने हाथों में डाल ले और हो सके तो एक पुरानी t shirt या कुर्ती पहन ले। क्योंकि कलर करते वक़्त हो सकता है आपके कपड़ों पर छींट पड़े या क्या पता अच्छा खासा कलर ही लग जाए।

इसलिए ऐसे कपड़े पहने जिस पर अगर कुछ गिर भी जाए तो आपको साफ करना न पड़े।

Step 3: एक प्लास्टिक की कटोरी ले, अपने खरीदे हुए हेयर कलर के पैक को खोल ले, फ़िर कटोरी में tube और bottle की समाग्री डाल ले। उसको अच्छे से तब तक मिलाये जब तक उसमें कलर न दिखने लगे। कभी भी किसी मेटल की कटोरी में हेयर कलर को मिक्स न करें क्योंकि मेटल होने की वजह से reaction हो जायेगा।

Step 4: अपने बालों को अलग अलग तरह के parts में बाँट ले ताकि coloring करने में आसानी हो। फिर brush के साथ कलर करना आरंभ कर दे। वैसे तो आप हेयर कलर कर रहे हैं तो आपके पास brush जरूर होगा लेकिन अगर आप सोच रहे हैं की garnier के kit में आपको brush मिल जायेगा तो मैं बता दूँ ऐसा नहीं है। Kit में कोई brush नहीं मिलता।

मगर चिंता की बात नहीं है क्योंकि हेयर कलर brush नहीं है तो आप अपनी पुरानी toothbrush भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि toothbrush ज्यादा अच्छी तरह काम करती है। आप अपने हिसाब से brush चुन सकते हैं।

 Step 5: अब आप कलर करना शुरू कर सकते हैं मगर हमेशा शुरुआत बालों के जड़ों से करें। इसलिए इससे पहले वाले step में बालों को divide करने कहा गया है।

इसी प्रकार आप अपने बालों के हर एक part को अच्छे से, बिल्कुल सरलता के साथ रंग लें और जब भी आप जड़ों से रंगना शुरू करें तो अपने बालों की आखिर लंबाई तक रंगे। बीच में रुके मत क्योंकि ऐसे में flow खराब हो जायेगा।

Step 6: बालों को रंगने के बाद लगभग 25-30 मिनट तक वैसा ही छोड़ दे। खैर, ये आपके ग्रे और सफेद बालों पर भी निर्भर करता है। जितने ज्यादा ग्रे बाल होंगे उतने ज्यादा वक़्त लग सकते है। इसलिए आधा घंटा तो कम से कम तो रहने ही दे।

Step 7: और आखिरी में अपने बालों को साफ पानी से धो लें। आपको इसमें एक बार से ज्यादा धुलाई करनी पड़ेगी और तब तक करनी पड़ेगी जब तक आपको ये आभास न हो जाए कि आपके बालों से अब clear पानी गिर रहा हो पानी डालने पर और कभी भी कोई शैंपू वगेरा इस्तेमाल न करे directly बालों को रंगने के बाद।

Step 8: पानी से अच्छी तरह धोने के बाद ही आप अपने बालों में color conditioner लगाए। इसका लगाना जरूरी इसलिए है क्योंकी इससे आपके बालों को nourishment मिलता है। खैर, इस conditioner को लगाने के 2-3 मिनट बाद आप अपने बाल धो सकते हैं। उसके बाद आप अपने आकर्षक, silky और खुबसूरत बालों का आनंद लें।

तो बस इन 8 steps को फॉलो करें और पाए बिल्कुल natural look. हेयर कलर के बाद आपके बाल बिल्कुल soft, shiny और smooth हो जायेंगे। और इसे लगाने का तरीका भी बहुत सरल है। तो इस्तेमाल करे Garnier Natural Brown हेयर कलर और नीचे comments में share करें अपने अनुभव।

also read :

Scroll to Top
Goldenwaymart